Bank Of Baroda Office Assistant Vacancy 2025: 10वीं पास के लिए बैंक में निकली भर्ती, जानिए पूरी जानकारी

WhatsApp ChannelJoin Now
Telegram ChannelJoin Now

Bank Of Baroda Office Assistant Vacancy 2025: दोस्तों, यदि आप भी बैंक में नौकरी करना चाहते हैं और दसवीं पास हैं, तो आपके लिए Bank of Baroda में Office Assistant के पदों पर भर्ती निकल गई है, जिसके लिए आप लोग ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस लेख में हम आपको Bank of Baroda Office Assistant Vacancy 2025 की पूरी जानकारी देंगे। साथ ही, आपको ऑनलाइन आवेदन कैसे करना है, इसकी भी जानकारी देंगे। इसलिए आप लोग इस लेख को अंत तक पढ़िए।

Bank of Baroda Office Assistant Vacancy 2025 Overview Table

Post NameBank Of Baroda Office Assistant
Total Vacancies500
Job LocationVarious States (Check State-wise Vacancies)
Eligibility Criteria10th Pass (Minimum), Age as per official norms
Application ModeOnline
Application FeeVaries by category (Refer to official notification)
Last Date to Apply23 May 2025
Selection ProcessOnline Exam, Language Test, Merit-based Selection
Salary₹19,500 (Initial) + Allowances
Official WebsiteBank of Baroda Official Website

Bank Of Baroda Office Assistant Vacancy Full Details

देश के कई ऐसे छात्र हैं जो सिर्फ दसवीं पास हैं और बैंक में नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं। उन सभी के लिए Bank of Baroda की तरफ से 500 पदों पर Office Assistant की भर्ती निकाली गई है। कई लोगों को Office Assistant क्या होता है, इसकी जानकारी नहीं है, तो वह भी हम आगे इस लेख में आपको बताएंगे, इसलिए उसे भी आप पढ़िएगा।

उससे पहले आप जान लीजिए कि इस फॉर्म के लिए आप सभी ऑनलाइन आवेदन 3 मई से कर सकते हैं और आवेदन की अंतिम तिथि 23 मई 2025 रखी गई है। ऑनलाइन आवेदन के बाद आपका ऑनलाइन एग्जाम होगा और फिर भाषा परीक्षा होगी। यदि आप उसे पास कर लेते हैं, तो आपका चयन Bank of Baroda Office Assistant के पद पर हो जाएगा।

आवेदन करने से जुड़ी सभी जानकारी हम आपको आगे इस लेख में बताएंगे। लेकिन उससे पहले आपको बता दें कि यदि आप लोग इस फॉर्म के लिए आवेदन करना चाहते हैं या इसका Notification डाउनलोड करना चाहते हैं, तो इसका लिंक हमने आपको नीचे Important Links के क्षेत्र में दिया है, जहां पर आप मात्र एक क्लिक में Notification डाउनलोड कर सकते हैं या Direct Apply Page पर पहुंच सकते हैं।

Bank Of Baroda Office Assistant Recruitment 2025 Important Date

आवेदन भरने की शुरुआत03 मई 2025
आवेदन भरने की अंतिम तिथि23 मई 2025
फॉर्म में सुधार करने की आखिरी तारीख23 मई 2025
आवेदन का प्रिंट निकालने की आखिरी तारीख07 जून 2025
फीस जमा करने की तारीख03 मई से 23 मई 2025 तक
परीक्षा की तारीखजल्द घोषित की जाएगी
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथिपरीक्षा से कुछ दिन पहले उपलब्ध होगा

Office Assistant Kya hota hai ?

जब भी आपका चयन Office Assistant के पद के लिए होता है, तो आपको अपने Office, यानी कि कार्यालय के अंदर कार्य करना होता है। यह नौकरी Peon की तरह होती है या इस पोस्ट को हम peon भी कह सकते हैं। दरअसल, आपको इस नौकरी में जितने भी ऑफिस के कार्य होते हैं, उनके Files को एक टेबल से दूसरे टेबल तक Transfer करना होता है।

इसके अलावा कोई और कार्य जो अधिकारी द्वारा तय किया जाता है, वह भी आपको दिया जा सकता है। आप सभी तो जानते हैं कि अब कंप्यूटर का जमाना आ गया है, तो आपको Computer से संबंधित कार्य भी दिए जा सकते हैं।

कुल मिलाकर आप यह समझ सकते हैं कि ऑफिस असिस्टेंट का कार्य अपने ऑफिस के स्टाफ की हेल्प करना होता है।

Office Assistant Work In Bank

Office Assistant का वर्क बैंक में क्या होता है, यह कई छात्र जानना चाहते हैं क्योंकि हाल ही में Bank of Baroda ने Office Assistant के पदों पर भर्ती निकाली है। इसलिए कई छात्रों के मन में यह सवाल है, जिसका जवाब आप समझ लीजिए।

