LIC aao bharti 2025: 350 पदों पर असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर की भर्ती, जानिए पूरी जानकारी

You are currently viewing LIC aao bharti 2025: 350 पदों पर असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर की भर्ती, जानिए पूरी जानकारी
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

LIC aao bharti 2025: यदि आप स्नातक पास हैं और ऑफिसर लेवल की जॉब करना चाहते हैं तो आप सभी के लिए एलआईसी में असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर के 350 पदों पर भर्ती आने वाली है। इस भर्ती के लिए सभी ग्रेजुएट स्टूडेंट 16 अगस्त 2025 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। किस प्रकार आवेदन करना है, कौन आवेदन कर सकते हैं, चयन प्रक्रिया क्या होगी और आवेदन शुल्क कितना लगेगा – यह सभी जानकारी हम आपको इस लेख में बताएंगे ताकि आप बहुत आसानी से LIC AAO Bharti 2025 फॉर्म भर सकें और एलआईसी में नौकरी प्राप्त कर सकें।

LIC AAO bharti 2025 Overview Table

संस्थाLIC (भारतीय जीवन बीमा निगम)
भर्ती का नामLIC AAO Recruitment 2025
पदAssistant Administrative Officer
कुल पद350 (341 वर्तमान + 9 बैकलॉग)
आवेदन शुरू16 अगस्त 2025
आवेदन समाप्त08 सितम्बर 2025
प्रीलिम्स परीक्षा03 अक्टूबर 2025 ( संभावित )
मेन्स परीक्षा08 नवम्बर 2025 ( संभावित)
एडमिट कार्डपरीक्षा से 7 दिन पहले
योग्यताकिसी भी विषय से स्नातक (01 अगस्त 2025 तक परिणाम आवश्यक)
आयु सीमा21 से 30 वर्ष (01 अगस्त 2025 तक, आरक्षित वर्गों को छूट)
आवेदन शुल्कसामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस 700 रुपये, एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी 85 रुपये
चयन प्रक्रियाप्रीलिम्स, मेन्स, इंटरव्यू, मेडिकल
नकारात्मक अंकननहीं
बेसिक पे88,635 रुपये प्रतिमाह
कुल सैलरीलगभग 1,26,000 रुपये प्रतिमाह (A-Class शहर)
आधिकारिक साइटlicindia.in

LIC aao bharti 2025 Details In Hindi

LIC AAO bharti 2025

लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन, जो कि भारत सरकार की कंपनी है, इसके द्वारा 350 पदों पर अस्सिटेंट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर की भर्ती निकाली गई है। यदि आप भी इस भर्ती का फॉर्म भरना चाहते हैं, तो इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 16 अगस्त 2025 से 8 सितंबर 2025 तक चलेंगे। तो यदि आपको फॉर्म भरना है, तो कैसे भरना है इसकी जानकारी हम आपको बताएंगे ही। इसके अलावा यदि आप LIC AAO Bharti 2025 Official Notification PDF Download करना चाहते हैं और खुद से पढ़ना चाहते हैं, तो उसका लिंक भी आपको नीचे Important Links के क्षेत्र में दे दिया गया है।

Read Also

LIC AAO Form Apply Important Date 2025

नोटिस जारी होने की तिथि16 अगस्त 2025
आवेदन शुरू होने की तिथि16 अगस्त 2025
आवेदन की अंतिम तिथि08 सितम्बर 2025
शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि08 सितम्बर 2025
प्रारंभिक परीक्षा (Prelims)03 अक्टूबर 2025
मुख्य परीक्षा (Mains)08 नवम्बर 2025
प्रवेश पत्र जारी होने की तिथिपरीक्षा से 7 दिन पहले

