Bihar Awasiya Praman Patra Kaise Banaen:जानिए 2025 में आवास प्रमाण घर बैठे बनाने का तरीका

WhatsApp ChannelJoin Now
Telegram ChannelJoin Now

Bihar Awasiya Praman Patra Kaise Banaen: दोस्तों, जब भी हम कोई सरकारी कार्य करवाते हैं, तो उसमें हमें अवश्य प्रमाण पत्र की आवश्यकता होती है। यह आवासीय प्रमाण पत्र हर राज्य में सरकारी कार्यालय द्वारा बनाया जाता है। जितने भी लोग बिहार में रहते हैं और अपना आवासीय प्रमाण पत्र बनाना चाहते हैं, उन सभी लोगों के लिए यह लेख बहुत उपयोगी है।

इस लेख में हम आपको Bihar Mein Awasiya Praman Patra Kaise Banaen इसकी पूरी जानकारी देने वाले हैं। आपको बता दें कि आप आवासीय प्रमाण पत्र के लिए घर बैठे आवेदन कर सकते हैं और कुछ दिनों के बाद, बिना कहीं जाए, आपके मोबाइल पर आपका आवासीय प्रमाण पत्र आ जाएगा। किस तरह से आवेदन करना है और उसके लिए कौन-कौन से दस्तावेजों की आवश्यकता होगी—यह सभी जानकारी आपको इस लेख में मिलने वाली है। इसलिए आप इस लेख को अंत तक पढ़िए।

Bihar Mein Awasiya Praman Patra Kaise Banaen: Overview Table

लेख का नामBihar Awasiya Praman Patra Kaise Banaen
राज्य बिहार
अन्य नाम निवास प्रमाण पत्र, Residential Certificate, Domicile Certificate
आवेदन प्रक्रियाOnline (बिहार सर्विस प्लस पोर्टल के माध्यम से)
आवेदन शुल्कनिःशुल्क
प्रमाण पत्र मिलने की समय सीमा10 कार्य दिवस
आवेदन के लिए वेबसाइटVisit

Bihar Awasiya Praman Patra Kaise Banaen

दोस्तों, जितने भी लोग इस लेख को पढ़ रहे हैं और आवासीय प्रमाण पत्र बनाना चाहते हैं, उन सभी को मैं बता दूं कि आप लोग ऑनलाइन Bihar Service Plus की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अपना आवासीय प्रमाण पत्र बना सकते हैं।

इसके साथ ही आपको बता दें कि इसी आवासीय प्रमाण पत्र को अलग-अलग नामों से भी जाना जाता है। बिहार में आवासीय प्रमाण पत्र को निवास प्रमाण पत्र, English में Residential Certificate और Domicile Certificate भी कहा जाता है।

तो यदि आपको इनमें से किसी भी प्रमाण पत्र की आवश्यकता है, तो आप इस लेख को अवश्य पढ़िए। लेख के अंत में आपको एक Important Link का सेक्शन मिलेगा, जहां पर आपको Bihar Service Plus वेबसाइट की आधिकारिक लिंक मिलेगी। उस पर क्लिक करके आप बहुत आसानी से उनकी आधिकारिक वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे और आवेदन की प्रक्रिया, जो हम इस लेख में बताने वाले हैं, उसे फॉलो करके बहुत आसानी से अपना निवास प्रमाण पत्र बना पाएंगे।

तो चलिए अब जानते हैं कि कौन-कौन से महत्वपूर्ण Documents निवास प्रमाण पत्र या आवासीय प्रमाण पत्र बनाने के लिए जरूरी हैं।

Awasiya Praman Patra Banane ke liye Avasyak Suchi

  • Aadhaar Card
  • Aadhaar Linked Mobile Number (नहीं लिंक हैं तो आधार मैन्युअली अपलोड करना होगा)
  • Email Id
  • Mobile Number
  • Pasport Size Photo
  • Family Details

