Bihar Jeevika Bharti 2025: जीविका में 2700+ पदों पर निकली भर्ती, जानिए पूरी जानकारी

WhatsApp ChannelJoin Now
Telegram ChannelJoin Now

Bihar Jeevika Bharti 2025: यदि आप बिहार जीविका में कार्य करना चाहते हैं तो आपके लिए 2747 विभिन्न पदों पर भर्ती निकली है। इस लेख में हम आपको बिहार जीविका भर्ती 2025 की पूरी जानकारी देंगे और यदि आप इस भर्ती की Official Notification पढ़ना चाहते हैं तो उसका लिंक हम आपको प्रोवाइड करेंगे। इसलिए आप इस लेख को अंत तक पढ़िए ताकि आप भी फॉर्म भरकर जीविका में नौकरी कर सकें।

Bihar Jeevika Bharti 2025: Overview Table

भर्ती का नामBihar Jeevika Bharti 2025
कुल पदों की संख्या2,747 पद
पदों के नामब्लॉक प्रोजेक्ट मैनेजर, आजीविका विशेषज्ञ, एरिया कोऑर्डिनेटर, अकाउंटेंट, ऑफिस असिस्टेंट, कम्युनिटी कोऑर्डिनेटर, ब्लॉक आईटी एग्जीक्यूटिव
आवेदन शुरू होने की तिथि30 जुलाई 2025
आवेदन की अंतिम तिथि 18 अगस्त 2025
नई अंतिम तिथि 22 अगस्त 205
आवेदन मोडOnline
शैक्षणिक योग्यतास्नातक/PG Degree/डिप्लोमा (पद के अनुसार) विस्तृत जानकारी लेख में पढ़िए
आयु सीमान्यूनतम 18 वर्ष, अधिकतम 37-42 वर्ष (श्रेणी अनुसार)
आवेदन शुल्कसामान्य/BC/EBC/EWS – ₹800 SC/ST/दिव्यांग – ₹500
चयन प्रक्रियाOnline Form → CBT Exam → Document Verification

Bihar Jeevika Bharti 2025 Full Details

Screenshot 20250729 224923.Chrome

बिहार के ब्लॉक में यदि आप लोग नौकरी करना चाहते हैं तो आपको पता होगा कि बिहार सरकार की एक संस्था जीविका, जो कि ब्लॉक स्तर पर संचालित होती है, उसी जीविका में 2747 विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली गई है, जिसके लिए स्नातक पास छात्र आवेदन कर सकते हैं। किस पद के लिए क्या Eligibility Criteria होगा, इसकी पूरी जानकारी हम आपको इस लेख में बताएंगे। इसके साथ ही आवेदन शुल्क, चयन प्रक्रिया और फॉर्म कैसे भरना है इसकी भी जानकारी देंगे।

यदि आप इस फॉर्म को भरना चाहते हैं तो इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 30 जुलाई 2025 से शुरू हो चुका है और आवेदन की अंतिम तिथि 18 अगस्त 2025 है। इन तारीखों के बीच आप जीविका की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर फॉर्म के लिए आवेदन कर सकते हैं। अब आप इस फॉर्म की पूरी जानकारी, जो हम बताएंगे, ध्यान से समझिए ताकि आपको फॉर्म भरने में कोई परेशानी न हो।

Read Also –

Bihar Jivika Form Apply Date 2025

यदि आप बिहार जीव का फॉर्म 2025 को भरने वाले हैं तो आप सभी 30 जुलाई 2025 से 18 अगस्त 2025 तक स्पर्म को भर सकते हैं, इसके अलावा अभी परीक्षा की तिथि घोषित नहीं की गई है जल्दी घोषित की जाएगी।

ऑनलाइन आवेदन शुरू होगा 30 जुलाई 2025
जीविका भारती आवेदन की अंतिम तिथि 18 अगस्त 2025
परीक्षा की तिथि घोषित नहीं हुई है।
रिजल्ट कब आएगा? जल्द घोषित होगी।

Bihar JEEVIKA Block Various Post Details

अगर आप इस भर्ती में अप्लाई करना चाहते हैं तो आपको बता दूं कि इसमें कुल 2,744 पदों पर वैकेंसी निकली है। इसमें ब्लॉक प्रोजेक्ट मैनेजर के 73 पद, आजीविका विशेषज्ञ के 235 पद, एरिया कोऑर्डिनेटर के 374 पद, अकाउंटेंट (डीपीसीयू/बीपीआईयू स्तर) के 167 पद, ऑफिस असिस्टेंट (डीपीसीयू/बीपीआईयू स्तर) के 187 पद, कम्युनिटी कोऑर्डिनेटर के 1,177 पद और ब्लॉक आईटी एग्जीक्यूटिव के 534 पद शामिल हैं। इस तरह कुल मिलाकर 2,744 रिक्तियां निकली हैं जिन पर आप आवेदन कर सकते हैं।

