Air Force Agniveer Bharti 2025: वायु सेना में निकली अग्निवीर भर्ती, जानिए फॉर्म की पूरी जानकारी

You are currently viewing Air Force Agniveer Bharti 2025: वायु सेना में निकली अग्निवीर भर्ती, जानिए फॉर्म की पूरी जानकारी

Air Force Agniveer Bharti 2025: देश के बहुत से ऐसे छात्र हैं जो एयर फाॅर्स में नौकरी करना चाहते हैं और इसकी तैयारी भी कर रहे हैं। ऐसे सभी उम्मीदवारों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है, क्योंकि भारतीय वायु सेना की ओर से Air Force Agniveer Bharti 2025 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इस लेख में हम आपको इस नोटिफिकेशन में दी गई सभी महत्वपूर्ण जानकारियाँ जैसे – आवेदन कब से शुरू होंगे, पात्रता क्या होगी, शैक्षणिक योग्यता क्या होगी आदि को विस्तार से बताएँगे। इसलिए आपसे अनुरोध है कि इस लेख को अंत तक जरूर पढ़िए।

Air Force Agniveer Bharti 2025: Overview Table

भर्ती का नामAir Force Agniveer Bharti 2025
भर्ती का आयोजनIndian Air Force
नोटिफिकेशन का नामAGNIVEERVAYU INTAKE 02/2026
आवेदन की शुरुआत11 जुलाई 2025
आवेदन की अंतिम तिथि31 जुलाई 2025
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन (Online)
चयन प्रक्रियालेख में पढ़िए विस्तृत जानकारी दी गई है
शैक्षणिक योग्यतान्यूनतम 12वीं पास
आयु सीमालेख में पढ़े
ऑफिशियल वेबसाइटhttps://agnipathvayu.cdac.in

Air Force Agniveer Bharti 2025 Details In Hindi

वे सभी अभ्यर्थी जो वायु सेवा में नौकरी करना चाहते हैं, उनके लिए AGNIVEERVAYU INTAKE 02/2026 नाम की Notification जारी की गई है, जिसमें भर्ती से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है। एक बार फिर आपको स्पष्ट कर दें कि कितने पदों पर यह भर्ती निकली है, इसकी जानकारी अभी तक नहीं दी गई है।लेकिन जो छात्र इस Form को भरना चाहते हैं, वे सभी 11 जुलाई से 31 जुलाई 2025 तक Indian Air Force की Official Website पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। इसके अलावा एयर फाॅर्स अग्निवीर फॉर्म से जुड़ी कुछ और महत्वपूर्ण जानकारियाँ Notification में दी गई हैं। यदि आप उसे पढ़ना चाहते हैं, तो उसका लिंक नीचे इम्पोर्टेन्ट लिंक्स के क्षेत्र में मिल जाएगा।वहीं अगर आप इस भर्ती से जुड़ी सभी जानकारी सरल भाषा में और कम शब्दों में जानना चाहते हैं, तो इस लेख को पढ़ते रहिए। हम आपको सारी जानकारी सरल भाषा में बताने वाले हैं।

Air Force Exam 2025 Important Date

एयर फाॅर्स भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू होगा?11 जुलाई 2025
आवेदन की अंतिम तिथि31 जुलाई 2025
अन्य तिथि जल्द घोषित होंगी।

वायु सेना अग्निवीर फॉर्म को भरने में कितना आवेदन शुल्क लगेगा?

आवेदन शुल्क ₹500
एक्स्ट्रा शुल्क GST

Air Force Agniveer Bharti 2025 Eligibilty Criteria

वे सभी अभ्यर्थी जो कि Air Force Agniveer Form भरने के लिए क्या Eligibility Criteria होगा, यह जानना चाहते हैं, उन सभी को हम विस्तार से Eligibility Criteria की जानकारी देंगे, ताकि वे इसे आसानी से और स्पष्ट तरीके से समझ सकें।जो छात्र बिना Eligibility Criteria जाने Form भर देंगे, उनका Form रिजेक्ट हो सकता है। इसीलिए आप सभी इस भाग को ध्यान से समझिए और उसके बाद ही Form भरिए।

इसे भी पढ़े

Air Force Agniveer Educational Qualification Details

वायु सेना भर्ती के लिए छात्रों की एजुकेशन क्वालिफिकेशन क्या होगी — यह सबसे महत्वपूर्ण सवाल है, और इसी का जवाब हम आपको सबसे पहले देने वाले हैं।

योग्यता का प्रकारजरूरी विषयन्यूनतम योग्यता
12वीं पास (Intermediate)
या
Mathematics, Physics, Englishकुल 50% अंक और English में भी 50% अंक
3 वर्षीय डिप्लोमा
या
Mechanical / Electrical / Electronics / Automobile / Computer Science / Instrumentation / ITकुल 50% अंक और English में 50% अंक
2 वर्षीय वोकेशनल कोर्सPhysics और Mathematics (Non-vocational subjects के रूप में)कुल 50% अंक और English में 50% अंक

