Bank of Maharashtra Generalist Officers Bharti 2025

You are currently viewing Bank of Maharashtra Generalist Officers Bharti 2025
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Bank of Maharashtra Generalist Officers Bharti 2025: यदि आप बैंक में नौकरी करना चाहते हैं, तो आप सभी के लिए बैंक ऑफ महाराष्ट्र की तरफ से जनरेलिस्ट ऑफिसर के 500 पदों पर भर्ती निकली है, जिसके लिए सभी स्नातक पास छात्र आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की शुरुआत 13 अगस्त 2025 से हो जाएगी। यदि आप इस भर्ती की पूरी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो इस लेख में हम आपको Bank of Maharashtra Generalist Officers Bharti 2025 की पूरी जानकारी देंगे, ताकि आसानी से फॉर्म भर सके और बैंक में नौकरी कर सके।

Bank of Maharashtra Bharti 2025 – Overview Table

भर्ती का नाम Bank of Maharashtra Generalist Officers Bharti 2025
भर्ती संगठनBank of Maharashtra (BOM)
पद का नामGeneralist Officer (Scale-II)
कुल पद500
विज्ञापन संख्याAX1/ST/RP/Officers in Scale II/Phase I/2025-26
आवेदन मोडऑनलाइन
आवेदन शुरू13 अगस्त 2025
आवेदन की आखिरी तारीख30 अगस्त 2025
आयु सीमा22 से 35 वर्ष (आरक्षित वर्ग को छूट)
योग्यतास्नातक (60% अंक) / CA
चयन प्रक्रियालिखित परीक्षा → इंटरव्यू → दस्तावेज़ सत्यापन → मेडिकल
आधिकारिक वेबसाइटbankofmaharashtra.in

Bank of Maharashtra Generalist Officers Bharti 2025 Details In Hindi

Generalist Officers Bharti 2025

यदि आप ऑफिसर के पद पर बैंक में नौकरी करना चाहते हैं, तो आप सभी के लिए बैंक ऑफ महाराष्ट्र में Generalist Officer के पद पर भर्ती निकली है, जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन 13 अगस्त 2025 से 30 अगस्त 2025 तक चलेगा। यदि आप इस फॉर्म को भरना चाहते हैं, तो आपका स्नातक पास होना आवश्यक है। इसके अलावा, आपको अनुभव की भी आवश्यकता होगी और अन्य पात्रता की जानकारी मैंने आपको इस लेख में विस्तार से बताई है। इसके लिए आपको इस फॉर्म तक भरना है। इसके अलावा, यदि आप Bank of Maharashtra Generalist Officer Bharti 2025 का Official PDF Notification डाउनलोड करना चाहते हैं, तो इसका लिंक आपको नीचे Important Links के सेक्शन में मिल जाएगा।

Bank of Maharashtra Generalist Officers Bharti 2025 Important Date

कार्यक्रमतिथि
नोटिफिकेशन जारी13 अगस्त 2025
आवेदन शुरू13 अगस्त 2025
आवेदन की अंतिम तिथि30 अगस्त 2025
एडमिट कार्डजल्द घोषित होगा
परीक्षा तिथिजल्द घोषित होगी

Bank of Maharashtra Generalist Officers Form Fee 2025

सामान्य / OBC / EWS₹1,180/-
SC / ST / PwD₹118/-
भुगतान का तरीकाऑनलाइन

Bank of Maharashtra Generalist Officers Category Wise Post Details

श्रेणीपद
सामान्य (UR)203
EWS50
SC75
ST37
OBC135
कुल500

Bank of Maharashtra Generalist Officers Bharti 2025 Age Limit

बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र भर्ती 2025 के लिए आपकी न्यूनतम आयु 22 वर्ष और अधिकतम आयु 35 वर्ष रखी गई है। यदि आप आरक्षित वर्ग से आते हैं तो आपको सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी। आयु में छूट की पूरी जानकारी नीचे दिए गए टेबल में देख सकते हैं।

श्रेणीन्यूनतमअधिकतम
सामान्य22 वर्ष35 वर्ष
OBC22 वर्ष38 वर्ष
SC / ST22 वर्ष40 वर्ष
PwD22 वर्ष45-50 वर्ष*

Read Also

Bank of Maharashtra Generalist Officers Qualification 2025

इस फॉर्म को भरने के लिए आपकी शैक्षणिक योग्यता और अन्य पात्रताएं तय की गई हैं। अगर आपके पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री है और उसमें कम से कम 60% अंक (आरक्षित वर्ग के लिए 55%) हैं, तो आप इस भर्ती के लिए योग्य हैं। इसके अलावा, अगर आप चार्टर्ड एकाउंटेंट (CA) हैं तो भी आप आवेदन कर सकते हैं। आपकी उम्र भी तय सीमा के भीतर होनी चाहिए, जिसकी जानकारी हमने ऊपर आयु सीमा टेबल में दी है। साथ ही, आपको भारत का नागरिक होना जरूरी है और आपका रिकॉर्ड अच्छा होना चाहिए। इसके साथ ही आपके पास कम से कम 3 साल का काम का अनुभव होना चाहिए। यह अनुभव किसी Scheduled Public Sector Bank या Scheduled Private Sector Bank में अफसर (Officer) के पद पर होना चाहिए। अगर आपने क्रेडिट से जुड़े काम, ब्रांच हेड या इन-चार्ज के रूप में काम किया है, तो इसे प्राथमिकता दी जाएगी।

