Bihar Asha Job 2025: आशा वर्कर के पदों पर निकली 27375 पदों पर भर्ती, जानिए फॉर्म से जुड़ी सभी जानकारी

You are currently viewing Bihar Asha Job 2025: आशा वर्कर के पदों पर निकली 27375 पदों पर भर्ती, जानिए फॉर्म से जुड़ी सभी जानकारी

Bihar Asha Job 2025: यदि आप बिहार की महिला हैं और आशा दीदी के तौर पर नौकरी करना चाहती हैं, तो आप सभी के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी आई है। बिहार सरकार के द्वारा आशा वर्कर के 27,375 पदों पर भर्ती निकाली गई है, जिसके लिए बिहार की सभी महिलाएं जो 10वीं पास हैं, वे आवेदन कर सकती हैं।यदि आप बिहार की महिला हैं और 10वीं पास हैं, तो आपको Bihar ASHA Job 2025 के बारे में जानकारी होना चाहिए। इस लेख में हम आपको इस वैकेंसी की पूरी जानकारी देंगे ताकि आप सफलतापूर्वक बिहार आशा जॉब के लिए आवेदन कर सकें और नौकरी प्राप्त कर सकें।

Overview Table – Bihar Asha Job 2025

लेख का नाम Bihar Asha Job 2025
कुल पदों की संख्या27,375
पात्रता10वीं पास, बिहार निवासी
आवेदन शुल्कनिशुल्क
सैलरी₹2500 (₹5000-₹6000 तक)
आवेदन प्रक्रियालेख में पढ़िए
आवेदन अंतिम तिथिलेख में पूरी जानकारी दी गई हैं

Bihar Asha Job 2025 Full Details

Bihar Asha Job 2025

यदि आप बिहार की महिला हैं और ASHA Worker के तौर पर नौकरी करना चाहती हैं, तो आपने देखा होगा कि बहुत सारी महिलाएं ASHA Didi के तौर पर नौकरी कर रही हैं। वही नौकरी यदि आप सभी करना चाहती हैं, तो किस तरह से इस नौकरी को करेंगी — इसकी पूरी जानकारी हम आपको देने वाले हैं।सबसे पहले तो आपको बता दें कि Bihar ASHA Vacancy 2025 निकल चुकी है, जिसके लिए आप लोग किस तरह से आवेदन करेंगी, इसकी जानकारी तो हम आपको इस लेख में देने ही वाले हैं। लेकिन उससे पहले आपको यह भी जान लेना चाहिए कि ASHA Worker के लिए दो तरह के फॉर्म निकलते हैं — पहला ग्रामीण क्षेत्र के लिए और दूसरा शहरी क्षेत्र के लिए।

यदि आप ग्रामीण क्षेत्र से आवेदन करना चाहती हैं, तो आपके लिए 21,009 सीटें उपलब्ध हैं और यदि आप शहरी क्षेत्र से आवेदन करना चाहती हैं, तो आपके लिए 5,316 पोस्ट उपलब्ध हैं।इसके साथ ही आपको एक और महत्वपूर्ण जानकारी होनी चाहिए — ASHA Worker के लिए जो नोटिफिकेशन निकली है वह District-Wise है। इसलिए जब भी आप आवेदन करेंगी, तो आपके जिले में जितनी सीटें होंगी, उसी के आधार पर आपका चयन किया जाएगा।यदि आप यह जानना चाहती हैं कि आपके जिले में कितनी ASHA Worker की सीटें हैं, तो आप नीचे Important Link सेक्शन में देख सकती हैं, जहां पर आपको Direct Link मिलेगा।

Bihar Asha Worker Apply Date 2025

जैसा कि आप सभी जानते हैं कि ASHA Worker की भर्ती स्वास्थ्य विभाग के द्वारा की जाती है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग खुद से आवेदन नहीं लेता है। यह आपके जिला अधिकारी को आदेश देता है और उनके द्वारा यह निरीक्षण किया जाता है कि इस जिले में कितनी सीटें हैं और कब हमें आवेदन लेना है।

इसलिए यदि आप Bihar ASHA Worker Apply Date जानना चाहती हैं, तो हर जिले के लिए यह डेट अलग-अलग हो सकती है। इसकी जानकारी आपको आपके जिले के Official Website पर मिल जाएगी।

