You are currently viewing Bihar Police Home Guard Vacancy 2025: नहीं होगा लिखित परीक्षा, जानिए फॉर्म से जुड़ी पूरी जानकारी और आवेदन प्रकिया
Bihar Police Home Gaurd Vacancy 2025

Bihar Police Home Guard Vacancy 2025: नहीं होगा लिखित परीक्षा, जानिए फॉर्म से जुड़ी पूरी जानकारी और आवेदन प्रकिया

Bihar Police Home Guard Vacancy 2025: वह सभी छात्र जो नौकरी की तलाश कर रहे हैं, उनके लिए बिहार सरकार के द्वारा Home Guard के पदों पर Vacancy निकाली गई है। यदि आप 12वीं पास हैं और Home Guard की नौकरी करना चाहते हैं या कोई सरकारी नौकरी करना चाहते हैं, तो यह आपके लिए बहुत ही बेहतरीन अवसर है। इस लेख में हम आपको Bihar Police Home Guard Vacancy 2025 से संबंधित वे सभी जानकारियाँ बताएंगे, जो आपके लिए आवश्यक हैं। इसलिए यदि आप Home Guard Recruitment 2025 की तैयारी करना चाहते हैं और फॉर्म के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो इस लेख को अंत तक पढ़िए।

Bihar Police Home Guard Vaccancy 2025: Important Dates

EventDate
Notice Published On27 March 2025
Application Start Date27 March 2025
Last Date to Apply16 April 2025
Last Date to Pay Fee16 April 2025
Admit Card Release DateTo be announced soon
Tentative Exam DateWill be notified later

Bihar Police Home Guard Vacancy 2025 District Wise

बिहार पुलिस होम गॉर्ड की कुल 15,000 Vacancy निकाली गई हैं। बिहार के 38 जिलों में से किस जिले में कितनी Vacancy निकली है, उसकी एक सूची हमने आपको दी है। आप इस सूची को देखकर यह समझ सकते हैं कि सबसे अधिक किस जिले में वेकन्सी निकली है और आपको किस जिले में आवेदन करना चाहिए।

जिला का नामरिक्तियों की संख्या
पटना (Patna)1,479
नालंदा (Nalanda)812
रोहतास (Rohtas)559
भोजपुर (Bhojpur)511
बक्सर (Buxar)312
कैमूर (Kaimur/Bhabua)241
गया (Gaya)909
जहानाबाद (Jahanabad)317
औरंगाबाद (Aurangabad)217
नवादा (Nawada)361
सिवान (Siwan)234
गोपालगंज (Gopalganj)394
मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur)296
सीतामढ़ी (Sitamarhi)439
शिवहर (Sheohar)78
पूर्वी चंपारण (East Champaran)474
पश्चिमी चंपारण (West Champaran)311
दरभंगा (Darbhanga)741
मधुबनी (Madhubani)607
समस्तीपुर (Samastipur)731
सहरसा (Saharsa)74
सुपौल (Supaul)144
मधेपुरा (Madhepura)193
पूर्णिया (Purnia)280
कटिहार (Katihar)484
किशनगंज (Kishanganj)280
अररिया (Araria)141
भागलपुर (Bhagalpur)666
बांका (Banka)294
मुंगेर (Munger)171
लखीसराय (Lakhisarai)123
शेखपुरा (Sheikhpura)192
बेगूसराय (Begusarai)422
खगड़िया (Khagaria)111
वैशाली (Vaishali)476
सारण (Saran/Chapra)690

Bihar Police Home Guard Recruitment Aplication Fee

जो छात्र Bihar Home Guard Recruitment 2025 के लिए आवेदन करेंगे, उन सभी को Application Form भरने के बाद कुछ Fees Payment करनी होगी। उसके बाद ही उनका आवेदन Confirm किया जाएगा। आवेदन शुल्क आरक्षित वर्ग और अनारक्षित वर्ग के लिए अलग-अलग है, तो किसको कितना Fees लगेगी, पहले आप यह जान लीजिए।

इसे भी पढ़े

Bihar Police Home Guard Vacancy 2025 Application Fee

CategoryApplication Fee
General / EWS / BC / EBC₹200
SC / ST / All Female₹100

Eligibility Criteria Bihar Police Home Guard Vacancy 2025

इस Home Guard के पदों पर जो नियुक्ति की जा रही है, उसमें सिर्फ वही छात्र आवेदन कर सकेंगे जो Application की शर्तों को पूरा करते होंगे। तो आखिर Bihar Police Home Guard के लिए क्या शर्तें रखी गई हैं और कौन इस Vacancy में आवेदन कर सकता है, चलिए आपको हम बताते हैं।

शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification):

पद का नामयोग्यता
Home Guardकिसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं (इंटरमीडिएट) उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।

आयु सीमा (Age Limit)

(01 जनवरी 2025 तक उम्र की गणना की जाएगी )

श्रेणीन्यूनतम आयुअधिकतम आयु
सभी वर्गों के लिए19 वर्ष40 वर्ष

Bihar Police Home Guard Pay Scale

जो अभ्यर्थी Home Guard की Salary Structure के बारे में जानना चाहते हैं, उन्हें हम बता दें कि Bihar Home Guard की Pay Scale न्यूनतम ₹5200 और अधिकतम ₹20200 है। इसके साथ ही आपको कई सारे लाभ और भत्ते, जो सरकारी नौकरी में मिलते हैं, वह आपको भी दिए जाते हैं।

Bihar Police Home Guard Selection Process

जो छात्र Bihar Police Home Guard Recruitment 2025 के Selection Process के बारे में जानना चाहते हैं, उन्हें बता दें कि Bihar Police Home Guard में आपको Physical Test पास करना होता है और उसके बाद आपको Medical पास करना होता है। इसमें कोई भी Written Exam नहीं होती है। यदि आप Physical Exam और Medical Test को पास कर लेते हैं, तो आपका Selection कंफर्म हो जाता है। Physical Test में कई तरह के Exam आपसे लिए जाते हैं और हर Exam 15 नंबर का होता है। यदि आप Exam को अच्छे नंबरों से पास करते हैं और आपका नाम Cut Off List में आता है, तो उसके बाद आपको Medical Test पास करना होता है, जिसमें आपके Body की जांच की जाती है कि सब कुछ सही है या नहीं। इसके बाद Final List तैयार की जाती है और यदि आपका नाम Final List में आता है, तो आप Bihar Police Home Guard Job के लिए Select हो जाते हैं।

पुरुष उम्मीदवारों के लिए हाईट और छाती माप

श्रेणीन्यूनतम ऊंचाईछाती माप (फुलाने से पहले)छाती माप (फुलाने के बाद)
सामान्य / ओबीसी165 सेमी (64.96 इंच)81 सेमी (31.89 इंच)86 सेमी (33.86 इंच)
अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति160 सेमी (62.99 इंच)79 सेमी (31.10 इंच)84 सेमी (33.07 इंच)

महिला उम्मीदवारों के लिए हाईट और छाती माप

श्रेणीन्यूनतम ऊंचाईछाती माप
सभी श्रेणियाँ155 सेमी (61.02 इंच)लागू नहीं

नोट: महिला उम्मीदवारों के लिए छाती माप की आवश्यकता नहीं होती है।

पुरुष उम्मीदवारों के लिए फिजिकल टेस्ट

इवेंट का नाममानदंडअंक
दौड़ (1600 मीटर)6 मिनट या उससे कम5 अंक
6-7 मिनट3 अंक
7 मिनट से अधिक0 अंक
लंबी कूद4 फीट या उससे अधिक5 अंक
3.5 फीट – 4 फीट3 अंक
3.5 फीट से कम0 अंक
गोला फेंक (16 पाउंड)16 फीट या उससे अधिक5 अंक
14-16 फीट3 अंक
14 फीट से कम0 अंक

महिला उम्मीदवारों के लिए फिजिकल टेस्ट

इवेंट का नाममानदंडअंक
दौड़ (800 मीटर)5 मिनट या उससे कम5 अंक
5-6 मिनट3 अंक
6 मिनट से अधिक0 अंक
लंबी कूद3 फीट या उससे अधिक5 अंक
2.5-3 फीट3 अंक
2.5 फीट से कम0 अंक
गोला फेंक (12 पाउंड)12 फीट या उससे अधिक5 अंक
10-12 फीट3 अंक
10 फीट से कम0 अंक

Documents Need For Bihar Police Home Guard Vacancy 2025

यदि आप Bihar Home Guard Vacancy के लिए आवेदन करते हैं, तो आपको आवेदन की प्रक्रिया में कुछ आवश्यक Documents की आवश्यकता होगी। साथ ही जब Document Verification करवाया जाएगा, तो उस समय भी आपको कुछ जरूरी Documents देने होंगे। तो वे कौन-कौन से Documents हैं जिनकी आपको आवश्यकता होगी, चलिए जानते हैं।

