Bihar Nursing Tutor Bharti 2025: 498 पदों पर नर्सिंग ट्यूटर की भर्ती, जानिए कौन कर सकते आवेदन और अन्य जानकारी

You are currently viewing Bihar Nursing Tutor Bharti 2025: 498 पदों पर नर्सिंग ट्यूटर की भर्ती, जानिए कौन कर सकते आवेदन और अन्य जानकारी

Bihar Nursing Tutor Bharti 2025: वे सभी छात्र जो नर्सिंग ट्यूटर के पद पर बिहार में सरकारी नौकरी करना चाहते हैं, उन सभी के लिए बिहार तकनीकी सेवा आयोग (BTSC) के द्वारा 498 पदों पर भर्ती निकाली गई है। यदि आप भारत में कहीं भी रहते हैं, तो इस फॉर्म को भर सकते हैं। इसीलिए यदि आप बिहार में रहकर सरकारी नौकरी करना चाहते हैं, तो Bihar Nursing Tutor Bharti 2025 की जानकारी होना आपके लिए आवश्यक है। इसीलिए हम आपको इस लेख में इस भर्ती की संपूर्ण जानकारी देने वाले हैं, ताकि आप भी इस फॉर्म को भरिए और नर्सिंग ट्यूटर के पद पर नौकरी कर सकें।

Bihar Nursing Tutor Bharti 2025: Overview Table

भर्ती संस्था का नामबिहार तकनीकी सेवा आयोग (BTSC)
भर्ती का नामBihar Nursing Tutor Bharti 2025
विज्ञापन संख्या24/2025
कुल पदों की संख्या498 पद
पद का नामNursing Tutor
आवेदन प्रक्रियाOnline
आवेदन शुरू होने की तिथि04 जुलाई 2025
आवेदन की अंतिम तिथि01 अगस्त 2025
योग्यतालेख में पढ़िए
चयन प्रक्रियाCBT परीक्षा + अनुभव अंक + मेरिट सूची
आधिकारिक वेबसाइटbtsc.bih.nic.in

Bihar Nursing Tutor Bharti 2025 Details In Hindi

बिहार टेक्निकल सर्विस कमिशन द्वारा विज्ञापन संख्या – 24 / 2025 के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग में 498 पदों पर Nursing Tutor की भर्ती निकाली गई है, जिसके लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म 4 जुलाई से लेकर 1 अगस्त तक भरे जाएंगे। जो छात्र आवेदन करना चाहते हैं, वे BTSC की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

इसके अलावा अन्य जानकारी जैसे कि भर्ती की एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया, selection process, fee, एप्लीकेशन प्रोसेस आदि सभी विवरण हम आपको इस लेख में देने वाले हैं, ताकि आपको form भरने में किसी भी प्रकार की कोई समस्या न हो।

यदि आप विस्तार से Bihar Nursing Tutor Recruitment 2025 Notification PDF पढ़ना चाहते हैं, तो उसका लिंक आपको नीचे इम्पोर्टेन्ट लिंक्स वाले सेक्शन में मिल जाएगा।

इसे भी पढ़े

Bihar Nursing Tutor Bharti 2025 Important Date

ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत4 जुलाई 2025, शाम 5:00 बजे से
बिहार नर्सिंग टूटर भर्ती फॉर्म भरने की अंतिम तिथि1 अगस्त 2025, रात 11:55 बजे तक
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि1 अगस्त 2025, रात 11:55 बजे तक
मेरिट लिस्ट जारी होने की तिथिजल्द घोषित की जाएगी

BTSC Nursing Tutor Category Wise Vacancy Details

कई छात्रों के सवाल हैं कि बिहार नर्सिंग ट्यूटर के कितने पदों पर भर्ती निकली है। आपको बता दें कि कुल 498 पदों पर अभ्यर्थियों की नियुक्ति की जाएगी। आप नीचे टेबल के माध्यम से देख सकते हैं कि किस केटेगरी के लिए कितनी सीट है।

श्रेणी का नामपदों की संख्या
सामान्य वर्ग 203 पद
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग 46 पद
अनुसूचित जाति 79 पद
अनुसूचित जनजाति 05 पद
अत्यंत पिछड़ा वर्ग 92 पद
पिछड़ा वर्ग 60 पद
पिछड़ा वर्ग की महिलाएं 13 पद
🔢 कुल पदों की संख्या498 पद

बिहार नर्सिंग ट्यूटर फॉर्म भरने में कितना पैसा लगता है?

