BSSC CGL Bharti 2025: 1481 पदों पर भर्ती, जानिए फॉर्म की पूरी जानकारी

You are currently viewing BSSC CGL Bharti 2025: 1481 पदों पर भर्ती, जानिए फॉर्म की पूरी जानकारी
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

BSSC CGL Bharti 2025: वे सभी छात्र जो स्नातक पास हैं और बिहार में सरकारी कार्य करना चाहते हैं, उन सभी के लिए BSSC CGL Bharti 2025 आ चुकी है। इस भर्ती के तहत 1481 पदों पर योग्य उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी, जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन 18 अगस्त 2025 से शुरू हो जाएगा। यदि आप इस फॉर्म को भरना चाहते हैं और इसीलिए इस भर्ती की सभी महत्वपूर्ण जानकारी जानना चाहते हैं, तो इस लेख को अंत तक पढ़िए। इस लेख में हम आपको पूरी जानकारी देंगे ताकि आपको फॉर्म भरने में कोई समस्या न हो और आप बेहतरीन तैयारी कर सकें।

BSSC CGL Bharti 2025: Overview Table

भर्ती का नामBSSC CGL Bharti 2025
संगठन का नामबिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC)
कुल पद1481 पद
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन
आवेदन शुरू होने की तिथि18 अगस्त 2025
आवेदन की अंतिम तिथि19 सितंबर 2025
योग्यतास्नातक पास
उम्र सीमासामान्य – अधिकतम 37 वर्ष (अन्य वर्गों को छूट उपलब्ध जानकारी लेख में पढ़े)
चयन प्रक्रियाप्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा, दस्तावेज़ सत्यापन
आधिकारिक वेबसाइटwww.bssc.bihar.gov.in

BSSC CGL Bharti 2025 Details In Hindi

BSSC CGL Bharti 2025

बहुत से ऐसे छात्र थे जो BSSC 4th CGL Exam का इंतजार कर रहे थे, उन सभी का इंतजार अब खत्म हो चुका है क्योंकि BSSC CGL Vacancy 2025 को जारी कर दिया गया है, जिसके तहत 1481 पदों पर छात्रों की नियुक्ति की जाएगी। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 18 अगस्त 2025 से 19 सितंबर 2025 तक चलेगा। जो छात्र इस फॉर्म के लिए पात्र हैं, वे सभी BSSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर CGL का फॉर्म भर सकते हैं। फॉर्म कैसे भरना है, क्या पात्रता होगी, चयन प्रक्रिया क्या होगी, इत्यादि सभी जानकारी हम आपको इस लेख में बताएंगे। इसके साथ ही, BSSC CGL Notification 2025 को यदि आप डाउनलोड करना चाहते हैं, तो उसका लिंक आपको Important Link के क्षेत्र में दे दिया गया है।

Read Also –

BSSC CGL Exam Important Date 2025

इवेंट का नामतारीख
नोटिफिकेशन जारी होने की तिथि04 अगस्त 2025
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि18 अगस्त 2025 (आधिकारिक वेबसाइट: bssc.bihar.gov.in)
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि17 सितंबर 2025
आवेदन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि19 सितंबर 2025
परीक्षा की तिथिजल्द घोषित की जाएगी
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथिपरीक्षा से कुछ दिन पहले

BSSC 4th Graduate Level Post Form Details 2025

इस भर्ती प्रक्रिया के तहत आपको कुल 1481 पदों पर आवेदन करने का मौका मिलेगा। अगर आप असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर के पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो आपके लिए 1064 पद उपलब्ध हैं। प्लानिंग असिस्टेंट के लिए 88 पद, जूनियर स्टैटिस्टिकल असिस्टेंट के लिए 5 पद, और डाटा एंट्री ऑपरेटर ग्रेड-सी के लिए 1 पद निर्धारित किया गया है। वहीं अगर आप ऑडिटर पद पर नौकरी करना चाहते हैं, तो आपके लिए 125 पद और ऑडिटर, कोऑपरेटिव सोसाइटीज़ के लिए 198 पद रखे गए हैं। आप अपनी योग्यता और रुचि के अनुसार इन पदों में से किसी एक के लिए आवेदन कर सकते हैं।

पद का नामकुल पदों की संख्या
असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर1064
प्लानिंग असिस्टेंट88
जूनियर स्टैटिस्टिकल असिस्टेंट05
डाटा एंट्री ऑपरेटर ग्रेड-सी01
ऑडिटर125
ऑडिटर, कोऑपरेटिव सोसाइटीज़198
टोटल वेकेंसीज़1481

