Indian Coast Guard Assistant Commandant Bharti 2025: भारतीय तटरक्षक बल में निकली भर्ती, जानिए फॉर्म की पूरी जानकारी

You are currently viewing Indian Coast Guard Assistant Commandant Bharti 2025: भारतीय तटरक्षक बल में निकली भर्ती, जानिए फॉर्म की पूरी जानकारी

Indian Coast Guard Assistant Commandant Bharti 2025: वैसे सभी अभ्यर्थी जो भारतीय तटरक्षक बल में सरकारी नौकरी करना चाहते हैं, उन सभी के लिए असिस्टेंट कमांडेंट के रिक्त पदों पर भर्ती निकली है, जिसके लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन 8 जुलाई 2025 से शुरू हो चुका है। इस लेख में हम आपको Indian Coast Guard Assistant Commandant Bharti 2025 की सभी महत्वपूर्ण जानकारी बताएंगे, ताकि आप भी इस फॉर्म को भरकर तटरक्षक की नौकरी कर सकें।

Indian Coast Guard Assistant Commandant Bharti 2025: Overview Table

भर्ती का नामIndian Coast Guard Assistant Commandant Bharti 2025
विभाग का नामभारतीय तटरक्षक बल (Indian Coast Guard)
पद का नामAssistant Commandant
कुल पद170
आवेदन की प्रक्रियाOnline
आवेदन शुरू होने की तिथि8 जुलाई 2025
आवेदन की अंतिम तिथि23 जुलाई 2025
परीक्षा तिथि18 नवंबर 2025
चयन प्रक्रियाWritten Exam, Physical Test, Medical, Document Verification
योग्यताGraduation/Degree (पद के अनुसार)
आयु सीमालेख में पढ़े
वेतनमानLevel-10 (Basic Pay ₹56,100 + Allowances)

Indian Coast Guard Assistant Commandant Bharti 2025 Details

Indian Coast Guard Assistant Commandant Bharti 2025

इंडियन कोस्ट गार्ड के द्वारा 2027 बैच के लिए भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के तहत Assistant Commandant के 170 पदों के लिए छात्रों से आवेदन लिया जाएगा। जो इच्छुक छात्र इस फॉर्म को भरना चाहते हैं, वे सभी 8 जुलाई 2025 से 23 जुलाई 2025 तक इस फॉर्म को भर सकेंगे।आपको बता दें कि असिस्टेंट Commandant के दो पदों पर छात्रों की नियुक्ति की जाएगी — पहला Non-Technical पद होगा और दूसरा Technical पद होगा। किस पद पर कितनी नियुक्ति होगी, इसके बारे में विस्तार से हम आगे इस लेख में जानेंगे।

इसके अलावा हम आपको इस लेख में Indian Coast Guard Assistant Commandant Bharti 2025 की एग्जाम डेट, एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया, सिलेक्शन प्रोसेस, एप्लीकेशन प्रोसेस आदि की भी जानकारी देंगे, ताकि आपको इस फॉर्म को भरने में कोई समस्या न हो और आप बेहतर ढंग से इस भर्ती की एग्जाम की तैयारी कर सकें।जो छात्र स्वयं से नोटिफिकेशन को पढ़ना चाहते हैं, उनके लिए भी लिंक नीचे इम्पोर्टेन्ट लिंक्स के सेक्शन में दिया गया है, जहां से आप सिर्फ एक क्लिक में इंडियन कोस्ट गार्ड भर्ती के नोटिफिकेशन को देख सकेंगे और अपने मोबाइल में डाउनलोड भी कर सकेंगे।

Assistant Commandant Bharti 2025 Important Date

ऑनलाइन फॉर्म भरने की तारीख 08 जुलाई 2025, शाम 4:00 बजे
असिस्टेंट कमांडेंट फॉर्म भरने की आखिरी तारीख23 जुलाई 2025, रात 11:30 बजे
पहला चरण – CGCAT लिखित परीक्षा18 सितंबर 2025
दूसरा चरण – प्रारंभिक चयन बोर्ड (PSB)नवंबर 2025
तीसरा चरण – अंतिम चयन बोर्ड (FSB)जनवरी से अक्टूबर 2026 तक
चौथा चरण – मेडिकल जांचमार्च से अप्रैल 2026 के बीच
पाँचवां चरण – भर्ती (इंडक्शन)दिसंबर 2026
ट्रेनिंग की शुरुआत – नौसेना अकादमी (INA)जनवरी 2027 की शुरुआत में

Indian Coast Guard Assistant Commandant Job vacancy Details 2025

असिस्टेंट कमांडेंटजनरल ड्यूटी (GD)140
असिस्टेंट कमांडेंटटेक्निकल (इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स)30
कुल170

Indian Coast Guard Assistant Commandant Application Fee 2025

General/EWS₹300/-
OBC₹300/-
SCNIL
STNIL

कोस्ट गार्ड असिस्टेंट कमांडेंट फॉर्म कौन भर सकते हैं?