बिहार नर्सिंग ट्यूटर फॉर्म भरने की आवेदन शुल्क वर्गों के अनुसार अलग-अलग है, आप किस वर्ग में आते हैं और आपको कितना आवेदन शुल्क फॉर्म भरने में देना होगा यह आप नीचे टेबल में देख सकते हैं पूरी जानकारी विस्तार से दी गई है।

Category Application Fee
UR / BC / EBC / EWS₹ 600
SC / ST (बिहार के स्थायी निवासी)₹ 150
Female (आरक्षित / अनारक्षित – बिहार की महिलाएं)₹ 150
All Candidates Outside Bihar (किसी भी वर्ग के महिला/पुरुष)₹ 600

Bihar Nursing Tutor Form Eligibilty Criteria

बिहार नर्सिंग फॉर्म को भरने के लिए कुछ शर्तें हैं, जिनका पालन यदि उम्मीदवार करते हैं तभी वे इस form को भर सकते हैं। इसमें सबसे महत्वपूर्ण है आवेदक की education qualification और उनकी age limit। यह दोनों ही बातें हम आपको इस लेख में बताने वाले हैं।

Bihar Nursing Tutor Educational Qualification

योग्यताजानकारी
शैक्षणिक योग्यताउम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त संस्था से M.Sc Nursing, B.Sc Nursing (Basic / Post Basic) या DNEA (Diploma in Nursing Education & Administration) किया हो।
अनुभवनर्सिंग क्षेत्र में कम से कम 2 साल का कार्य अनुभव होना जरूरी है।
पंजीकरणउम्मीदवार का Bihar Nursing Registration Council, Patna में रजिस्ट्रेशन होना चाहिए।
अन्य निर्देशसभी उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे पूरी जानकारी के लिए आधिकारिक विज्ञापन को जरूर पढ़ें।

बिहार नर्सिंग ट्यूटर फॉर्म भरने के लिए उम्र क्या होनी चाहिए?

बिहार नर्सिंग ट्यूटर फॉर्म भरने के लिए आवेदकों की न्यूनतम उम्र 21 साल होनी चाहिए। और अधिकतम उम्र की बात करें तो यह सभी category के लिए अलग-अलग होती है। किस category के लिए अधिकतम उम्र सीमा कितनी निर्धारित की गई है, वह आप नीचे दिए गए table में देख सकते हैं।

CategoryMinimum AgeMaximum Age (as on 01.08.2025)
General (Male)21 Years37 Years
General (Female)21 Years40 Years
BC / EBC (Male & Female)21 Years40 Years
SC / ST (Male & Female)21 Years42 Years

Bihar Nursing Tutor Selection Process

कई छात्रों का सवाल है कि Bihar Nursing फॉर्म को भरने के बाद किस प्रकार से उनका चयन इस भर्ती के तहत होगा। उन सभी को बता दूं कि आपका चयन तीन stage में किया जाएगा, जो कि इस प्रकार से है –

CBT Exam

सबसे पहले छात्रों का CBT Exam लिया जाएगा, जिसमें 75 MCQ Questions होंगे। इस exam के लिए admit card जारी किया जाएगा, जिसकी सूचना बहुत जल्द BTSC की official website पर दे दी जाएगी। जो छात्र CBT Exam को पास कर लेंगे, वे चयन प्रक्रिया के अगले stage में पहुंच जाएंगे।

डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन

दूसरे चरण में आवेदकों का document verification होगा। जो छात्र CBT Exam को पास कर लेंगे, उनके सभी दस्तावेजों की जांच की जाएगी। जांच के दौरान यदि सभी दस्तावेज सही पाए जाते हैं, तो उन्हें अगले stage में भेज दिया जाएगा।

फाइनल मेरिट लिस्ट

जिन छात्रों का सफलतापूर्वक डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन हो जाएगा, उन सभी को तीसरे चरण का इंतजार करना होगा। इस चरण में छात्रों की फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। जिन भी छात्रों का नाम इस लिस्ट में होगा, उनका चयन Bihar Nursing Bharti 2025 के तहत हो जाएगा। फाइनल मेरिट लिस्ट को BTSC की ऑफिसियल वेबसाइट पर प्रकाशित किया जाएगा।

मेरिट लिस्ट किस प्रकार बनेगी?

