Chandigarh SSA JBT Teacher Bharti 2025: 218 पदों पर प्राइमरी शिक्षक की बहाली जानिए पूरी जानकारी

WhatsApp ChannelJoin Now
Telegram ChannelJoin Now

Chandigarh SSA JBT Teacher Bharti 2025: वे सभी छात्र जो टीचर के पद पर नौकरी करना चाहते हैं, उन सभी के लिए चंडीगढ़ में 218 पदों पर जूनियर बेसिक टीचर के पद पर भर्ती निकाली गई है, जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन 7 अगस्त 2025 से शुरू हो चुका है। यदि आप लोग चंडीगढ़ Chandigarh SSA JBT Teacher Bharti 2025 के लिए Online आवेदन करना चाहते हैं और इस भर्ती की पूरी जानकारी जैसे पात्रता, चयन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क इत्यादि जानना चाहते हैं, तो इस लेख को अंत तक पढ़ें, हम आपको पूरी जानकारी देंगे।

Chandigarh SSA JBT Teacher Bharti Overview Table

भर्ती का नामChandigarh SSA JBT Teacher Recruitment 2025
विभागसमग्र शिक्षा, चंडीगढ़
पद का नामJunior Basic Teacher (JBT)
कुल पद218
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन
आवेदन शुरू होने की तिथि07 अगस्त 2025
आवेदन की अंतिम तिथि28 अगस्त 2025
चयन प्रक्रियालिखित परीक्षा, दस्तावेज़ सत्यापन, मेरिट लिस्ट
वेतन₹45,260 प्रति माह
आधिकारिक वेबसाइटलिंक नीचे इंपॉर्टेंट लिंक क्षेत्र में दिया है –

Chandigarh SSA JBT Teacher Bharti 2025 Details In Hindi

Screenshot 20250810 112627.Drive

समग्र शिक्षा चंडीगढ़ के द्वारा क्लास 1 से क्लास 5 तक के लिए जूनियर बेसिक टीचर के पदों पर भर्ती निकाली गई है, जिसके लिए Online आवेदन 7 अगस्त 2025 से 28 august 2025 तक चलेगा। यदि आपको प्राइमरी टीचर के लिए फॉर्म भरना है और आप B.Ed किए हुए हैं, तो इस लेख में हम आपको पूरी जानकारी देंगे कि किस प्रकार आपको इस फॉर्म को भरना है और कैसे आप इस नौकरी को कर सकते हैं। इसके अलावा, यदि आप चंडीगढ़ SSC JBT Teacher भर्ती 2025 का ऑफिशियल नोटिफिकेशन डाउनलोड करना चाहते हैं और खुद से पूरी जानकारी पढ़ना चाहते हैं, तो इसका लिंक आपको नीचे Important Link के क्षेत्र में मिल जाएगा।

Chandigarh SSA JBT Teacher Form Apply Date 2025

इवेंटतारीख
आवेदन शुरू होने की तिथि07 अगस्त 2025
आवेदन की अंतिम तिथि28 अगस्त 2025
परीक्षा तिथिजल्द घोषित होगी
रिजल्ट जारी होने की तिथिजल्द घोषित होगी

Chandigarh SSA JBT Teacher Eligibilty Criteria?

यदि आप सभी चंडीगढ़ प्राइमरी टीचर भर्ती का फॉर्म भरना चाहते हैं तो इसके लिए दो महत्वपूर्ण पात्रता के नियम है पहले उम्र सीमा और दूसरा आपका क्वालिफिकेशन यदि आप इन दोनों को फुलफिल कर लेते हैं तो बहुत आसानी से आप इस फॉर्म को भर सकते हैं और एग्जाम पास करके जेबीटी टीचर के पद पर नौकरी कर सकते हैं।

Read Also –

Chandigarh SSA JBT Teacher Qualification Required?

