RRB Paramedical Form 2025: 434 पदों पर पैरामेडिकल स्टॉफ की भर्ती, जानिए पूरी जानकारी

You are currently viewing RRB Paramedical Form 2025: 434 पदों पर पैरामेडिकल स्टॉफ की भर्ती, जानिए पूरी जानकारी
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

RRB Paramedical Form 2025: वह सभी छात्र जो पैरामेडिकल स्टाफ के पद पर नौकरी करना चाहते हैं, उनके लिए भारतीय रेलवे द्वारा विभिन्न पैरामेडिकल पदों पर नियुक्ति निकाली गई है। इस भर्ती का फॉर्म 9 अगस्त 2025 से ऑनलाइन आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से भरा जाएगा। यदि आप भी इस फॉर्म को भरना चाहते हैं और इसलिए RRB Paramedical Form 2025 की पूरी जानकारी जैसे कि एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया, सिलेक्शन प्रोसेस, एग्जाम पैटर्न, आवेदन शुल्क इत्यादि जानना चाहते हैं, तो इस लेख को अंत तक पढ़िए।

RRB Paramedical Form 2025: Overview Table

भर्ती का नामRRB Paramedical Form 2025
संगठनभारतीय रेलवे
पदों की संख्या434
आवेदन प्रारंभ तिथि9 अगस्त 2025
आवेदन की अंतिम तिथि8 सितंबर 2025
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
चयन प्रक्रियालिखित एग्जाम → मेडिकल टेस्ट → दस्तावेज वेरिफिकेशन

RRB Paramedical Form 2025 Details In Hindi

RRB Paramedical Form notice

दोस्तों, रेलवे द्वारा RRB Paramedical Recruitment 2025 का नोटिफिकेशन जारी किया गया है, जिसके तहत 434 पैरामेडिकल के विभिन्न पदों पर नियुक्ति की जाएगी। इस भर्ती के लिए 9 अगस्त 2025 से 8 सितंबर 2025 तक फॉर्म भरे जाएंगे। यदि आप फॉर्म भरना चाहते हैं, तो ऑनलाइन आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट पर फॉर्म भर सकते हैं।

यदि आप फॉर्म भरना चाहते हैं, तो आपको बता दें कि इस भर्ती के तहत विभिन्न पदों पर नियुक्ति निकाली गई है। इसके लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया भी अलग-अलग है। आप किस पद पर नौकरी करना चाहते हैं और आपके लिए क्या एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया होगी, इसकी पूरी जानकारी आप इस लेख में पढ़ सकेंगे।इसके साथ ही, यदि आप ऑफिशियल नोटिफिकेशन डाउनलोड करना या पढ़ना चाहते हैं, तो इसका लिंक आपको नीचे इंपॉर्टेंट लिंक के सेक्शन में मिल जाएगा।

RRB Paramedical Form Apply Date 2025

रेलवे पैरामेडिकल फॉर्म भरने की तारीख 9 अगस्त 2025
आवेदन करने की अंतिम तिथि 8 सितंबर 2025
परीक्षा की तिथि जल्द घोषित होगी
रिजल्ट की तिथि परीक्षा के बाद

रेलवे पैरामेडिकल के पदों का विवरण

पदकुल पद
नर्सिंग सुपरीटेंडेंट272
फार्मासिस्ट105
रेडियोग्राफर04
हेल्थ इंस्पेक्टर33
ईसीजी तकनीशियन04
लैब असिस्टेंट13
डायलिसिस तकनीशियन04
कुल पद434

RRB Paramedical Bharti Age Limit

RRB Paramedical Bharti 2025 के तहत पदों के अनुसार उम्र सीमा अलग-अलग है। किस पद के लिए क्या उम्र सीमा तय की गई है, इसकी विस्तृत जानकारी आप नीचे दिए गए टेबल में देख सकते हैं।

पदआयु सीमा
नर्सिंग सुपरिटेंडेंट20 से 43 वर्ष
हेल्थ एंड मलेरिया इंस्पेक्टर ग्रेड III18 से 36 वर्ष
डायलिसिस टेक्नीशियन20 से 36 वर्ष
फार्मासिस्ट (एंट्री ग्रेड)20 से 38 वर्ष
रेडियोग्राफर एक्स-रे टेक्नीशियन19 से 36 वर्ष
ईसीजी टेक्नीशियन18 से 36 वर्ष
लैबोरेटरी असिस्टेंट ग्रेड II18 से 36 वर्ष

Rrb Paramedical Job Qualification 2025

Nursing Superintendentआपके पास रजिस्टर्ड नर्स का सर्टिफिकेट होना चाहिए और 3 साल का कोर्स इन जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी पास होना चाहिए। या आपके पास बी.एससी इन नर्सिंग होनी चाहिए।
Dialysis Technicianआपके पास बी.एससी + डिप्लोमा इन हीमो डायलिसिस होना चाहिए। या 2 साल का संतोषजनक इन-हाउस ट्रेनिंग/अनुभव होना चाहिए हीमो डायलिसिस कार्य में किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से।
Health & Malaria Inspector Grade IIआपके पास बी.एससी इन केमिस्ट्री (मुख्य/वैकल्पिक विषय) होनी चाहिए और 1 साल का डिप्लोमा इन हेल्थ/सैनिटरी इंस्पेक्टर होना चाहिए।
Pharmacistआपके पास 10+2 (साइंस) के साथ फार्मेसी में डिप्लोमा होना चाहिए और आप फार्मेसी एक्ट 1948 के तहत रजिस्टर्ड फार्मासिस्ट होने चाहिए। या आपके पास बी.फार्मा डिग्री होनी चाहिए।
Radiographer X-Ray Technicianआपके पास 10+2 (फिजिक्स और केमिस्ट्री के साथ) और रेडियोग्राफी/एक्स-रे टेक्नीशियन में 2 साल का डिप्लोमा होना चाहिए। साइंस ग्रेजुएट + डिप्लोमा वाले उम्मीदवारों को प्राथमिकता मिलेगी।
ECG Technicianआपके पास 10+2/ग्रेजुएशन इन साइंस और ईसीजी लैब टेक्नोलॉजी/कार्डियोलॉजी टेक्नीशियन में सर्टिफिकेट/डिप्लोमा/डिग्री होनी चाहिए।
Lab Assistant Grade IIआपके पास 12वीं (साइंस) के साथ डिप्लोमा इन मेडिकल लैबोरेटरी टेक्नोलॉजी (DMLT) होना चाहिए। कोर्स कम से कम 1 साल का होना चाहिए और ट्रेनिंग फुल-टाइम बेसिस पर की होनी चाहिए।

