Bsf Constable Tradesman Bharti 2025: 3588 पदों पर भर्ती, जानिए कौन भर सकता फॉर्म पूरी जानकारी

You are currently viewing Bsf Constable Tradesman Bharti 2025: 3588 पदों पर भर्ती, जानिए कौन भर सकता फॉर्म पूरी जानकारी

BSF Constable Tradesman Bharti 2025: भारत के वे सभी छात्र जो बीएसएफ कांस्टेबल ट्रेड्समैन के पद पर नौकरी करना चाहते हैं, उनके लिए BSF द्वारा 3,588 रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गई है। यदि आप इस फॉर्म को भरना चाहते हैं और इस भर्ती की पूरी जानकारी जैसे कि एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया, एग्जाम पैटर्न, आवेदन शुल्क इत्यादि जानना चाहते हैं तो इस लेख को अंत तक पढ़िए। इस लेख में हम आपको इस Bsf Constable Tradesman Bharti 2025 से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी बताएंगे, जो आपके लिए फॉर्म भरने में आवश्यक होगी। इसके साथ ही हम आपको आवेदन की प्रक्रिया भी बताएंगे ताकि आप खुद से फॉर्म भर सकें।

BSF Constable Tradesman Bharti 2025: Overview Table

भर्ती का नामBSF Constable Tradesman Bharti 2025
कुल पदों की संख्या3,588 पद
आवेदन की शुरुआत25 जुलाई 2025
आवेदन की अंतिम तिथि25 अगस्त 2025
शैक्षणिक योग्यता10वीं पास + संबंधित ट्रेड में आईटीआई डिप्लोमा
सैलरीलेवल 3 पे स्केल (₹21,900 – ₹69,100) + भत्ते
आवेदन का माध्यमऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटwww.bsf.gov.in

Bsf Constable Tradesman Bharti 2025 Details

BSF Constable Tradesman Bharti 2025 apply img2

बॉर्डर सुरक्षा बल द्वारा कांस्टेबल ट्रेड्समैन के 3,588 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है, जिसके लिए छात्र 25 जुलाई 2025 से 25 अगस्त 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। लेकिन सवाल यह है कि कांस्टेबल ट्रेड्समैन फॉर्म को कौन से छात्र भर सकते हैं? इस फॉर्म को भरने की शैक्षणिक योग्यता क्या है? इन सभी सवालों की विस्तृत जानकारी हम आपको इस लेख के एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया क्षेत्र में बताएंगे।

फिलहाल आपको बता दें कि यदि आप 10वीं पास हैं और नोटिफिकेशन में बताए गए ट्रेड्स में से किसी एक में आपने आईटीआई डिप्लोमा किया है या आपके पास कार्य अनुभव है, तो आप इस फॉर्म को भर सकते हैं। यदि आप नोटिफिकेशन को खुद से पढ़ना चाहते हैं, तो इसका लिंक आपको नीचे इंपोर्टेंट लिंक के क्षेत्र में मिलेगा। वहां डाउनलोड के बटन पर क्लिक करके आप नोटिफिकेशन को पढ़ सकेंगे।

Bsf Constable Tradesman Form Apply Date

नोटिफिकेशन जारी25 जुलाई 2025
आवेदन प्रारंभ25 जुलाई 2025
आवेदन की अंतिम तिथि 25 अगस्त 2025
फार्म सुधार की तिथि 24 से 26 अगस्त 2025
फिजिकल परीक्षा जल्द घोषित होगी

Bsf Constable tradesman Post Details

पद का नामकुल पद
Cook1462
Water Carrier699
Washerman320
Barber115
Sweeper652
Cobbler65
Tailor18
Carpenter38
Plumber10
Painter05
Electrician04
Waiter13
Pump Operator01
Upholster01
Khoji01
कुल पद3406

बीएसएफ कांस्टेबल ट्रेड्समैन महिला सीट

ट्रेड का नामकुल पद
Cobbler02
Carpenter01
Tailor01
Cook82
Water Carrier38
Washerman17
Barber06
Sweeper35
कुल पद182