देखिए, बैंक में कई तरह के कार्य होते हैं जैसे कि खाता खोलना, पैसा जमा या निकासी करना, KYC करना इत्यादि। इन सभी कार्यों में Office Assistant का कार्य ग्राहकों की मदद करना होता है।

इसके अलावा, जो भी अधिकारी आपके बैंक में रहते हैं, उनके द्वारा बताए गए Instructions का पालन करके अपने Office के कार्य को पूरा करना होता है।

Bank Of Baroda Office Assistant Job Post Details State Wise

यदि आप बैंक ऑफ़ बड़ोदा के Office Assistant के पद पर ऑनलाइन आवेदन करेंगे, तो उससे पहले आपको यह पता होना चाहिए कि किस राज्य में कितने Posts हैं। क्योंकि यदि आपके राज्य में भर्ती नहीं होगी, तो हो सकता है कि आपको दूसरे राज्य के लिए फॉर्म भरना पड़े।

इसलिए सबसे पहले आप यह जान लीजिए कि आपके राज्य में कितनी Vacancy है। नीचे दिए गए Table में सिर्फ उन राज्यों के नाम दिए गए हैं, जहाँ पर भर्ती निकली है।

राज्य का नामकुल पदों की संख्या
उत्तर प्रदेश (UP)83
बिहार23
झारखंड10
मध्य प्रदेश (MP)16
नई दिल्ली10
छत्तीसगढ़12
राजस्थान46
हिमाचल प्रदेश (HP)3
हरियाणा11
पंजाब14
उत्तराखंड10
तमिलनाडु24
तेलंगाना13
ओडिशा17
केरल19
आंध्र प्रदेश (AP)22
महाराष्ट्र29
असम4
मणिपुर1
नागालैंड1
कर्नाटक31
पश्चिम बंगाल (WB)14
गुजरात80
जम्मू और कश्मीर (JK)1
चंडीगढ़ UT1
गोवा3
दादरा और नगर हवेली1
दमन और दीव1
कुल पद500

BOB Office Assistant Vacancy Application Fee

BOB Office Assistant के लिए जब आप ऑनलाइन आवेदन करेंगे, तो आपसे कुछ Fee लिया जाएगा। यह Fee आपके वर्ग के अनुसार अलग-अलग हो सकती है। हमने सभी वर्गों के लिए कितना शुल्क लगेगा, इसकी जानकारी नीचे दी है। इसे ध्यान से समझ लीजिए।

वर्ग आवेदन शुल्क
सामान्य / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस₹600/-
एससी / एसटी₹100/-
दिव्यांग (PH)₹100/-
सभी श्रेणी की महिला उम्मीदवारें₹100/-
भुगतान का माध्यमऑनलाइन (डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड / नेट बैंकिंग / UPI के माध्यम से)

Bank Of Baroda Office Assistant eligibility Criteria

Bank of Baroda Office Assistant के पद पर यदि आप लोग नौकरी करना चाहते हैं, तो सबसे पहले आप इनकी Eligibility Criteria के बारे में जान लीजिए। यदि आप एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को जानते हैं और उसके बाद यदि आप Eligible होते हैं, तभी आपको इस फॉर्म को भरना है। नहीं तो आपका फॉर्म Reject हो जाएगा और आप Exam नहीं दे पाएंगे।तो क्या है इनका Eligibility Criteria, चलिए जानते हैं।

Age Limit

कैटेगरी आयु
सामान्य / EWS18 – 26 वर्ष
ओबीसी29 वर्ष
SC / ST31 वर्ष
दिव्यांग (सभी वर्ग)36 से 41 वर्ष
पूर्व सैनिकअधिकतम 50 वर्ष
पूर्व सैनिक (SC/ST दिव्यांग)अधिकतम 53 वर्ष
विधवा / तलाकशुदा महिलाएं (सभी वर्ग)35 से 40 वर्ष (वर्ग के मुताबिक)

Bank of Baroda Office Assistant Education Qualification

  • आवेदक 10वीं पास होना चाहिए।
  • इसके साथ ही जिस भी राज्य से आवेदक फॉर्म भर रहे हैं वहां की आस्थानीय भाषा आनी चाहिए।

Bank of Baroda Office Assistant Salary 2025

Bank of Baroda Peon की सैलरी, यानी कि ऑफिस असिस्टेंट की सैलरी कितनी होगी, यह जानकारी नोटिफिकेशन में दी गई है, जो हम आपको बता रहे हैं।नोटिफिकेशन के मुताबिक, Bank of Baroda Office Assistant की प्रारंभिक सैलरी ₹19,500 होगी। इसके साथ ही, जितने भी Allowance बैंक कर्मचारियों को दिए जाते हैं, वे सभी भता आपको भी दिए जाएंगे।

बैंक ऑफ़ बड़ोदा कार्यालय सहायक चयन प्रकिया की पूरी जानकारी

Bank of Baroda Office Assistant का Selection Process बहुत ही आसान होता है। इसमें सबसे पहले आपकी Online Exam ली जाती है, जिसे आपको पास करना होता है। जब आप इस Exam को Qualify कर लेते हैं, उसके बाद आपका Language Test होता है, जिसके लिए आपको बुलाया जाता है।

