AIIMS NORCET 9 Nursing Officer Form 2025: नर्सिंग ऑफिसर के पद पर भर्ती, समझें पूरी जानकारी

You are currently viewing AIIMS NORCET 9 Nursing Officer Form 2025: नर्सिंग ऑफिसर के पद पर भर्ती, समझें पूरी जानकारी

AIIMS NORCET 9 Nursing Officer Form 2025: वे सभी छात्र जिन्होंने नर्सिंग से संबंधित कोर्स किया हुआ है, उनके लिए एम्स द्वारा 3,500 नर्सिंग ऑफिसर के पदों पर नियुक्ति निकाली गई है। यह नियुक्ति एम्स नॉरसेट 9 एग्ज़ाम के तहत निकाली गई है। इस भर्ती की पूरी जानकारी हम आपको इस लेख में बताएंगे।यदि आप एम्स नॉरसेट नर्सिंग ऑफिसर फॉर्म 2025 भरना चाहते हैं और इसीलिए फॉर्म भरने की एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया, एग्ज़ाम पैटर्न, आवेदन शुल्क इत्यादि के बारे में जानना चाहते हैं, तो इस लेख को अंत तक पढ़िए।

AIIMS NORCET 9 Nursing Officer Form 2025: Overview Table

भर्ती का नामAIIMS NORCET 9 Nursing Officer Form 2025
भर्ती करने वाला संगठनअखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एआईआईएमएस) दिल्ली
कुल पद3,500 पद
पद का नामनर्सिंग ऑफिसर
आवेदन प्रारंभ तिथि22 जुलाई 2025
आवेदन की अंतिम तिथि11 अगस्त 2025
परीक्षा तिथि (संभावित)14 सितंबर 2025
वेतनमानलेवल 7 के तहत, बेसिक सैलरी लगभग ₹46,000 + भत्ते
आवेदन का माध्यमऑनलाइन
ऑफिशल नोटिफिकेशन लिंकइंपोर्टेंट लिंक सेक्शन में उपलब्ध

AIIMS NORCET 9 Nursing Officer Form 2025 Details

AIIMS NORCET 9 Nursing Officer Form 2025

भारत के वे सभी छात्र जिन्होंने नर्सिंग का कोर्स किया हुआ है, उनके लिए एआईआईएमएस दिल्ली द्वारा 3,500 सीटों पर नर्सिंग ऑफिसर फॉर्म लाया गया है।यदि आप इस फॉर्म को भरना चाहते हैं, तो आप 22 जुलाई 2025 से 11 अगस्त 2025 तक इस फॉर्म को ऑनलाइन एआईआईएमएस दिल्ली की आधिकारिक वेबसाइट से भर सकते हैं।

इसके अलावा, यदि आप एम्स नॉरसेट 9 रिकूटमेंट 2025 ऑफिशल नोटिफिकेशन को डाउनलोड करके पढ़ना चाहते हैं, तो इसका लिंक आपको नीचे इंपोर्टेंट लिंक के सेक्शन में दे दिया गया है।इस भर्ती से संबंधित सारी जानकारी अब हम आपको विस्तार से बता रहे हैं, जिसे ध्यान से पढ़िए।

इसे भी पढ़े

AIIMS Nursing Officer Form Apply Date 2025

नोटिफिकेशन जारी किया गया22 जुलाई 2025
ऑनलाइन फॉर्म भरने की शुरुआत हुई22 जुलाई 2025
फॉर्म भरने की आखिरी तारीख11 अगस्त 2025
एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा7 सितम्बर 2025
प्रीलिम्स परीक्षा कराई जाएगी14 सितम्बर 2025
प्रीलिम्स का रिजल्ट जारी किया जाएगा4 अक्टूबर 2025
मेन्स परीक्षा कराई जाएगी27 सितम्बर 2025
मेन्स का रिजल्ट जल्द जारी किया जाएगापरीक्षा के बाद जल्दी

AIIMS NORCET 9 Nursing Officer Post Details

इस भर्ती में सामान्य वर्ग (UR) के लिए 1412 पद, ओबीसी वर्ग के लिए 984 पद, एससी के लिए 512 पद, एसटी के लिए 239 पद और ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए 343 पद रखे गए हैं।

CategoryPost
UR1412 पद
OBC984 पद
SC512 पद
ST239 पद
EWS343 पद

AIIMS NORCET 9 Exam Qulification

पात्रता का प्रकारविवरण
शैक्षणिक योग्यता (डिग्री)उम्मीदवार ने Indian Nursing Council या राज्य नर्सिंग परिषद से मान्यता प्राप्त संस्थान से B.Sc (Hons.) Nursing / B.Sc Nursing या Post-Basic B.Sc Nursing पूरा किया हो।
याउम्मीदवार ने INC/State Nursing Council से मान्यता प्राप्त संस्थान से GNM डिप्लोमा किया हो।
रजिस्ट्रेशनउम्मीदवार का नर्स व मिडवाइफ के रूप में राज्य या भारतीय नर्सिंग परिषद में पंजीकरण अनिवार्य है।
अनुभव (केवल GNM वालों के लिए)50 या उससे अधिक बेड वाले अस्पताल में कम से कम 2 साल का अनुभव आवश्यक है।

