Bihar Co-Operative Bank Vacancy 2025: यदि आप लोगों की इच्छा बैंक में नौकरी करने की है, तो आप सभी के लिए Bihar Co-operative Bank Vacancy 2025 आई है। इस वैकेंसी की पूरी जानकारी हम आपको इस लेख में देने वाले हैं, ताकि आप बैंक में नौकरी प्राप्त कर सकें। और एक बात और बता दूं कि इस वैकेंसी के लिए कोई भी एग्जाम नहीं होगा, आपकी डायरेक्ट भर्ती होने वाली है।इसलिए, यदि आप नौकरी खोज रहे हैं और कोई अच्छी नौकरी आपको नहीं मिल रही है, तो इस लेख को अंत तक पढ़िए। आपको इस वैकेंसी की पूरी जानकारी हम इस लेख में बताने वाले हैं।
Table of Contents
Bihar Co-operative Bank Vacancy 2025: Overview
Post Name | CEO-cum-Manager, Accountant |
Application Process | Online Application |
Last Date to Apply | 21 May 2025 |
Number of Vacancies | 154 Posts (Total) |
Eligibility (Accountant Post) | 12th pass (Maths/Commerce) |
Eligibility (CEO-cum-Manager Post) | Graduate (Preference for Agriculture-related graduates) |
Age Limit | Minimum 18 years, Maximum 40 years |
Salary (Accountant Post) | ₹10,000 per month |
Salary (CEO-cum-Manager Post) | ₹25,000 per month |
Job Location | Branches located in Bihar state |
Job Type | Contract Basis |
Selection Process | Document Verification, Interview, Performance |
Required Skills | English, Tally, Knowledge of Local Language, Motorcycle driving (for some posts) |
Bihar Co-Operative Bank Vacancy 2025 Full Details
दोस्तों, Bihar Co-operative Bank के द्वारा CEO-cum-Manager और Accountant के पदों पर भर्ती निकाली गई है। यदि आप सभी 12वीं पास हैं, तो Accountant के पद पर आवेदन कर सकते हैं, और यदि स्नातक पास हैं, तो CEO-cum-Manager के पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। पात्रता की पूरी जानकारी हम आगे लेख में आपको बताने वाले हैं।
इसके अलावा, आप लोगों को बता दें कि जो भी छात्र इस फॉर्म के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे सभी Co-operative Bank की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर Online आवेदन कर सकते हैं। Official Website का लिंक और Notification Download Link हम आपको नीचे Important Links के सेक्शन में दे देंगे, जहां से आप सिर्फ एक क्लिक में सूचना को डाउनलोड कर सकेंगे और आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन भी कर सकेंगे।
Bihar Co-Operative Bank Vacancy Important Date
ऑनलाइन आवेदन सुरु होगा? | 11 मई 2025 |
आवेदन की अंतिम तारीख? | 21 मई 2925 |
आवेदन प्रकिया | ऑनलाइन |
Co Operative Bank Vacancy Post Details
Accountant Post | 77 |
CO Cum Manager Post | 77 |
Bihar Co-Operative Bank Bharti Job Type
दोस्तों, आवेदन करने से पहले आपको यह पता होना चाहिए कि यह जो भर्ती है, वह किस तरह की है। क्या यह नौकरी स्थायी है या कांट्रैक्ट बेसिस पर है? तो आपको बता दूं कि यह कांट्रैक्ट बेसिस पर होगी। आपका जो बहाली होगा, वह सिर्फ 1 साल के लिए होगा। यदि आपका परफॉर्मेंस अच्छा रहता है, तो कांट्रैक्ट को आगे बढ़ाया भी जा सकता है। लेकिन अभी जो आपकी बहाली हो गई है, वह सिर्फ 1 साल की होगी, इसका आपको ध्यान रखना है।
