IBPS PO Recruitment 2025 Notification Out: Step-by-Step Process to Apply, Important Dates, and Exam Details

You are currently viewing IBPS PO Recruitment 2025 Notification Out: Step-by-Step Process to Apply, Important Dates, and Exam Details
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

यह सभी छात्र जो बैंक में नौकरी करना चाहते हैं, उनके लिए Institute of Banking Personnel Selection (IBPS) की ओर से एक नई भर्ती निकाली गई है, जिसके तहत भारत के विभिन्न बैंकों में Probationary Officer (PO) / Management Trainee (MT) की नियुक्ति की जाएगी। यदि आप बैंक में नौकरी करना चाहते हैं, तो इस लेख को अंत तक पढ़िए। इस लेख में हम आपको IBPS PO Recruitment 2025 की पूरी जानकारी आसान शब्दों में देने वाले हैं। इसके साथ ही हम आपको आवेदन की प्रक्रिया भी बताएंगे।

IBPS PO Recruitment 2025: Overview Table

भर्ती का नामIBPS PO Recruitment 2025
भर्ती संस्थाInstitute of Banking Personnel Selection (IBPS)
पद का नामProbationary Officer (PO) / Management Trainee (MT)
कुल पदों की संख्या5208 पद
आवेदन की प्रारंभ तिथि1 जुलाई 2025
आवेदन की अंतिम तिथि21 जुलाई 2025
शैक्षणिक योग्यताकिसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से Graduation
आयु सीमा20 से 30 वर्ष (आरक्षित वर्ग को छूट लागू)
चयन प्रक्रियाPrelims Exam → Mains Exam → Interview
सैलरी₹48,000 से ₹60,000 (अनुमानित) + अन्य भत्ते
ऑफिशियल वेबसाइटwww.ibps.in

IBPS PO Recruitment 2025 Details In Hindi

आप सभी को पता है कि IBPS एक ऐसी संस्था है जो बैंकिंग परीक्षाओं का आयोजन करती है। इन्हीं के द्वारा PO/MT के 5208 पदों पर 11 Public Sector Banks में नियुक्ति की जाएगी। जो छात्र IBPS PO Recruitment 2025 के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे सभी IBPS की Official Website पर जाकर 1 जुलाई से 21 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं।जो छात्र IBPS PO Bharti 2025 का ऑफिसियल नोटिफिकेशन डाउनलोड करना चाहते हैं, वे सभी नीचे दिए गए Important Links सेक्शन से नोटिफिकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं और पढ़ सकते हैं।इसके अलावा, हम आपको इस लेख में भर्ती की सभी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे कि पात्रता, आवेदन शुल्क, चयन प्रक्रिया, एग्जाम पैटर्न इत्यादि बताने वाले हैं, इसलिए लेख को ध्यान से पढ़िए।

आईबीपीएस पीओ भारती के तहत किस बैंक में नियुक्ति होगी?

जिन छात्रों का चयन IBPS Bharti 2025 के तहत होगा, उन सभी को Canara Bank, Bank of Baroda, Indian Overseas Bank, UCO Bank, Bank of India, Punjab National Bank, Central Bank of India, Bank of Maharashtra, Punjab & Sind Bank और Indian Bank — इन सभी 11 बैंकों में से किसी एक बैंक में नौकरी करने का मौका मिलेगा।

IBPS PO Exam Important Date 2025

कार्यक्रमतिथि
ऑनलाइन आवेदन शुरू01 जुलाई 2025
आवेदन करने की अंतिम तिथि21 जुलाई 2025
प्री-एग्जाम ट्रेनिंगअगस्त 2025
प्रीलिम्स एडमिट कार्ड डाउनलोडअगस्त 2025
प्रारंभिक परीक्षा (Prelims)अगस्त 2025
प्रीलिम्स परिणामसितंबर 2025
मेन्स एडमिट कार्डसितंबर / अक्टूबर 2025
मुख्य परीक्षा (Mains)अक्टूबर 2025
मेन्स परिणामनवंबर 2025
व्यक्तित्व परीक्षण (Personality Test)नवंबर / दिसंबर 2025
साक्षात्कार (Interview)दिसंबर 2025 / जनवरी 2026
प्रोविजनल आवंटन (Final Allotment)जनवरी / फरवरी 2026

IBPS PO Form Fee 2025

वर्गआवेदन शुल्क (GST सहित)
सामान्य / अन्य सभी वर्ग₹850/-
SC / ST / PwBD वर्ग₹175/-

