NIACL AO Bharti 2025: 550 पदों पर भर्ती, पूरी जानकारी पढ़े

WhatsApp ChannelJoin Now
Telegram ChannelJoin Now

NIACL AO Bharti 2025: वे सभी छात्र जिन्होंने स्नातक पास कर लिया है और ऑफिसर के पद पर नौकरी करना चाहते हैं, उन सभी के लिए NIACL के अंदर एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर के 550 पदों पर भर्ती निकाली गई है, जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन 7 अगस्त 2025 से शुरू हो चुका है। तो यदि आप भी इस भर्ती का फॉर्म भरना चाहते हैं और Notification एवं भर्ती की पूरी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो इस लेख को अंत तक पढ़िए। हम आपको NIACL AO Bharti 2025 की पूरी जानकारी बताएंगे और आवेदन कैसे करना है, इसकी भी जानकारी देंगे।

NIACL AO Bharti 2025: Overview Table

भर्ती का नामNIACL AO Bharti 2025
संगठन का नामNew India Assurance Company Ltd (NIACL)
पद का नामएडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर (AO)
कुल पदों की संख्या550
आवेदन प्रारंभ तिथि7 अगस्त 2025
आवेदन की अंतिम तिथि30 अगस्त 2025
आवेदन मोडऑनलाइन
चयन प्रक्रियाप्रीलिम्स परीक्षा → मेन्स परीक्षा → इंटरव्यू
मासिक सैलरीलगभग ₹80,000
आधिकारिक वेबसाइटwww.newindia.co.in

NIACL AO Bharti 2025 Details In Hindi

NIACL AO Bharti 2025

वैसे छात्र जो स्नातक पास कर चुके हैं, उन सभी के लिए New India Assurance Company Ltd में 550 पदों पर एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर की भर्ती निकाली गई है। यदि आप अच्छी सैलरी वाली नौकरी करना चाहते हैं, तो यह भर्ती आपके लिए बेहतरीन है क्योंकि इस भर्ती के तहत आपकी हर महीने की सैलरी लगभग 80,000 रुपए होगी और आप ऑफिसर के पद पर नौकरी करेंगे। तो यदि आपको इस भर्ती का फॉर्म भरना है, तो आपको बता दें कि भर्ती के लिए फॉर्म 7 अगस्त 2025 से 30 अगस्त 2025 तक ऑनलाइन भरा जाएगा। कैसे भरना है, इसकी पूरी जानकारी हम आपको बताएंगे। इसके साथ ही यदि आप इस भर्ती की Official Notification डाउनलोड करना चाहते हैं, तो इसका लिंक आपको नीचे इंपोर्टेंट लिंक के क्षेत्र में मिल जाएगा।

Read Also –

NIACL AO Bharti Form Apply Date 2025

विज्ञापन प्रकाशित होने की तारीख07 अगस्त 2025
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि07 अगस्त 2025
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि30 अगस्त 2025
प्रारंभिक परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी होंगेजल्द ही घोषित किया जाएगा
प्रारंभिक परीक्षा की तिथि14 सितंबर 2025
मुख्य परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी होंगेजल्द ही घोषित किया जाएगा
मुख्य परीक्षा की तिथि29 अक्टूबर 2025

NIACL AO Various Post Details 2025

NIACL AO Bharti 2025 के तहत एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर (AO) के पदों के लिए नौकरी निकाली गई है, जिसके अंतर्गत कुल 550 पद भरे जाएंगे। इन पदों को विभिन्न विभागों में बांटा गया है, जैसे कि इंजीनियरिंग, ऑटोमोबाइल, लीगल, अकाउंट्स, हेल्थ, आईटी, बिजनेस एनालिसिस, जनरलिस्ट, कंपनी सेक्रेटरी और एक्चुअरियल। सभी पद ऑफिसर स्तर के हैं और विभाग के अनुसार इनकी योग्यता भी अलग-अलग होगी। योग्यता की जानकारी आगे हम आपको इस लेख में बताएंगे। अभी आप नीचे दिए गए टेबल में देख सकते हैं कि किस पद के लिए कितनी भर्ती निकाली गई है।

पद का नामकुल पदों की संख्या
इंजीनियर्स (Risk)50
ऑटोमोबाइल इंजीनियर्स75
लीगल स्पेशलिस्ट्स50
अकाउंट्स स्पेशलिस्ट्स25
एओ (हेल्थ)50
आईटी स्पेशलिस्ट्स25
बिजनेस एनालिस्ट्स75
कंपनी सेक्रेटरी2
एक्चुअरियल स्पेशलिस्ट्स5
जनरलिस्ट्स193
कुल पद550

