MP MPPGCL Online Form 2025: 10वीं पास से स्नातक पास सभी के लिए निकली भर्ती, जानिए पूरी जानकारी

You are currently viewing MP MPPGCL Online Form 2025: 10वीं पास से स्नातक पास सभी के लिए निकली भर्ती, जानिए पूरी जानकारी

MP MPPGCL Online Form 2025: वह सभी छात्र जिन्होंने इंजीनियरिंग डिप्लोमा या आईटीआई किया हुआ है, उनके लिए MPPGCL द्वारा विभिन्न 343 पदों पर नियुक्ति की जा रही है। यदि आप एमपी विद्युत विभाग में जूनियर इंजीनियर, असिस्टेंट इंजीनियर जैसे विभिन्न पदों पर सरकारी नौकरी करना चाहते हैं, तो आप MP MPPGCL Online Form 2025 भर सकते हैं।

इस लेख में हम आपको इस भर्ती से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी बताएंगे और यह भी समझाएंगे कि आपको इस फॉर्म के लिए ऑनलाइन आवेदन किस प्रकार करना है। इसलिए आप सभी से अनुरोध है कि इस लेख को अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़िए

MP MPPGCL Online Form 2025: Overview Table

भर्ती का नामएमपीपीजीसीएल विभिन्न पद भर्ती 2025
भर्ती संस्थामध्य प्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड (MPPGCL)
कुल पदों की संख्या343 पद
पदों के नामजूनियर इंजीनियर, असिस्टेंट इंजीनियर, प्लांट असिस्टेंट आदि
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
ऑनलाइन आवेदन शुरू23 जुलाई 2025
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि21 अगस्त 2025
चयन प्रक्रियाकंप्यूटर आधारित परीक्षा, दस्तावेज़ सत्यापन, मेरिट लिस्ट
एग्जाम डेटजल्द जारी की जाएगी
आधिकारिक वेबसाइटhttps://chayan.mponline.gov.in

MP MPPGCL Form 2025 Details In Hindi

Screenshot 20250724 211353.Chrome

दोस्तों, यदि आप लोग जूनियर इंजीनियर, असिस्टेंट इंजीनियर या अन्य किसी पद पर नौकरी करना चाहते हैं, तो आप सभी के लिए मध्य प्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड के द्वारा 343 पदों पर भर्ती निकाली गई है, जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन 23 जुलाई 2025 से शुरू हो चुका है और आवेदन की अंतिम तिथि 21 अगस्त 2025 है।

यदि आप लोग इस फॉर्म के लिए आवेदन करना चाहते हैं और इसीलिए इस नोटिफिकेशन की पूरी जानकारी जैसे कि पात्रता, चयन प्रक्रिया, सभी पदों की जानकारी, आवेदन शुल्क इत्यादि जानना चाहते हैं, तो यह सभी जानकारी आपको इस लेख में मिलेगी। इसके साथ ही यदि आप लोग आधिकारिक सूचना को पढ़ना चाहते हैं, तो इसका लिंक आपको नीचे की तरफ इंपोर्टेंट लिंक के क्षेत्र में मिल जाएगा।

Read Also –

MP MPPGCL Form 2025 : Important Date

आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी होने की तिथि17 जुलाई 2025
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि23 जुलाई 2025
आवेदन की अंतिम तिथि21 अगस्त 2025
परीक्षा तिथिजल्द घोषित होगी
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथिपरीक्षा से कुछ दिन पहले
परिणाम घोषित होने की तिथिपरीक्षा के बाद जल्द ही

MP MPPGCL Form Apply Fee

वर्ग आवेदन शुल्क
UR / General₹1200/-
SC / ST / OBC (Non-Creamy Layer) / EWS / PWD₹600/-

MPPGCL Vacancy Details 2025

MPPGCL के विभिन्न पदों पर भर्ती निकली है। किस पद पर और कितनी सीटों पर भर्ती निकली है, इसकी जानकारी आप नीचे दिए गए टेबल के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं।

Post NameTotal Vacancies
Assistant Engineer (Production) – Mechanical17
Assistant Engineer (Production) – Electrical16
Assistant Engineer (Production)17
Assistant Engineer (Civil)23
Shift Chemist13
Medical Officer2
Security Officer2
Personnel Officer2
Junior Engineer (Plant) – Mechanical20
Junior Engineer (Plant) – Electrical21
Junior Engineer (Plant) – Electronics21
Junior Engineer (Civil)28
Plant Assistant – Mechanical53
Plant Assistant – Electrical37
Office Assistant Post-III17
Store Assistant2
Junior Stenographer8
Fireman6
Security Guard38
Ward Aya1
Ward Boy2