पद का नामकुल पद
ब्लॉक प्रोजेक्ट मैनेजर73
आजीविका विशेषज्ञ235
एरिया कोऑर्डिनेटर374
अकाउंटेंट (डीपीसीयू/बीपीआईयू स्तर)167
ऑफिस असिस्टेंट (डीपीसीयू/बीपीआईयू स्तर)187
कम्युनिटी कोऑर्डिनेटर1,177
ब्लॉक आईटी एग्जीक्यूटिव534
कुल रिक्तियां2,744 पद

Bihar Jeevika Salary Details

अगर आप इस भर्ती में चयनित होते हैं तो आपको अलग-अलग पदों के अनुसार वेतन दिया जाएगा। ब्लॉक प्रोजेक्ट मैनेजर को 36,101 रुपये मासिक वेतन मिलेगा। आजीविका विशेषज्ञ के लिए वेतन 32,458 रुपये तय किया गया है। एरिया कोऑर्डिनेटर और अकाउंटेंट (जिला/ब्लॉक स्तर) को 22,662 रुपये मिलेंगे। ऑफिस असिस्टेंट (जिला/ब्लॉक स्तर) और कम्युनिटी कोऑर्डिनेटर को 15,990 रुपये वेतन दिया जाएगा। वहीं, ब्लॉक आईटी एग्जीक्यूटिव के लिए भी मासिक वेतन 22,662 रुपये रखा गया है। ध्यान रहे कि इन वेतनों में अन्य भत्ते शामिल नहीं हैं, भत्ते अलग से दिए जाएंगे।

ब्लॉक प्रोजेक्ट मैनेजर₹36,101
आजीविका विशेषज्ञ₹32,458
एरिया कोऑर्डिनेटर₹22,662
अकाउंटेंट (जिला/ब्लॉक स्तर)₹22,662
ऑफिस असिस्टेंट (जिला/ब्लॉक स्तर)₹15,990
कम्युनिटी कोऑर्डिनेटर₹15,990
ब्लॉक आईटी एग्जीक्यूटिव₹22,662

Bihar Jeevika Vacancy Age Limit 2025

अगर आप इस भर्ती में आवेदन करना चाहते हैं तो आपकी न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए। अधिकतम आयु की बात करें तो सामान्य और EWS पुरुष उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 37 वर्ष, महिला (UR/BC/EBC/EWS) की 40 वर्ष, पुरुष (BC/EBC) की 40 वर्ष और पुरुष व महिला (SC/ST) की 42 वर्ष तय की गई है। यह आयु सीमा आवेदन की अंतिम तिथि तक गिनी जाएगी, इसलिए अगर आप आवेदन करना चाहते हैं तो पहले अपनी आयु जरूर जांच लीजिए।

सामान्य / EWS पुरुष37 वर्ष
महिला (UR/BC/EBC/EWS)40 वर्ष
पुरुष (BC/EBC)40 वर्ष
पुरुष एवं महिला (SC/ST)42 वर्ष

बिहार जीविका भर्ती 2025 के लिए शैक्षणिक योग्यता

पद का नामशैक्षणिक योग्यता
ब्लॉक प्रोजेक्ट मैनेजरमान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक/ग्रेजुएशन पास होना चाहिए।
आजीविका विशेषज्ञकृषि, पशुपालन, डेयरी टेक्नोलॉजी, मत्स्य पालन या बागवानी में मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से पीजी डिग्री होनी चाहिए।
एरिया कोऑर्डिनेटरमान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक/ग्रेजुएशन पास होना चाहिए।
अकाउंटेंट (DPCU/BPIU)मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से कॉमर्स में ग्रेजुएशन डिग्री होनी चाहिए।
ऑफिस असिस्टेंट (DPCU/BPIU)मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक/ग्रेजुएशन पास होना चाहिए और हिंदी व इंग्लिश कंप्यूटर टाइपिंग का ज्ञान होना जरूरी है।
कम्युनिटी कोऑर्डिनेटरपुरुष उम्मीदवार के लिए किसी भी विषय में ग्रेजुएशन और महिला उम्मीदवार के लिए इंटरमीडिएट पास होना चाहिए।
ब्लॉक आईटी एग्जीक्यूटिवUGC/AICTE से B.Tech (CS/IT), BCA, B.Sc.-IT या PGDCA पास होना चाहिए।

बिहार जीविका फॉर्म भरने के लिए कितना आवेदन शुल्क लगेगा?