RRB Paramedical Various Post Salary 2025

पद प्रारंभिक वेतन (7th CPC)
Nursing Superintendent₹44,900
Dialysis Technician₹35,400
Health & Malaria Inspector Grade II₹35,400
Pharmacist₹29,200
Radiographer X-Ray Technician₹29,200
ECG Technician₹25,500
Lab Assistant Grade II₹21,700
Allowancesबेसिक पे के साथ DA, HRA, TA, Medical Allowance, Night Duty Allowance आदि दिए जाएंगे, जिससे कुल सैलरी (In-Hand Salary) और बढ़ जाएगी।

➡️ Dialysis Technician Salary Full Details

RRB Paramedical Exam Fee 2025

General / OBC₹500
SC / ST / EWS / Female / Ex-Servicemen / PWD₹250

Railway Paramedical Staff Selection Process

रेलवे पैरामेडिकल के पदों पर नौकरी करने के लिए आप सभी को सबसे पहले रेलवे पैरामेडिकल भर्ती 2025 का फॉर्म भरना होगा, जो 9 अगस्त 2025 से भरा जाएगा। इसके बाद आपका एक लिखित एग्जाम होगा, जो कंप्यूटर के माध्यम से लिया जाएगा।

इस परीक्षा में पास होने वाले छात्रों का मेडिकल टेस्ट और दस्तावेज वेरिफिकेशन किया जाएगा। इसके बाद उन्हें आरआरबी पैरामेडिकल के उस पद पर चयनित किया जाएगा, जिसके लिए उन्होंने अप्लाई किया होगा।

Read Also –

रेलवे पैरामेडिकल परीक्षा 2025 का एग्जाम पैटर्न क्या होगा?

विषयप्रश्नों की संख्याअंक
प्रोफेशनल योग्यता (Professional Ability)7070
जनरल अवेयरनेस1010
जनरल अरिथमेटिक, जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग1010
जनरल साइंस1010
कुल100100

ध्यान दें

  • परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) होगी।
  • कुल समय 90 मिनट दिया जाएगा।
  • प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा।
  • गलत उत्तर पर ⅓ अंक की नेगेटिव मार्किंग होगी।

How To Fill RRB Paramedical Form 2025 In Hindi

  • आरआरबी पैरामेडिकल फॉर्म 2025 भरने के लिए सबसे पहले रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • वेबसाइट पर RRB Paramedical Form Apply Link दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
  • आपके सामने लॉगिन पेज खुलेगा। यदि आप पहली बार फॉर्म भर रहे हैं, तो रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें।
  • फॉर्म खुलेगा, उसमें अपनी पूरी जानकारी भरें और सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन करें।
  • रजिस्ट्रेशन के बाद आपको लॉगिन आईडी और पासवर्ड मिलेगा, जिससे आपको वेबसाइट में लॉगिन करना होगा।
  • अब पैरामेडिकल फॉर्म खुलेगा। उसमें पूरी जानकारी भरें, डॉक्यूमेंट अपलोड करें और आवश्यक फीस पेमेंट करें।
  • पेमेंट करने के बाद आपको एक रसीद मिलेगी, जिसे संभालकर रखें।

निष्कर्ष

इस लेख में हमने आप सभी को RRB Paramedical Form 2025 की सभी महत्वपूर्ण जानकारी बताई है। यदि आप इस फॉर्म के लिए एलिजिबल हैं और फॉर्म भर रहे हैं, तो यह लेख आपके लिए बहुत उपयोगी रहा होगा। यदि यह लेख आपको उपयोगी लगा हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करिए। धन्यवाद

Direct Apply LinkApply Link Active Soon
RRB Paramedical Form 2025 NotificationDownload ( Release Soon )
Short Notice Download
Official WebsiteVisit
Join Whatsapp ChannelJoin
Join Telegram ChannelJoin

FAQs – RRB Paramedical Form 2025

आरआरबी पैरामेडिकल फॉर्म 2025 कब से भरा जाएगा?

आरआरबी पैरामेडिकल फॉर्म 2025 को 9 अगस्त 2025 से भरा जाएगा।

रेलवे पैरामेडिकल फॉर्म 2025 भरने की अंतिम तिथि क्या है?

इस फॉर्म को भरने की अंतिम तिथि 8 सितंबर 2025 है।

आरआरबी पैरामेडिकल भर्ती 2025 में कितने पदों पर बहाली होगी?

इस भर्ती के तहत कुल 434 पदों पर नियुक्ति की जाएगी।

Leave a Reply