SIDBI Bank Grade A And B Post Recruitment 2025: असिस्टेंट मैनेजर और मैनेजर की निकली भर्ती, आवेदन सुरु

WhatsApp ChannelJoin Now
Telegram ChannelJoin Now

SIDBI Bank Grade A And B Post Recruitment 2025: सिडबी बैंक के द्वारा ग्रेड A और ग्रेड B पोस्ट के लिए भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के तहत SIDBI में 73 पदों पर असिस्टेंट मैनेजर और मैनेजर के पदों पर नियुक्ति की जाएगी। जो उम्मीदवार इस फॉर्म को भरना चाहते हैं, वे सभी 14 जुलाई से 11 अगस्त तक SIDBI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। इस लेख में हम आपको SIDBI Bank Grade A & Grade B Post Recruitment 2025 की सभी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे कि पात्रता, चयन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क इत्यादि की जानकारी देंगे। इसलिए आप इस लेख को अंत तक ज़रूर पढ़िए।

भर्ती का नामSIDBI Bank Grade A And B Post Recruitment 2025
पद का नामAssistant Manager (Grade A), Manager (Grade B)
कुल पदों की संख्या73 पद
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन (Online)
आवेदन शुरू होने की तिथि14 जुलाई 2025
आवेदन की अंतिम तिथि11 अगस्त 2025
फेज 1 परीक्षा की तिथि6 सितंबर 2025
फेज 2 परीक्षा की तिथि4 अक्टूबर 2025
इंटरव्यू तिथिनवंबर 2025
न्यूनतम शैक्षणिक योग्यतास्नातक पास (Graduation)
आयु सीमा (Grade A)21 से 30 वर्ष
आयु सीमा (Grade B)25 से 33 वर्ष
चयन प्रक्रियाPhase 1 Exam → Phase 2 Exam → Interview

SIDBI Bank Grade A And B Post Recuritment 2025 Details In Hindi

SIDBI बैंक के द्वारा एक भर्ती निकाली गई है, जिसके तहत 73 पदों पर असिस्टेंट मैनेजर और मैनेजर की नियुक्ति की जाएगी। इस पोस्ट के लिए वे सभी छात्र जो स्नातक पास हैं, आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया 14 जुलाई से 11 अगस्त तक चलेगी। इच्छुक आवेदक SIDBI बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर Online आवेदन कर सकते हैं। आवेदन कैसे करना है, क्या पात्रता होगी, चयन कैसे होगा, Exam क्या होगी, शुल्क कितना लगेगा — यह सभी जानकारी आपको इस लेख में मिलने वाली है। इसके अलावा यदि आप Notification को डाउनलोड करके खुद से पढ़ना चाहते हैं तो उसका लिंक आपको नीचे Important Links के सेक्शन में मिल जाएगा।

इसे भी पढ़े

SIDBI Grade A & B Vacancy Details 2025

Post NameUROBCSTSCEWSTotal Post
Assistant Manager (Grade ‘A’ General Stream)201503070550
Manager (Grade ‘B’ General Stream)040301010211
Manager (Grade ‘B’ Legal Stream)030301010008
Manager (Grade ‘B’ Information Technology – IT)020101010207
Total292206100976

SIDBI Bharti Application Fee 2025

CategoryApplication Fee
Intimation Charges
Total Charges
सामान्य / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस₹ 925/-₹ 175/-₹ 1100/-
एससी / एसटी / दिव्यांगनील₹ 175/-₹ 175/-
स्टाफ उम्मीदवारनीलनीलनील

SIDBI Bharti Eligibility Criteria 2025

सिडबी बैंक ने Assistant Manager Grade A की पोस्ट और Manager Grade B की पोस्ट निकाली है, जिसके लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया पदों के अनुसार अलग-अलग है। किस पद के लिए क्या एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया रखी गई है, इसकी पूरी जानकारी हम आपको देने वाले हैं, इसलिए इसे ध्यान से समझिए।

Age Limit For SIDBI Assistant Manger Post (Grade A)

जो भी छात्र सिडबी असिस्टेंट मैनेजर के पद पर नौकरी करना चाहते हैं, उन सभी की न्यूनतम उम्र 21 वर्ष होनी चाहिए और अधिकतम 30 वर्ष होनी चाहिए। जो छात्र रिज़र्व केटेगरी में आते हैं, उन सभी को सेंट्रल गवर्नमेंट के नियम के अनुसार उम्र में छूट भी दी जाएगी।

सिडबी मैनेजर भर्ती फॉर्म को भरने के लिए उम्र सीमा क्या है?