BC / EBC / EWS / सामान्य (UR)₹800
SC / ST / दिव्यांग (PH)₹500

Bihar JEEViKA Block Level Job Selection Process

अगर आप बिहार जीविका ब्लॉक लेवल भर्ती 2025 में आवेदन करने की सोच रहे हैं तो आपको बता दूं कि इस भर्ती की सेलेक्शन प्रोसेस काफी आसान रखी गई है। सबसे पहले आपसे ऑनलाइन आवेदन लिया जाएगा, उसके बाद आपको कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) देना होगा। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में पास होंगे, उन्हें डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा। सभी चरण पूरे करने के बाद ही आपका फाइनल सेलेक्शन होगा।

चयन प्रक्रिया
1. ऑनलाइन आवेदन
2. कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT)
3. दस्तावेज़ सत्यापन
4. अंतिम चयन (Final Merit List)

Bihar Jeevika Bharti Form 2025 Kaise Bhare 2025

  • बिहार जीविका भर्ती फॉर्म 2025 को भरने के लिए आप सभी को जीविका की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • वहां आपको करियर का पेज मिलेगा, इस पर क्लिक करना होगा।
Bihar Jeevika Bharti 2025
  • इस भर्ती का Apply Link मिलेगा, इस पर आपको क्लिक करना होगा। डायरेक्ट लिंक आपको नीचे Important Links के सेक्शन में भी मिल जाएगा।
  • जैसे ही आप Direct Apply Link पर क्लिक करेंगे, आपके सामने बिहार जीविका भर्ती 2025 का फॉर्म खुल जाएगा। इस फॉर्म में आपको अपनी पूरी जानकारी भरनी होगी, डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे और फीस पेमेंट कर देनी होगी।
  • इस प्रकार आपका आवेदन सफलतापूर्वक बिहार जीविका नियुक्ति के लिए पूरा हो जाएगा।

निष्कर्ष

इस लेख के माध्यम से हमने आप सभी को Bihar Jeevika Bharti 2025 की पूरी जानकारी दी और बताया कि किस प्रकार आप विभिन्न पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। मुझे उम्मीद है कि आप सभी को यह लेख पसंद आया होगा। यदि यह पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करिए ताकि उन्हें भी इस भर्ती की जानकारी मिल सके और वे भी फॉर्म भरकर बिहार के अंदर जीविका ब्लॉक लेवल में नौकरी कर सकें।

Direct Apply LinkApply
Bihar Jeevika Bharti 2025 NotificationDownload
Official WebsiteVisit
Join Whatsapp ChannelJoin
Join Telegram ChannelJoin

FAQs – Bihar Jeevika Bharti 2025

बिहार जीविका भर्ती 2025 में कुल कितने पद हैं?

इस भर्ती में कुल 2,747 पदों पर नियुक्ति की जाएगी।

बिहार जीविका भर्ती 2025 में आवेदन करने की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता क्या हैं?

अधिकांश पदों के लिए उम्मीदवार का स्नातक (Graduation) पास होना जरूरी है। कुछ पदों पर संबंधित विषय में PG Degree या डिप्लोमा की आवश्यकता होती है।

बिहार जीविका भर्ती 2025 फॉर्म की अंतिम तिथि क्या है?

आवेदन की अंतिम तिथि 18 अगस्त 2025 है।

You are currently viewing Bihar Jeevika Bharti 2025: जीविका में 2700+ पदों पर निकली भर्ती, जानिए पूरी जानकारी

Ritik Raushan (author)

मेरा नाम ऋतिक है, मैं niyuktidarpan.com वेबसाइट का संस्थापक और लेखक हूं। मैं अपने लेखों के माध्यम से पाठकों को मुख्य रूप से सरकारी भर्ती से जुड़ी सभी जानकारी साझा करता हूं। इसके साथ ही, इस वेबसाइट पर जो भी लेख लिखे जाते हैं, उनकी जाँच भी करता हूं ताकि आप तक सभी जानकारी सटीक पहुँचे।