RRB Section Controller Bharti 2025 Notification Out:रेलवे में 368 पदों पर भर्ती,जानिए पूरी जानकारी

You are currently viewing RRB Section Controller Bharti 2025 Notification Out:रेलवे में 368 पदों पर भर्ती,जानिए पूरी जानकारी
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

RRB Section Controller Bharti 2025: यदि आप भारतीय रेलवे में नौकरी करना चाहते हैं तो आप सभी के लिए सेक्शन कंट्रोलर के 368 पदों पर भर्ती निकाली गई है, जिसके लिए Online आवेदन 15 सितंबर 2025 से शुरू हो जाएगा। इसलिए इस लेख के माध्यम से हम आपको RRB Section Controller Bharti 2025 की पूरी जानकारी बताएंगे, जिसे पढ़कर आप Section Controller फॉर्म को भरने की योग्यता, चयन प्रक्रिया इत्यादि के बारे में जान सकेंगे।

RRB Section Controller Bharti 2025 Details In Hindi

RRB Section Controller Bharti 2025

भारतीय रेलवे के द्वारा Section Controller के 368 पदों के लिए Short Notice जारी किया गया है, जिसका विज्ञापन संख्या CENTRALISED EMPLOYMENT NOTICE (CEN) NO. 04/2025 है। जो छात्र फॉर्म भरना चाहते हैं, वे सभी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक पास होने चाहिए। यदि आप योग्य हैं तो 15 सितंबर 2025 से 14 अक्टूबर 2025 तक रेलवे की आधिकारिक Website से फॉर्म भर सकते हैं।
RRB Section Controller Vacancy 2025 का फॉर्म कैसे भरना है इसकी विस्तृत जानकारी पढ़ने के लिए इस लेख को अंत तक पढ़िए। इसके अलावा यदि आप Notification PDF डाउनलोड करना चाहते हैं तो इसका लिंक आपको नीचे Important Links के सेक्शन में मिल जाएगा।

Read Also

RRB Section Controller Bharti 2025 Overview Table

Article NameRRB Section Controller Bharti 2025
Recruiting OrganizationRailway Recruitment Board RRB
Advertisement No.CEN 04/2025
Post NameSection Controller
Total Vacancies368
Notification Release Date22 August 2025
Application Start Date15 September 2025
Application Last Date14 October 2025
Age LimitMinimum 20 years and Maximum 33 years (as on 01 January 2026)
Educational QualificationGraduation from a recognized university
Application FeeGeneral and OBC – ₹500, SC, ST, PwBD and Female – ₹250
Selection ProcessWritten Exam, Skill Test if required, Document Verification and Medical Examination
SalaryLevel 6 Pay Matrix, ₹35,400 per month plus allowances
Job LocationAcross India (All RRB Zones)
Official Websitewww.rrbcdg.gov.in

RRB Section Controller Vacancy Details 2025

भारतीय रेलवे बोर्ड के द्वारा कई जोनों को मिलाकर कुल 368 पदों पर क्षेत्र कंट्रोलर के लिए भर्ती निकाली गई है। किस जोन में कितनी भर्ती निकली है उसकी जानकारी आप नीचे दिए गए टेबल में देख सकते हैं, और फॉर्म भरते समय उस जोन को सेलेक्ट कर सकते हैं।

Zonal RailwayVacancies
Central Railway25
East Coast Railway24
East Central Railway32
Eastern Railway39
North Central Railway16
North Eastern Railway9
Northeast Frontier Railway21
Northern Railway24
North Western Railway30
South Central Railway20
South East Central Railway26
South Eastern Railway12
Southern Railway24
South Western Railway24
West Central Railway7
Western Railway35
Total368

RRB Section Controller Bharti 2025 Important Date

नोटिफिकेशन जारी होने की तिथि22 अगस्त 2025
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि15 सितंबर 2025
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि14 अक्टूबर 2025
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि14 अक्टूबर 2025
Admit Card जारी होने की तिथिजल्द अपडेट होगी
Computer Based Test (CBT) Examअपडेट जल्द जारी होगा

RRB Section Controller Form Qualification Details 2025

यदि आप Railway Section Controller Bharti Form 2025 भरना चाहते हैं तो आपके पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होना आवश्यक है। इसके अलावा आपका Medical Standard A2 होना चाहिए।

RRB SC Age Limit 2025

Railway Section Controller फॉर्म भरने के लिए सभी छात्रों की न्यूनतम उम्र 20 साल होनी चाहिए और अधिकतम उम्र सामान्य वर्ग के छात्रों के लिए 33 वर्ष है। अन्य वर्गों को अधिकतम उम्र में सरकारी नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी।

न्यूनतम उम्रअधिकतम उम्रउम्र में छूट
20 साल33 सालसरकारी नियमों के अनुसार

Railway Section Controller Vacancy 2025 Selection Process

Railway Section Controller Bharti 2025 के तहत चयन होने के लिए आप सभी स्टेप्स पास करने होंगे-

  • सबसे पहले Computer Based Test पास करना होगा।
  • इसके बाद आपका Skill Test होगा।
  • Skill Test पास करने के बाद आपके सभी Documents की जांच की जाएगी।
  • फिर आपका Medical Test होगा, जिसे पास करना अनिवार्य है।
  • अंत में Final Merit List तैयार होगी। जिन छात्रों का नाम इस लिस्ट में होगा वे चयनित होंगे।

रेलवे सेक्शन कंट्रोलर आवेदन शुल्क 2025

UR, EWS, OBC₹500
SC, ST, PWD₹250

How To Fill RRB Section Controller Bharti 2025

  1. सबसे पहले रेलवे की आधिकारिक Website पर जाइए।
  2. वहां आपको CENTRALISED EMPLOYMENT NOTICE (CEN) NO. 04/2025 Apply Link दिखाई देगा, उस पर क्लिक कीजिए।
  3. नया पेज खुलेगा, जहां Registration का विकल्प मिलेगा।
  4. यदि आप पहली बार फॉर्म भर रहे हैं तो Registration कीजिए।
  5. Registration पूरा करने के बाद आपको User ID और Password मिलेगा।
  6. अब Login कीजिए और फॉर्म भरना शुरू कीजिए।
  7. सभी आवश्यक जानकारी भरिए, Documents Upload कीजिए और Application Fee जमा कीजिए।
  8. अंत में Receipt डाउनलोड करके अपने पास सुरक्षित रख लीजिए।

निष्कर्ष

इस लेख में हमने आप सभी को Railway Section Controller Bharti 2025 फॉर्म की पूरी जानकारी विस्तारपूर्वक बताई। इसे पढ़कर आप आसानी से RRB Section Controller Vacancy 2025 का फॉर्म भर सकते हैं। यदि यह लेख आपको पसंद आया है या उपयोगी रहा है तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कीजिए। धन्यवाद।

Direct Apply LinkApply
RRB Section Controller Bharti 2025 Notification PDFDownload
Short Notice Download
Official WebsiteVisit
Join Whatsapp ChannelJoin
Join Telegram ChannelJoin

FAQs – RRB Section Controller Bharti 2025

रेलवे क्षेत्र कंट्रोलर भर्ती 2025 में कुल कितने पद निकले हैं?

इस भर्ती में कुल 368 पदों पर वैकेंसी निकली है, जो विभिन्न जोनों के लिए जारी की गई है।

RRB सेक्शन कंट्रोलर भर्ती 2025 के लिए शैक्षिक योग्यता क्या है?

आवेदन करने वाले उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन पास होना जरूरी है।

Leave a Reply