NIACL AO Qualification – Post Wise 2025

जैसा कि आप सभी जानते हैं कि AO के विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली गई है और उसी हिसाब से विभिन्न पदों का क्वालिफिकेशन भी अलग-अलग है। किस पद के लिए क्या क्वालिफिकेशन तय की गई है, इसकी पूरी जानकारी आप नीचे देख सकते हैं।

पद का नामआवश्यक योग्यता
Risk Engineersकिसी भी ब्रांच से B.E./B.Tech या M.E./M.Tech (60% – SC/ST/PwBD के लिए 55%)
Automobile Engineersऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग में B.E./B.Tech/M.E./M.Tech या अन्य ब्रांच से ग्रेजुएशन + डिप्लोमा
Legal Specialistsलॉ में ग्रेजुएशन या पोस्ट-ग्रेजुएशन (60%, SC/ST/PwBD के लिए 55%)
Accounts SpecialistsCA/ICWA + कोई भी ग्रेजुएशन/पोस्ट-ग्रेजुएशन या MBA/M.Com (60%, SC/ST/PwBD के लिए 55%)
AO (Health)MBBS/MD/MS/BDS/MDS/BAMS/BHMS (60%, SC/ST/PwBD के लिए 55%) + वैध मेडिकल रजिस्ट्रेशन
IT Specialistsआईटी या कंप्यूटर साइंस में B.E./B.Tech/M.E./M.Tech या MCA (60%, SC/ST/PwBD के लिए 55%)
Business Analystsस्टैटिस्टिक्स/मैथमेटिक्स/डेटा साइंस आदि में बैचलर/मास्टर्स (60%, SC/ST/PwBD के लिए 55%)
Company SecretaryICSI से ACS/FCS + कोई भी ग्रेजुएशन/पोस्ट-ग्रेजुएशन (60%, SC/ST/PwBD के लिए 55%)
Actuarial Specialistsकोई भी ग्रेजुएशन/पोस्ट-ग्रेजुएशन + IAI या IFoA से कम से कम 4 एक्चुरियल पेपर पास (CM1 जरूरी)

NIACL AO Bharti 2025 Age Limit

अगर आप इस भर्ती में आवेदन करना चाहते हैं, तो आपकी उम्र 1 अगस्त 2025 को कम से कम 21 साल और ज्यादा से ज्यादा 30 साल होनी चाहिए। यानी आप 2 अगस्त 1995 से पहले पैदा नहीं हुए हों और 1 अगस्त 2004 के बाद भी पैदा नहीं हुए हों — दोनों तारीखें शामिल हैं।

अगर आप आरक्षित वर्ग (जैसे SC, ST, OBC, PwBD आदि) से आते हैं, तो आपके लिए अधिकतम उम्र सीमा में छूट भी दी जाएगी, जिसकी पूरी जानकारी नीचे दी गई है या आप आधिकारिक नोटिफिकेशन में देख सकते हैं।

SC / ST5 years
OBC (Non-Creamy Layer)3 years
PwBD10 years
Ex-Servicemen5 years
Disabled Defence Personnel3 years
Existing Employees of PSGICs8 years

AO Prelims Exam Pattern 2025

AO Exam पास करने के लिए आपको सबसे पहले Preliminary Exam देनी होगी। यह परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से ली जाएगी और इसमें सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप होंगे। कुल मिलाकर परीक्षा 100 अंकों की होगी और इसमें तीन सेक्शन शामिल होंगे — English Language, Reasoning Ability और Quantitative Aptitude। हर सेक्शन के लिए अलग-अलग समय निर्धारित है और सभी प्रश्नों को हल करने के लिए कुल 60 मिनट का समय मिलेगा।
आपको हर सेक्शन को अलग-अलग पास करना जरूरी होगा, यानी सभी सेक्शन की कटऑफ अलग-अलग तय की जाएगी जिसे कंपनी द्वारा बाद में घोषित किया जाएगा। जो उम्मीदवार सभी सेक्शन में न्यूनतम अंक प्राप्त करेंगे, उनमें से लगभग 15 गुना उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा (Main Exam) के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।

नोट – हर गलत जवाब पर ¼ अंक कटेगा।

SectionQuestionsMarksTime
English Language303020 Minutes
Reasoning Ability353520 Minutes
Quantitative Aptitude353520 Minutes
Total10010060 Minutes

AO Mains Exam Pattern 2025

1. Objective Test

  • यह परीक्षा कुल 200 अंकों की होगी।
  • प्रत्येक सेक्शन के लिए अलग-अलग समय दिया जाएगा।
  • सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप के होंगे यानी बहुविकल्पीय।
  • इस परीक्षा में गलत उत्तर पर निगेटिव मार्किंग होगी – हर गलत जवाब पर ¼ अंक कटेगा

👉 अगर आप Generalist पद के लिए आवेदन कर रहे हैं, तो परीक्षा इस प्रकार होगी –

SectionQuestionsMarksTime
Reasoning505040 Min
English Language505040 Min
General Awareness505030 Min
Quantitative Aptitude505040 Min
Total200200150 Min