IBPS PO Job Eligibilty Criteria

IBPS PO Job के लिए जो भी भारत के छात्र आवेदन करना चाहते हैं, उन सभी को IBPS के द्वारा बनाए गए एलिजिबिलिटी के नियमों का पालन करना आवश्यक है। इनमें सबसे महत्वपूर्ण है एजुकेशनल क्वालिफिकेशन और ऐज लिमिट, जिसकी जानकारी हम आपको नीचे प्रस्तुत कर रहे हैं। इसलिए इसे ध्यान से अवश्य समझ लें –

Qualification Required For IBPS Po Form 2025

  • उम्मीदवार ने किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री प्राप्त की होनी चाहिए। यह डिग्री 21 जुलाई 2025 या उससे पहले की होनी चाहिए।
  • पंजीकरण के समय उम्मीदवार के पास मार्कशीट या डिग्री सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है।
  • यदि आपके अंक CGPA में हैं, तो उसे यूनिवर्सिटी के नियमों के अनुसार प्रतिशत (%) में बदलना होगा

IBPS PO Recruitment 2025: Age Limit

IBPS PO Bharti 2025 के लिए केवल वही छात्र आवेदन कर सकते हैं जिनकी ऐज लिमिट न्यूनतम 20 वर्ष है। अधिकतम उम्र सीमा की बात करें तो सामान्य वर्ग के लिए यह 30 वर्ष निर्धारित की गई है। अन्य वर्गों के उम्मीदवारों को सरकार के नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी। किस वर्ग के छात्रों को उम्र में कितनी छूट मिलेगी, यह आप नीचे देख सकते हैं –

  • SC/ST – 5 Years
  • OBC (Non-Creamy Layer) – 3 Years
  • PwBD – 10 Years
  • Ex-Servicemen, ECOs/SSCOs (with 5+ years of service) – 5 Years

IBPS PO Bharti Selection Process

जो भी छात्र IBPS PO Bharti के लिए आवेदन करेंगे, उन्हें Selection प्राप्त करने के लिए तीन चरणों को पार करना होगा, जो इस प्रकार होंगे –

  • प्रारंभिक परीक्षा (Prelims)
  • मुख्य परीक्षा (Mains)
  • इंटरव्यू (साक्षात्कार)

IBPS PO Recruitment 2025 Exam Pattern

जो छात्र IBPS PO Recruitment का Exam देने वाले हैं, उन सभी को Exam Pattern की जानकारी होना आवश्यक है। छात्र Exam Pattern के माध्यम से यह समझ सकते हैं कि उनके Exam में कितने प्रश्न होंगे, किस विषय से प्रश्न आएंगे और कितना समय मिलेगा। यह सभी जानकारी समझने के बाद छात्र Exam के अनुसार तैयारी कर पाते हैं।जैसा कि आप जानते हैं, इस भर्ती में दो Exams होंगे – पहला Pre और दूसरा Main। इन दोनों के लिए क्या Exam Pattern होगी, वह आप नीचे दिए गए Table के माध्यम से समझ सकते हैं।

IBPS PO Prelims Exam Pattern 2025

विषयप्रश्नों की संख्याअधिकतम अंकसमयभाषा
अंग्रेज़ी भाषा303020 मिनटकेवल English
गणित (Quantitative)353520 मिनटहिंदी और English
रीजनिंग (तर्कशक्ति)353520 मिनटहिंदी और English
कुल10010060 मिनट (1 घंटा)

नोट – प्रीलिम्स केवल छंटाई के लिए होती है, इसमें पास होने वाले ही मेंस परीक्षा में बैठ सकते हैं।

IBPS Mains Exam Pattern 2025

विषयप्रश्नों की संख्याअधिकतम अंकसमयभाषा
रीजनिंग और कंप्यूटर एप्टीट्यूड406050 मिनटहिंदी और English
सामान्य ज्ञान / बैंकिंग / आर्थिक अवेयरनेस355025 मिनटहिंदी और English
अंग्रेज़ी भाषा354040 मिनटकेवल English
डेटा विश्लेषण व गणना355045 मिनटहिंदी और English
निबंध व पत्र लेखन (Descriptive Test)22530 मिनटकेवल English
कुल145 + 22253 घंटे 10 मिनट

Required Documents For IBPS PO Recruitment Form 2025

  • Exp. Cert. (if any)
  • NOC (Govt/PSU)
  • Discharge Book (ExSM)
  • PwBD Cert. (if any)
  • EWS Cert. (if any)
  • Caste Cert.
  • Grad. Marksheet
  • 10th / 12th Marksheet
  • Age Proof
  • ID Proof
  • Sign
  • Photo

आईबीपीएस भर्ती के लिए आवेदन कैसे करें?