स्नातक (Graduation)किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बैचलर डिग्री या उसके बराबर योग्यता होनी चाहिए।
D.El.Ed / B.Edउम्मीदवार के पास डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन (D.El.Ed) या बैचलर ऑफ एजुकेशन (B.Ed) की डिग्री होनी ज़रूरी है।
CTETसेंट्रल टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (CTET) में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।

Chandigarh Primary Teacher Form Age Limit

SSA JBT Teacher Bharti 2025 के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 37 वर्ष तय की गई है, जिसकी गणना 1 जनवरी 2025 के अनुसार की जाएगी। इसके अलावा, आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में सरकार के नियमों के अनुसार अधिकतम छूट दी जाएगी।

Chandigarh SSA JBT Teacher Form Apply Fee

SSA JBT टीचर भर्ती 2025 के लिए अगर आप सामान्य, OBC या EWS वर्ग से हैं, तो आपको ₹1,000 आवेदन शुल्क देना होगा। अगर आप अनुसूचित जाति से हैं, तो आपका शुल्क ₹500 रहेगा। वहीं, अगर आप दिव्यांग (PH) श्रेणी में आते हैं, तो आपको कोई शुल्क नहीं देना होगा। यह राशि आपको केवल ऑनलाइन तरीके से जमा करनी होगी।

सामान्य / OBC / EWS₹1,000
SC (अनुसूचित जाति)₹500
PH (दिव्यांग)₹0

SSA JBT Teacher Category Wise Post Details 2025

सामान्य111
ओबीसी44
अनुसूचित जाति 41
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग 22
कुल पद218
PWD आरक्षण (VH-2, OH-2, HH-2, Others-2)8
ESM आरक्षण22

SSA Primary Teacher Selection Process 2025

ऑनलाइन आवेदन

आपको 07 अगस्त 2025 सुबह 11:00 बजे से 28 अगस्त 2025 शाम 05:00 बजे तक ऑनलाइन फॉर्म भरना है और आवेदन शुल्क जमा करना है। शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख 30 अगस्त 2025 दोपहर 02:00 बजे तक है। समय पर आवेदन करने के बाद आपको लिखित परीक्षा में शामिल होने के लिए एडमिट कार्ड मिलेगा।

लिखित परीक्षा

ऑनलाइन आवेदन करने के बाद आपका एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा और फिर आपकी लिखित परीक्षा होगी जिसका तारीख जल्द घोषित किया जाएगा। परीक्षा के बाद आंसर की वेबसाइट पर डाली जाएगी और अगर आपको किसी सवाल पर आपत्ति हो तो आप उसे दर्ज कर सकते हैं। आपके प्राप्त अंक भी वेबसाइट पर देखे जा सकेंगे।

दस्तावेज़ जांच और अंतिम सूची

लिखित परीक्षा के अंकों के आधार पर, प्रत्येक श्रेणी में पदों की संख्या से 1.5 गुना उम्मीदवारों को दस्तावेज़ जांच के लिए बुलाया जाएगा। अगर आपके सभी दस्तावेज़ और योग्यता सही पाई जाती है, तो आपका नाम अंतिम मेरिट लिस्ट में शामिल कर दिया जाएगा।

Chandigarh SSA JBT Teacher Bharti Exam Pattern 2025

अगर आप चंडीगढ़ JBT टीचर भर्ती 2025 में शामिल हो रहे हैं, तो आपको पहले से एग्जाम पैटर्न जान लेना चाहिए। इस परीक्षा में आपसे कुल 150 सवाल पूछे जाएंगे और हर सवाल 1 अंक का होगा। आपके पास इन्हें हल करने के लिए 2 घंटे 30 मिनट का समय होगा। आपको कम से कम 40% अंक लाने होंगे और हर गलत उत्तर पर 0.25 अंक काटे जाएंगे। विषयवार पूरा विवरण आप नीचे दिए गए टेबल में देख सकते हैं।