Bihar Co-Operative Bank Accountant Eligibilty Criteria
- आवेदक का गणित या कॉमर्स से 12वीं पास होना आवश्यक है।
- लेकिन यदि कोई अभ्यर्थी Commerce या Accountant के फील्ड में स्नातक पास कर चुका है, तो उसे प्राथमिकता दी जाएगी।
- जिस जगह से अभ्यर्थी आवेदन करेगा, उस जगह की जो स्थानीय भाषा होती है, वह आवेदक को आनी चाहिए।
- English और Tally का ज्ञान होना चाहिए।
- साथ ही, आवेदक को मोटरसाइकिल चलाना आना चाहिए।
- न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए।
Bihar Co-Operative Bank Ceo Cum Manager Eligibilty Criteria
- आवेदक किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक पास होना चाहिए।
- यदि आपने कृषि से संबंधित किसी भी विषय में स्नातक पास किया है, तो आपको प्राथमिकता दी जाएगी। किन लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी, इसकी पूरी जानकारी आप Notification में भी पढ़ सकते हैं।
- आपको दो पहिया वाहन चलाना आना चाहिए।
- आपको English भाषा का ज्ञान और स्थानीय भाषा का भी ज्ञान होना चाहिए।
- CEO-cum-Manager के पद पर जिस जिले में भर्ती निकली है, यदि आप उसी जिले से आते हैं, तभी आप आवेदन कर सकेंगे।
Bihar Co-Operative Bank Bharti 2025 Salary
आपको पता ही है कि Bihar Co-operative Bank के द्वारा जो Notification जारी किया गया है, उसमें CEO-cum-Manager और Accountant के पदों के लिए भर्ती निकाली गई है। इसलिए, दोनों पदों की Salary अलग-अलग होगी। किस पद के लिए कितनी सैलरी निर्धारित की गई है, यह हम आपको नीचे बता रहे हैं। कृपया ध्यान से समझिए।
Bihar Co-Operative Bank Accountant Salary
अकाउंटेंट के पद पर जो भर्ती निकली है, वह 12वीं पास अभ्यर्थियों के लिए है। इस पोस्ट के लिए यदि आप Select होते हैं, तो आपको हर महीने ₹10,000 दिए जाएंगे। इसके अलावा आपको कोई भी अन्य लाभ नहीं मिलेगा। यह संभव है कि आपकी Performance के आधार पर कुछ Commission दिया जाए, लेकिन इसकी जानकारी Notification में उपलब्ध नहीं है।
Bihar Co-Operative Bank Ceo Cum Manager Salary
यदि आप सभी का Selection CEO-cum-Manager की पोस्ट पर होता है, तो आपको हर महीने ₹25,000 की Salary दी जाएगी। यहां Salary फिक्स होगी। इसके अलावा, आपको कोई भी अन्य भत्ते का लाभ नहीं मिलेगा। इस पोस्ट के लिए यह संभव है कि आपको आपकी Performance के Basis पर कुछ Reward दिया जाए।
इसे भी पढ़े
- Panchayat Pashu Sevak Bharti 2025: 10वीं पास के लिए 10376 पदों पर पंचयात पशु सेवक की भर्ती
- Bihar CHO Vacancy 2025 Notification Out For 4500 Post – Check Eligibility,Important Date And More
Application Fee
अकाउंटेंट के लिए | ₹200 |
मैनेजर के लिए | ₹500 |
बिहार को ऑपरेटिव बैंक की चयन प्रकिया
दोनों पोस्टों के लिए जो Vacancy निकली है, उनके लिए चयन प्रक्रिया एक जैसी होगी। अभ्यर्थियों का Selection किस प्रकार किया जाएगा, यह आप नीचे समझिए।
- सबसे पहले विभाग के द्वारा किए गए आवेदनों में से वैसे छात्रों को चुना जाएगा, जो इस पोस्ट के लिए सबसे अधिक योग्य होंगे।
- यदि कुल 154 पदों के लिए भर्ती निकली है, तो इसका तीन गुना अभ्यर्थियों को चुना जाएगा।
- इन अभ्यर्थियों को Mail के माध्यम से Interview की सूचना दी जाएगी और Interview के लिए पटना बुलाया जाएगा।