Bihar Mein Awasiya Praman Patra Kaise Banaen पूरी प्रकिया

यदि आप 2025 में बिहार में आवासीय प्रमाण पत्र ऑनलाइन बनाना चाहते हैं, तो इसके लिए बस आपको नीचे बताए गए Steps को Follow करना है और सभी जानकारी ध्यान से भरनी होगी। इसके बाद आप बहुत आसानी से अपना आवासीय प्रमाण पत्र बना सकेंगे।

  • सबसे पहले आपको Google पर टाइप करना है Bihar Service Plus Website और जो पहला Official Website खुलेगा (RPTS), उस पर आपको Click करना है। जिस तरह नीचे Image में दिख रही है, वैसे ही आपको वेबसाइट दिखाई देगी।
Bihar Mein Awasiya Praman Patra Kaise Banaen
  • इस वेबसाइट पर आप Direct भी जा सकते हैं। नीचे आपको Important Link के सेक्शन में लिंक दिया गया है। Official Website पर उस लिंक पर Click करिए, Direct आप वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे।
  • जब आप वेबसाइट पर जाएंगे, तो आपको बहुत सारे Options मिल जाएंगे। आपको उन सभी Options पर ध्यान नहीं देना है। आपको जो सामान्य प्रशासन विभाग का एक Option दिखेगा, उस पर Click करना है।
  • अब आपके सामने और भी बहुत सारे Options खुल जाएंगे, जिनमें से आपको आवासीय प्रमाण पत्र का निर्गमन पर Click करना है।
  • अब आपको तीन Options दिखेंगे, उनमें से आपको आंचल स्तर पर Click करना है।
Bihar Mein Awasiya Praman Patra Kaise Banaen
  • Click करते ही आपके सामने आवासीय प्रमाण पत्र बनाने का फॉर्म ओपन हो जाएगा।
  • आपको फॉर्म में अपनी सभी जानकारी हिंदी और इंग्लिश में सही-सही भरनी है। आपको यह ध्यान रखना है कि कोई भी जानकारी गलती से ना भरें।
Bihar Mein Awasiya Praman Patra Kaise Banaen
  • जब आप सभी जानकारी भर देंगे, उसके बाद आपको नीचे की तरफ Photo Upload करने का Option मिलेगा, जिसमें आपको अपना 50 KB से कम का Photo अपलोड करना है।
  • इसके बाद आपको एक आधार नंबर डालने का Option मिलेगा। यदि आपके Aadhaar में Mobile Number लिंक है, तो आपको अपना Aadhaar डालना है, नहीं तो इस ऑप्शन को छोड़ देना है।
  • आगे आपको एक I Agree का बॉक्स मिलेगा, उस पर Tick करना है।
  • सबसे नीचे आपको एक Code दिखेगा, उस Code को आपको नीचे दिए गए बॉक्स में Enter करना है।
  • अब आपको एक Proceed का बटन दिखेगा, उस Button पर आपको Click करना है।
Bihar Mein Awasiya Praman Patra Kaise Banaen
  • अब आपके सामने आपने जो फॉर्म में जानकारी दी है, वह सभी दिखाई देगी और Submit का बटन मिलेगा, उस पर आपको Click करना है।
  • यदि आपने अपना आधार नंबर डाला है, तो आपके सामने आधार OTP डालने का एक बॉक्स ओपन हो जाएगा और आपके Aadhaar Registered Mobile Number पर एक ओटीपी भेजा जाएगा, जिसे आपको Enter करना होगा।
  • जैसे ही आप ओटीपी डालेंगे, उसके बाद आपके सामने आवेदन की रिसीप्ट आ जाएगी, जिसे आपको संभालकर रखना है।
  • यदि आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं है और आपने फॉर्म भरते समय आधार नंबर नहीं डाला है, तो जैसे ही आप सबमिट बटन पर क्लिक करेंगे, आपके सामने डॉक्यूमेंट अटैच करने का ऑप्शन आएगा।
  • वहां पर आपको आधार सेलेक्ट करना है और अपने आधार के Photo को अपलोड करके सबमिट बटन पर क्लिक करना है। इसके बाद आपके सामने भी रिसीप्ट आ जाएगी।

इसे भी पढ़े

आवासीय के लिए आवेदन करने के कितने दिनों बाद आवासीय बनेगा?