MPPGCL Eligibility Criteria 2025

MPPGCL Bharti 2025 के विभिन्न पदों के लिए अलग-अलग एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया रखी गई है। किस पद के लिए क्या एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया होगी, इसकी पूरी जानकारी हम आपको नीचे बताएंगे।

Age Limit

पद का नामन्यूनतम आयुअधिकतम आयु
Assistant Engineer, Poly Chemist, Medical Officer21 वर्ष40 वर्ष
Security Officer21 वर्ष33 वर्ष
Personnel Officer21 वर्ष40 वर्ष
Junior Engineer, Office Assistant, Store Assistant, Junior Stenographer, Fireman, Ward Aya, Ward Boy18 वर्ष40 वर्ष
Security Guard18 वर्ष33 वर्ष

MPPGCL Je and Other Post Educational Qualification

पद का नामशैक्षणिक योग्यता
असिस्टेंट इंजीनियरमान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित शाखा में बी.ई. या बी.टेक।
जूनियर इंजीनियरइंजीनियरिंग की संबंधित शाखा में डिप्लोमा
शिफ्ट केमिस्टरसायन विज्ञान में एम.एससी.
असिस्टेंट केमिस्टरसायन शास्त्र में बी.एससी. या समकक्ष योग्यता
प्लांट असिस्टेंटफिटर, इलेक्ट्रिशियन जैसे उपयुक्त ट्रेड में आई.टी.आई.
स्टाफ नर्स12वीं कक्षा उत्तीर्ण तथा जी.एन.एम. या बी.एससी. नर्सिंग
फार्मासिस्टफार्मेसी में डिप्लोमा एवं फार्मेसी काउंसिल में पंजीकरण
फायर ऑफिसरस्नातक डिग्री एवं फायर ऑफिसर से संबंधित प्रमाण पत्र
फायरमैनदसवीं पास एवं शारीरिक योग्यता मानदंड के अनुसार
सुरक्षा निरीक्षकस्नातक डिग्री एवं संबंधित क्षेत्र में कार्य अनुभव
सुरक्षा गार्डदसवीं उत्तीर्ण एवं निर्धारित शारीरिक योग्यता
असिस्टेंट प्रोग्रामरकंप्यूटर साइंस या आईटी में बी.ई., बी.टेक., एम.सी.ए. या एम.एससी.
जूनियर अकाउंट्स ऑफिसर (प्रशिक्षु)सीए, आईसीडब्ल्यूए या वित्त में एम.कॉम. या एम.बी.ए.
ड्रग कोऑर्डिनेटरफार्मेसी में डिप्लोमा एवं पाँच वर्षों का अनुभव

MPPGCL Jobs Selection Process 2025

  • एमपीपीजीसीएल भर्ती के लिए जो भी छात्र ऑनलाइन आवेदन करेंगे, उन सभी को सबसे पहले एक परीक्षा देनी होगी, जो कि कंप्यूटर के माध्यम से ली जाएगी।
  • जो छात्र परीक्षा को पास कर लेंगे, उन सभी को दस्तावेज़ सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा। सभी दस्तावेज़ सही पाए जाने पर फॉर्म को आगे की प्रक्रिया के लिए भेज दिया जाएगा।
  • अंत में जिन अभ्यर्थियों का दस्तावेज़ सत्यापन हो जाएगा, उन सभी की एक मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। इस मेरिट लिस्ट में जिन भी छात्रों का नाम होगा, उनका चयन MPPGCL Bharti 2025 के तहत कर लिया जाएगा।

MPPGCL Salary 2025

जिन भी छात्रों का चयन MPPGCL Recritment 2025 के तहत होगा, उन सभी को पद के अनुसार अलग-अलग सैलरी दी जाएगी। इसके साथ ही उन्हें कई तरह के भत्ते भी मिलेंगे। आप नीचे दिए गए टेबल में देख सकते हैं कि किस पोस्ट के लिए आपको कितनी सैलरी दी जाएगी।

