Post Office Insurance Bond Paper Online Download : पोस्ट ऑफिस इन्शुरन्स का बॉन्ड ऑनलाइन उपलब्ध, जानिए कैसे करना होगा डाउनलोड

You are currently viewing Post Office Insurance Bond Paper Online Download : पोस्ट ऑफिस इन्शुरन्स का बॉन्ड ऑनलाइन उपलब्ध, जानिए कैसे करना होगा डाउनलोड

Post Office Insurance Bond Paper Online Download: बहुत सारे ऐसे लोग हैं जिन्होंने पोस्ट ऑफिस में अपना लाइफ इन्शुरन्स करवा रखा है, और जितने भी लोगों ने Insurance करवाया है, उन सभी को पता होगा कि पोस्ट ऑफिस या किसी और जगह जब Insurance करवाते हैं तो आपको एक Bond Paper दिया जाता है, जिसे आपको संभाल कर रखना होता है क्योंकि जब आपकी Insurance की Maturity होती है तो इस Bond Paper का उपयोग होता है।

कई लोग ऐसे हैं जो अपने Bond Paper को और भी अधिक सुरक्षित रखना चाहते हैं। इसके साथ ही कुछ ऐसे लोग भी हैं जिनका Bond Paper खो गया है। तो ऐसी स्थिति में आप किस तरह से अपना Online Bond Paper Download करेंगे, इसकी जानकारी हम आपको इस लेख में देने वाले हैं।

साथ ही हम आपको यह भी बता दें कि जो Post Office Insurance Bond Paper Online Download करना मैं आपको बताने जा रहा हूं, वह Post Office के द्वारा मान्यता प्राप्त होगा। यानी कि यदि भविष्य में Bond Paper का उपयोग होता है तो इसका उपयोग आप कर पाएंगे।

इसलिए यदि आपका Bond Paper खो चुका है या नहीं भी खोया है और आप अपने Bond Paper को अधिक सुरक्षित रखना चाहते हैं, तो इस लेख को अंत तक पढ़िए।

Post Office Insurance Bond Paper Online Download: Overview Table

लेख का नामPost Office Life Insurance Bond Paper Online Download
प्लेटफॉर्मDigiLocker App
ज़रूरी जानकारीPolicy Number, Date of Birth
मान्यताभारत सरकार द्वारा प्रमाणित
कौन डाउनलोड कर सकता हैPLI और RPLI Policy धारक
उपयोगिताडिजिटल, सुरक्षित और भविष्य के लिए मान्य

Post Office Insurance Bond Paper Online Download

आपको पता होगा कि भारत सरकार के द्वारा सभी डाक्यूमेंट्स को ऑनलाइन किया जा रहा है। आज के समय में बहुत सारे ऐसे डाक्यूमेंट्स हैं, जिन्हें आप डिजिटल रूप से अपने मोबाइल में रख सकते हैं और इन सभी Documents को सरकार के द्वारा मान्यता प्राप्त भी होती है। इसलिए जब भी कोई आधिकारिक कार्य डाक्यूमेंट्स का होता है, तो आप इसे अपने मोबाइल में ही दिखा कर अपने कार्य को करवा सकते हैं।

इसी क्रम में पोस्ट ऑफिस भी बहुत आगे बढ़ चुका है और उनके बहुत सारे Products अब ऑनलाइन आ चुके हैं। आपको पता होगा कि पोस्ट ऑफिस के द्वारा RPLI ग्रामीण इलाकों के लोगों के लिए और PLI शहरी लोगों के लिए Insurance चलाया जाता है।

यदि आपने Post Office से कोई भी Insurance, चाहे वह PLI हो या RPLI, दोनों का Bond आप अपने Mobile से Download कर सकते हैं। यह सुविधा DigiLocker App के द्वारा सभी लोगों को दी गई है। जिन लोगों के पास DigiLocker App है, वे सभी इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं और अपना Insurance Bond online Download कर सकते हैं।चलिए अब हम RPLI/PLI Insurance Bond को ऑनलाइन कैसे Download करना है, यह जानते हैं।