जब आप ऑनलाइन आवासीय के लिए आवेदन करते हैं, तो वहाँ पर आपसे आपका Email ID और Mobile Number लिया जाता है। इसके साथ ही आपको एक Receipt मिलती है, जिस पर लिखा रहता है कि आपका आवासीय प्रमाण पत्र 10 कार्य दिवस के अंदर बन जाएगा।

अक्सर आपका आवासीय प्रमाण पत्र 10 दिनों के अंदर बन भी जाता है और आपके ईमेल पर भेज दिया जाता है, जिसे आप प्रिंट करवा सकते हैं और इसका उपयोग कर सकते हैं।

यदि आपको तुरंत आवासीय की आवश्यकता है, तो आपको जो Receipt मिला है, उसे अपने Block में लेकर जाना होगा और वहाँ से तत्काल वेरिफिकेशन करवाना होगा। जैसे ही वेरिफिकेशन पूरा होगा, आपका आवासीय प्रमाण पत्र आपके Email ID पर भेज दिया जाएगा।

निष्कर्ष

जितने भी लोगों ने इस लेख को अंत तक पढ़ा होगा, उन सभी को यह जानकारी अवश्य प्राप्त हो गई होगी कि किस तरह से वे बिहार में अपना आवासीय प्रमाण पत्र बना सकते हैं।यदि आपने भी इस लेख को पढ़कर यह समझ लिया है कि Bihar Awasiya Praman Patra Kaise Banaen, तो इस लेख को अपने दोस्तों के साथ भी Share करिए, क्योंकि आजकल प्रमाण पत्र बनवाना सभी के लिए आवश्यक हो गया है।और इसे बनवाने के लिए कई लोग बार-बार बहुत सारा पैसा खर्च कर देते हैं, जबकि यह प्रक्रिया बहुत ही सरल और बिना किसी शुल्क के होती है।

Awasiya Direct Apply LinkDirect Apply
Official Website Visit

FAQs – Bihar Mein Awasiya Praman Patra Kaise Banaen

क्या बिहार में आवासीय प्रमाण पत्र बनवाने के लिए कोई शुल्क देना होता है?

नहीं, बिहार में आवासीय प्रमाण पत्र बनवाने की प्रक्रिया बिलकुल निःशुल्क है। कोई भी व्यक्ति इसे बिना पैसे खर्च किए ऑनलाइन बना सकता है।

बिहार में आवासीय प्रमाण पत्र कितने दिनों में बन जाता है?

सामान्य स्थिति में आपका प्रमाण पत्र 10 कार्य दिवस के अंदर बन जाता है और आपके Email ID पर भेज दिया जाता है।

क्या मोबाइल से भी आवासीय प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर सकते हैं?

हां, आप अपने मोबाइल फोन से भी बिहार Service Plus पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बस इंटरनेट और आवश्यक दस्तावेजों की जरूरत होती है।

You are currently viewing Bihar Awasiya Praman Patra Kaise Banaen:जानिए 2025 में आवास प्रमाण घर बैठे बनाने का तरीका
Bihar Mein Awasiya Praman Patra Kaise Banaen

Ritik Raushan (author)

मेरा नाम ऋतिक है, मैं niyuktidarpan.com वेबसाइट का संस्थापक और लेखक हूं। मैं अपने लेखों के माध्यम से पाठकों को मुख्य रूप से सरकारी भर्ती से जुड़ी सभी जानकारी साझा करता हूं। इसके साथ ही, इस वेबसाइट पर जो भी लेख लिखे जाते हैं, उनकी जाँच भी करता हूं ताकि आप तक सभी जानकारी सटीक पहुँचे।