GSSSB Work Assistant Bharti 2025: जानिए योग्यता, आवेदन तिथि और प्रक्रिया

You are currently viewing GSSSB Work Assistant Bharti 2025: जानिए योग्यता, आवेदन तिथि और प्रक्रिया

GSSSB Work Assistant Bharti 2025: भारत के वे सभी छात्र जिन्होंने Civil Engineering में Diploma किया है, उन सभी के लिए Work Assistant Class-III के पदों पर नियुक्ति निकली है। यह नियुक्ति GSSSB (Gujarat Subordinate Service Selection Board) द्वारा निकाली गई है, जिसके लिए Online Application 21 जुलाई 2025 से शुरू हो चुका है।

यदि आप भी इस फॉर्म को भरना चाहते हैं और गुजरात में वर्क असिस्टेंट के पद पर जॉब करना चाहते हैं, तो इस लेख को अंत तक पढ़िए। इस लेख में हम आपको GSSSB Work Assistant Bharti 2025 की संपूर्ण जानकारी देंगे और यह भी बताएंगे कि आपको फॉर्म कैसे भरना है।

GSSSB Work Assistant Bharti 2025: Overview Table

भर्ती का नामGSSSB Work Assistant Bharti 2025
विभाग का नामनर्मदा, जल संसाधन, जल आपूर्ति और कल्पसर विभाग
पद का नामवर्क असिस्टेंट (क्लास-III)
कुल पदों की संख्या872 पद
शैक्षणिक योग्यतासिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन
आवेदन प्रारंभ तिथि21 जुलाई 2025
आवेदन की अंतिम तिथि29 जुलाई 2025
चयन प्रक्रियालिखित परीक्षा + दस्तावेज़ सत्यापन
आधिकारिक वेबसाइटhttps://gsssb.gujarat.gov.in

GSSSB Work Assistant Bharti 2025 Full Details In Hindi

GSSSB Work Assistant Bharti 2025

दोस्तों, Gujarat Secondary Service Selection Board (GSSSB) के द्वारा एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है, जिसके तहत नर्मदा, जल संपत्ति, जल आपूर्ति और काल्पसार विभाग में वर्क असिस्टेंट के 872 पदों पर आवेदकों की नियुक्ति की जाएगी।जो भी छात्र एप्लीकेशन करना चाहते हैं, वे सभी सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा धारक होने चाहिए। इसके बाद आप GSSSB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 21 जुलाई से 29 जुलाई 2025 तक ऑनलाइन एप्लीकेशन कर सकते हैं।एप्लीकेशन फी, पात्रता और अन्य जरूरी जानकारी हम आपको नीचे विस्तार से बताएंगे। इसके अलावा, यदि आप नोटिफिकेशन को डाउनलोड करके स्वयं पढ़ना चाहते हैं, तो उसका लिंक आपको नीचे Important Links वाले सेक्शन में मिल जाएगा।

GSSSB Work Assistant Form Fee 2025

General / EWS₹500
Others ₹400

GSSSB Work Assistant Eligibility Criteria

यदि आप GSSSB के फॉर्म को भरना चाहते हैं, तो आपके पास सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना अनिवार्य है। लेकिन इसके अलावा आपकी ऐज भी मायने रखती है।तो, आपकी उम्र इस फॉर्म को भरने के लिए क्या होनी चाहिए और आपकी क्या एजुकेशनल क्वालिफिकेशन होनी चाहिए — इसकी पूरी जानकारी हम नीचे एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया के सेक्शन में समझेंगे।

Educational Qualification

पात्रता विवरण
शैक्षणिक योग्यता– सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा किसी मान्य संस्थान सेजैसे कि:• Gujarat Technical Examination Board• भारत में किसी राज्य/केंद्र सरकार द्वारा स्थापित विश्वविद्यालय• UGC Act, 1956 की धारा 3 के तहत मान्यता प्राप्त डिमी यूनिवर्सिटी• गुजरात सरकार द्वारा मान्य समकक्ष योग्यता
कंप्यूटर ज्ञान– Gujarat Civil Services Classification and Recruitment Rules, 1967 के अनुसार कंप्यूटर एप्लीकेशन का मूलभूत ज्ञान
भाषा ज्ञान– गुजराती या हिंदी या दोनों भाषाओं का पर्याप्त ज्ञान आवश्यक है
नोटBE/B.Tech (Civil) डिग्री धारक उम्मीदवार पात्र नहीं हैं
मान्य डिप्लोमा कोर्स
Diploma in Civil (Construction)
Diploma in Civil (Public Health and Environment) Engineering
Diploma in Civil Engineering (Environment and Pollution Control)
Diploma in Civil Engineering (Environmental and Pollution Control)
Diploma in Construction Technology
Diploma in Civil Engineering (Environmental Engineering)
Diploma in Civil Engineering (Public Health Engineering)
Diploma in Civil Engineering (Rural Engineering)
Diploma in Civil Engineering, Environment and Pollution Control
Diploma in Civil Environmental Engineering
Diploma in Civil Engineering (Construction Technology)
Diploma in Construction Engineering
Diploma in Civil Technology
Diploma in Civil and Environmental Engineering
Diploma in Civil and Rural Engineering

Age Limit

न्यूनतम आयु18 वर्ष
अधिकतम आयु33 वर्ष

वर्ग अनुसार आयु में छूट कितनी छूट?

