CSIR IICT Bharti 2025: जूनियर स्टेनोग्राफर और MTS के पदों पर भर्ती, पूरी जानकारी पढ़िए

You are currently viewing CSIR IICT Bharti 2025: जूनियर स्टेनोग्राफर और MTS के पदों पर भर्ती, पूरी जानकारी पढ़िए
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

CSIR IICT Bharti 2025: यदि आप 10वीं, 12वीं पास हैं और सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए बेहतरीन मौका आया है। इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ केमिकल टेक्नोलॉजी (IICT), हैदराबाद ने जूनियर स्टेनोग्राफर और मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) के पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन शुरू हो चुकी है और आप 12 सितम्बर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन कैसे करना है और CSIR IICT Bharti 2025 form भरने की इनफार्मेशन और अन्य जानकारी हम आपको इस लेख में बताएंगे इसीलिए आप लोग लेख को अंत तक पढ़िए।

CSIR IICT Bharti 2025 Overview Table

भर्ती का नामCSIR IICT Bharti 2025
संगठन का नामCSIR – Indian Institute of Chemical Technology, Hyderabad
विज्ञापन संख्या03/2025
पद का नामJunior Stenographer, Multi-Tasking Staff
कुल पद09
आवेदन शुरू14 अगस्त 2025
आवेदन की अंतिम तिथि12 सितम्बर 2025
चयन प्रक्रियालिखित परीक्षा/ट्रेड टेस्ट + मेरिट
वेतनमानJunior Stenographer – लेवल 4, MTS – लेवल 1 (7th CPC)
आधिकारिक वेबसाइटVisit

CSIR IICT Bharti 2025 Details In Hindi

CSIR IICT Bharti 2025

दोस्तों, इस भर्ती को हैदराबाद स्थित इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ केमिकल टेक्नोलॉजी द्वारा जारी किया गया है। इस भर्ती में कुल 09 पद निकाले गए हैं, जिनमें जूनियर स्टेनोग्राफर के लिए 1 पद और मल्टी टस्कीग स्टाफ (MTS) के लिए 8 पद हैं। आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है, जो 14 अगस्त 2025 से शुरू होकर 12 सितम्बर 2025 तक चलेगी। यदि आप 12वीं पास हैं और स्टेनोग्राफी जानते हैं तो आप Junior Steno के लिए आवेदन कर सकते हैं, वहीं 10वीं पास उम्मीदवार एमटीएस पद के लिए पात्र हैं। चयन प्रक्रिया दोनों पदों के लिए अलग है जिसकी पूरी जानकारी हम आपको इस लेख में विस्तार से बताएंगे इसके अलावा फॉर्म भरने से संबंधित अन्य जानकारी भी बताएंगे इसीलिए लेख को अंत तक पढ़िए इसके अलावा यदि आप CSIR IICT Recruitment 2025 PDF Download करना चाहते हैं तो इसका लिंक आपको नीचे इंर्पोटेंट लिंक के क्षेत्र में मिल जाएगा।

इसे भी पढ़े

CSIR IICT Bharti 2025 Important Dates

आवेदन शुरू होने की तिथि14 अगस्त 2025 (सुबह 9 बजे से)
आवेदन की अंतिम तिथि12 सितम्बर 2025 (रात 11:59 बजे तक)
एडमिट कार्ड जारीपरीक्षा से पहले वेबसाइट पर अपडेट होगा
परीक्षा / ट्रेड टेस्टआधिकारिक वेबसाइट पर सूचना दी जाएगी
रिजल्ट परीक्षा के बाद वेबसाइट पर जारी होगा

CSIR IICT Bharti 2025 Post Wise Vacancy Details

पद का नामकुल पदवर्ग
Junior Stenographer01केवल ST श्रेणी
Multi-Tasking Staff (MTS)08UR – 03, EWS – 01, OBC (NCL) – 02, SC – 01, ST – 01

CSIR IICT MTS And Junior Stenographer Form Qualification 2025

पद का नामआवश्यक योग्यता
Junior Stenographer12वीं पास + Stenography में 80 WPM Speed English/Hindi
Multi-Tasking Staff (MTS)10वीं पास