  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको IBPS की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है।
Screenshot 20250702 141637.Chrome
  • वेबसाइट का ऑफिसियल लिंक आपको नीचे Important Links सेक्शन में मिल जाएगा।
  • वेबसाइट में जब आप नीचे स्क्रॉल करेंगे, तो आपको एक रीसेंट का सेक्शन मिलेगा, इसी के अंदर आपको CRP PO/MT – XV Apply Link मिलेगा, जिस पर आपको क्लिक करना है।
Screenshot 20250702 141649.Chrome
  • अब आपके सामने नया पेज खुलेगा, जिसमें सबसे ऊपर वाले अप्लाई ऑनलाइन बटन पर क्लिक करना है।
Screenshot 20250702 141818.Chrome
  • अब एक नया पेज ओपन होगा, जहां आपको Click Here for New Registration का ऑप्शन मिलेगा, इस पर आपको क्लिक करना है। यदि आपने IBPS की वेबसाइट से पहले कोई फॉर्म भरा है, तो आपको Login ऑप्शन का उपयोग करना होगा।
Screenshot 20250702 141832.Chrome
  • जब आप Registration पर क्लिक करेंगे, तो आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा, जिसमें आपको अपनी सभी जानकारी भरनी है।
  • इसके बाद आपका रजिस्ट्रेशन हो जाएगा और आपको एक लॉगिन आईडी और पासवर्ड दिया जाएगा, जिसके माध्यम से आपको लॉगिन करना है।
  • Login करने के बाद आपके सामने IBPS Bharti Form 2025 ओपन हो जाएगा, इसमें आपको अपनी सभी महत्वपूर्ण जानकारी भरनी है, डाक्यूमेंट्स अपलोड करनी है और एप्लीकेशन फी जमा करनी है।
  • Application Fee जमा करने के बाद आपको एक रिसीप्ट दी जाएगी, जिसे आपको अपने पास संभाल कर रखना है। इसी Receipt के माध्यम से आप भविष्य में एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे।

IBPS PO Salary 2025

जिन छात्रों का Selection PO/MT के पद पर होगा, उन सभी को हर महीने कितनी Salary दी जाएगी, यह जानना जरूरी है। आपको बता दें कि IBPS की Salary अन्य नौकरियों की तुलना में काफी अधिक होती है। PO/MT को सातवें वेतन आयोग के तहत Level-7 की Salary दी जाएगी, जो कि लगभग ₹48,000 से ₹60,000 के बीच होगी। इसके अलावा, बैंकों द्वारा दिए जाने वाले अन्य लाभ भी उन्हें प्रदान किए जाएंगे।

विवरणराशि (₹ में)
शुरुआती मूल वेतन (Basic Pay)₹48,480 प्रति माह
7 साल बाद हर साल बढ़ोतरी₹2,000 × 7 साल = ₹62,480 तक
अगले 2 साल बाद बढ़ोतरी₹2,340 × 2 साल = ₹67,160 तक
फिर अगले 7 साल बाद बढ़ोतरी₹2,680 × 7 साल = ₹85,920 (अधिकतम)
अन्य भत्ते (Allowances)DA, HRA, CCA, मेडिकल आदि (बैंक के नियम अनुसार)
कुल सैलरी (In-Hand)लगभग ₹75,000 प्रति माह (अनुमानित)

निष्कर्ष

इस लेख के माध्यम से हमने आपको IBPS PO Recruitment 2025 Notification की महत्वपूर्ण जानकारी दी है। यदि आप बैंक में नौकरी करने की तैयारी कर रहे थे, तो यह लेख आपके लिए बहुत उपयोगी रहा होगा। यदि लेख उपयोगी लगा है, तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी अवश्य शेयर करिए, ताकि उन्हें भी इस भर्ती की जानकारी हो और वे भी फॉर्म भरकर जल्द से जल्द बैंक में नौकरी प्राप्त कर सकें। धन्यवाद।

Direct Apply PageApply
IBPS PO 2025 NotificationDownload
Official WebsiteVisit
Join Whatsapp ChannelJoin
Join Telegram ChannelJoin

FAQs – IBPS PO Recruitment 2025

आईबीपीएस पीओ रिक्रूटमेंट 2025 के लिए आवेदन कब से शुरू होगा?

इस भर्ती के लिए आवेदन 1 जुलाई 2025 से शुरू होगा और 21 जुलाई 2025 तक चलेगा।

IBPS PO के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या है?

उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से Graduation की डिग्री होनी चाहिए।

Ritik Raushan (author)

मेरा नाम ऋतिक है, मैं niyuktidarpan.com वेबसाइट का संस्थापक और लेखक हूं। मैं अपने लेखों के माध्यम से पाठकों को मुख्य रूप से सरकारी भर्ती से जुड़ी सभी जानकारी साझा करता हूं। इसके साथ ही, इस वेबसाइट पर जो भी लेख लिखे जाते हैं, उनकी जाँच भी करता हूं ताकि आप तक सभी जानकारी सटीक पहुँचे।

Leave a Reply