Bsf Constable Tradesman Eligibilty Criteria 2025

जो छात्र BSF Constable Tradesman Form 2025 भरने वाले हैं, उन्हें बता दें कि इस फॉर्म को भरने के लिए कुछ शर्तें बीएसएफ द्वारा रखी गई हैं। यदि आप इन शर्तों का पालन करते होंगे, तभी आप इस फॉर्म के लिए एलिजिबल होंगे। वह कौन सी शर्तें हैं जिनका आपको पालन करना होगा, उन्हें आप नीचे पढ़ सकते हैं –

बीएसएफ कांस्टेबल ट्रेड्समैन के लिए शैक्षणिक योग्यता

ट्रेड का नामआपके पास यह योग्यता होनी चाहिए
कुक, वॉटर कैरियर, वेटर– आपने 10वीं कक्षा पास की हो या इसके बराबर की शिक्षा किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से ली हो। – आपने NSDC या किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से खाना बनाने या किचन से जुड़ा कोर्स किया हो।
कारपेंटर, प्लंबर, पेंटर, इलेक्ट्रीशियन, पंप ऑपरेटर, अपहोल्स्टरर– आपने 10वीं पास की हो किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से। – आपने संबंधित काम में 2 साल का ITI या 1 साल का ITI/वोकेशनल कोर्स किया हो। – आपके पास 1 साल का अनुभव भी होना चाहिए।
मोची, दर्जी, धोबी, नाई, सफाईकर्मी, खोजी/साइस– आपने 10वीं कक्षा पास की हो। – आपको अपने ट्रेड (यानि जिस काम के लिए आवेदन कर रहे हैं) में अच्छा अनुभव और दक्षता होनी चाहिए। – आपको ट्रेड टेस्ट पास करना होगा।

नोट – विस्तृत जानकारी के लिए आप ऑफिशल नोटिफिकेशन को अवश्य पढ़े

Age Limit

न्यूनतम उम्र 18 साल
अधिकतम उम्र 25 साल
उम्र में छूट Sc/st – 5 साल, OBC – 3 साल

Bsf Constable Tradesman Physical Details

GenderMeasurementSC/ST CandidatesHilly Area CandidatesOther Candidates
MaleHeight162.5 cm165 cm167.5 cm
Chest76 – 81 cm78 – 83 cm78 – 83 cm
FemaleHeight150 cm155 cm157 cm
ChestNot ApplicableNot ApplicableNot Applicable

Bsf Constable Tradesman Running Test 2025

GenderTestTime Limit
Male5 km run24 मिनट में
Female1.6 km run 8 मिनट्स 30 सेकंण्ड्स में

Bsf Constable Tradesman Form Fees For Sc, st, obc and others

श्रेणीफीस
General, EWS, OBC₹100/-
SC, ST, Ex-Servicemen (ESM)₹0/-
सभी महिला उम्मीदवार₹0/-

Bsf Constable Tradesman Salary 2025

बीएसएफ कांस्टेबल ट्रेड्समैन को सातवें वेतन आयोग के तहत लेवल 3 की सैलरी दी जाती है। पे स्केल की बात करें तो ₹21,900 – ₹69,100 है। इसके साथ कई प्रकार के भत्ते भी कांस्टेबल ट्रेड्समैन को दिए जाते हैं।

यदि आपको स्पष्ट रूप से बीएसएफ कांस्टेबल ट्रेड्समैन की शुरुआती सैलरी के बारे में जानना है तो आपको बता दें कि जिन उम्मीदवारों का सिलेक्शन होगा, उनकी इन-हैंड सैलरी लगभग ₹40,000 से ₹45,000 के आसपास होगी।