सामान्य (महिला)5 वर्ष
SC / ST / SEBC / EWS (पुरुष)5 वर्ष
SC / ST / SEBC / EWS (महिला)10 वर्ष
भूतपूर्व सैनिक (Ex-Servicemen)सेवा अवधि + 3 वर्ष
विकलांग उम्मीदवार (PWD)❌ पात्र नहीं (Not Eligible)

GSSSB Work Assistant Exam 2025 Selection Process

  • आपकी नियुक्ति के लिए एक लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी जो बहुविकल्पीय प्रश्नों (MCQ) पर आधारित होगी।
  • इस परीक्षा में आपसे कुल 150 प्रश्न पूछे जाएंगे जो विभिन्न विषयों से होंगे।
  • आपको प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक दिया जाएगा।
  • अगर आप किसी प्रश्न का गलत उत्तर देते हैं, तो आपके 0.25 अंक (1/4) काटे जाएंगे।
  • यह परीक्षा ऑफलाइन या ऑनलाइन माध्यम से आयोजित की जा सकती है, जिसकी जानकारी बाद में दी जाएगी।
  • आपको परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए न्यूनतम योग्यता अंक (cut-off) लाने होंगे, जो बोर्ड द्वारा तय किए जाएंगे।

इसे भी पढ़े

वर्क अस्सिटेंट भर्ती 2025 में किस विषय से कितने प्रश्न पूछे जाएंगे?

विषय का नामप्रश्नों की संख्याअंकसमय अवधि
सामान्य ज्ञान50502 घंटे
गणितीय अभियोग्यता3030
तार्किक क्षमता2020
तकनीकी विषय5050
कुल1501502 घंटे

GSSSB Work Assistant Bharti Form Apply 2025

  • GSSSB Work Assistant Recruitment 2025 का फॉर्म भरने के लिए आपको GSSSB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
GSSSB Work Assistant Bharti 2025
  • इसके अलावा, आपको नीचे डायरेक्ट अप्लाई लिंक मिलेगा, जिस पर आप क्लिक कर सकते हैं।
  • जैसे ही आप डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करेंगे, आपके सामने रजिस्ट्रेशन पेज खुल जाएगा। आपको अपनी सभी जानकारी भरकर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करनी है।
  • लॉगिन आईडी और पासवर्ड के द्वारा GSSSB पोर्टल पर लॉगिन करना है।
  • आपको GSSSB Work Assistant Recruitment 2025 का अप्लाई लिंक मिलेगा, जिस पर आपको क्लिक करना है।
  • आपके सामने फॉर्म खुल जाएगा, जिसमें आपको अपनी पूरी जानकारी भरनी है, डॉक्यूमेंट अपलोड करने हैं और आवेदन शुल्क का ऑनलाइन पेमेंट कर देना है।
  • इस तरह से आप Work Assistant Gujarat Bharti के लिए ऑनलाइन आवेदन सफलतापूर्वक कर सकेंगे।

निष्कर्ष

इस लेख में हमने आप सभी को GSSSB Work Assistant Bharti 2025 से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी बताई। इसके साथ ही आपको यह भी बताया कि एप्लीकेशन कैसे करना है।मुझे उम्मीद है कि यह लेख आपके लिए बहुत उपयोगी रहा होगा। यदि यह जानकारी उपयोगी लगी हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करिए, ताकि उन्हें भी इस भर्ती की जानकारी प्राप्त हो सके। धन्यवाद।

Direct Apply PageApply Now
GSSSB Work Assistant Bharti 2025 NotificationDownload
Official WebsiteVisit
Join Whatsapp ChannelJoin
Join Telegram ChannelJoin

FAQs – GSSSB Work Assistant Bharti 2025

GSSSB Work Assistant Bharti 2025 के लिए आवेदन कब से शुरू हुआ है?

इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 21 जुलाई 2025 से शुरू हो चुका है।

इस भर्ती में कुल कितने पदों पर नियुक्ति की जाएगी?

कुल 872 पदों पर वर्क असिस्टेंट की नियुक्ति की जाएगी।

Leave a Reply