How To Download Post Office Insurance Bond

  • Post Office Insurance Bond Paper Online Download करने के लिए आपको Google Play Store से DigiLocker App को Install करना होगा।
Post Office Insurance Bond Paper Online Download
  • यदि आप पहली बार इस App को Install कर रहे हैं, तो आपको इस App में Account Create करना होगा, जो कि आप अपने Aadhaar Card के द्वारा कर सकते हैं। यह एक सरकारी App है, तो इसमें आप अपनी जानकारी दे सकते हैं, कोई समस्या नहीं होगी।
  • जैसे ही आप DigiLocker App को Open करते हैं और अपना Account Create कर लेते हैं, उसके बाद आपके सामने DigiLocker App का Home Interface Open हो जाएगा, जो कि कुछ इस तरह का दिखेगा।
Post Office Insurance Bond Paper Online Download
  • यहां पर आपको सभी Services दिख जाएंगी, जो आपको DigiLocker App में मिलती हैं। आप यहां पर बहुत सारे Documents को डिजिटल रूप से रख सकते हैं, जो कि मान्यता प्राप्त भी होंगे। यानी कि जब उनका उपयोग होता है, तो आप उनका उपयोग कर सकेंगे।
  • Post Office Insurance को DigiLocker में Save करने के लिए आपको Search वाले Button पर Click करना है।
  • अब आपके सामने Search करने का एक नया Tab Open हो जाएगा, जहां पर आपको Search for Document का Option मिलेगा, उस पर आपको Click करना है।
Post Office Insurance Bond Paper Online Download
  • अब आपको Post Life Insurance सर्च करना है। जैसे ही आप सर्च करेंगे, तो आपके सामने Insurance Life का एक Option आएगा, उस पर आपको Click करना है।
Post Office Insurance Bond Paper Online Download
  • अब आपके सामने एक नया Form Open हो जाएगा, जहां पर आपका नाम पहले से ही दर्ज होगा। आपको अपना Insurance Policy Number और Date of Birth दर्ज करनी है।
Post Office Insurance Bond Paper Online Download
  • अंत में आपको Get Document पर Click करना है। कुछ ही मिनट में आपका Document आ जाएगा, जिसे आप देख सकेंगे।
  • भविष्य में इस Document को देखने और Download करने के लिए फिर से DigiLocker App को Open करना होगा।
  • आपके सामने Issued Documents का एक Option दिखेगा, उस पर आपको Click करना होगा।
Post Office Insurance Bond Paper Online Download
  • यहां आपको Life Insurance का Option मिलेगा, उस पर आपको Click करना है। जैसे ही Click करेंगे, आपका जो Bond है वह दिख जाएगा और आपको Download करने का Option भी मिलेगा। तो आप उसे Download भी कर सकते हैं।

Digilocker App Se Kaun Post Office Insurance Bond Paper Download Kar Sakta Hain?

यदि कोई व्यक्ति अपना Bond Paper डाउनलोड करना चाहता है, तो उसे सबसे पहले DigiLocker App में अपना रजिस्ट्रेशन करना होता है। जैसा कि आप सभी जानते होंगे, यदि आपके घर में एक से अधिक लोगों ने इंश्योरेंस करवाया हुआ है और वे अपना बॉन्ड पेपर डाउनलोड करना चाहते हैं, तो उन सभी को अपना-अपना दीजिलाकर में अकाउंट क्रिएट करना होगा। उसके बाद ही वे अपने अकाउंट से अपना Bond Paper डाउनलोड कर सकते हैं। यदि आप चाहते हैं कि मैं एक ही अकाउंट से अपने सभी परिवार के लोगों का इंश्योरेंस पेपर डाउनलोड कर लूं, तो यह संभव नहीं है।

निष्कर्ष

जितने भी Post Office के Life Insurance धारक हैं, उन सभी के लिए यह लेख बहुत ही महत्वपूर्ण था क्योंकि इस लेख में हमने उन्हें बताया है कि Life Insurance का Bond किस तरह से ऑनलाइन डाउनलोड करना है और उसे और भी सुरक्षित कैसे रखना है।

जितने भी लोग इस लेख को पढ़े होंगे, मुझे उम्मीद है कि यह लेख उनके लिए बहुत उपयोगी रहा होगा। यदि यह उपयोगी रहा है, तो इसे अपने दोस्तों के साथ Share करिए, ताकि उन्हें भी यह जानकारी प्राप्त हो सके।

इसे भी पढ़ें

Digilocker AppInstall Link
Niyukti Darpan Home Page Visit

FAQs – Post Office Insurance Bond Paper Online Download

क्या मैं Post Office का Life Insurance Bond मोबाइल से डाउनलोड कर सकता हूँ?

हां, आप DigiLocker App की मदद से अपने Post Office Life Insurance का Bond मोबाइल से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

क्या DigiLocker से डाउनलोड किया गया Insurance Bond वैध (Valid) होता है?

हां, DigiLocker से डाउनलोड किया गया Insurance Bond पूरी तरह से वैध होता है और इसे किसी भी सरकारी या गैर-सरकारी काम में उपयोग किया जा सकता है।

अगर मेरे पास Insurance Policy Number नहीं है तो क्या मैं Bond डाउनलोड कर सकता हूँ?

नहीं, Bond डाउनलोड करने के लिए आपके पास Insurance Policy Number और Date of Birth होना जरूरी है।

क्या RPLI और PLI दोनों का Bond DigiLocker से डाउनलोड किया जा सकता है?

हां, आप चाहे RPLI धारक हों या PLI, दोनों का Insurance Bond DigiLocker App से ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं।

Ritik Raushan (author)

मेरा नाम ऋतिक है, मैं niyuktidarpan.com वेबसाइट का संस्थापक और लेखक हूं। मैं अपने लेखों के माध्यम से पाठकों को मुख्य रूप से सरकारी भर्ती से जुड़ी सभी जानकारी साझा करता हूं। इसके साथ ही, इस वेबसाइट पर जो भी लेख लिखे जाते हैं, उनकी जाँच भी करता हूं ताकि आप तक सभी जानकारी सटीक पहुँचे।

Leave a Reply