Bombay High Court PA Bharti 2025: पर्सनल असिस्टेंट के पदों पर भर्ती, जानिए योग्यता और अन्य जानकारी

You are currently viewing Bombay High Court PA Bharti 2025: पर्सनल असिस्टेंट के पदों पर भर्ती, जानिए योग्यता और अन्य जानकारी
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Bombay High Court PA Bharti 2025: यदि आप बॉम्बे हाई कोर्ट में पर्सनल असिस्टेंट के पद पर नौकरी करना चाहते हैं तो आप सभी के लिए 36 पदों पर भर्ती निकली है, यदि आप इस भर्ती का फॉर्म भरना चाहते हैं तो हम आपको पूरी जानकारी बताएंगे कि कैसे आपको फॉर्म भरना है, क्या योग्यता चाहिए और अन्य सभी जानकारी, इसीलिए Bombay High Court PA Bharti 2025 की पूरी जानकारी के लिए इस लेख को अंत तक पढ़े।

Bombay High Court PA Bharti 2025 Overview Table

भर्ती का नामBombay High Court Personal Assistant Recruitment 2025
संस्थाHigh Court of Judicature at Bombay
पद का नामPersonal Assistant to the Hon’ble Judge
कुल पद36
वेतनमान₹67,700 – ₹2,08,700/- (Level S-23) + Allowances
आवेदन प्रक्रियाOnline
आवेदन शुरू होने की तिथि18 अगस्त 2025
आवेदन की अंतिम तिथि1 सितम्बर 2025
आवेदन शुल्क₹1000/-
चयन प्रक्रियाShorthand Test, Typing Test, Viva-Voce
आधिकारिक वेबसाइटbombayhighcourt.nic.in

Bombay High Court PA Bharti 2025 Details In Hindi

Bombay High Court PA Bharti 2025

आप सभी छात्रों को बता दें कि बॉम्बे हाई कोर्ट पिए भर्ती 2025 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है और इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 18 अगस्त 2025 से 1 सितम्बर 2025 तक चलेगी। इस भर्ती में Personal Assistant के पदों पर योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। आवेदन करने के लिए आपके पास ग्रेजुएशन, शॉर्टहैंड और टाइपिंग का प्रमाण पत्र होना चाहिए। चयन प्रक्रिया शॉर्टहैंड टेस्ट, टाइपिंग टेस्ट और इंटरव्यू के जरिए होगी। इस लेख में हम आपको इस भर्ती की पूरी जानकारी देने वाले हैं ताकि आप आसानी से आवेदन कर सकें। इसके अलावा यदि आप इस भर्ती की ऑफिशल नोटिफिकेशन को डाउनलोड करना चाहते हैं तो इसका लिंक आपको नीचे इंर्पोटेंट लिंक के क्षेत्र में मिल जाएगा।

इसे भी पढ़े

Bombay High Court Vacancy Details 2025

बॉम्बे हाई कोर्ट में इस बार Personal Assistant के कुल 36 पद निकाले गए हैं। इनमें से 35 पदों के लिए Select List और 9 पदों के लिए Wait List तैयार की जाएगी। इन पदों की वैधता लिस्ट जारी होने की तारीख से 2 साल तक रहेगी।

पद का नामसेलेक्ट लिस्टवेट लिस्टकुल पद
Personal Assistant35936

Bombay High Court PA Bharti 2025 Important Date

नोटिफिकेशन जारी होने की तिथि14 अगस्त 2025
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि18 अगस्त 2025 सुबह 11 बजे से
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि1 सितम्बर 2025 शाम 5 बजे तक
परीक्षा और इंटरव्यू की तिथिजल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जारी होगी

Bombay High Court PA Age Limit 2025

सामान्य (UR)21 वर्ष38 वर्ष
SC / ST / OBC / SBC (महाराष्ट्र राज्य)21 वर्ष43 वर्ष
सरकारी/हाई कोर्ट कर्मचारी21 वर्षलागू नहीं

Bombay High Court PA Qualification 2025

  • Graduation – किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से।
  • यदि कोई उम्मीदवार हाई कोर्ट या अन्य न्यायालय में Stenographer (Lower Grade) के रूप में कम से कम 10 वर्ष या Stenographer (Higher Grade) के रूप में कम से कम 8 वर्ष कार्यरत है, तो उसके लिए डिग्री की शर्त छूट दी जा सकती है।
  • Law Degree रखने वाले उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी।
  • English Shorthand Exam – न्यूनतम स्पीड 120 w.p.m. (Government Commercial Certificate / ITI से पास होना चाहिए)।
  • English Typing Exam – न्यूनतम स्पीड 50 w.p.m. (Government Commercial Certificate / GCC-TBC / ITI से)।
  • Computer Certificate – MS Office, Word, Wordstar-7, Open Office Org. या Government Approved Institute (जैसे MS-CIT, C-DAC, NIIT आदि) से।