योग्यतान्यूनतम अंक
स्नातक सामान्य: 60%आरक्षित वर्ग: 55%
चार्टर्ड एकाउंटेंट अंक की शर्त नहीं
अनुभव किसी पब्लिक/प्राइवेट सेक्टर बैंक में ऑफिसर पद पर 3 साल का अनुभव, क्रेडिट/ब्रांच हेड/इन-चार्ज को प्राथमिकता।

Bank of Maharashtra Generalist Officers Selection Process 2025

  1. लिखित परीक्षा (ऑब्जेक्टिव टाइप)
  2. इंटरव्यू
  3. दस्तावेज़ सत्यापन
  4. मेडिकल टेस्ट

BOM Generalist Officers Exam Pattern 2025

विषयप्रश्नअंकसमय
English Language202020 मिनट
Quantitative Aptitude202020 मिनट
Logical Reasoning202020 मिनट
Professional Knowledge909060 मिनट
कुल150150120 मिनट

सिलेबस

  • English – ग्रामर, शब्दावली, पैसेज, त्रुटि सुधार
  • Quantitative Aptitude – प्रतिशत, अनुपात, लाभ-हानि, समय-गति-दूरी, डेटा इंटरप्रिटेशन
  • Reasoning – पजल, कोडिंग-डिकोडिंग, ब्लड रिलेशन, डायरेक्शन सेंस
  • Professional Knowledge – बैंकिंग अवेयरनेस, करेंट अफेयर्स, वित्तीय ज्ञान

How To Fill Bank of Maharashtra Generalist Officers Bharti Form 2025

  • महाराष्ट्र Generalist Officer भर्ती का Form भरने के लिए आप सभी को डायरेक्ट अप्लाई लिंक पर क्लिक करना है। यह लिंक आपको नीचे Important Links के सेक्शन में भी मिल जाएगा।
  • जैसे ही आप लिंक पर क्लिक करेंगे, आपके सामने बैंक ऑफ महाराष्ट्र Generalist Officer Apply Page ओपन होगा। यहां पर आपको Click Here to New Registration पर क्लिक करना है।
  • आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा, इसमें आपको अपनी सभी जानकारी भरनी है और अपना नया पासवर्ड सेट करना है।
  • रजिस्ट्रेशन होने के बाद आपको लॉगिन आईडी और पासवर्ड मिलेगा, जिससे आपको लॉगिन करना है।
  • इसके बाद आपके सामने फॉर्म ओपन हो जाएगा, इसमें आपको अपनी सभी जानकारी भरनी है, डॉक्यूमेंट अपलोड करने हैं और आवेदन शुल्क जमा करना है।
  • इस प्रकार से आप सफलतापूर्वक इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकेंगे।

निष्कर्ष

यदि आप बैंक में नौकरी करना चाहते हैं तो आप सभी के लिए Bank of Maharashtra Generalist Officer Bharti एक बेहतरीन मौका हो सकता है। इसलिए इसमें हमने आप सभी को इस भर्ती की पूरी जानकारी बताई और यह भी बताया कि किस प्रकार से आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। मुझे उम्मीद है कि आप सभी को यह लेख पसंद आया होगा। यदि पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करिए, धन्यवाद।

Direct Apply LinkApply
Bank of Maharashtra Generalist Officer Bharti 2025 NotificationDownload
Official WebsiteVisit
Join Whatsapp ChannelJoin
Join Telegram ChannelJoin

FAQs – Bank of Maharashtra Generalist Officers Bharti 2025

बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र जनरेलिस्ट ऑफिसर भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया क्या है?

चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा और इंटरव्यू शामिल होते हैं।

बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र जनरेलिस्ट ऑफिसर भर्ती में उम्र सीमा क्या है?

सामान्य श्रेणी के लिए न्यूनतम उम्र 22 वर्ष और अधिकतम उम्र 35 वर्ष है। आरक्षित वर्ग को सरकार के नियमों के अनुसार उम्र में छूट दी जाएगी।

Ritik Raushan (author)

मेरा नाम ऋतिक है, मैं niyuktidarpan.com वेबसाइट का संस्थापक और लेखक हूं। मैं अपने लेखों के माध्यम से पाठकों को मुख्य रूप से सरकारी भर्ती से जुड़ी सभी जानकारी साझा करता हूं। इसके साथ ही, इस वेबसाइट पर जो भी लेख लिखे जाते हैं, उनकी जाँच भी करता हूं ताकि आप तक सभी जानकारी सटीक पहुँचे।

Leave a Reply