कई छात्र ऐसे हैं जो पहली बार सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं और हमारी वेबसाइट नियुक्ति दर्पण पर आए हैं। उन्हें नहीं पता कि Coast Guard Assistant Commandant Form को कौन भर सकता है। यदि आपको भी एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया के बारे में नहीं पता है, तो आपको बता दूं कि इस फॉर्म को भरने के लिए ICG के द्वारा कुछ शर्तें रखी गई हैं, जिसमें शैक्षणिक योग्यता और उम्र सीमा महत्वपूर्ण हैं।इनकी जानकारी नीचे दी गई है। इसे ध्यान से समझिए ताकि आपको पता चल सके कि आप फॉर्म को भर सकते हैं या नहीं।

इसे भी पढ़े

ICG AC Form 2025: Educational Qualification

General Duty (GD) के लिए –

  • आपके पास ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए, लेकिन जरूरी है कि आपने 12वीं में गणित और फिजिक्स पढ़ा हो।
  • अगर आपने डिप्लोमा में मैथ्स और फिजिक्स पढ़ा है, तब भी आप ग्रेजुएशन के बाद आवेदन कर सकते हैं।

Technical के लिए –

  • आपके पास इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए, जैसे – Mechanical, Electrical, Electronics आदि।
    साथ ही आपकी 12वीं कक्षा में भी मैथ्स और फिजिक्स होना अनिवार्य है।

icg ac age limit kya hai

न्यूनतम आयुअधिकतम आयुजन्म की तिथि (दोनों तिथियां शामिल)
21 वर्ष25 वर्ष01 जुलाई 2001 से 30 जून 2005 तक

आरक्षित वर्ग के लिए आयु में छूट

अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति (SC/ST)5 वर्ष
अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC – नॉन क्रीमी लेयर)3 वर्ष
वर्तमान में सेवा में कार्यरत कोस्ट गार्ड कर्मी5 वर्ष

इंडियन कोस्ट गार्ड असिस्टेंट कमांडेंट में सिलेक्शन कैसे होता है?

चरणप्रक्रिया का नामक्या होता है इस चरण में?
चरण-Iलिखित परीक्षा (CGCAT)कंप्यूटर पर आधारित ऑल इंडिया एग्जाम, जिसमें MCQ (बहुविकल्पीय प्रश्न) पूछे जाएंगे। इसके आधार पर मेरिट बनती है और आगे के लिए योग्य उम्मीदवार चुने जाते हैं।
चरण-IIप्रारंभिक चयन (PSB)इसमें दो टेस्ट होते हैं –1. CCBT (मानसिक क्षमता जांच)2. PP&DT (चित्र पहचान और चर्चा)यह सिर्फ पास/फेल करने वाला राउंड होता है।
चरण-IIIअंतिम चयन (FSB)इस राउंड में पर्सनल इंटरव्यू लिया जाता है, जिसमें आपकी सोचने की क्षमता, व्यवहार और टीम वर्क को देखा जाता है।
चरण-IVविशेष मेडिकल जांचजो उम्मीदवार इंटरव्यू में पास होंगे, उन्हें नई दिल्ली में मेडिकल जांच के लिए बुलाया जाएगा, जहां उनकी पूरी शारीरिक जांच की जाएगी।
चरण-Vभर्ती और ट्रेनिंग (Induction & Training)मेडिकल में पास उम्मीदवारों को INA एझिमाला में ट्रेनिंग के लिए बुलाया जाएगा। ट्रेनिंग के बाद उन्हें औपचारिक रूप से नौकरी दी जाएगी।

Indian Coast Guard Assistant Commandant Recruitment Exam Pattern 2025

असिस्टेंट कमांडेंट परीक्षा 2025 में छात्रों से कितने प्रश्न पूछे जाएंगे, कितने नंबर के प्रश्न होंगे और गलत उत्तर पर कितने अंक काटे जाएंगे — यह सवाल छात्रों के मन में होता है। इसी का जवाब जानने के लिए आपको Indian Coast Guard Assistant Exam Pattern 2025 समझना होगा, जो कि इस प्रकार से है —