कई लोगों को यह नहीं पता होता कि जिले का भी एक Official Website होता है, तो आपको बता दें कि जो भी आपका जिला है, उसका अलग-अलग Official Website होता है, जिसका लिंक आपको नीचे Important Link सेक्शन में मिल जाएगा।

जब आप अपने जिले के Official Website पर जाएंगी, तो वहां पर जब भी आशा वर्कर के लिए आवेदन शुरू होगा, उसकी सूचना आपको वहां दी जाएगी।

asha didi Bharti 2025 Application Fee

यदि आप 10वीं पास हैं और आशा दीदी के लिए फॉर्म भर रही हैं, तो फॉर्म भरते समय कितना शुल्क लगेगा — यह कई लोग जानना चाहते हैं। तो आपको मैं बता दूं कि इस फॉर्म को भरने में कोई भी शुल्क नहीं लगेगा, यह पूरी तरह से निःशुल्क है।सिर्फ आपको फॉर्म की प्रिंटिंग के पैसे देने होंगे। ASHA Form कैसे डाउनलोड करना है — इसकी जानकारी हम आपको आगे देने वाले हैं, जिससे आप यह समझ सकेंगी कि किस तरह से आप फॉर्म को डाउनलोड करके उसका Print करें, ताकि आपके पैसे कम से कम लगें।

इसे भी पढ़े

Bihar Asha Bharti 2025 ke liye Kaun Avedan Kar Sakta Hain?

देखिए, Bihar ASHA Bharti 2025 के लिए कौन आवेदन कर सकता है — यह जानकारी आपको होनी ही चाहिए, क्योंकि यदि आप बिना जानकारी के फॉर्म भर देंगी, तो आपका फॉर्म रिजेक्ट हो सकता है और आपको नौकरी भी नहीं मिलेगी।वहीं, अगर आपके पास सटीक जानकारी होगी, तो आप सही प्रकार से फॉर्म को भर भी सकेंगी और ASHA Worker के तौर पर नौकरी भी प्राप्त कर सकेंगी।

ग्राम क्षेत्र की पात्रताशहरी क्षेत्र की पात्रता
आवेदिका संबंधित गाँव की स्थायी निवासी होनी चाहिएआवेदिका संबंधित स्लम क्षेत्र की स्थायी निवासी होनी चाहिए
महिला गाँव की बहू या विधवा बेटी होनी चाहिएमहिला स्लम की बहू या विधवा बेटी होनी चाहिए
अविवाहित लड़कियों का चयन नहीं किया जाएगाअविवाहित लड़कियों का चयन नहीं किया जाएगा
आवेदिका का न्यूनतम शैक्षणिक स्तर 10वीं पास होना जरूरी हैआवेदिका का न्यूनतम शैक्षणिक स्तर 10वीं पास होना जरूरी है
आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिएआयु 25 से 45 वर्ष (Aam Sabha की तिथि अनुसार) होनी चाहिए
आयु के लिए मैट्रिक प्रमाण पत्र / जन्म प्रमाण पत्र जरूरी हैआयु के लिए मैट्रिक प्रमाण पत्र / जन्म प्रमाण पत्र जरूरी है
सरकारी सेवकों/जनप्रतिनिधियों की नज़दीकी रिश्तेदार (बेटी, पत्नी, पुत्रवधू आदि) पात्र नहीं होंगीवही नियम लागू है
एक से अधिक महिला के समान योग्यता पर विधवा/परित्यक्ता/प्रशिक्षित दाई को वरीयताएक जैसी स्थिति में वही वरीयता लागू होती है
चयनित महिला को मानसिक व शारीरिक रूप से फिट होना चाहिएचयनित महिला को मानसिक व शारीरिक रूप से फिट होना चाहिए
अगर गाँव में उपयुक्त महिला नहीं मिलती, तो पास के गाँव से चुना जा सकता हैअगर स्लम/वार्ड में उपयुक्त महिला नहीं मिले, तो पास के वार्ड से चयन

आशा भर्ती के लिए आवश्यक दस्तावेज

जब भी आप ASHA Bharti का फॉर्म भरेंगी, उसके साथ कुछ आवश्यक दस्तावेज आपको अटैच करने होंगे। वे कौन-कौन से दस्तावेज हैं जिन्हें आपके पास रखना आवश्यक है — इसकी सूची हम नीचे दे रहे हैं।यदि आपके पास कोई दस्तावेज उपलब्ध नहीं है, तो जल्द से जल्द उसे बनवा लें, ताकि आवेदन करते समय आपको किसी भी प्रकार की समस्या न हो।

