RRC WCR Apprentice Bharti 2025: 2865 पदों पर अपरेंटिस भर्ती, जानिए पूरी जानकारी

You are currently viewing RRC WCR Apprentice Bharti 2025: 2865 पदों पर अपरेंटिस भर्ती, जानिए पूरी जानकारी
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

RRC WCR Apprentice Bharti 2025: यदि आपने आईटीआई कर लिया है और अब अप्रेंटिस करना चाहते हैं तो आप सभी के लिए RC WCR Apprentice Bharti 2025 के तहत अप्रेंटिस करने का बहुत बड़ा मौका आया हुआ है। यदि आप आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 30 अगस्त 2025 से शुरू हो जाएगा। किस प्रकार से आवेदन करना है और क्या प्रक्रिया होगी, यह सभी जानकारी हम आपको इस लेख में बताएंगे। इसीलिए इस लेख को अंत तक पढ़िए।

RRC WCR Apprentice Bharti 2025 OverView Table

भर्ती का नामRRC WCR Apprentice Bharti 2025
नोटिफिकेशन संख्या01/2025
जारी होने की तिथि20 अगस्त 2025
संगठन का नामपश्चिम मध्य रेलवे (WCR), जबलपुर
भर्ती का प्रकारअप्रेंटिसशिप (Apprentices Act, 1961 के तहत)
कुल पद2865
डिवीजन/यूनिटJBP डिवीजन – 1136, BPL डिवीजन – 558, KOTA डिवीजन – 865, CRWS भोपाल – 136, WRS कोटा – 151, HQ जबलपुर – 19
आवेदन की शुरुआत30 अगस्त 2025
आवेदन की अंतिम तिथि29 सितम्बर 2025 रात 11:59 बजे तक
आवेदन का माध्यमऑनलाइन
आयु सीमा (20.08.2025 तक)न्यूनतम 15 वर्ष, अधिकतम 24 वर्ष
आयु में छूटSC/ST – 5 वर्ष, OBC – 3 वर्ष, PwBD – 10 वर्ष, Ex-Servicemen – सेवा अवधि + 3 वर्ष
शैक्षणिक योग्यता10वीं पास (50% अंकों के साथ) + ITI (NCVT/SCVT से)
चयन प्रक्रिया10वीं और ITI के अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट
आवेदन शुल्कसामान्य/OBC/EWS – ₹141, SC/ST/PwBD/महिला – ₹41
जरूरी दस्तावेजफोटो, हस्ताक्षर, 10वीं की मार्कशीट/सर्टिफिकेट, ITI सर्टिफिकेट, जाति प्रमाणपत्र (यदि लागू), PwBD प्रमाणपत्र (यदि लागू)
ट्रेनिंग अवधिट्रेड के अनुसार (Apprentices Act के अनुसार)
स्टाइपेंडनियमों के अनुसार दिया जाएगा
ट्रेनिंग के बाद नौकरीपक्की नौकरी की गारंटी नहीं
मेडिकल फिटनेससरकारी मान्यता प्राप्त डॉक्टर द्वारा मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट आवश्यक
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन स्थानJabalpur, Bhopal, Kota, CRWS Bhopal, WRS Kota
आधिकारिक वेबसाइटwww.wcr.indianrailways.gov.in

Railway WCR Apprentice Bharti 2025 Notification Details

RRC WCR Apprentice Bharti 2025

वैसे सभी छात्र जिन्होंने आईटीआई किया हुआ है, उन सभी के लिए West Central Railway में 2865 पदों पर भर्ती निकाली गई है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 30 अगस्त 2025 से 29 सितंबर 2025 तक चलेगा। जितने भी छात्र फॉर्म भरना चाहते हैं, वह सभी WCR के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। फॉर्म कैसे भरना है, फॉर्म भरने में कितना आवेदन शुल्क लगेगा, चयन प्रक्रिया क्या होगी, पात्रता क्या होगी – यह सभी जानकारी आपको इस लेख में दी जाएगी। इसके अलावा यदि आप RC WCR Apprentice Bharti 2025 Notification PDF डाउनलोड करना चाहते हैं तो इसका लिंक भी आपको नीचे Important Links के सेक्शन में मिल जाएगा।

Read Also

RRC WCR Apprentice Post Details 2025

यूनिट/डिवीजनकुल पद
JBP डिवीजन1136
BPL डिवीजन558
KOTA डिवीजन865
CRWS भोपाल136
WRS कोटा151
HQ जबलपुर19
कुल2865

RRC WCR Apprentice Form Apply Date 2025

इवेंटतिथि
नोटिफिकेशन जारी होने की तिथि20 अगस्त 2025
ऑनलाइन आवेदन शुरू30 अगस्त 2025
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि29 सितम्बर 2025 रात 11:59 बजे तक

RRC WCR Apprentice Application Fee

आपको इस भर्ती में आवेदन करने के लिए आवेदन शुल्क देना होगा। यदि आप सामान्य, OBC या EWS वर्ग से हैं तो आपको 141 रुपये देने होंगे। लेकिन यदि आप SC, ST, PwBD या महिला उम्मीदवार हैं तो आपके लिए केवल 41 रुपये शुल्क रखा गया है।

UR, OBC, EWS141 रुपये
SC, ST, PwBD, Female 41 रुपये
शुल्क जमा ऑनलाइन

RRC WCR Apprentice Form Age limit 2025

इस भर्ती में आवेदन करने के लिए आपकी न्यूनतम आयु 15 वर्ष होनी चाहिए और अधिकतम आयु 24 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आयु की गणना 20 अगस्त 2025 के अनुसार की जाएगी। यदि आप आरक्षित वर्ग से आते हैं तो आपके लिए अधिकतम आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी। नीचे टेबल में इसका विवरण दिया गया है।