  • सबसे पहले छात्रों का 75 नंबर का एग्जाम होगा, जिसमें जो छात्र अच्छे अंक प्राप्त करेंगे, उनका चयन होने का अधिक चांस होगा।
  • बिहार में जो भी अभ्यर्थी Nursing Tutor के पद पर संविदा द्वारा कार्यरत हैं, उन्हें अधिकतम 25 अंक तक दिए जाएंगे। एक वर्ष के अनुभव पर 5 अंक मिलेंगे, और यदि कोई अभ्यर्थी 5 वर्षों तक लगातार संविदा पर नर्सिंग ट्यूटर के पद पर कार्य कर चुका है, तो उसे पूरे 25 अंक मिल सकते हैं।
  • CBT और कार्य अनुभव दोनों को मिलाकर कुल 100 अंक होते हैं। जिन छात्रों को अधिक अंक प्राप्त होंगे, उनका नाम merit list में आ जाएगा।

How to Fill Bihar Nursing Tutor Recruitment 2025?

  • यदि आप Bihar Nursing Tutor के पद पर ऑनलाइन एप्लीकेशन करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको BTSC की वेबसाइट पर जाना होगा। इस वेबसाइट का लिंक आपको नीचे इम्पोर्टेन्ट लिंक्स के सेक्शन में मिल जाएगा।
Screenshot 20250706 203733.Chrome
  • जैसे ही आप इस वेबसाइट पर जाएंगे, तो आपको Bihar Nursing Tutor Apply Link दिखाई देगा। इस पर आपको क्लिक करना होगा, फिर पहले registration करना होगा और उसके बाद login करके आपके सामने फॉर्म खुल जाएगा।
Bihar Nursing Tutor Bharti 2025 Apply
  • अब आपको इस फॉर्म को ध्यानपूर्वक भरना होगा। जैसे ही आप form भर देंगे, उसके बाद आपसे application fee ली जाएगी, जिसे आपको ऑनलाइन माध्यम से जमा करना होगा।
  • शुल्क भुगतान के बाद आपका इस फॉर्म के लिए सफलतापूर्वक आवेदन हो जाएगा।

निष्कर्ष

इस लेख में हमने आपको Bihar Nursing Tutor Bharti 2025 से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी बताई है, ताकि आप भी इस फॉर्म को भरकर नर्सिंग ट्यूटर के पद पर नौकरी प्राप्त कर सकें। यदि आपको यह लेख पसंद आया है या आपका कोई सवाल है, तो हमें अवश्य बताएं और इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें। धन्यवाद

Direct Apply LinkApply
Bihar Nursing Tutor Bharti 2025 NotificationDownload
Official WebsiteVisit
Join Whatsapp ChannelJoin
Join Telegram ChannelJoin

FAQs – Bihar Nursing Tutor Bharti 2025

बिहार नर्सिंग ट्यूटर भर्ती 2025 के तहत कितने पदों पर भर्ती निकाली गई है?

इस भर्ती के तहत कुल 498 पदों पर नर्सिंग ट्यूटर की नियुक्ति की जाएगी।

Bihar Nursing Tutor form भरने की अंतिम तिथि क्या है?

फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 1 अगस्त 2025 निर्धारित की गई है।

Ritik Raushan (author)

मेरा नाम ऋतिक है, मैं niyuktidarpan.com वेबसाइट का संस्थापक और लेखक हूं। मैं अपने लेखों के माध्यम से पाठकों को मुख्य रूप से सरकारी भर्ती से जुड़ी सभी जानकारी साझा करता हूं। इसके साथ ही, इस वेबसाइट पर जो भी लेख लिखे जाते हैं, उनकी जाँच भी करता हूं ताकि आप तक सभी जानकारी सटीक पहुँचे।

Leave a Reply