- इसके बाद विभाग के जो कर्मचारी होंगे, वे उपलब्ध Seats के अनुसार योग्य उम्मीदवारों का चयन करेंगे और उन्हें Joining Letter दे देंगे।
Bihar Co-Operative Bank Recruitment 2025 Online Apply Process
यदि आप लोग Bihar Co-operative Bank Recruitment 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, तो हमारे बताए गए Steps को फॉलो करिए। और यदि आपको समझने में कोई समस्या आ रही है, तो नीचे हमने एक Video भी लगाया है। उस Video को देखकर आप बहुत आसानी से आवेदन कर सकेंगे।
- आवेदन करने के लिए सबसे पहले आप Bihar Co-operative Bank Limited के Official Website पर जाइए।
- Website पर आपको मेनू क्षेत्र में Career का बटन मिलेगा, उस पर क्लिक करिए।
- अब आपको Bihar Co-operative Bank Recruitment की सूचना दिखेगी और सबसे नीचे Click Here to Apply Online का बटन मिलेगा, उस पर आपको क्लिक करना है।
- अब आपके सामने Terms and Conditions का पेज खुल जाएगा, आपको ध्यान से पढ़ना है और I Agree के बॉक्स पर क्लिक करके Accept पर क्लिक कर देना है।
- आपके सामने Registration Form खुलकर आ जाएगा, जिसमें आपको अपनी पूरी जानकारी जो मांगी जाए, वह डालनी है और Register Now पर क्लिक कर देना है।
- आपका Registration हो जाएगा, इसके बाद आपको Login पर क्लिक करके अपनी जानकारी डालनी है और Login Now पर क्लिक कर देना है।
- अब आपका Bihar Co-operative Bank Form खुलकर आ जाएगा, जिसमें आपको अपनी पूरी जानकारी डालनी है, मांगे गए Documents अपलोड करने हैं और अंत में Payment करनी है।
- जब आप पूरी प्रक्रिया कर लेंगे, तो आपको एक Receipt मिलेगी, जिसे आपको अपने पास संभाल कर रखना है।
निष्कर्ष
यह लेख उन सभी छात्रों के लिए बहुत अहम है, जिन्हें Bank में नौकरी करनी है। इस लेख में हमने आपको Bihar Co-operative Bank Vacancy 2025 की पूरी जानकारी दी और बताया कि किस तरह से इस फार्म के लिए आप लोग आवेदन कर सकते हैं और इसके लिए क्या Eligibility Criteria और अन्य महत्वपूर्ण बातें हैं। मुझे उम्मीद है कि आपको यह लेख पसंद आया होगा। यदि लेख पसंद आया है, तो इसे अपने और भी दोस्तों के साथ शेयर करिए। धन्यवाद।
Important Links
Direct Link to Apply Online In Bihar CO-Operative Bank Recruitment 2025 | Apply |
Detaild Notification of Bihar CO-Operative Bank Recruitment 2025 | Download |
Bihar CO-Operative Bank Recruitment Notice PDF | Download |
FAQs – Bihar Co-Operative Bank Vacancy 2025
आपको सबसे पहले Bihar Co-operative Bank Limited के Official Website पर जाना होगा, फिर Career सेक्शन में जाकर आवेदन लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको अपनी जानकारी भरकर Registration और Login करना होगा।
नहीं, इस वैकेंसी के लिए कोई Exam नहीं होगा। उम्मीदवारों का चयन Performance और Interview के आधार पर किया जाएगा।
Accountant पद के लिए 12वीं पास और CEO-cum-Manager पद के लिए Graduate होना आवश्यक है। Age Limit: न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष। आपको स्थानीय भाषा का ज्ञान और English तथा Tally का ज्ञान होना चाहिए। Bihar Co-operative Bank Vacancy 2025 के लिए आवेदन कैसे करें?
क्या इस वैकेंसी के लिए कोई Exam होगा?
इस वैकेंसी के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया क्या है?