  • 10वीं कक्षा पास होने का प्रमाण-पत्र
  • निवास स्थान का प्रमाण-पत्र (गांव के मुखिया द्वारा जारी किया गया)
  • जन्म तिथि का प्रमाण या आधार कार्ड
  • जाति से संबंधित प्रमाण-पत्र (यदि महिला किसी विशेष वर्ग से आती हो)
  • पति की मृत्यु का प्रमाण-पत्र (केवल विधवा के लिए)
  • यदि पहले किसी सेवा में रही हो, तो उसका प्रमाण
  • शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ होने का प्रमाण-पत्र
  • यह प्रमाण कि महिला स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत नहीं है
  • अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं ले रहीं, इसका प्रमाण
  • आवश्यकता अनुसार अन्य सहायक कागजात

Bihar Asha Worker Salary Kitni Hoti Hai?

जो भी महिला की बहाली ASHA Worker के तौर पर होगी, उन सभी को कितनी सैलरी मिलेगी — इसकी जानकारी होना आवश्यक है। आपको बता दें कि ASHA Worker को सरकार के द्वारा एक मानदेय दिया जाता है, जो कि Fixed Amount में होता है।

इसके साथ ही आशा दीदी को प्रोत्साहन राशि के तौर पर भी पैसे दिए जाते हैं। लेकिन जो मानदेय दिया जाता है, वही आपका वेतन होता है, और प्रोत्साहन राशि आपके कार्य के अनुसार मिलती है।

यदि Bihar ASHA Worker के मानदेय की बात करें, तो वह ₹2500 होता है। इसके साथ ही आपको आपके कार्य के अनुसार प्रोत्साहन राशि दी जाती है, जिसे मिलाकर आपकी महीने की कुल कमाई ₹5000 से ₹6000 तक हो सकती है।

Bihar Asha Worker Job 2025

दोस्तों, Bihar ASHA Bahali 2025 के तहत यदि आपका Selection होता है, तो आपको क्या कार्य करना होगा — यह बहुत ही महत्वपूर्ण सवाल है। आपको बता दें कि आप सभी ने ASHA Didi को कार्य करते हुए जरूर देखा होगा, उसी तरह का कार्य आपको करना होगा।

जिन्हें नहीं पता, उन्हें बता दें कि ASHA Worker को कई तरह के स्वास्थ्य संबंधी कार्य करने होते हैं, जैसे कि बच्चों का टीकाकरण, महिलाओं की मदद करना, स्वास्थ्य शिविर में डॉक्टर की सहायता करना, इत्यादि।

दरअसल, जब भी आपका चयन ASHA Worker के तौर पर होता है, तो आपको आपके नजदीकी सरकारी स्वास्थ्य केंद्र में Training दी जाती है और वहीं से आपको जो भी कार्य होते हैं, वे सभी सौंपे जाते हैं।

कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि जब भी आपका Selection ASHA Worker के तौर पर होगा, तो आपको अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में नौकरी करनी होगी।

bihar asha Vacancy Ka Apply kaise Karna Hoga?

  • यदि आप लोग आवेदन करना चाहते हैं, तो इसके लिए सबसे पहले आपको ASHA के Notification को डाउनलोड करना है। Download करने का लिंक आपको नीचे Important Links के क्षेत्र में मिल जाएगा।
  • जब आप Notification को Open करेंगे, तो आपको सभी जानकारी इस Bahali से संबंधित पढ़ने को मिलेगी। उसे आपको ध्यान से पढ़ना है। इसके साथ ही आपको सबसे नीचे Notification में Bihar ASHA Vacancy का फॉर्म भी मिलेगा।
  • अब आप Form को Print करवा लीजिए।
  • अब आपके पास Form आ जाएगा। इस फॉर्म में जो भी सामान्य जानकारी है, उसे आपको भरना है। इसके साथ ही आपको यह देखना है कि आपके जिले में आशा वर्कर के लिए वेकन्सी निकली है या नहीं, और कितने पदों के लिए वेकन्सी निकली है।
  • जब Vacancy निकले, उसके बाद आपको पूरा Form भरना है। इसके साथ ही जो भी आवश्यक दस्तावेज हैं, उन्हें संलग्न कर देना है।
  • अब इस फॉर्म को आपको अपने ग्राम पंचायत के मुखिया के पास जमा कर देना है। वहीं यदि आप शहरी क्षेत्र में रहते हैं और वहां से आवेदन दे रहे हैं, तो आपको फॉर्म वार्ड सदस्य को जमा करना है।
  • जब वह फॉर्म लेंगे, उसके बाद आपको एक Receipt दी जाएगी, जिसे आपको अपने पास सुरक्षित रखना है।
  • और जब आगे की प्रक्रिया होगी, तो उसका आपको इंतज़ार करना होगा, जिसकी जानकारी आप अपने District के Official Website या अपने ब्लॉक कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं।