जब आप दोनों Exam पास कर लेते हैं, उसके बाद आपके Marks के मुताबिक आपका चयन होता है।

जब आप ऑनलाइन Bank of Baroda Office Assistant का Form भरते हैं, उसके बाद आपको सभी जानकारी मेल के माध्यम से बता दी जाती है, जिसकी वजह से आपको सही समय पर यह पता चल जाता है कि आपका Admit Card कब जारी होगा और आपका एग्जाम कब होगा।

  • ऑनलाइन कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम
  • स्थानीय भाषा की परीक्षा जहां के लिए आप ने फॉर्म भड़ा होगा।

Bank Of Baroda Office Assistant Exam Pattern

विषय का नामप्रश्नों की संख्याकुल अंकसमय अवधि
इंग्लिश भाषा का ज्ञान252520 मिनट
सामान्य जागरूकता252520 मिनट
प्राथमिक अंकगणित252520 मिनट
मनोवैज्ञानिक परीक्षण (रीजनिंग)252520 मिनट
कुल10010080 मिनट
  • प्रत्येक गलत उत्तर पर 0.25 अंक की नेगेटिव मार्किंग होगी।

Bank of Baroda Office Assistant Vacancy Online Apply Process In Hindi

  • यहां आपके द्वारा दिए गए बुलेट पॉइंट्स को सुधार कर लिखा गया है:
  • Bank of Baroda Office Assistant के लिए यदि आप ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको इनके Official Website पर जाना होगा।
  • वेबसाइट पर आपको Career का ऑप्शन मिलेगा, जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने इस Vacancy की जानकारी दिखेगी और Apply Now का बटन दिखाई देगा, उस पर आपको क्लिक करना होगा।
  • अब आप आवेदन करने के पेज पर चले जाएंगे। इस पेज का डायरेक्ट लिंक भी हम आपको दे देंगे, जो कि आपको Important Links के क्षेत्र में नीचे की तरफ मिलेगा।
  • यदि आप मोबाइल में इस लिंक को खोलेंगे, तो वह नहीं खुलेगा। इसके लिए आपको अपने मोबाइल को Landscape Mode में डालना होगा, यानी कि उसे Rotate करके रखना होगा। तभी वेबसाइट खुलेगी।
  • वेबसाइट पर आपको New Registration का बटन दिखेगा, उस पर आपको क्लिक करना है।
  • आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा, जिसमें आपको अपनी पूरी जानकारी डालनी होगी और अंत में Password सेट करने के लिए कहा जाएगा। तो एक Password आपको सेट कर लेना है, जो आपको हमेशा याद रखना होगा।
  • Password डालने के बाद आपको Submit कर देना होगा और इस तरह से आपकी Registration प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
  • अब आपको Registration Number और Password डालकर Login करना है।
  • Login करते ही आपके सामने फॉर्म खुलकर आ जाएगा, जिसमें आपको अपनी पूरी जानकारी भरनी होगी, Documents अपलोड करने होंगे और Payment करनी होगी।
  • जब आप Payment कर देंगे, तो आपको एक Receipt मिल जाएगा। इसको अपने पास संभाल कर रखना है, क्योंकि जब आप Admit Card download करेंगे, तो इसकी आवश्यकता हो सकती है।

BOB Office Assistant Vacancy Online Apply Video

निष्कर्ष

दोस्तों, यदि आपने इस लेख को अंत तक पढ़ा है, तो आपने Bank of Baroda Office Assistant Vacancy की पूरी जानकारी समझ ली होगी। साथ ही, आवेदन किस तरह से करना है, यह भी जाना होगा।

यदि आपको यह आलेख पसंद आया है, तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करिए ताकि उन्हें भी ऐसे Form की जानकारी मिले और वह भी आवेदन करके नौकरी प्राप्त कर सकें।

Thank You।

Bank Of Baroda Peon Recruitment 2025 Apply Online LinkDirect Link
Official NotificationDownload Notification
Official WebsiteVisit
HomepageNiyukti Darpan

FAQs – Bank Of Baroda Office Assistant Vacancy 2025

Bank of Baroda Office Assistant Vacancy 2025 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि कब है?

आवेदन की अंतिम तिथि 23 मई 2025 है।

क्या मैं इस पद के लिए आवेदन मोबाइल से भी कर सकता हूँ?

हां, आप मोबाइल से आवेदन कर सकते हैं, लेकिन वेबसाइट को खोलने के लिए आपको मोबाइल को Landscape Mode में रखना होगा।

Admit Card कब आएगा?

Admit Card संबंधित जानकारी आपके Email द्वारा भेजा जाएगा।

You are currently viewing Bank Of Baroda Office Assistant Vacancy 2025: 10वीं पास के लिए बैंक में निकली भर्ती, जानिए पूरी जानकारी
Bank Of Baroda Office Assistant Vacancy 2025: 10वीं पास के लिए बैंक में निकली भर्ती, जानिए पूरी जानकारी