महत्वपूर्ण बातें

  • उपरोक्त में से किसी एक योग्यता का होना अनिवार्य है।
  • सभी डिग्री / कोर्स मान्यता प्राप्त संस्थान से होने चाहिए।
  • English विषय में 50% अंक अनिवार्य रूप से जरूरी है, चाहे आप किसी भी कैटेगरी से हों।

Air Force Agniveer Medical Standard 2025 In Hindi

यदि आप एयर फाॅर्स में नौकरी करना चाहते हैं, तो इसके लिए कुछ Medical Standards भी होते हैं। यदि आपका शरीर इन Medical Standards के अनुरूप है, तो आप इस फॉर्म को भर सकते हैं।क्या है वायु सेवा अग्निवीर मेडिकल स्टैण्डर्ड 2025? चलिए जानते हैं –

श्रेणीविवरण
ऊंचाई (Height)🔹 पुरुष: कम से कम 152 सेमी🔹 महिला: कम से कम 152 सेमी🔹 उत्तर-पूर्व, उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्र: न्यूनतम 147 सेमी🔹 लक्षद्वीप के उम्मीदवारों: न्यूनतम 150 सेमी
वज़न (Weight)ऊंचाई और उम्र के अनुसार संतुलित होना चाहिए (IAF के अनुसार)
छाती (Chest)🔹 पुरुष: छाती का माप कम से कम 77 सेमी और फैलाव कम से कम 5 सेमी होना चाहिए🔹 महिला: छाती का फैलाव कम से कम 5 सेमी होना चाहिए
सुनने की क्षमता (Hearing)हर कान से 6 मीटर दूर से बोले गए शब्द को साफ-साफ सुन सके
दांत (Dental)स्वस्थ मसूड़े, अच्छे दांत और कम से कम 14 दांत पॉइंट होने चाहिए
गायनेकोलॉजिकल जांच (महिलाओं के लिए)बाहरी जननांग, हर्निया, पेरिनियम आदि की जांच होगी। यदि जननांग बाहर की ओर झुका हो या पेशाब रोकने में समस्या हो तो अनफिट माना जाएगा
लिंग पहचान (Gender)यदि किसी उम्मीदवार में विपरीत लिंग के लक्षण पाए जाते हैं या जेंडर चेंज सर्जरी हुई हो, तो उसे Unfit घोषित किया जाएगा
गर्भावस्था (Pregnancy)यदि कोई महिला उम्मीदवार गर्भवती पाई जाती है तो उसकी उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी
आंखों की रोशनी (Visual Standards)🔹 बिना चश्मे की दृष्टि: प्रत्येक आंख 6/12 होनी चाहिए🔹 चश्मे से सुधारी गई दृष्टि: प्रत्येक आंख 6/6🔹 Hypermetropia: अधिकतम +2.0D🔹 Myopia: अधिकतम -1.0D🔹 Astigmatism: ± 0.50D तक मान्य🔹 कलर विजन: CP-II होना चाहिए

एयर फोर्स अग्निवीर फॉर्म भरने की उम्र सीमा क्या है?

एयर फोर्स अग्निवीर फॉर्म को सिर्फ वही छात्र भर सकते हैं जिनका जन्म 02 जुलाई 2005 से 02 जनवरी 2009 तक हुआ होगा।

न्यूनतम जन्म तिथि02 जनवरी 2009 (शामिल)
अधिकतम जन्म तिथि02 जुलाई 2005 (शामिल)
न्यूनतम आयु16 वर्ष 6 माह (As on July 2025)
अधिकतम आयु20 वर्ष 0 माह (As on July 2025)

Air Force Agniveer Recruitment Salary 2025

YearMonthly SalarySeva Nidhi FundIn-hand Salary
पहला वर्ष₹30,000₹9,000₹21,000
दूसरा वर्ष₹33,000₹9,900₹23,100
तीसरा वर्ष₹36,500₹10,950₹25,550
चौथा वर्ष₹40,000₹12,000₹28,000

अग्नि वीर सेवा निधि पैकेज डीटेल्स इन हिंदी

  • चार साल की सेवा पूरी करने के बाद, उम्मीदवार को लगभग ₹10.04 लाख की Seva Nidhi राशि मिलेगी।
  • यह राशि ब्याज सहित होती है और बिना टैक्स कटौती के दी जाती है।

Air Force Agniveer Job Benifits

  • फ्री मेडिकल सुविधा
  • यूनिफॉर्म और कैंटीन सुविधा
  • लाइफ इंश्योरेंस कवर: ₹48 लाख (सेवा के दौरान)
  • छुट्टियाँ: वार्षिक और आकस्मिक अवकाश
  • प्रशिक्षण के दौरान भी वेतन मिलता है