Required Documents for Bihar Police Home Guard Vacancy 2025

  • 10th and 12th Marksheet & Certificate
  • Aadhaar Card (as ID proof)
  • Domicile Certificate (proof of permanent residence in Bihar)
  • Caste Certificate (for SC/ST/OBC category candidates)
  • Income Certificate (for EWS candidates)
  • Any Photo ID Proof (Voter ID / Driving License / PAN Card etc.)
  • Recent Passport Size Photograph
  • Signature on white paper with black pen
  • Mobile Number
  • Email ID
  • Ex-Serviceman Certificate (if applicable)

Bihar Police Home Guard Apply Kaise Karen

यहाँ पर हम आपको आवेदन की प्रक्रिया तो बताएँगे ही, लेकिन यदि आप पहली बार Form भर रहे हैं, तो आपको YouTube पर जरूर देखना चाहिए, क्योंकि वहाँ पर आपको पूरा Visual के साथ पूरी प्रक्रिया समझाई जाती है। हम आपको आवेदन करने की प्रक्रिया की Video नीचे जोड़ देंगे। लेकिन यदि आपको आवेदन करना आता है, तो किस तरह से Simple Steps में आवेदन करना है, यह जानने के लिए नीचे दिए गए Steps को Follow करिए।

आवेदन करने के लिए आपको नीचे Important Links के Section में जाना है और “Apply Now” वाले बटन पर क्लिक करना है। इसके बाद आपके सामने आवेदन का Page Open हो जाएगा, जिसमें आपको “Apply” का बटन दिखेगा, उस पर आपको क्लिक करना है। इसके बाद आपकी Registration प्रक्रिया शुरू होगी, जिसमें आपसे कुछ जानकारी माँगी जाएगी, जिसे भरना है। उसके बाद आपका User ID और Password Create हो जाएगा, जिसके द्वारा आपको Login करना है।

Login करने के बाद आवेदन फॉर्म खुल जाएगा, जिसमें आपको अपनी व्यक्तिगत जानकारी जैसे नाम, जन्मतिथि, पता, शैक्षणिक योग्यता और श्रेणी आदि भरनी होगी। इसके बाद आपको ज़रूरी दस्तावेज़ जैसे Passport Size Photo, Signature, 10वीं या 12वीं की Marksheet, पहचान पत्र आदि स्कैन करके Upload करने होंगे।

सभी जानकारी भरने और दस्तावेज़ Upload करने के बाद, आपको आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। शुल्क का भुगतान आप Online माध्यम से कर सकते हैं जैसे Debit Card, Credit Card, UPI या Net Banking से। जब आप Fees भर देंगे, तो Form को अंतिम रूप से Submit करना होगा। Submit करने से पहले एक बार सभी जानकारी अच्छी तरह से जांच लीजिए ताकि कोई गलती न रह जाए। Form Submit होने के बाद आपको उसका Print Out निकाल लेना चाहिए और भविष्य के लिए सुरक्षित रख लेना चाहिए।

निष्कर्ष

लाखों छात्रों के द्वारा Bihar Police Home Guard Vacancy 2025 का इंतज़ार किया जा रहा था क्योंकि इस Exam में कोई भी Written Exam नहीं होता है। Direct आपका Physical Test के आधार पर Merit List तैयार की जाती है। जो छात्र इस Form को भरना चाहते थे, उन सभी के लिए यह लेख बहुत उपयोगी रहा होगा क्योंकि हमने इस लेख में आपको पूरी जानकारी बताई है और साथ ही आपको आवेदन करने की प्रक्रिया भी बताई है। मुझे उम्मीद है कि आपको यह लेख पसंद आया होगा। यदि पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी Share करिए। धन्यवाद।

Bihar Police Bihar Police Home Guard Vacancy 2025 Notification Download
Apply linkApply Now
Official Website Visit

FAQs – Bihar Police Home Guard Vacancy 2025

Bihar Police Home Guard भर्ती 2025 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?

आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 अप्रैल 2025 है।

इस भर्ती के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता क्या है?

उम्मीदवार को कम से कम 12वीं (इंटरमीडिएट) पास होना चाहिए।

Leave a Reply