CSIR IICT Age Limit For Various Post 2025

श्रेणीआयु सीमा (12 सितम्बर 2025 तक)
Junior Stenographerन्यूनतम 18 वर्ष, अधिकतम 27 वर्ष
Multi Tasking Staff (MTS)न्यूनतम 18 वर्ष, अधिकतम 25 वर्ष
SC/STअधिकतम आयु में 5 वर्ष की छूट
OBC (NCL)अधिकतम आयु में 3 वर्ष की छूट
PwBDअधिकतम आयु में 10 वर्ष की छूट

CSIR IICT MTS Selection Process 2025

  • सबसे पहले उम्मीदवारों का Trade Test होगा, जिसमें उनके प्रैक्टिकल नॉलेज की जांच होगी।
  • जो उम्मीदवार Trade Test पास करेंगे, उन्हें Written Exam देना होगा।
  • लिखित परीक्षा में कुल 150 प्रश्न होंगे और समय 2 घंटे का होगा।
  • फाइनल चयन केवल लिखित परीक्षा के अंकों के आधार पर होगा।

Junior Stenographer Selection Process 2025

  • सबसे पहले उम्मीदवारों को Stenography Proficiency Test देना होगा।
  • इसमें 10 मिनट की डिक्टेशन (English/Hindi) ली जाएगी और ट्रांसक्रिप्शन समय English के लिए 50 मिनट तथा Hindi के लिए 65 मिनट होगा।
  • यह टेस्ट केवल क्वालिफाइंग नेचर का होगा।
  • इसके बाद उम्मीदवारों को Written Exam देना होगा, जिसमें 200 प्रश्न होंगे और समय 2 घंटे का होगा।
  • फाइनल मेरिट लिस्ट सिर्फ लिखित परीक्षा में मिले अंकों के आधार पर बनेगी।

CSIR IICT Junior Stenographer Exam Pattern 2025

Junior Stenographer पद के लिए आपकी परीक्षा OMR आधारित या कंप्यूटर आधारित होगी। इसमें सभी प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप यानी बहुविकल्पीय होंगे। कुल 200 प्रश्न होंगे जिन्हें आपको 2 घंटे में हल करना होगा (यदि आप Scribe का सहारा लेते हैं तो आपको 2 घंटे 40 मिनट का समय मिलेगा)। यह पेपर 12वीं स्तर का होगा और इसमें प्रश्न हिंदी व अंग्रेज़ी दोनों भाषाओं में रहेंगे, लेकिन English Language सेक्शन केवल अंग्रेज़ी में ही पूछा जाएगा। हर गलत उत्तर पर 0.25 अंक काट लिए जाएंगे।

विषयप्रश्नों की संख्या अंक
General Intelligence & Reasoning5050
General Awareness5050
English Language & Comprehension100100
कुल 200200

CSIR IICT MTS Exam Pattern 2025

अब अगर आप Multi-Tasking Staff (MTS) के लिए आवेदन कर रहे हैं तो सबसे पहले आपको ट्रेड टेस्ट देना होगा, जिसमें आपके प्रैक्टिकल नॉलेज की जांच की जाएगी। इस टेस्ट को पास करने के बाद ही आपको लिखित परीक्षा में बैठने की अनुमति मिलेगी। लिखित परीक्षा OMR आधारित होगी और इसमें कुल 150 प्रश्न होंगे जिन्हें आपको 2 घंटे में हल करना होगा। यह परीक्षा 10वीं स्तर की होगी और इसमें प्रश्न हिंदी, अंग्रेज़ी और तेलुगु तीनों भाषाओं में पूछे जाएंगे (सिवाय English Language सेक्शन के, जो केवल अंग्रेज़ी में होगा)। हर सही उत्तर पर आपको 3 अंक मिलेंगे जबकि हर गलत उत्तर पर 1 अंक काट लिया जाएगा।