आवेदन की न्यूनतम उम्र 25 वर्ष होनी चाहिए और अधिकतम उम्र 33 वर्ष होनी चाहिए। जिन छात्रों को उम्र में छूट दी जाती है, उन सभी को Central Government के नियम अनुसार उम्र में छूट दी जाएगी। इसकी पूरी जानकारी आप नोटिफिकेशन में पढ़ सकते हैं।

SIDBI Assistant Manager Educational Qualification Details In Hindi

स्ट्रीमशैक्षणिक योग्यता (सरल भाषा में)अनुभव (Work Experience)
जनरल स्ट्रीम– Commerce, Economics, Mathematics, Statistics, Business या Engineering में ग्रेजुएशन (60% अंक)- या MBA / PGDM (फुल टाइम 2 साल)- या CA / CS / CMA / CFA- या Law या Engineering में डिग्री (SC/ST/PwBD के लिए 55%)– कम से कम 2 साल का अनुभव बैंकिंग, MSME लोन, इन्वेस्टमेंट, प्रोजेक्ट मैनेजमेंट, या सरकारी योजनाओं के कार्यान्वयन में होना चाहिए

SIDBI Manager Educational Qualification Details In Hindi

स्ट्रीमशैक्षणिक योग्यता अनुभव
सामान्य स्ट्रीम– किसी भी विषय में ग्रेजुएशन (60%)- या पोस्ट ग्रेजुएशन (55%)(SC/ST/PwBD के लिए पासिंग मार्क्स ही मान्य)– RBI, SEBI, SIDBI, NABARD, NHB, बैंक या NBFC में स्थाई अधिकारी के रूप में कम से कम 5 साल का अनुभव।
लीगल स्ट्रीम– लॉ में ग्रेजुएशन (50%)(SC/ST/PwBD के लिए 45%)- Bar Council में एडवोकेट के रूप में रजिस्टर्ड होना चाहिए– RBI, SEBI, SIDBI, NABARD, NHB, बैंक या NBFC में लीगल ऑफिसर के रूप में कम से कम 5 साल का अनुभव।
आईटी (IT) स्ट्रीम– कंप्यूटर साइंस, IT, इलेक्ट्रॉनिक्स में इंजीनियरिंग (60%)- या MCA (60%)(SC/ST/PwBD के लिए 55%)– बैंक, NBFC, सरकारी संस्था या IT कंपनी में IT या सिस्टम ऑफिसर के रूप में कम से कम 5 साल का अनुभव होना चाहिए।

SIDBI Bank Grade A And B Post Recruitment 2025 Selection Process

  • Phase 1 Exam (यह एग्जाम सभी के लिए एक सामान होगा।)
  • Phase 2 Exam (विषय अनुसार अलग अलग होंगे)
  • Interview

SIDBI Exam Pattern For Phase 1 Exam

Subjectप्रकार (Type)प्रश्नों की संख्याअंक
English LanguageQualifying Only3030
Reasoning AptitudeQualifying Only2525
Quantitative AptitudeQualifying Only2525
Computer KnowledgeQualifying Only2020
General Awareness (Banking, Financial, Economic & Social Issues)Merit Section2020
MSMEs – Policy, Legal Framework, Finance & ManagementMerit Section3030
Stream Specific TestMerit Section5050
Total200200

नोट

  • परीक्षा कुल 120 मिनट की होगी।
  • प्रत्येक गलत उत्तर पर 0.25 अंक काटे जाएंगे (नेगेटिव मार्किंग)।
  • केवल मेरिट सेक्शन वाले विषयों के अंक चयन में जोड़े जाएंगे।