AIIMS NORCET 9 Nursing Officer Exam Age Limit

न्यूनतम आयु18 वर्ष (21 अगस्त 2025 तक)
अधिकतम आयु30 वर्ष (21 अगस्त 2025 तक)
आयु में छूटSC/ST – 5 वर्ष, OBC – 3 वर्ष, PwD – 10 वर्ष, ESM – 3 वर्ष

AIIMS Nursing Officer Form Fees

General / OBC₹ 3,000
SC / ST₹ 2,400
PwD₹ 0

AIIMS Nursing Officer Selection Process

  • Stage I – NORCET Preliminary
  • प्रारंभिक परीक्षा होती है, जिसमें ऑब्जेक्टिव सवाल पूछे जाते हैं। इसमें सफल होने पर ही अगली स्टेज में मौका मिलता है।
  • Stage II – NORCET Mains
  • मेन्स परीक्षा फाइनल मेरिट के लिए होती है। इसमें मिले नंबर के आधार पर ही चयन तय होता है।
  • Stage III – Document Verification
  • सफल उम्मीदवारों के सभी जरूरी दस्तावेज़ों की जांच की जाती है।
  • Stage IV – Medical Examination
  • आखिर में मेडिकल चेकअप होता है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि उम्मीदवार पूरी तरह से फिट है।

AIIMS NORCET 9 Nursing Officer Form 2025 Apply Process

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
  • “AIIMS NORCET 9 Form 2025” लिंक पर क्लिक करना है।
  • “Create a New Account” पर क्लिक करना है।
  • नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आदि भरकर नया रजिस्ट्रेशन करना होगा।
  • रजिस्ट्रेशन के बाद मिलने वाली लॉगिन डिटेल्स को सुरक्षित रखना होगा।
  • लॉगिन पेज पर जाकर डिटेल्स दर्ज करके लॉगिन करना है।
  • लॉगिन के बाद आवेदन फॉर्म खोल जाएगा, जिसे ध्यान से भरना होगा।
  • जरूरी दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करना होगा।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा।
  • अंत में फॉर्म सबमिट करना है और उसकी प्रिंट कॉपी निकालकर सुरक्षित रखना होगा।

AIIMS Nursing Officer Salary 2025

जो भी छात्र NORCET 9 Exam 2025 पास करके नर्सिंग ऑफिसर के पद पर नौकरी प्राप्त करेंगे, उन सभी को सातवें वेतन आयोग के तहत लेवल 7 का वेतन दिया जाएगा।बेसिक सैलरी की बात करें तो यह लगभग 46,000 रुपये के आसपास होगी। इसके साथ ही सरकारी कर्मचारियों को मिलने वाले सभी भत्ते भी दिए जाएंगे।यदि हम इन हैंड सैलरी की बात करें, तो यह लगभग 1 लाख रुपये के आसपास हो सकती है।

AIIMS NORCET 9 Prelims Exam Date 2025

दोस्तों, आप AIIMS NORCET 9 Nursing Officer Recruitment 2025 का फॉर्म भर रहे हैं, तो आपको बता दें कि आपका प्रीलिम्स एग्जाम 14 सितंबर 2025 को होने वाला है। यह संभावित तारीख है।यदि सब कुछ सही रहता है, तो इसी तारीख को आपका एग्जाम होगा। जो छात्र इस एग्जाम को पास कर लेंगे, उन्हें मेंस एग्जाम देना होगा।

निष्कर्ष

दोस्तों, आपने इस लेख को अंत तक पढ़ा है, तो आपको AIIMS NORCET 9 Nursing Officer Form 2025 की सभी महत्वपूर्ण जानकारी, जो फॉर्म भरने के लिए आवश्यक है, प्राप्त हो गई होगी।यदि आपके कोई सवाल हैं, तो उन्हें हमें कमेंट में जरूर बताइए। और यदि आपको यह लेख उपयोगी लगा हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करिए। धन्यवाद।

Direct Apply LinkApply
AIIMS NORCET 9 Nursing Officer Form 2025 NotificationDownload
Official WebsiteVisit
Join Whatsapp ChannelJoin
Join Telegram ChannelJoin

FAQs – AIIMS NORCET 9 Nursing Officer Form 2025

एआईआईएमएस नॉरसेट 9 नर्सिंग ऑफिसर फॉर्म 2025 कब से भरा जाएगा?

यह फॉर्म 22 जुलाई 2025 से भरा जाएगा और अंतिम तिथि 11 अगस्त 2025 है।

AIIMS नर्सिंग ऑफिसर का वेतन कितना होगा?

चयनित उम्मीदवारों को लेवल 7 के तहत लगभग 46,000 रुपये बेसिक सैलरी और अन्य भत्ते मिलेंगे। इन हैंड सैलरी लगभग 1 लाख रुपये तक हो सकती है।

Ritik Raushan (author)

मेरा नाम ऋतिक है, मैं niyuktidarpan.com वेबसाइट का संस्थापक और लेखक हूं। मैं अपने लेखों के माध्यम से पाठकों को मुख्य रूप से सरकारी भर्ती से जुड़ी सभी जानकारी साझा करता हूं। इसके साथ ही, इस वेबसाइट पर जो भी लेख लिखे जाते हैं, उनकी जाँच भी करता हूं ताकि आप तक सभी जानकारी सटीक पहुँचे।

Leave a Reply