LIC AE & AAO Bharti 2025: 491 पदों पर अस्सिटेंट इंजीनियर और AAO की भर्ती, जानिए पात्रता और अन्य जानकारी

You are currently viewing LIC AE & AAO Bharti 2025: 491 पदों पर अस्सिटेंट इंजीनियर और AAO की भर्ती, जानिए पात्रता और अन्य जानकारी
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

LIC AE & AAO Bharti 2025: यदि आप भारत सरकार के लाइफ इन्शुरन्स कारपोरेशन कंपनी में असिस्टेंट इंजीनियर या असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर के पद पर नौकरी करना चाहते हैं तो आप सभी के लिए 490 पदों पर भर्ती निकाली गई है, जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन 16 अगस्त 2025 से शुरू हो जाएगा। यदि आप LIC AE & AAO Recruitment 2025 फॉर्म को भरना चाहते हैं और इसकी पूरी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो इस लेख को अंत तक पढ़िए। हम आपको इस लेख में पूरी जानकारी बताएंगे ताकि आप आसानी से फॉर्म भर सकें।

LIC AE & AAO Bharti 2025 Overview Table

भर्ती का नामLIC AE & AAO Bharti 2025
संस्थाभारतीय जीवन बीमा निगम (LIC)
पदों की संख्या490 पद
पद का नामAssistant Engineer (AE) & Assistant Administrative Officer (AAO)
आवेदन शुरू16 अगस्त 2025
आवेदन की अंतिम तिथि8 सितंबर 2025
परीक्षा तिथिजल्द अपडेट होगी
आवेदन प्रक्रियाOnline
आधिकारिक वेबसाइटwww.licindia.in

LIC AE & AAO Bharti 2025 Details In Hindi

LIC AE & AAO Bharti 2025

यदि आप LIC में नौकरी करना चाहते हैं तो आपके लिए यह सुनहरा मौका है। इस भर्ती में कुल 491 पद निकाले गए हैं, जिनमें असिस्टेंट इंजीनियर (AE) और असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर (AAO Specialist) शामिल हैं। आवेदन की प्रक्रिया 16 अगस्त 2025 से शुरू होकर 08 सितम्बर 2025 तक चलेगी। इस दौरान आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आपकी उम्र 21 से 30 साल के बीच होनी चाहिए और आरक्षित वर्ग को उम्र में छूट मिलेगी। अगर आपने इंजीनियरिंग या संबंधित क्षेत्र से ग्रेजुएशन किया है तो आप इसके लिए पात्र हैं। चयन प्रक्रिया में Prelims Exam, Mains Exam, Interview और Medical Test शामिल हैं। इस नौकरी में आपको ₹88,635 बेसिक पे + अन्य भत्ते मिलेंगे, यानी आपकी सैलरी एक लाख से ज्यादा हो सकती है। इसके अलावा यदि आप ऑफिशल नोटिफिकेशन को पढ़ना चाहते हैं तो इसका लिंक आपको नीचे इंर्पोटेंट लिंक के क्षेत्र में मिल जाएगा।

Read Also

LIC AE & AAO Post Details 2025

श्रेणीपद का नामपदों की संख्या
AEसिविल50
इलेक्ट्रिकल31
कुल81
AAOचार्टर्ड अकाउंटेंट30
कंपनी सेक्रेटरी10
एक्चुरियल30
बीमा विशेषज्ञ310
विधि अधिकारी30
कुल410
कुल पदों की संख्या491

LIC AE & AAO Bharti 2025 Important Date 2025

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि16 अगस्त 2025
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि08 सितम्बर 2025
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथिपरीक्षा से 7 दिन पहले
प्रारंभिक परीक्षा (Prelims)03 अक्टूबर 2025 (संभावित)
मुख्य परीक्षा (Mains)08 नवम्बर 2025 (संभावित)

LIC Assistant Enginner And AAO Post Age Limit

🔹 न्यूनतम आयु21 वर्ष
🔹 अधिकतम आयु30 वर्ष
आयु में छूट
SC / ST5 वर्ष की छूट
OBC3 वर्ष की छूट
PwBD (GEN)10 वर्ष की छूट
PwBD (SC/ST)15 वर्ष की छूट
PwBD (OBC)13 वर्ष की छूट
Confirmed LIC Employees5 वर्ष की छूट
Ex-Servicemenनियमों के अनुसार छूट

LIC Assistant Enginner And AAO Qualification 2025

AAO Specialistमान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से Graduate / ICAI Membership / B.E. / B.Tech / MCA / M.Tech (CS/IT)
Assistant Engineer (AE)संबंधित क्षेत्र में Degree/Diploma होना चाहिए

LIC AE & AAO Bharti 2025 Form Apply Fee

SC / ST / PwBD₹85 + GST + Transaction Charges
अन्य सभी उम्मीदवार₹700 + GST + Transaction Charges

LIC AE & AAO Recruitment 2025 Selection Process

  • Preliminary Examination (केवल Qualifying)
  • Main Examination (Objective + Descriptive)
  • Interview
  • Medical Examination
  • Final Merit List

How To Fill LIC AE & AAO Bharti 2025 Form

  • सबसे पहले LIC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • यहां “Apply Online” पर क्लिक करें।
  • “New Registration” का विकल्प चुनकर अपनी जानकारी भरें।
  • सबमिट करने के बाद आपको रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड मिलेगा।
  • प्राप्त लॉगिन डिटेल्स से पोर्टल में लॉगिन करें।
  • आवेदन फॉर्म ध्यानपूर्वक भरें।
  • मांगे गए सभी दस्तावेज़ स्कैन कर अपलोड करें।
  • आवेदन शुल्क ऑनलाइन जमा करें।
  • अंत में आवेदन फॉर्म सबमिट कर प्रिंट निकाल लें।

निष्कर्ष

यदि आपने इंजीनियरिंग की हुई है या इस भर्ती से संबंधित फिल्ड स्नातक पास है तो आप सभी के लिए LIC AE & AAO Bharti 2025 बेहतरीन साबित हो सकती है, क्योंकि इस भर्ती के तहत यदि आपका सिलेक्शन होता है तो आपकी सैलरी एक लाख से अधिक महीने की होगी। तो यदि आप इस फॉर्म को भरना चाहते हैं तो इसकी पूरी जानकारी हमने इस लेख में बताई है। मुझे उम्मीद है कि आप सभी को यह पसंद आएगा। यदि पसंद आए तो इसे अपने और भी दोस्तों से शेयर करिए। धन्यवाद।

Direct Apply LinkApply
LIC AE & AAO Bharti 2025 NotificationDownload
Official WebsiteVisit
Join Whatsapp ChannelJoin
Join Telegram ChannelJoin

FAQs – LIC AE & AAO Bharti 2025

LIC AE और AAO भर्ती 2025 में कुल कितनी वैकेंसी निकली हैं?

इस भर्ती में कुल 491 पद निकले हैं, जिनमें AE के 81 पद और AAO (Specialist) के 410 पद शामिल हैं।

इस भर्ती के लिए आयु सीमा क्या है?

न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष है। आरक्षित श्रेणियों को सरकारी नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी।

Leave a Reply