RRC WCR Apprentice Age Relaxation

SC, ST5 वर्ष
OBC3 वर्ष
PwBD10 वर्ष
PwBD (SC, ST)15 वर्ष
PwBD (OBC)13 वर्ष
Ex-Servicemenसेवा अवधि के अनुसार अधिकतम 10 वर्ष + 3 वर्ष

Qualification Required For RRC WCR Apprentice 2025

इस भर्ती में आवेदन करने के लिए आपकी न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं कक्षा पास होनी चाहिए। आपके 10वीं में कम से कम 50 प्रतिशत अंक होने चाहिए। इसके अलावा, आपके पास संबंधित ट्रेड में ITI प्रमाणपत्र भी होना जरूरी है, जो NCVT या SCVT से जारी किया गया हो।यदि आप अभी 10वीं या ITI की परीक्षा दे रहे हैं और उसका रिजल्ट अभी तक घोषित नहीं हुआ है, तो आप आवेदन करने के योग्य नहीं होंगे।

10वीं कक्षान्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ पास
ITI प्रमाणपत्रसंबंधित ट्रेड में NCVT या SCVT से जारी होना चाहिए

RRC WCR Apprentice Selection Process 2025

आपका चयन किसी लिखित परीक्षा से नहीं होगा, बल्कि मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा। यह मेरिट लिस्ट आपके 10वीं कक्षा और ITI में प्राप्त अंकों के औसत पर तैयार की जाएगी।

यदि आपके और किसी अन्य उम्मीदवार के अंक समान होंगे तो उम्र में बड़े उम्मीदवार को प्राथमिकता दी जाएगी। और अगर जन्मतिथि भी समान होगी तो जो उम्मीदवार पहले 10वीं पास कर चुका होगा, उसे प्राथमिकता मिलेगी।

अंतिम मेरिट लिस्ट ट्रेड और यूनिट के हिसाब से अलग-अलग बनाई जाएगी। उसके बाद आपको डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा और सभी दस्तावेज सही पाए जाने पर आपको अप्रेंटिसशिप के लिए चुना जाएगा।

मेरिट लिस्ट10वीं और ITI के अंकों का औसत
टाई की स्थितिबड़े उम्र वाले उम्मीदवार को प्राथमिकता
अंतिम चयनदस्तावेज़ सत्यापन के बाद

How To Fill RRC WCR Apprentice Bharti Form 2025

  • सबसे पहले आप पश्चिम मध्य रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट www.wcr.indianrailways.gov.in पर जाइए।
  • वहां Recruitment → Railway Recruitment Cell → Engagement of Act Apprentices 2025-26 लिंक पर क्लिक कीजिए।
  • अब आपको ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरना होगा। इसमें अपना नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और अन्य व्यक्तिगत जानकारी सही-सही भरिए।
  • इसके बाद आपको अपनी फोटो और सिग्नेचर अपलोड करना होगा (JPG फॉर्मेट में, 50kb से 200kb के बीच)।
  • 10वीं की मार्कशीट, पासिंग सर्टिफिकेट, ITI सर्टिफिकेट, जाति प्रमाणपत्र (यदि लागू हो) और PwBD प्रमाणपत्र (यदि लागू हो) भी अपलोड कीजिए।
  • अब आपको अपना आवेदन शुल्क ऑनलाइन जमा करना होगा।
  • शुल्क जमा करने के बाद आपका आवेदन सफलतापूर्वक सबमिट हो जाएगा।
  • आवेदन करने के बाद उसका प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रखिए
  • जब आपको डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा तो यही प्रिंटआउट साथ लेकर जाना होगा।

सैलरी कितना मिलेगा?

ट्रेनिंग के दौरान आपको हर महीने 7 से 8 हजार स्टाइपेंड दिया जाएगा। यह स्टाइपेंड की राशि रेलवे द्वारा तय नियमों के अनुसार होगी और समय-समय पर इसमें बदलाव हो सकता है।

निष्कर्ष

वैसे सभी छात्र जो अप्रेंटिस करना चाहते हैं, उन सभी के लिए यह लेख बहुत उपयोगी रहा होगा। इस लेख में हमने आप सभी को RRC WCR Apprentice Bharti 2025 की पूरी जानकारी दी है, जिसका फॉर्म भरकर आप रेलवे में अप्रेंटिस कर सकते हैं। यदि आप सभी को यह लेख पसंद आया है तो इस लेख को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करिए। धन्यवाद।

Direct Apply LinkApply
RRC WCR Apprentice Bharti 2025 Notification PDFDownload
Official WebsiteVisit
Join Whatsapp ChannelJoin
Join Telegram ChannelJoin

FAQs – RRC WCR Apprentice Bharti 2025

आरआरसी डब्ल्यूसीआर अप्रेंटिस भर्ती 2025 में कितने पद निकले हैं?

इस भर्ती में कुल 2865 पद निकले हैं। यदि आपने आईटीआई किया है तो फॉर्म को भर सकते हैं।

RRC WCR अप्रेंटिस भर्ती 2025 में चयन कैसे होगा?

आपका चयन मेरिट लिस्ट से होगा, जो आपकी 10वीं और आईटीआई में मिले अंकों के औसत पर बनाई जाएगी।

आरआरसी डब्ल्यूसीआर फॉर्म 2025 के लिए योग्यता क्या है?

यदि आप 10वीं पास हैं और आपके पास आईटीआई का प्रमाणपत्र है तो आप इस भर्ती के लिए पात्र हैं।

Leave a Reply