विषय प्रश्नों की संख्याप्रत्येक प्रश्न के अंकनकारात्मक अंकनकुल समय
English254 अंक-1 अंक
Reasoning & Numerical Ability254 अंक-1 अंक
General Science & Mathematical Aptitude254 अंक-1 अंक
General Knowledge254 अंक-1 अंक
Total100 प्रश्न 400 अंक होगी 2 घंटे

Required Documents For Indian Coast Guard Assistant Commandant Bharti 2025

जो छात्र Assistant Commandant Form को भरेंगे, उन सभी को एप्लीकेशन करने से लेकर जोइनिंग लेटर प्राप्त करने तक की प्रक्रिया में कुछ दस्तावेजों की आवश्यकता होगी। वे कौन-कौन से दस्तावेज होंगे, इसकी जानकारी आपको नीचे दिए गए टेबल में मिल जाएगी।

लेकिन एक बात का विशेष ध्यान रखें — जब भी आप फॉर्म भर रहे हों, उस समय अधिकतर दस्तावेज आपके पास उपलब्ध होने चाहिए, जैसे कि छूट से संबंधित प्रमाण पत्र और अन्य आवश्यक दस्तावेज।

चरणआवश्यक दस्तावेज (संक्षेप में)
Stage-I (Online Application)– पासपोर्ट साइज फोटो – हस्ताक्षर (Signature) – 10वीं, 12वीं मार्कशीट – आयु प्रमाण (Age Proof) – पहचान पत्र (ID Proof) – NOC & निगरानी प्रमाणपत्र (Govt/Forces) – निवास प्रमाणपत्र (Domicile – अगर लंबाई में छूट चाहिए)
Stage-II (PSB)– 10वीं, 12वीं / डिप्लोमा / ग्रेजुएशन / पीजी मार्कशीट – डिग्री (Provisional/Original) – बोनाफाइड सर्टिफिकेट (Final year वाले) – जाति प्रमाणपत्र (अगर लागू हो) – NOC (यदि नौकरी में हैं)
Stage-III (FSB)– ऊपर के सभी दस्तावेज मूल रूप में – चरित्र प्रमाणपत्र (6 माह के भीतर) – NCC प्रमाणपत्र (यदि हो)
Stage-IV (Medical)– ई-एडमिट कार्ड – ओरिजिनल पहचान पत्र
Stage-V (Induction at INA)– नियुक्ति पत्र (Appointment Letter) – सभी शैक्षणिक व पहचान प्रमाण पत्र – जोखिम प्रमाणपत्र, वैवाहिक स्थिति घोषणा, एंटी-रैगिंग प्रमाणपत्र आदि

असिस्टेंट कमांडेंट की सैलरी क्या होगी?

Assistant Commandant Recruitment 2025 के तहत जिन भी छात्रों का चयन भारतीय तटरक्षक बल में होगा, उन सभी को आठवें वेतन आयोग के तहत सैलरी दी जाएगी, क्योंकि चयनित छात्रों की नियुक्ति 2027 में होने वाली है।

इसीलिए आपको Exact Salary का पता आठवां वेतन आयोग लागू होने के बाद ही चल पाएगा। लेकिन यदि सातवें वेतन आयोग के तहत देखा जाए, तो आपको Level 10 का वेतन मिलेगा, जिसका Basic Pay ₹56,100 है।

इसके साथ ही आपको सरकारी कर्मचारियों को मिलने वाले सभी Allowances भी मिलेंगे, जिसकी वजह से आपकी महीने की कुल सैलरी लगभग ₹1,00,000 तक हो सकती है। और यदि आपको आठवें वेतन आयोग के तहत सैलरी मिलेगी, तो यह ₹1,20,000 से भी अधिक हो सकती है।

Assistant Commandant Bharti Form Kaise Bhare?

