Bihar pension KYC Status Online Check Process 2025: ऐसे करें वृद्धा, विधवा और विकलांग पेंशन KYC स्टेटस चेक

You are currently viewing Bihar pension KYC Status Online Check Process 2025: ऐसे करें वृद्धा, विधवा और विकलांग पेंशन KYC स्टेटस चेक

Bihar pension KYC Status Online Check2025: यदि आप बिहार के निवासी हैं और आपके घर में किसी को बिहार वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन या विकलांग पेंशन मिलता है, तो आपको पता होगा कि बिहार सरकार के द्वारा आपके पेंशन को ₹400 से बढ़ाकर ₹1100 कर दिया गया है, जो कि जुलाई की 10 तारीख से मिलने वाली है। लेकिन यदि आप चाहते हैं कि बिना किसी रुकावट के आपको ₹1100 मिले, तो आपको Bihar pension KYC Status Online Check करना चाहिए, क्योंकि यदि आपका KYC नहीं होगा तो आपको यह ₹1100 नहीं मिलेगा। किस प्रकार से अपना पेंशन E KYC आप ऑनलाइन चेक कर सकते हैं, इसकी पूरी जानकारी हम आपको इस लेख में देंगे। इसके अलावा हम आपको यह भी बताएंगे कि यदि आपका KYC नहीं हुआ रहेगा, तो किस प्रकार से आपको अपना KYC करवाना है। इसलिए लेख को अंत तक पढ़िए।

Bihar pension KYC Status Online Check 2025: Overview Table

लेख का नामBihar pension KYC Status Online Check 2025
संबंधित विभागसामाजिक कल्याण विभाग, बिहार सरकार
लाभार्थीवृद्धा, विधवा और विकलांग पेंशन प्राप्त करने वाले सभी लोग
पेंशन राशि (नई)₹1100 प्रति माह
पेंशन राशि मिलने की तिथि10 जुलाई 2025 से
KYC अनिवार्यताकेवल उन्हीं के लिए जिनका KYC सत्यापित नहीं है
KYC कहां से करवा सकते हैं?नजदीकी CSC Center या अपने Block कार्यालय से
KYC कैसे चेक करें?लेख में पढ़िए
स्टेटस चेक करने की वेबसाइटBihar e-Labharthi Portal
स्टेटस चेक करने के लिए जरूरी चीजेंBeneficiary ID / Aadhaar Number / Account Number

Bihar pension KYC Status Online Check Kaise Hota Hain?

आपको या आपके परिवार में किसी को भी वृद्धा, विधवा या विकलांग पेंशन मिलता है, तो यह लेख आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि इस लेख में हम आपको बताएंगे कि किस प्रकार से आप अपने पेंशन को रोकने से बचा सकते हैं। जी हां दोस्तों, बहुत सारे ऐसे लोग हैं जिन्होंने अभी तक अपना KYC नहीं किया है, और इस वजह से हो सकता है कि उनका पेंशन अगले महीने से रुक जाए। तो किस प्रकार यह पता कर सकते हैं कि उनको केवाईसी करवाने की आवश्यकता है या नहीं — दोस्तों, इस लेख में हम आपको यही बताने वाले हैं। हम आपको बताएंगे कि आप अपने घर के सदस्य या अपना खुद का बिहार पेंशन केवाईसी स्टेटस ऑनलाइन मोबाइल से कैसे चेक करेंगे, इसकी पूरी जानकारी देंगे। इसके अलावा, आपको ऑनलाइन स्टेटस चेक करने में कौन से दस्तावेज़ लगेंगे और यदि KYC करवाने की आवश्यकता होगी, तो आप कहां से KYC करवा सकते हैं — यह भी बताएंगे। इसी लिए आप सभी लेख को अंत तक पढ़िए।

क्या बिहार में ₹1100 बिरधा पेंशन लेने के लिए केवाईसी करवाना अनिवार्य है?

कई सारे लोगों के मन में यह सवाल है कि बिहार में जो ₹1100 अब वृद्ध, विकलांग और विधवा पेंशन मिलने वाला है, उसे लेने के लिए हमें KYC करवाना होगा। लेकिन दोस्तों, यह पूरा सच नहीं है। KYC सिर्फ उन्हीं लोगों को करवाने की आवश्यकता है, जिनका KYC Status अब फेल हो चुका है, यानी कि जो आपने पुरानी KYC करवाई थी, उसका डेट फेल हो चुका है। तो आखिर सवाल यह है कि हम पता कैसे करें कि हमारा Bihar Pension KYC Status kya hai ? तो आप निश्चिंत रहिए, हम आपको आगे इस लेख में इसी के बारे में बताने वाले हैं।

इसे भी पढ़े

बिहार पेंशन केवाईसी स्टेटस चेक करने के लिए कौन से दस्तावेज की आवश्यकता होगी?

Bihar Pension KYC Status चेक करने के लिए नीचे बताए गए Document List में से किसी एक का होना आवश्यक है। यदि आपके पास कोई भी एक दस्तावेज़ होता है, तो आप बहुत आसानी से अपना Bihar Pension KYC Status Check कर सकते हैं।

  • आधार कार्ड या
  • अकाउंट नंबर या
  • बेनेफिशरी आईडी

Bihar pension KYC Status Online Kaise Dekhe

बिहार में तीन तरह के मुख्य पेंशन दिए जाते हैं — वृद्धा, विधवा और विकलांग पेंशन। इन तीनों में से जो भी पेंशन आपको सरकार की तरफ से दिया जाता है, उसका KYC Status आप हमारे बताए गए प्रक्रिया के द्वारा चेक कर पाएंगे। इसी लिए नीचे दिए गए प्रक्रिया को follow करिए –