Bombay High Court PA Bharti 2025 Form Fee

सभी उम्मीदवार₹1000

Bombay High Court Personal Assistant Selection Process Full Details

बॉम्बे हाई कोर्ट पर्सनल असिस्टेंट भर्ती 2025 के तहत उम्मीदवारों का चयन 3 चरणों में किया जाएगा।

Shorthand Test (40 अंक)

  • उम्मीदवार को अंग्रेज़ी में 600 शब्द का डिक्टेशन 5 मिनट में लिखना होगा।
  • इसके बाद 35 मिनट में उस डिक्टेशन को कंप्यूटर पर टाइप करना होगा।
  • इस टेस्ट में न्यूनतम 20 अंक लाना अनिवार्य है।

Typing Test (40 अंक)

  • उम्मीदवार को अंग्रेज़ी में 500 शब्द का पैसेज 10 मिनट में टाइप करना होगा।
  • स्पीड और Accuracy पर अंक दिए जाएंगे।
  • इसमें भी न्यूनतम 20 अंक प्राप्त करना जरूरी है।

Viva-Voce (20 अंक)

  • केवल वही उम्मीदवार Viva-Voce के लिए बुलाए जाएंगे जो Shorthand और Typing Test पास करेंगे।
  • Viva-Voce में न्यूनतम 8 अंक प्राप्त करना आवश्यक है।

चयन की अंतिम सूची और प्रतीक्षा सूची उम्मीदवारों के कुल अंकों के आधार पर मेरिट के अनुसार तैयार की जाएगी।

Bombay High Court PA Salary 2025

Personal Assistant₹67,700 से ₹2,08,700 प्रतिमाह + अन्य भत्ते

How Fill Bombay High Court PA Bharti 2025 Form

  • सबसे पहले उम्मीदवार को Bombay High Court की आधिकारिक वेबसाइट bombayhighcourt.nic.in पर जाना होगा।
  • होमपेज पर मौजूद Recruitment सेक्शन में जाकर Apply Online पर क्लिक करें।
  • अब उम्मीदवार को आवेदन शुल्क ₹1000 SBI Collect ऑनलाइन पेमेंट गेटवे के माध्यम से जमा करना होगा।
  • पेमेंट सफल होने के बाद प्राप्त Reference Number को सुरक्षित रखें और उसे आवेदन फॉर्म में भरें।
  • अब आवेदन फॉर्म को ध्यान से भरें और मांगी गई जानकारी जैसे नाम, जन्मतिथि, पता, शैक्षणिक योग्यता आदि सही-सही दर्ज करें।
  • उम्मीदवार को अपनी हाल की पासपोर्ट साइज फोटो और हस्ताक्षर की स्कैन कॉपी अपलोड करनी होगी।
  • फोटो का साइज 40 KB से अधिक नहीं होना चाहिए।
  • फोटो और सिग्नेचर JPG या JPEG फॉर्मेट में होना चाहिए।
  • सभी जानकारी भरने के बाद आवेदन फॉर्म को सबमिट करें और उसका प्रिंट आउट निकालकर सुरक्षित रखें।

निष्कर्ष

यदि आप लोग मुंबई हाई कोर्ट में नौकरी करना चाहते हैं और उसके लिए प्रयास कर रहे हैं तो आप सभी के लिए Bombay High Court PA Bharti 2025 एक बेहतरीन मौका है। इस लेख में हमने आपको इस भर्ती की पूरी जानकारी बताई है और साथ ही आपको आवेदन करने की प्रक्रिया भी बताई है। मुझे उम्मीद है कि आप सभी को यह लेख पसंद आया होगा। यदि पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों से भी शेयर करिए। धन्यवाद।

Direct Apply LinkApply
Bombay High Court PA Bharti 2025 Notification PDFDownload
Official WebsiteVisit
Join Whatsapp ChannelJoin
Join Telegram ChannelJoin

FAQs – Bombay High Court PA Bharti 2025

बॉम्बे हाई कोर्ट PA भर्ती 2025 में कितनी सीटें निकली हैं?

इस भर्ती में कुल 36 पदों पर भर्ती होगी, जिसमें 35 पद सेलेक्ट लिस्ट और 9 पद वेटिंग लिस्ट के लिए रखे गए हैं।

Bombay High Court Personal Assistant Bharti 2025 के लिए आवेदन कब से शुरू होंगे?

आवेदन प्रक्रिया 18 अगस्त 2025 से शुरू होकर 1 सितम्बर 2025 तक चलेगी।

बॉम्बे हाई कोर्ट भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या होगी?

उम्मीदवार के पास ग्रेजुएशन डिग्री होनी चाहिए, साथ ही इंग्लिश शॉर्टहैंड 120 शब्द प्रति मिनट और इंग्लिश टाइपिंग 50 शब्द प्रति मिनट की योग्यता होना जरूरी है।

Leave a Reply