SIDBI Form Apply Process 2025

  • सिडबी मैनेजर और असिस्टेंट मैनेजर के पद पर निकली भर्ती के लिए यदि आप ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको SIDBI के Official Website के अप्लाई पेज पर जाना होगा। आपको डायरेक्ट अप्लाई लिंक नीचे Important Links के क्षेत्र में मिल जाएगा।
SIDBI Bank Grade A And B Post Recruitment 2025
  • जैसे ही आप अप्लाई पेज पर जाएंगे, वहां पर आपको New रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन मिलेगा, उस पर आपको क्लिक करना है।
  • आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा, जिसमें आपको जानकारी भरनी है और रजिस्ट्रेशन कर लेना है।
  • जब आप रजिस्ट्रेशन कर लेंगे, तो आपके पास Login ID और Password आ जाएगा, जिसके द्वारा आपको Login करना है।
  • Login करते ही आपके सामने SIDBI Bank Grade A and B Post Recruitment 2025 का फॉर्म खुल जाएगा। इसमें आपको अपनी सभी जानकारी देनी है, डाक्यूमेंट्स अपलोड करने हैं और आवेदन शुल्क जमा करना है।
  • शुल्क जमा करने के बाद आपको एक Receipt मिलेगी, जिसे आपको अपने पास संभाल कर रख लेना है क्योंकि इसी Receipt से आप एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे।

SIDBI Recruitment Exam Date 2025

SIDBI Assistant Manager और Manager भर्ती 2025 की Exam की तारीख पहले ही घोषित कर दी गई है। जो भी छात्र SIDBI फॉर्म को भरेंगे, उन सभी का फेज 1 एग्जाम 6 सितंबर को होगा और Phase 2 Exam 4 अक्टूबर को होगा। जो छात्र इन एक्साम्स को पास कर लेंगे, उनका इंटरव्यू नवंबर 2025 में होगा और इसी महीने नियुक्ति भी की जाएगी। यानी जो छात्र इंटरव्यू क्लियर कर लेंगे, उन्हें जोइनिंग लेटर भी दे दिया जाएगा।

SIDBI Bharti Admit Card Date 2025

जैसा कि आपको पता है कि SIDBI भर्ती 2025 फेज 1 एग्जाम 6 सितंबर को होने वाला है, तो इसके कुछ दिन पहले, यानी Exam से 1 सप्ताह के अंदर ही आपका एडमिट कार्ड जारी कर दिया जाएगा। इसी प्रकार, Phase 2 Exam जो कि 4 अक्टूबर को है, उसका एडमिट कार्ड भी एग्जाम से 1 सप्ताह पहले जारी कर दिया जाएगा। आप सभी एडमिट कार्ड को SIDBI की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे।

निष्कर्ष

इस लेख में हमने आप सभी को SIDBI Bank Grade A and B Post Recruitment 2025 की सभी महत्वपूर्ण जानकारी दी। जो छात्र स्नातक पास होंगे और अच्छी सैलरी वाली नौकरी करना चाहते होंगे, उन सभी के लिए यह भर्ती बहुत ही उपयोगी साबित हुई होगी। मुझे उम्मीद है कि आप सभी को यह लेख पसंद आया होगा। यदि पसंद आया है, तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करिए। धन्यवाद।

Apply LinkApply Now
SIDBI Bank Grade A And B Post Recruitment 2025 Official NotificationDownload
Official WebsiteVisit
Join Whatsapp ChannelJoin
Join Telegram ChannelJoin

FAQs – SIDBI Bank Grade A And B Post Recruitment 2025

सिडबी बैंक ग्रेड ए और ग्रेड बी भर्ती के लिए आवेदन कब से शुरू हुआ है?

इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 14 जुलाई 2025 से शुरू हो गया है और आवेदन की अंतिम तिथि 11 अगस्त 2025 है।

सिडबी असिस्टेंट मैनेजर और मैनेजर पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए?

उम्मीदवार का स्नातक (Graduation) पास होना अनिवार्य है। अलग-अलग पदों के अनुसार अन्य योग्यताएं भी निर्धारित की गई हैं।

You are currently viewing SIDBI Bank Grade A And B Post Recruitment 2025: असिस्टेंट मैनेजर और मैनेजर की निकली भर्ती, आवेदन सुरु