  • आवेदन करने के लिए आपको इम्पोर्टेन्ट लिंक्स के क्षेत्र में दिए गए अप्लाई लिंक पर क्लिक करना होगा या आप ICG की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इस पेज पर जा सकते हैं।
  • जैसे ही आप नीचे दिए गए Apply Link पर क्लिक करके वेबसाइट पर जाएंगे, तो आपको Join ICG as Officers (CGCAT) का ऑप्शन मिलेगा, इस पर आपको क्लिक करना है।
Indian Coast Guard Assistant Commandant Bharti 2025
  • अब एक नया पृष्ठ खुलेगा, जिसमें आपको Click Here का बटन मिलेगा, जिस पर आपको क्लिक कर देना है।
Indian Coast Guard Assistant Commandant Bharti 2025
  • फिर से नया पेज खुलेगा, यहां आपको Register to Create Account का बटन मिलेगा, इस पर आपको क्लिक करना है।
Indian Coast Guard Assistant Commandant Bharti 2025
  • अब आपके सामने एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा, जिसमें आपको अपनी सभी जानकारी देनी है और रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को पूर्ण करना है।
Indian Coast Guard Assistant Commandant Bharti 2025
  • जैसे ही आप रजिस्ट्रेशन कर लेते हैं, आपको लॉगिन आईडी और Password मिलेगा, जिसके द्वारा आपको Login करना है।
  • Login करने पर आपके सामने Indian Coast Guard Assistant Commandant Form खुल जाएगा। इसमें आपको अपनी जानकारी देनी है, मांगे गए दस्तावेज अपलोड करने हैं और एप्लीकेशन फी जमा करनी है।
  • जब आप ऑनलाइन पेमेंट कर देंगे, उसके बाद आपको एक Receipt मिलेगी। उस रिसीप्ट को आपको संभाल कर रखना होगा।
  • इस प्रकार से आप Indian Coast Guard Assistant Commandant Bharti 2025 के लिए सफलतापूर्वक Form को भर सकेंगे।

Assistant Commandant Exam Kab Hoga?

जो भी छात्र Indian Coast Guard Assistant Commandant Bharti Form भर रहे हैं, उन सभी को बता दें कि इसका एग्जाम डेट घोषित कर दिया गया है। जो छात्र अभी फॉर्म भर रहे हैं, उनकी परीक्षा 18 नवंबर 2025 को होने वाली है, जिसका एडमिट कार्ड परीक्षा से 4 से 7 दिन पहले जारी कर दिया जाएगा।छात्र एडमिट कार्ड को इंडियन कोस्ट गार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे।

Assistant Commandant 2025 Result Kab Ayega?

Assistant Commandant 2025 Exam 18 नवंबर 2025 को होने वाला है। इसके कुछ दिनों बाद, यानी कि 15 से 20 दिनों के अंदर ही भारतीय तटरक्षक बल के द्वारा पहले चरण की परीक्षा का Result घोषित कर दिया जाएगा।जो छात्र इस परीक्षा को पास कर लेंगे, वे दूसरे चरण के लिए Eligible हो जाएंगे।

क्या महिला असिस्टेंट कमांडेंट फॉर्म को भर सकती है?

आपको मैं स्पष्ट बता दूं कि असिस्टेंट कमांडेंट भारती 2025 का जो फॉर्म आया हुआ है इस फॉर्म को महिला नहीं भर सकती है, इस बात की जानकारी असिस्टेंट कमांडेंट नोटिफिकेशन में बताया गया है, पंजाबी असिस्टेंट कमांडेंट नोटिफिकेशन 2025 को पढ़ना चाहते हैं तो इसका लिंक आपको नीचे इंर्पोटेंट लिंक के क्षेत्र में मिल जाएगा।

निष्कर्ष

कोई भी सरकारी नौकरी का फॉर्म भरने से पहले छात्रों के मन में बहुत सारे सवाल होते हैं। इसी को समझते हुए, हमने आपको Indian Coast Guard Assistant Commandant Bharti 2025 से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी, जो छात्रों को पता होनी चाहिए, वह सभी बताई हैं।इसके साथ ही, हमने आपको आवेदन प्रक्रिया भी बताया है। मुझे उम्मीद है कि आप सभी को यह लेख पसंद आया होगा। यदि आपके लिए यह लेख उपयोगी रहा है, तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करिए। धन्यवाद।

Direct Apply PageApply
Indian Coast Guard Assistant Commandant Bharti 2025 NotificationDownload
Official WebsiteVisit
Join Whatsapp ChannelJoin
Join Telegram ChannelJoin

FAQs – Indian Coast Guard Assistant Commandant Bharti 2025

इंडियन कोस्ट गार्ड असिस्टेंट कमांडेंट भर्ती 2025 का फॉर्म भरने की अंतिम तिथि क्या है?

इस भर्ती के लिए Form भरने की अंतिम तिथि 23 जुलाई 2025 है।

क्या महिला उम्मीदवार इस फॉर्म को भर सकती हैं?

नहीं, इस बार Assistant Commandant Bharti 2025 में महिलाओं के लिए आवेदन की अनुमति नहीं है।

असिस्टेंट कमांडेंट भर्ती में कुल कितने पदों पर भर्ती हो रही है?

इस भर्ती के तहत कुल 170 पदों पर भर्ती की जाएगी।

Leave a Reply