विषयप्रश्नों की संख्याअंक
सामान्य ज्ञान1515
तर्क शक्ति1515
गणितीय व संख्यात्मक क्षमता1515
शिक्षण योग्यता1515
सूचना व संचार तकनीक (ICT)1515
पंजाबी भाषा व समझ1010
हिंदी भाषा व समझ1010
अंग्रेजी भाषा व समझ1010
गणित1515
सामान्य विज्ञान1515
सामाजिक विज्ञान1515
कुल150150

Chandigarh SSA JBT Teacher Recruitment 2025: Salary Details

बेसिक पे₹34,800
ग्रेड पे₹4,200
महंगाई भत्ता (42%)₹16,380
मकान किराया भत्ता (15% औसत)₹5,220
अन्य भत्ते (अनुमानित)₹2,000
कुल ग्रॉस सैलरी₹62,600
प्रोविडेंट फंड, टैक्स और अन्य कटौतियां (लगभग)₹7,000
इन-हैंड सैलरी₹55,600 (लगभग)

Chandigarh SSA JBT Teacher Form Apply 2025

  • Chandigarh SSC JBT Teacher Form भरने के लिए आप सभी को सा के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, लिंक आपको नीचे इंपोर्टेंट लिंक के क्षेत्र में दे दिया गया है।
  • वेबसाइट पर आपको चंडीगढ़ SSC JBT Teacher Form Apply link मिलेगा, उस पर क्लिक करना है।
  • आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, जहां पर आपको रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया करनी होगी।
  • रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको लॉगिन आईडी और पासवर्ड मिलेगा, जिसके द्वारा आपको लॉगिन करना है।
  • अब आपके सामने SSC JBT Teacher अप्लाई फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
  • फॉर्म में आपको अपनी सभी जानकारी भरनी है, आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने हैं और फीस पेमेंट कर देनी है।
  • इस तरह से आप सफलतापूर्वक JBT Teacher के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
  • यदि आपको आवेदन करने में समस्या हो रही है, तो आप अपने नजदीकी साइबर कैफे में जाकर या यूट्यूब वीडियो देखकर भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

निष्कर्ष

वे सभी छात्र जो Chandigarh SSA JBT Teacher Bharti 2025 की जानकारी प्राप्त करना चाहते थे और इस फॉर्म को भरना चाहते थे, उन सभी के लिए मैंने यह लेख लिखा है और इसमें इस भर्ती की पूरी जानकारी बताई है। मुझे उम्मीद है कि आप सभी को यह लेख पसंद आया होगा। यदि पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें ताकि उन्हें भी इस भर्ती की जानकारी मिल सके।

Direct Apply LinkApply
Chandigarh SSA JBT Teacher Bharti 2025 NotificationDownload
Chandigarh SSA JBT Teacher Bharti Syllabus PDF 2025Download
Official WebsiteVisit
Join Whatsapp ChannelJoin
Join Telegram ChannelJoin

FAQs – Chandigarh SSA JBT Teacher Bharti 2025

चंडीगढ़ जेबीटी टीचर भर्ती 2025 के लिए आवेदन की अंतिम तारीख क्या है?

आवेदन की अंतिम तिथि 28 सितंबर 2025 है।

चंडीगढ़ जेबीटी टीचर भर्ती 2025 में कुल कितने पद हैं?

इस भर्ती में कुल 218 पद निकाले गए हैं।

You are currently viewing Chandigarh SSA JBT Teacher Bharti 2025: 218 पदों पर प्राइमरी शिक्षक की बहाली जानिए पूरी जानकारी

Ritik Raushan (author)

मेरा नाम ऋतिक है, मैं niyuktidarpan.com वेबसाइट का संस्थापक और लेखक हूं। मैं अपने लेखों के माध्यम से पाठकों को मुख्य रूप से सरकारी भर्ती से जुड़ी सभी जानकारी साझा करता हूं। इसके साथ ही, इस वेबसाइट पर जो भी लेख लिखे जाते हैं, उनकी जाँच भी करता हूं ताकि आप तक सभी जानकारी सटीक पहुँचे।