  • Bihar Pension KYC Status ऑनलाइन चेक करने के लिए सबसे पहले आपको Bihar e-Labharthi के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • वेबसाइट का official link आपको नीचे Important Link के क्षेत्र में मिल जाएगा।
  • वेबसाइट पर जाने के बाद ऊपर आपको Payment Report का ऑप्शन दिखेगा, उस पर क्लिक करना है।
Bihar pension KYC Status Online Check
  • अब तीन ऑप्शन खुलेंगे, जिनमें सबसे ऊपर वाले Check Beneficiary/Payment Status पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, जिसमें सबसे पहले आपको Year सेलेक्ट करना होगा। यहाँ आप 2025 – 2026 चुनें।
  • अब दूसरे ऑप्शन में आपको Document Type सेलेक्ट करना है – जैसे Beneficiary ID, Aadhaar Number या Account Number (जो भी आपके पास हो)।
Bihar pension KYC Status Online Check
  • तीसरे बॉक्स में आपको उस डॉक्यूमेंट का नंबर दर्ज करना है जो आपने सिलेक्ट किया है, फिर Search पर क्लिक करना है।
  • Search पर क्लिक करते ही आपके सामने लाभार्थी की पेंशन डिटेल्स खुलकर आ जाएगी।
  • इस डिटेल में आपको एक सेक्शन मिलेगा – लाभार्थी का जीवन प्रमाणीकरण स्थिति
  • यदि वहाँ लिखा है “लाभार्थी का जीवन प्रमाणीकरण सत्यापित नहीं है”, तो आपको तुरंत e-KYC करवाने की जरूरत है।
  • अगर वहाँ “सत्यापित है” लिखा हुआ है, तो आपको KYC कराने की कोई आवश्यकता नहीं है और आपकी ₹1100 पेंशन समय पर मिल जाएगी।

Bihar pension KYC Karna Hain?

यदि आपने Pension KYC Status चेक किया और वहाँ पर “सत्यापित नहीं है” दिख रहा है, तो आप किस प्रकार से Bihar Pension KYC करवाएंगे — इसकी जानकारी हम आपको देने वाले हैं। आपको बता दें कि Pension KYC करने के लिए आपको अपने नजदीकी CSC सेंटर जाना होगा। वहाँ से आप अपना बिहार पेंशन केवाईसी करवा सकते हैं।

इसके अलावा, यदि आपको वहाँ से KYC नहीं हो पा रहा है या आपके नजदीक में CSC Center नहीं है, तो आप अपने ब्लॉक में जाकर के अपना Bihar Pension KYC करवा सकते हैं। ब्लॉक से यदि आप Pension KYC करवाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको एक फॉर्म खरीदना होगा। यह फॉर्म आपको ब्लॉक में भी मिल सकता है या किसी साइबर कैफे की दुकान से भी आप यह फॉर्म खरीद सकते हैं।

फॉर्म को भरना है और इसके साथ आपको Aadhaar Card और Bank Passbook अटैच करके Block के RTPS Counter में जमा कर देना है। इसके बाद आपको कुछ दिनों तक इंतज़ार करना है। आपका Pension KYC सफलतापूर्वक हो जाएगा और जो भी आपका पैसा Pending में होगा, वह सभी आपको मिल जाएगा। साथ ही, आने वाले भविष्य में भी ₹1100 की पेंशन आपको मिलती रहेगी।

निष्कर्ष

यदि आप सभी ने इस लेख को अंत तक पढ़ा है, तो आपने जाना होगा कि इस लेख में हमने Bihar pension KYC Status Online Check kaise karen — इसकी पूरी जानकारी दी है। इसके अलावा, हमने आपको यह भी बताया है कि KYC कैसे करवाना है। मुझे उम्मीद है कि आप सभी को यह लेख पसंद आया होगा। यदि पसंद आया है, तो इस लेख को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करिए। धन्यवाद!

Direct Check LinkApply
Official WebsiteVisit
Join Whatsapp ChannelJoin
Join Telegram ChannelJoin

FAQs – Bihar pension KYC Status Online Check

आधार कार्ड से वृद्धा पेंशन कैसे चेक करें?

आप सभी Bihar e-Labharthi Pension Portal पर जाकर अपना Pension KYC Status चेक कर सकते हैं। किस प्रकार से Status चेक करना है, इसके बारे में हमने इस लेख में विस्तार से बताया है।

पेंशन सत्यापन कैसे करें?

यदि आप बिहार सरकार के द्वारा मिलने वाले पेंशन का लाभ लेते हैं और पेंशन स्टेटस में “सत्यापन नहीं है” दिख रहा है, तो इसका अर्थ है कि आपको KYC करवाने की आवश्यकता है। आप अपने नजदीकी CSC Center या ब्लॉक कार्यालय जाकर के अपना सत्यापन करवा सकते हैं।

मैं अपने पेंशन विवरण कैसे देख सकता हूं?

e-Labharthi Portal पर आप सभी को Payment Status चेक करने का ऑप्शन मिलता है। आप आधार कार्ड, अकाउंट नंबर या बेनिफिसियरी आईडी के द्वारा अपना पेमेंट विवरण चेक कर सकते हैं।

बिहार में ₹1100 पेंशन कब मिलेगा?

10 जुलाई 2025 को सभी पेंशन खातों में ₹1100 भेजे जाएंगे।

बिहार में ₹1100 पेंशन किसको मिलेगा?

वैसे लोग जिन्हें बिहार सरकार के द्वारा विधवा, वृद्धा या विकलांग पेंशन के रूप में ₹400 दिए जाते थे, उन्हें अब ₹1100 मिलेंगे। इसके अलावा अब जो भी नए पेंशन के लिए आवेदन करेंगे, उन्हें भी ₹1100 मिलेगा।

Leave a Reply