Bihar SSC CGL Eligibility Criteria 2025

Bihar CGL Level 4 Bharti 2025 के तहत विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली गई है, जिसके लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया भी अलग-अलग है। किस पद के लिए छात्रों के पास क्या qualification की आवश्यकता है, इसकी पूरी जानकारी हम आपको बताएंगे। इसके साथ ही, छात्रों को इस फॉर्म को भरने के लिए क्या उम्र सीमा चाहिए, यह भी बताने वाले हैं। इसीलिए इसे ध्यान से समझिए।

Bihar SSC CGL Qualification 2025

इस भर्ती में आवेदन के लिए आपके पास संबंधित पद के अनुसार योग्यता होनी चाहिए। असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर और प्लानिंग असिस्टेंट के लिए किसी भी विषय में स्नातक होना जरूरी है। जूनियर स्टैटिस्टिकल असिस्टेंट के लिए गणित, अर्थशास्त्र, वाणिज्य या सांख्यिकी में स्नातक मांगा गया है। डाटा एंट्री ऑपरेटर के लिए स्नातक के साथ-साथ PGDCA, BCA, B.Sc (IT) या B.Tech/B.E (CSE/IT) जैसी तकनीकी योग्यता जरूरी है। ऑडिटर (वित्त विभाग) के लिए वाणिज्य, अर्थशास्त्र, गणित या सांख्यिकी में स्नातक और ऑडिटर (कोऑपरेटिव सोसाइटीज़) के लिए गणित या वाणिज्य के साथ स्नातक होना चाहिए।

पद का नामशैक्षणिक योग्यता
असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसरकिसी भी विषय में स्नातक
प्लानिंग असिस्टेंटकिसी भी विषय में स्नातक
जूनियर स्टैटिस्टिकल असिस्टेंटगणित, अर्थशास्त्र, वाणिज्य या स्टैटिस्टिक्स में स्नातक
डाटा एंट्री ऑपरेटर (ग्रेड-सी)स्नातक के साथ PGDCA, BCA, B.Sc (IT) या B.Tech/B.E (CSE/IT)
ऑडिटर (वित्त विभाग)वाणिज्य, अर्थशास्त्र, गणित या स्टैटिस्टिक्स में से किसी एक विषय से स्नातक (मुख्य विषय होना ज़रूरी नहीं)
ऑडिटर (कोऑपरेटिव सोसाइटीज़)गणित के साथ स्नातक या वाणिज्य स्नातक

BSSC CGL Age Limit 2025

यदि आप बिहार बीएसएससी सीजीएल 4 के लिए आवेदन कर रहे हैं, तो आपके लिए उम्र से जुड़ी शर्तों को ध्यान में रखना बेहद ज़रूरी है, क्योंकि हर वर्ग के लिए अधिकतम उम्र सीमा अलग-अलग तय की गई है। 1 अगस्त 2025 को आधार मानकर उम्र की गिनती की जाएगी। जहां सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम उम्र 37 वर्ष है, वहीं आरक्षित वर्गों को कुछ अतिरिक्त वर्षों की छूट दी गई है। पूरी जानकारी नीचे दी गई टेबल में देख सकते हैं।

वर्गन्यूनतम आयुअधिकतम आयु
सभी वर्गों के लिए (सामान्य)21 वर्ष37 वर्ष
अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति (SC/ST)21 वर्ष42 वर्ष
पिछड़ा वर्ग / अत्यंत पिछड़ा वर्ग (BC/EBC)21 वर्ष40 वर्ष
बिहार की महिला उम्मीदवार (सामान्य / BC / EBC)21 वर्ष40 वर्ष

BSSC CGL Form Apply Fee 2025

उम्मीदवार का वर्गआवेदन शुल्क
सामान्य (General), पिछड़ा वर्ग (BC), अति पिछड़ा वर्ग (EBC)₹540
अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), दिव्यांग (PwBD), सभी महिला उम्मीदवार (केवल बिहार निवासी)₹135

बिहार एसएससी सीजीएल फॉर्म भरने के लिए आवश्यक दस्तावेज?