👉 अगर आप Specialist पद के लिए आवेदन कर रहे हैं, तो परीक्षा इस प्रकार होगी –

SectionQuestionsMarksTime
Reasoning404030 Min
English Language404030 Min
General Awareness404025 Min
Quantitative Aptitude404030 Min
Technical & Professional Knowledge404035 Min
Total200200150 Min

2. Descriptive Test

  • यह परीक्षा 30 अंकों की होगी और 30 मिनट की होगी।
  • इसमें आपको Letter Writing (10 अंक) और Essay Writing (20 अंक) करना होगा।
  • यह परीक्षा सिर्फ इंग्लिश में होगी और आपको कंप्यूटर पर टाइप करना होगा।
  • Descriptive Test में न्यूनतम 15 अंक (SC/ST/PwBD के लिए 13.5) लाना अनिवार्य है।

ध्यान दें – Descriptive Test के अंक इंटरव्यू या फाइनल मेरिट में नहीं जोड़े जाएंगे, लेकिन इसे पार करना जरूरी है

NIACL AO Selection Process 2025

  • Prelims Exam
  • Mains Exam
  • Interview
  • Final Merit List

NIACL AO Bharti Form Apply Process 2025

  • NIACL AO Bharti 2025 फॉर्म को भरने के लिए आप सभी को NIACL के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • आपको वेबसाइट पर AO भर्ती का अप्लाई लिंक दिखेगा, उस पर आपको क्लिक करना है। इसके अलावा आपको डायरेक्ट अप्लाई लिंक नीचे इंपोर्टेंट लिंक के क्षेत्र में भी मिल जाएगा।
  • जब आप अप्लाई लिंक पर क्लिक करेंगे, तो आपके सामने एक नई वेबसाइट खुलेगी। इस पर आपको न्यू रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन मिलेगा, इस पर आपको क्लिक कर देना है।
  • आपके सामने रजिस्ट्रेशन का फॉर्म खुल जाएगा, इसमें आपको अपनी सभी जानकारी देनी है जो मांगी जाए, और पासवर्ड भी मांगा जाएगा, तो वह भी आपको नया सेट कर लेना है।
  • जब रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी, तो आपके पास यूज़र आईडी और पासवर्ड आ जाएगा।
  • अब आपके पास लॉगिन का ऑप्शन होगा, तो उस पर क्लिक करना है और अपना यूज़र आईडी और पासवर्ड देकर लॉगिन पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने NIACL भर्ती का फॉर्म खुलकर आ जाएगा। इसमें आपको अपनी सभी जानकारी भरनी है, जो भी डॉक्यूमेंट मांगे जाएं उन्हें अपलोड करना है और फीस पेमेंट कर देनी है।
  • इस प्रकार से आप NIACL Recruitment 2025 के लिए सफलतापूर्वक आवेदन कर सकेंगे।

निष्कर्ष

वह सभी छात्र जो नौकरी की तैयारी कर रहे हैं और बेहतरीन नौकरी खोज रहे हैं, उन सभी के लिए NIACL Bharti AO 2025 एक बेहतरीन मौका हो सकता है। इस लेख में हमने आप सभी को इस भर्ती की सभी महत्वपूर्ण जानकारी बताई है और आवेदन किस प्रकार से करना है, यह भी बताया है। मुझे उम्मीद है कि आप सभी को यह लेख पसंद आया होगा।

Direct Apply LinkApply
NIACL AO Bharti 2025 NotificationDownload
Official WebsiteVisit
Join Whatsapp ChannelJoin
Join Telegram ChannelJoin

FAQs – NIACL AO Bharti 2025

NIACL AO Bharti 2025 के लिए आवेदन की तिथि क्या है?

आवेदन 7 अगस्त 2025 से शुरू होकर 30 अगस्त 2025 तक किए जा सकते हैं।

NIACL AO Bharti 2025 में चयन प्रक्रिया कैसे होगी?

चयन प्रक्रिया में प्रीलिम्स परीक्षा, मेन्स परीक्षा और इंटरव्यू शामिल होंगे।

You are currently viewing NIACL AO Bharti 2025: 550 पदों पर भर्ती, पूरी जानकारी पढ़े

Ritik Raushan (author)

मेरा नाम ऋतिक है, मैं niyuktidarpan.com वेबसाइट का संस्थापक और लेखक हूं। मैं अपने लेखों के माध्यम से पाठकों को मुख्य रूप से सरकारी भर्ती से जुड़ी सभी जानकारी साझा करता हूं। इसके साथ ही, इस वेबसाइट पर जो भी लेख लिखे जाते हैं, उनकी जाँच भी करता हूं ताकि आप तक सभी जानकारी सटीक पहुँचे।