Bihar Asha Job Selection Process 2025

बिहार ASHA Job के लिए जब आप आवेदन देते हैं, उसके बाद की प्रक्रिया ग्रामीण लोगों के लिए मुखिया पर निर्भर करती है और शहरी क्षेत्र के लोगों के लिए Ward पार्षद पर निर्भर करती है। वे आपके दस्तावेजों को उच्च अधिकारी के पास भेजते हैं, और जब आपके दस्तावेजों की जांच की जाती है, तो आपकी जानकारी को देखा जाता है। यदि आप उस पद के लिए सबसे उपयुक्त आवेदक होते हैं, तो आपका चयन कर लिया जाता है और इसकी सूचना आपको ग्रामीण क्षेत्र में मुखिया के द्वारा और शहरी क्षेत्र में Ward पार्षद के द्वारा दे दी जाती है।

निष्कर्ष

इस लेख के माध्यम से हमने आपको Bihar ASHA Job 2025 की जानकारी दी है और जो तमाम जानकारी आपको ASHA में नौकरी करने से संबंधित होनी चाहिए, वह सभी बताई। यदि आपने इस लेख को अंत तक पढ़ा है, तो मुझे उम्मीद है कि अब आपके मन में कोई भी सवाल ASHA Job से जुड़ा नहीं होगा। यदि आपको यह लेख पसंद आया है, तो इसे अपने दोस्तों से भी Share करें ताकि उन्हें भी इस Form की जानकारी मिल सके। धन्यवाद।

Bihar Asha Notice 2025 PDFDownload
Official Website Visit
जिलाआधिकारिक वेबसाइट लिंक
अररियाVisit
अरवलVisit
औरंगाबादVisit
बांकाVisit
बेगूसरायVisit
भागलपुरVisit
भोजपुरVisit
बक्सरVisit
दरभंगाVisit
पूर्वी चंपारणVisit
गयाVisit
गोपालगंजVisit
जमुईVisit
जहानाबादVisit
कैमूरVisit
कटिहारVisit
खगड़ियाVisit
किशनगंजVisit
लखीसरायVisit
मधेपुराVisit
मधुबनीVisit
मुंगेरVisit
मुजफ्फरपुरVisit
नालंदाVisit
नवादाVisit
पटनाVisit
पुर्णियाVisit
रोहतासVisit
सहरसाVisit
समस्तीपुरVisit
सारणVisit
शेखपुराVisit
शहपुराVisit
सीतामढ़ीVisit
सीवानVisit
सुपौलVisit
वैशालीVisit

FAQs – Bihar Asha Job 2025

बिहार आशा जॉब के लिए सैलरी कितनी होती है?

बिहार आशा वर्कर को ₹2500 प्रति माह का मानदेय मिलता है। इसके अलावा, कार्य प्रदर्शन के आधार पर प्रोत्साहन राशि भी दी जाती है, जिससे कुल मासिक आय ₹5000 से ₹6000 तक हो सकती है।

Bihar Asha Job के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि कब है?

बिहार आशा वर्कर के लिए आवेदन की अंतिम तिथि जिलेवार अलग-अलग हो सकती है। इसके लिए आपको अपने जिले की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन की तिथि और प्रक्रिया की जानकारी प्राप्त करनी होगी।

Ritik Raushan (author)

मेरा नाम ऋतिक है, मैं niyuktidarpan.com वेबसाइट का संस्थापक और लेखक हूं। मैं अपने लेखों के माध्यम से पाठकों को मुख्य रूप से सरकारी भर्ती से जुड़ी सभी जानकारी साझा करता हूं। इसके साथ ही, इस वेबसाइट पर जो भी लेख लिखे जाते हैं, उनकी जाँच भी करता हूं ताकि आप तक सभी जानकारी सटीक पहुँचे।

Leave a Reply