  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी
  • पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो
  • सफेद कागज पर किया गया स्पष्ट सिग्नेचर
  • 10वीं का प्रमाण पत्र
  • स्नातक की मार्कशीट और डिग्री
  • बिहार राज्य का निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र (अगर आप आरक्षित वर्ग से हैं)
  • आय प्रमाण पत्र या आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग का प्रमाण पत्र (अगर आवश्यक हो)
  • दिव्यांगता प्रमाण पत्र (अगर आप दिव्यांग श्रेणी में आते हैं)

Bihar SSC CGL Selection Process 2025 Details

जो भी छात्र बिहार SSC CGL परीक्षा 2025 का फॉर्म भर रहे हैं, उन सभी को इस भर्ती के तहत चयन प्रक्रिया की जानकारी होनी चाहिए। आपको बता दें कि यदि आप आवेदन फॉर्म भरते हैं, तो आपका चयन दो परीक्षाएं पास करने के बाद होता है। पहली परीक्षा प्रीलिम्स होती है, जिसमें पद के अनुसार पाँच गुना अधिक छात्रों का चयन किया जाता है। इसके बाद मेंस एग्जाम होता है, जिसमें जो छात्र पास करते हैं, उनका चयन बिहार SSC CGL भर्ती परीक्षा 2025 के तहत हो जाता है।

  • Prelims Exam
  • Mains Exam
  • Documents Verification

BSSC CGL Various Post Salary 2025

बिहार एसएससी CGL फॉर्म के तहत कई पदों पर भर्तियां निकाली गई हैं, जिनकी सैलरी भी अलग-अलग होती है। नीचे दिए गए टेबल में हमने आपको बेसिक सैलरी के बारे में जानकारी दी है। इसके अलावा, आपकी सैलरी में DA, HRA और अन्य भत्ते भी जुड़ते हैं, जिसके बाद आपकी हर महीने की इन-हैंड सैलरी तय होती है।

पद का नामपे लेवलशुरुआती बेसिक सैलरी
असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसरलेवल-7₹44,900
प्लानिंग असिस्टेंटलेवल-7₹44,900
जूनियर स्टैटिस्टिकल असिस्टेंटलेवल-7₹44,900
डाटा एंट्री ऑपरेटर ग्रेड-सीलेवल-6₹35,400
ऑडिटर (वित्त विभाग)लेवल-5₹29,200
ऑडिटर (कोऑपरेटिव सोसाइटीज़)लेवल-5₹29,200

BSSC CGL Form Kaise Bhare?

  • बिहार एसएससी सीजीएल का फॉर्म भरने के लिए आप सभी को बिहार एसएससी के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • यदि आप पहले बार वेबसाइट पर जा रहे हैं, तो आपको रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी। इसके लिए आपसे कुछ बेसिक सी जानकारी मांगी जाएगी, जिसे आपको भरना है।
  • रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद आपको लॉगिन आईडी और पासवर्ड मिलेगा, जिसके माध्यम से आपको BSSC के आधिकारिक वेबसाइट पर login करना है।
  • अब आपके सामने BSSC CGL Form Apply Link दिखेगा, जिस पर आपको क्लिक करना होगा।
  • आपके सामने फॉर्म खुल जाएगा। फॉर्म में पूरी जानकारी भरनी है, आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने हैं, और जो fees मांगी जाए, वह payment कर देनी है।
  • इस तरह से आपका BSSC CGL Recruitment 2025 के लिए सफलतापूर्वक आवेदन हो जाएगा।

निष्कर्ष

वे सभी छात्र जो BSSC CGL Bharti 2025 की जानकारी प्राप्त करना चाहते थे, उन सभी के लिए यह लेख बहुत उपयोगी रहा होगा। इस लेख में हमने आपको BSSC CGL Recruitment 2025 की सभी महत्वपूर्ण जानकारी, जो छात्र को होनी चाहिए, वह सभी बताई है। मुझे उम्मीद है कि आप सभी को यह लेख उपयोगी लगा होगा। यदि उपयोगी लगा है तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करिए। धन्यवाद।

Direct Apply LinkApply Now ( Active On 18 August )
BSSC CGL Bharti 2025 NotificationDownload
Official WebsiteVisit
Join Whatsapp ChannelJoin
Join Telegram ChannelJoin

FAQs – BSSC CGL Bharti 2025

बीएसएससी सीजीएल भर्ती 2025 के लिए आवेदन कब से शुरू होगा?

बीएसएससी सीजीएल भर्ती 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन 18 अगस्त 2025 से शुरू होंगे।

BSSC CGL भर्ती 2025 में कुल कितने पदों पर भर्ती होगी?

इस भर्ती के तहत कुल 1481 पदों पर योग्य उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी।

Leave a Reply