IOCL Apprentice Bharti 2025: डाटा एंट्री ऑपरेटर सहित विभिन्न पदों पर अप्रेंटिस भर्ती, जानिए पूरी जानकारी

You are currently viewing IOCL Apprentice Bharti 2025: डाटा एंट्री ऑपरेटर सहित विभिन्न पदों पर अप्रेंटिस भर्ती, जानिए पूरी जानकारी
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

IOCL Apprentice Bharti 2025: यदि आपने आईटीआई, 12वीं, ग्रेजुएट या डिप्लोमा इनमें से कोई भी कोर्स किया हुआ है तो आपके लिए इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड के अंदर अपरेंटिस भर्ती निकल कर आई हुई है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 16 अगस्त 2025 से शुरू हो चुका है। आपको बता दें कि इस भर्ती में न तो आपका कोई एग्जाम होगा और न ही कोई इंटरव्यू, आपका सिलेक्शन सीधे Merit Basis पर कर लिया जाएगा। यदि आप IOCL Apprentice Bharti 2025 की पूरी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो इस लेख को अंत तक पढ़िए, हम आपको पूरी जानकारी सरल भाषा में बताएंगे।

IOCL WR Apprentice 2025 Overview Table

भर्ती का नाम IOCL Apprentice Bharti 2025
संगठन का नामIndian Oil Corporation Limited
विज्ञापन संख्याIOCL/MKTG/WR/APPR/2025-26
पद का नामTrade Apprentice, Technician Apprentice, Graduate Apprentice
कुल पद405
प्रशिक्षण अवधि12 महीने
आवेदन शुरू16 अगस्त 2025 (सुबह 10 बजे)
आवेदन की अंतिम तिथि15 सितम्बर 2025 (शाम 5 बजे तक)
चयन प्रक्रियाMerit के आधार पर (कोई परीक्षा या इंटरव्यू नहीं)
आधिकारिक वेबसाइटVisit

IOCL Apprentice Bharti 2025 Details In Hindi

IOCL Apprentice Bharti 2025

बहुत सारे ऐसे छात्र हैं जो अपरेंटिस करना चाहते हैं। उन सभी छात्रों के लिए IOCL Western Region के द्वारा 405 पदों पर भर्ती निकाली गई है। यदि आपने 12वीं, स्नातक, डिप्लोमा या आईटीआई इनमें से कोई भी एक सर्टिफिकेट प्राप्त किया हुआ है तो आप सभी इस फॉर्म को भर सकते हैं और IOCL में 1 साल की Apprentice कर सकते हैं। यदि आप आवेदन करना चाहते हैं तो 16 अगस्त 2025 से 15 सितंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन होगा। तो आप सभी आवश्यक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन कैसे करना है, चयन प्रक्रिया क्या होगी, कितना सैलरी मिलेगा – यह सभी जानकारी हम आपको इस लेख में बताएंगे ताकि आप आसानी से इस फॉर्म को भर सकें। इसके अलावा यदि आप IOCL Apprentice Recruitment Notification PDF 2025 Download करना चाहते हैं और खुद से पढ़ना चाहते हैं तो इसका लिंक आपको नीचे इंर्पोटेंट लिंक के क्षेत्र में मिल जाएगा।

Read Also

IOCL Apprentice Bharti 2025 Important Date

आवेदन शुरू16 अगस्त 2025
आवेदन की अंतिम तिथि15 सितम्बर 2025
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशनमेरिट लिस्ट के बाद ईमेल से सूचना मिलेगी

IOCL Apprentice Post Wise Seat 2025

ट्रेड का नामकुल सीटें
Graduate Apprentice210
Technician Apprentice – Mechanical120
Trade Apprentice – Fitter50
Trade Apprentice – Data Entry Operator25

Indian Oil Apprentice Bharti 2025 State Wise and Category Wise Seat

राज्य / केंद्र शासित प्रदेशकुल सीटेंसामान्य (UR)EWSSCSTOBC (NCL)PwBD
महाराष्ट्र17973181817475
गुजरात73247510183
मध्यप्रदेश732381013103
गोवा22631452
छत्तीसगढ़22424721
दादरा और नगर हवेली22432621
दमन और दीव22622351

IOCL Apprentice Qualification 2025

पद का नामआवश्यक योग्यता
Technician Apprentice3 साल का Diploma (Mechanical, Electrical, Civil, Electronics आदि)
Graduate Apprenticeकिसी भी स्ट्रीम से Graduation (BA, B.Com, B.Sc, BBA)
Trade Apprentice (ITI)ITI पास (Fitter, Electrician, Electronics आदि)
Data Entry Operator12वीं पास (Fresher या Skill Certificate Holder)