विषयप्रश्नों की संख्या अंक
General Intelligence2575
General Aptitude2575
General Awareness50150
English Language50150
कुल150450

CSIR IICT Bharti 2025 Application Fee

इस भर्ती में आवेदन करने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को ₹500 शुल्क देना होगा, जबकि आरक्षित श्रेणियों और कुछ अन्य वर्गों के लिए आवेदन निशुल्क रखा गया है।

वर्ग आवेदन शुल्क
General / OBC / EWS₹500/-
SC / ST / PwBDशुल्क नहीं
Female शुल्क नहीं
CSIR Staff / Ex-Servicemenशुल्क नहीं

How To Fill CSIR IICT Bharti 2025 Form

  • सबसे पहले आप CSIR IICT की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • वहां CAREERS / Recruitment सेक्शन में जाकर “Apply Online” लिंक पर क्लिक करिए।
  • अब आपको New Registration करना होगा (नाम, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर डालकर)।
  • रजिस्ट्रेशन के बाद लॉगिन करिए और सही पद Junior Steno या MTS चुनिए।
  • आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी ध्यान से भरिए।
  • पासपोर्ट साइज फोटो, सिग्नेचर, लेफ्ट हैंड थंब इम्प्रेशन और सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट अपलोड करिए।
  • यदि आप General/OBC/EWS से हैं तो ₹500 का आवेदन शुल्क ऑनलाइन पेमेंट करिए।
  • आवेदन फॉर्म को एक बार फिर से चेक करिए और Final Submit पर क्लिक कर दीजिए।
  • सबमिट करने के बाद आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रखिए।

CSIR IICT MTS & Junior Stenographer Salary 2025

पद का नामPay Levelअनुमानित मासिक सैलरी*
Junior Stenographerलेवल – 4₹52,755/- प्रतिमाह
Multi-Tasking Staff (MTS)लेवल – 1₹35,393/- प्रतिमाह

निष्कर्ष

यदि आप 10वीं या 12वीं पास हैं और सरकारी नौकरी करना चाहते हैं तो यह लेख आप सभी के लिए बहुत उपयोगी रहा होगा, क्योंकि इसमें हमने आपको CSIR IICT Bharti 2025 की पूरी जानकारी दी है, जिसके तहत आप सरकारी नौकरी कर सकते हैं। यदि यह लेख आपको उपयोगी लगा है तो इसे अपने दोस्तों से भी शेयर करिए ताकि उन्हें भी इस भर्ती की जानकारी मिल सके। धन्यवाद।

Direct Apply LinkApply
Railway Technician Bharti 2025 Notification PDFDownload
Official WebsiteVisit
Join Whatsapp ChannelJoin
Join Telegram ChannelJoin

FAQs – CSIR IICT Bharti 2025

सीएसआईआर आईआईसीटी भर्ती 2025 में कुल कितने पद निकाले गए हैं?

इस भर्ती में कुल 9 पद निकाले गए हैं जिनमें एक पद जूनियर स्टेनोग्राफर और आठ पद मल्टी टास्किंग स्टाफ के लिए है।

सीएसआईआर आईआईसीटी भर्ती 2025 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि कब है?

इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 12 सितम्बर दो हजार पच्चीस तय की गई है।

सीएसआईआर आईआईसीटी फॉर्म भरने में आवेदन शुल्क कितना लगेगा?

सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को पाँच सौ रुपये शुल्क देना होगा। एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी, महिला और सीएसआईआर कर्मचारी वर्ग के लिए आवेदन निशुल्क है।

Ritik Raushan (author)

मेरा नाम ऋतिक है, मैं niyuktidarpan.com वेबसाइट का संस्थापक और लेखक हूं। मैं अपने लेखों के माध्यम से पाठकों को मुख्य रूप से सरकारी भर्ती से जुड़ी सभी जानकारी साझा करता हूं। इसके साथ ही, इस वेबसाइट पर जो भी लेख लिखे जाते हैं, उनकी जाँच भी करता हूं ताकि आप तक सभी जानकारी सटीक पहुँचे।

Leave a Reply