पद का नामअनुमानित प्रारंभिक वेतन (₹ प्रति माह)
असिस्टेंट इंजीनियर (AE)₹56,100 – ₹1,77,500 (लेवल-12)
जूनियर इंजीनियर (JE)₹32,800 – ₹1,03,600 (लेवल-8)
शिफ्ट केमिस्ट₹56,100 – ₹1,77,500
असिस्टेंट केमिस्ट₹32,800 – ₹1,03,600
प्लांट असिस्टेंट₹25,300 – ₹80,500
स्टाफ नर्स₹28,700 – ₹91,300
फार्मासिस्ट₹25,300 – ₹80,500
फायर ऑफिसर₹42,700 – ₹1,35,100
फायरमैन₹19,500 – ₹62,000
सुरक्षा निरीक्षक₹32,800 – ₹1,03,600
सुरक्षा गार्ड₹19,500 – ₹62,000
असिस्टेंट प्रोग्रामर₹42,700 – ₹1,35,100
जूनियर अकाउंट्स ऑफिसर (प्रशिक्षु)₹56,100 – ₹1,77,500
ड्रग कोऑर्डिनेटर₹28,700 – ₹91,300

नोट

  • यह वेतनमान 7वें वेतन आयोग (7th Pay Commission) के अनुसार है।
  • इसके अतिरिक्त डीए (महंगाई भत्ता), एचआरए, मेडिकल, ट्रैवल अलाउंस जैसे कई लाभ मिलते हैं।
  • प्रशिक्षण अवधि (Training Period) में कुछ पदों पर स्टाइपेंड के रूप में वेतन दिया जाता है जो नियमित वेतन से कम होता है।

MPPGCL Form Kaise Bhare?

  • इस फॉर्म को भरने के लिए आपको एमपीपीजीसीएल की आधिकारिक वेबसाइट https://chayan.mponline.gov.in/ पर जाना है।
  • वेबसाइट पर आपको एमपीपीजीसीएल का ऑप्शन मिलेगा, इस पर क्लिक करना है।
  • आपको एमपीपीजीसीएल भर्ती 2025 का एप्लीकेशन फॉर्म दिखेगा, उसके सामने क्लिक का ऑप्शन आएगा, इस पर क्लिक करना है।
Screenshot 20250724 210258.Chrome
  • आपके सामने एप्लीकेशन फॉर्म खुल जाएगा, उसमें मांगी गई सभी महत्वपूर्ण जानकारी को भरना है।
  • आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करने हैं और अंत में फीस पेमेंट करके सबमिट कर देना है।
  • आपको एक रसीद मिलेगी, उसे अपने पास संभाल कर रखना है।
  • इस प्रकार से आप एमपीपीजीसीएल के वेरियस पोस्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

MPPGCL Ae Exam Kab Hoga?

यदि आपने MPPGCL की किसी पोस्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है या करने वाले हैं, तो आपके मन में यह सवाल जरूर होगा कि इसका एग्जाम कब होने वाला है। तो आपको बता दें कि अभी तक इसकी कोई भी आधिकारिक सूचना अवेलेबल नहीं है। बहुत जल्द एमपीपीजीसीएल के द्वारा एग्जाम डेट की घोषणा की जाएगी।

निष्कर्ष

इस लेख में हमने आप सभी को MPPGCL Je Bharti 2025 और अन्य जितने भी पदों पर भर्ती निकाली गई है, उन सभी की विस्तृत जानकारी दी है। मुझे उम्मीद है कि आप सभी को MP MPPGCL Online Form 2025 की फुल डिटेल्स या यह आर्टिकल पसंद आया होगा। यदि पसंद आया है या उपयोगी रहा है, तो इसे अपने दोस्तों के ग्रुप में अवश्य शेयर करिए ताकि उन्हें भी इस भर्ती की जानकारी हो सके। धन्यवाद।

Direct Apply LinkApply
MP MPPGCL Online Form 2025 NotificationDownload
Official WebsiteVisit
Join Whatsapp ChannelJoin
Join Telegram ChannelJoin

FAQs – MP MPPGCL Online Form 2025

एमपीपीजीसीएल भर्ती 2025 के तहत कितने पदों पर नियुक्ति की जाएगी?

इस भर्ती के अंतर्गत कुल 343 पदों पर नियुक्ति की जाएगी।

इस भर्ती में किन-किन पदों पर आवेदन किया जा सकता है?

इस भर्ती में जूनियर इंजीनियर, असिस्टेंट इंजीनियर, प्लांट असिस्टेंट, और अन्य तकनीकी व गैर-तकनीकी पदों पर आवेदन किया जा सकता है।

Ritik Raushan (author)

मेरा नाम ऋतिक है, मैं niyuktidarpan.com वेबसाइट का संस्थापक और लेखक हूं। मैं अपने लेखों के माध्यम से पाठकों को मुख्य रूप से सरकारी भर्ती से जुड़ी सभी जानकारी साझा करता हूं। इसके साथ ही, इस वेबसाइट पर जो भी लेख लिखे जाते हैं, उनकी जाँच भी करता हूं ताकि आप तक सभी जानकारी सटीक पहुँचे।

Leave a Reply