LIC Assistant Administrative Officers Category Wise Seat 2025

यदि आप LIC Assistant Administrative Officer (AAO) 2025 भर्ती में आवेदन करना चाहते हैं, तो आपके लिए यह जानना ज़रूरी है कि इसमें कुल 350 सीटें रखी गई हैं। इनमें से 142 सीटें सामान्य श्रेणी के लिए हैं। अगर आप EWS (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग) से आते हैं, तो आपके लिए 38 सीटें तय की गई हैं।इसी तरह, अगर आप OBC वर्ग से हैं तो आपके लिए 91 सीटें उपलब्ध हैं, जिनमें 3 बैकलॉग सीटें भी शामिल हैं। वहीं, अगर आप SC वर्ग से आवेदन करना चाहते हैं, तो आपके लिए 51 सीटें रखी गई हैं। और अगर आप ST वर्ग से हैं, तो आपके लिए 28 सीटें हैं, जिनमें से 6 बैकलॉग की सीटें भी शामिल हैं।इस प्रकार, आप देख सकते हैं कि कुल मिलाकर इस बार 341 नई सीटें और 9 बैकलॉग सीटें मिलाकर 350 पदों पर भर्ती निकाली गई है।

श्रेणीवर्तमान वर्षबैकलॉगकुल सीटें
सामान्य1420142
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग38038
अन्य पिछड़ा वर्ग88391
अनुसूचित जाति51051
अनुसूचित जनजाति22628
कुल3419350

LIC aao Age Limit 2025

यदि आप LIC AAO 2025 के लिए आवेदन कर रहे हैं, तो आपकी न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए। यानी अगर आपकी उम्र 21 से कम या 30 से ज़्यादा है तो आप इस भर्ती के लिए आवेदन नहीं कर पाएंगे। आपकी आयु की गिनती 1 जनवरी 2025 के आधार पर की जाएगी।अगर आप SC, ST, OBC या अन्य आरक्षित वर्गों से आते हैं, तो आपको सरकारी नियमों के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी।

न्यूनतम आयुअधिकतम आयुआयु की गणना की तिथिआयु में छूट
21 वर्ष30 वर्ष01 जनवरी 2025आरक्षित वर्गों को सरकारी नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी

Qualification Required For LIC AAO Bharti 2025

यदि आप LIC AAO भर्ती 2025 में आवेदन करना चाहते हैं तो आपके पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक या पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।

👉 सरल शब्दों में कहें तो, यदि आपने किसी भी स्ट्रीम आर्ट्स, कॉमर्स, साइंस आदि से ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन कर रखा है, तो आप इस भर्ती के लिए पात्र हैं।

LIC AAO bharti 2025 Application Fee

श्रेणीआवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग₹700 + GST
ओबीसी₹700 + GST
ईडब्ल्यूएस₹700 + GST
एससी₹85 + GST
एसटी₹85 + GST
पीडब्ल्यूडी₹85 + GST

LIC AAO Selection Process 2025

अगर आप LIC AAO 2025 के लिए आवेदन करते हैं, तो आपकी भर्ती की प्रक्रिया कुल तीन स्टेज में होगी। आइए इसे आसान भाषा में समझते हैं –

  • प्रारंभिक परीक्षा
    सबसे पहले आपको प्रीलिम्स देना होगा। इसमें ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल आते हैं और पेपर ऑनलाइन होता है। यहां आपकी स्पीड और बेसिक नॉलेज चेक की जाती है।
  • मुख्य परीक्षा
    अगर आप प्रीलिम्स पास कर लेते हैं तो अगला कदम मेन्स होता है। इसमें आपके सब्जेक्ट नॉलेज और डीप अंडरस्टैंडिंग को परखा जाता है। साथ ही इसमें डिस्क्रिप्टिव टेस्ट भी शामिल होता है जिसमें आपको लिखित उत्तर देना पड़ता है।
  • इंटरव्यू
    मेन्स में सफल होने के बाद आपका इंटरव्यू होगा। इसमें आपकी पर्सनालिटी, कम्युनिकेशन स्किल्स और प्रैक्टिकल नॉलेज को परखा जाएगा।
  • फाइनल मेरिट लिस्ट
    इंटरव्यू के बाद जो मेरिट लिस्ट बनती है, उसी के आधार पर आपकी पोस्टिंग तय की जाएगी।