Read Also

Bsf Constable Tradesman Bharti 2025 Selection Process

  • Physical Test
  • Written Exam
  • Medical Test Etc…
  • बीएसएफ कांस्टेबल ट्रेड्समैन के पद पर आवेदन करने के लिए आपको बीएसएफ की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
BSF Constable Tradesman Bharti 2025 apply
  • वेबसाइट पर आपको BSF Constable Tradesman Apply link दिखाई देगा, जिस पर आपको क्लिक करना है। अप्लाई लिंक आपको नीचे इंपोर्टेंट लिंक के क्षेत्र में भी मिल जाएगा, वहां से आप सीधे अप्लाई पेज पर पहुंच सकते हैं।
  • सबसे पहले आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा, जिसके बाद आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा। उसमें आपको अपनी सभी मांगी गई जानकारी फिल करनी होगी।
BSF Constable Tradesman Bharti 2025 apply img
  • आपका रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा हो जाएगा और आपको एक यूजर आईडी और पासवर्ड मिलेगा।
  • यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करना होगा। इसके बाद आपके सामने फॉर्म खुल जाएगा, जिसमें आपको सभी जानकारी भरनी है, डॉक्यूमेंट अपलोड करने हैं और फीस पेमेंट कर देनी है।

Bsf Constable Tradesman Physical Exam Date 2025

यदि आपको बीएसएफ कांस्टेबल ट्रेड्समैन फिजिकल एग्जाम डेट के बारे में जानना है, तो आपको बता दें कि बीएसएफ कांस्टेबल ट्रेड्समैन भर्ती 2025 के लिए फिजिकल एग्जाम कब होगा, इसकी कोई भी जानकारी आधिकारिक रूप से नहीं बताई गई है। जब फिजिकल एग्जाम डेट जारी होगी, हम आपको इसकी अपडेट दे देंगे। तब तक आप फिजिकल टेस्ट की तैयारी करिए।

bsf constable tradesman work

बीएसएफ कांस्टेबल ट्रेड्समैन का क्या काम होता है, यह सवाल आपके मन में जरूर होगा। आपको बता दें कि जिन छात्रों का सिलेक्शन कांस्टेबल ट्रेड्समैन के पद पर होगा, उन्हें अपने ट्रेड के मुताबिक कार्य करना होगा।

यदि आपका चयन इलेक्ट्रीशियन के लिए होता है, तो आपको बिजली से संबंधित कार्य करना होगा। यदि आपका चयन कुक के लिए होता है, तो आपको खाना बनाने से संबंधित कार्य करना होगा। इसी प्रकार, जिस भी ट्रेड में आपका चयन होगा, उसी प्रकार का कार्य आपको करना होगा।इसके साथ ही, आप बीएसएफ कांस्टेबल भी होंगे, इसलिए आपको कांस्टेबल के कार्य भी करने पड़ सकते हैं।

निष्कर्ष

वे सभी छात्र जो बीएसएफ कांस्टेबल ट्रेड्समैन के पद पर नौकरी करना चाहते हैं, उनके लिए मैंने यह लेख लिखा है। इस लेख में मैंने स्पष्ट तरीके से बीएसएफ BSF Constable Tradesman Bharti 2025 से संबंधित जानकारी दी है।मुझे उम्मीद है कि यह लेख आप सभी के लिए उपयोगी रहा होगा और आपको पता चल गया होगा कि आप इस फॉर्म के लिए एलिजिबल हैं या नहीं। यदि यह लेख पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करिए। धन्यवाद।

Direct Apply LinkApply
Bsf Constable Tradesman Bharti 2025 NotificationDownload
Official WebsiteVisit
Join Whatsapp ChannelJoin
Join Telegram ChannelJoin

FAQs – BSF Constable Tradesman Bharti 2025

बीएसएफ कांस्टेबल ट्रेड्समैन फॉर्म के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या है?

उम्मीदवार का 10वीं पास होना आवश्यक है, साथ ही संबंधित ट्रेड में आईटीआई डिप्लोमा या कार्य अनुभव होना चाहिए।

बीएसएफ कांस्टेबल ट्रेड्समैन फॉर्म 2025 भरने की अंतिम तिथि क्या है?

फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 25 अगस्त 2025 है।

Leave a Reply