Air Force Agniveer Selection Process In Hindi

जो भी छात्र एयर फाॅर्स अग्निवीर का फॉर्म भर रहे हैं, उन सभी को बता दें कि इस भर्ती की जो सिलेक्शन प्रोसेस है, वह तीन Stages में पूरी होती है।सबसे पहले आपका ऑनलाइन रिटेन एग्जाम होता है। इस परीक्षा को पास करने के बाद आपका Document Verification होता है और फिर आप Stage 2 में पहुँच जाते हैं, जहाँ पर आपका फिटनेस टेस्ट लिया जाता है। इस चरण को पार करने के बाद आप तीसरे स्टेज में पहुँचते हैं, जहाँ पर आपका मेडिकल एग्जाम होता है। यदि आप सभी चरणों को सफलतापूर्वक पूरा कर लेते हैं, तो अंत में आपकी फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार की जाती है।

ऑनलाइन लिखित परीक्षा

सबसे पहले छात्रों को रिटेन एग्जाम देना होता है। इस परीक्षा में छात्रों से MCQ Based Questions पूछे जाते हैं। जो छात्र इस एग्जाम को पास कर लेते हैं, उनके दस्तावेजों का वेरिफिकेशन किया जाता है, जिसके बाद वे दूसरे Stage पर पहुँचते हैं।

फिजिकल परीक्षा

Stage 2 में छात्रों का फिजिकल टेस्ट होता है, जिसमें उनकी फिटनेस जांच, Adaptability Test-I और Adaptability Test-II होते हैं। जो छात्र इस प्रक्रिया को सफलतापूर्वक पार कर लेते हैं, वे तीसरे Stage में पहुँच जाते हैं।

मेडिकल परीक्षा

जो छात्र दूसरे Stage को पार कर लेते हैं, उन्हें तीसरे Stage का सामना करना होता है, जहाँ पर उनका Medical Test होता है। इस टेस्ट में छात्रों के बॉडी पार्ट्स की जाँच की जाती है। जो छात्र इस टेस्ट को पास कर लेते हैं, उन्हें घर भेज दिया जाता है और कुछ दिनों के बाद Final Merit List जारी की जाती है, जिसमें योग्य छात्रों के नाम होते हैं। जिन छात्रों का नाम इस सूची में होता है, उन्हें Joining Letter दे दिया जाता है।

Air Force Agniveer Exam Pattern 2025

विषयप्रश्नों की संख्यासमय
English20
Physics25
Mathematics25
Reasoning & General Awareness (RAGA)30
कुल10085 मिनट

How To Fill Air Force Agniveer Form 2025

  • वायु सेवा अग्निवीर फॉर्म भरने के लिए सभी छात्रों को इंडियन एयर फाॅर्स की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
Air Force Agniveer Bharti 2025
  • वहाँ पर Air Force Agniveer Vayu Apply link दिखाई देगा, जिस पर उन्हें क्लिक करना है।
Air Force Agniveer Bharti 2025
  • जैसे ही छात्र क्लिक करेंगे, उनके सामने Registration Form खुल जाएगा। इस फॉर्म में जो भी जानकारी माँगी जाए, उसे छात्रों को भरना होगा।
  • इस प्रकार छात्रों का रजिस्ट्रेशन एयर फोर्स अग्निवीर भर्ती 2025 के लिए हो जाएगा। इसके बाद छात्रों को Login ID और Password मिलेगा।
  • Login ID और Password के माध्यम से छात्रों को Candidate Login का विकल्प चुनकर लॉगिन करना होगा।
  • अब छात्रों के सामने Air Force Agniveer Vayu Intake Form खुल जाएगा, जिसमें उन्हें अपनी सभी आवश्यक जानकारी भरनी होगी, दस्तावेज अपलोड करने होंगे और Fees Payment करनी होगी।
  • Fees Payment करने के बाद छात्रों को एक रिसीप्ट मिलेगी, जिसे संभालकर रखना जरूरी है क्योंकि यह भविष्य में एडमि कार्ड डाउनलोड करते समय काम आएगी।

निष्कर्ष

जिन अभ्यर्थियों ने इस लेख को अंत तक पढ़ा है, उन सभी को Air Force Agniveer Bharti 2025 से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई होगी। क्योंकि इस लेख में हमने आपको डिटेल में और कम शब्दों में इस भर्ती की जानकारी देने की कोशिश की है।यदि आपको यह लेख उपयोगी लगा है, तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करिए ताकि उन्हें भी इस भर्ती की जानकारी मिल सके। धन्यवाद।

Direct Apply LinkApply
Air Force Agniveer Bharti 2025 Notification PDFDownload
Official WebsiteVisit
Join Whatsapp ChannelJoin
Join Telegram ChannelJoin

FAQs – Air Force Agniveer Bharti 2025

एयरफोर्स अग्निवीर भर्ती 2025 के लिए आवेदन कब से शुरू होगा?

इस भर्ती के लिए आवेदन 11 जुलाई 2025 से शुरू होंगे और 31 जुलाई 2025 तक चलेंगे।

क्या एयरफोर्स अग्निवीर भर्ती में महिला अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकती हैं?

हाँ, पुरुष और महिला दोनों अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं, बशर्ते वे सभी एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को पूरा करते हों।

Leave a Reply