Indian Oil Apprentice Form Fee 2025

इस फॉर्म को भरने में आपको आवेदन शुल्क नहीं लगेगा, यानी आप सब किसी भी वर्ग से आते हो आपको एक भी रुपए शुल्क नहीं देने होंगे।

Form Apply Feeशून्य

IOCL Apprentice Age Limit 2025

श्रेणीउम्र सीमा
सामान्यन्यूनतम 18 साल, अधिकतम 24 साल (31 जुलाई 2025 तक)
SC/ST 5 साल की छूट
OBC3 साल की छूट
PwBD 10 साल की छूट

IOCL Apprentice Bharti 2025 Selection Process

दोस्तों, IOCL Apprentice Recruitment 2025 में चयन बिल्कुल आसान है। यहां आपको कोई परीक्षा या इंटरव्यू नहीं देना है। आपका चयन सिर्फ़ Merit List के आधार पर होगा। यानी आपने जो भी अपनी पढ़ाई (10वीं, 12वीं, ITI, Diploma या Graduation) में अंक प्राप्त किए हैं, उसी के आधार पर आपका नाम लिस्ट में आएगा।

आपको ध्यान रखना है कि आवेदन फॉर्म सही तरीके से भरें और डॉक्यूमेंट सही-सही अपलोड हो। जब मेरिट लिस्ट बनेगी तो उसमें जिनका नाम आएगा, उन्हें आगे डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा। अगर आपके सभी डॉक्यूमेंट सही पाए जाते हैं, तो आप Apprentice Training के लिए चुन लिए जाएंगे।

Selection Merit Base

IOCL Apprentice 2025 Stipend Details

IOCL Apprentice 2025 में Stipend की जानकारी नोटिफिकेशन में दी गई है। Apprentice Act 1961 और नियम 2019 के अनुसार अलग-अलग ट्रेड के हिसाब से स्टाइपेंड तय किया गया है।

Technician Apprentice (Diploma)₹8,000 – ₹9,000
Trade Apprentice (ITI)₹7,500 – ₹8,000
Graduate Apprentice₹9,000 – ₹9,500
Trade Apprentice – Data Entry Operator₹6,000 – ₹7,000

How To Fill IOCL Apprentice Bharti फॉर्म

दोस्तों, IOCL Apprentice Recruitment 2025 के लिए आवेदन करना बहुत ही आसान है। आप सबको बस नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करने हैं –

  • सबसे पहले आप NATS (Graduate/Diploma Apprentice) या NAPS (ITI Apprentice) पोर्टल पर जाएं।
  • वहां जाकर आप Apprentice के लिए Registration करिए।
  • अब आपको IOCL Western Region का Establishment ID चुनना है –
  • 👉 NATS ID – WMHMCC000053
  • 👉 NAPS ID – E01172700332
  • उसके बाद आवेदन फॉर्म खुलेगा, उसमें अपनी सारी जानकारी ध्यान से भरिए।
  • अब मांगे गए सभी डॉक्यूमेंट अपलोड करिए।
  • आखिर में फॉर्म को सबमिट कर दीजिए।

निष्कर्ष

जितने भी छात्र अपरेंटिस करना चाहते हैं, उन सभी के लिए IOCL Apprentice Bharti 2025 एक बेहतरीन मौका है क्योंकि इस भर्ती के तहत लगभग सभी छात्रों को अपरेंटिस करने का अवसर दिया जा रहा है। यदि आप इस फॉर्म को भरना चाहते हैं तो इस लेख में हमने आपको पूरी जानकारी दी है, जिसे पढ़कर आप बहुत आसानी से इस फॉर्म को भर सकते हैं। धन्यवाद।

Direct Apply LinkApply
IOCL Apprentice Bharti 2025 Notification PDFDownload
Official WebsiteVisit
Join Whatsapp ChannelJoin
Join Telegram ChannelJoin

FAQs – IOCL Apprentice Bharti 2025

IOCL Apprentice Bharti 2025 में कितनी सीटें हैं?

इसमें कुल 405 सीटें निकाली गई हैं जिनमें अलग-अलग ट्रेड के अनुसार मौके दिए गए हैं।

इंडियन ऑयल अपरेंटिस भर्ती 2025 का आवेदन करने की अंतिम तिथि कब है?

इस भर्ती के लिए आप 15 सितंबर 2025 तक ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं।

इस भर्ती के लिए योग्यता क्या है?

यदि आपने 12वीं, स्नातक, डिप्लोमा या ITI किया है तो आप आवेदन के पात्र हैं।

Leave a Reply