LIC AAO Prelims Exam Pattern 2025

विषयप्रश्नों की संख्याअंकसमय
Reasoning353520 मिनट
गणित 353520 मिनट
English Language30केवल क्वालीफाइंग20 मिनट
कुल100701 घंटा

LIC Aao bharti 2025 Mains Exam Pattern

विषयप्रश्नों की संख्याअंकसमय
Reasoning Ability309040 मिनट
सामान्य ज्ञान और करेंट अफेयर्स306020 मिनट
डेटा एनालिसिस और इंटरप्रिटेशन309040 मिनट
बीमा और वित्तीय बाजार ज्ञान306020 मिनट
अंग्रेजी (Essay, Precis, Letter Writing)22530 मिनट
कुल120 + 23252 घंटे 30 मिनट

LIC AAO Interview Marks

चरणअंक
इंटरव्यू60
न्यूनतम पास अंक (अनारक्षित श्रेणी)30
न्यूनतम पास अंक (आरक्षित श्रेणी)27

Lic AAO Bharti 2025 – Salary Details

ComponentAmount (Approx.)
Basic Pay₹88,635/-
Dearness Allowance (46.9%)₹41,550/-
House Rent Allowance (7.5–10%)₹8,800/-
Special Allowance (7.75%)₹6,870/-
City Compensatory Allowance₹3,000/- (avg.)
Gross Salary₹1,48,800/-
Deductions (PF, Tax, etc.)₹22,500/- (avg.)
In-Hand Salary₹1,26,000/- (Approx.)

How To Fill LIC AAO bharti 2025 Form

  • LIC AAO भर्ती फॉर्म 2025 को भरने के लिए आपको एलआईसी की आधिकारिक वेबसाइट https://licindia.in/ पर जाना होगा।
  • वेबसाइट पर आपको AAO Form Apply लिंक मिलेगा, जिस पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी।
  • अब आपको Login ID and Password डालकर लॉगिन करना है।
  • इसके बाद आपके सामने LIC AAO भर्ती का फॉर्म खुल जाएगा।
  • फॉर्म में सभी जानकारी भरनी है, आवश्यक डॉक्यूमेंट अपलोड करने हैं और फीस का भुगतान करना है।
  • भुगतान के बाद आपको रसीद मिलेगी, जिसे संभालकर रखना है।
  • इस तरह से आप सफलतापूर्वक LIC AAO Recruitment 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

निष्कर्ष

यदि आप स्नातक पास हैं और अच्छी सैलरी की नौकरी करना चाहते हैं तो आप सभी के लिए LIC AAO Bharti 2025 बहुत ही बेहतरीन मौका है। इस भर्ती के तहत LIC में अधिकारी के पद पर नौकरी कर सकते हैं। यदि आप फॉर्म भरना चाहते हैं तो इसके लिए हमने यह लेख लिखा है और इस लेख में हमने इस भर्ती की सभी महत्वपूर्ण जानकारी दी है, जो फॉर्म भरने के लिए आवश्यक है। मुझे उम्मीद है कि आप सभी को यह लेख पसंद आया होगा। यदि पसंद आया तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करिए। धन्यवाद।

FAQs – LIC aao bharti 2025

LIC AAO के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या है?

उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होना जरूरी है।

LIC AAO क्या होता है?

LIC AAO का मतलब Assistant Administrative Officer होता है। यह एक मैनेजमेंट स्तर की पोस्ट है जिसमें आपको प्रशासनिक और ऑफिस संबंधी कार्य करने होते हैं।

Ritik Raushan (author)

मेरा नाम ऋतिक है, मैं niyuktidarpan.com वेबसाइट का संस्थापक और लेखक हूं। मैं अपने लेखों के माध्यम से पाठकों को मुख्य रूप से सरकारी भर्ती से जुड़ी सभी जानकारी साझा करता हूं। इसके साथ ही, इस वेबसाइट पर जो भी लेख लिखे जाते हैं, उनकी जाँच भी करता हूं ताकि आप तक सभी जानकारी सटीक पहुँचे।

Leave a Reply