DSSSB Jail Warder Bharti 2025: दिल्ली में निकली मलेरिया इंस्पेक्टर सहित कई पदों पर भर्ती, जानिए पूरी जानकारी

You are currently viewing DSSSB Jail Warder Bharti 2025: दिल्ली में निकली मलेरिया इंस्पेक्टर सहित कई पदों पर भर्ती, जानिए पूरी जानकारी

DSSSB Jail Warder Bharti 2025: वह सभी छात्र जो दिल्ली में रहकर सरकारी नौकरी करना चाहते हैं, उन सभी के लिए DSSSB के द्वारा 2119 पदों पर भर्ती निकाली गई है, जिसके अंदर सबसे अधिक पद जेल वार्डर के हैं। जो अभ्यर्थी इस फॉर्म को भरकर Jail Warder एवं अन्य पदों पर नौकरी करना चाहते हैं और इसकी पूरी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, वे इस लेख को अंत तक पढ़ें। इस लेख में हम आपको DSSSB Jail Warder Bharti 2025 और अन्य पदों से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी बताएंगे और फॉर्म भरने का प्रोसेस भी समझाएंगे।

भर्ती का नामDSSSB Jail Warder Bharti 2025
भर्ती बोर्डDelhi Subordinate Services Selection Board (DSSSB)
कुल पदों की संख्या2,119 पद
Jail Warder पद1,676 पद
योग्यतान्यूनतम 12वीं पास (अन्य पदों के लिए अलग-अलग योग्यता)
आवेदन प्रक्रियाOnline
आवेदन शुरू होने की तिथि8 जुलाई 2025
आवेदन की अंतिम तिथि7 अगस्त 2025
Notification No.01/2025

DSSSB Jail Warder Bharti 2025 Deatils In Hindi

वैसे सभी छात्र जो सिर्फ 12वीं पास हैं, उनके लिए Delhi Subordinate Services Selection Board के द्वारा Tailor Water के पदों पर भर्ती निकाली गई है। इसके साथ ही कई और अधिक पद हैं, जिन पर भी भर्ती निकली है। यदि हम जेल वार्डर के पदों की बात करें तो वे 1,676 हैं, जिनके लिए 12वीं पास छात्र आवेदन कर सकते हैं। अन्य पदों के लिए अलग-अलग एजुकेशन क्वालिफिकेशन है। इसकी पूरी जानकारियां हम आपको इस लेख में विस्तार से देने वाले हैं।

तो यदि आप DSSSB के द्वारा निकली गई भर्ती में आवेदन करना चाहते हैं, तो इसके लिए 8 जुलाई से 7 अगस्त तक आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा, DSSSB Bharti 2025 notification को पढ़ना चाहते हैं, तो इसका लिंक आपको नीचे Important Link के सेक्शन में मिल जाएगा।

DSSSB Bharti 2025 Important Date

ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत08 जुलाई, 2025
जेल वार्डर फॉर्म भरने की अंतिम तिथि07 अगस्त, 2025
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथिजल्द जारी की जाएगी
लिखित परीक्षा की तिथिजल्द घोषित की जाएगी

DSSSB Application Fee?

Genral, EWS, OBC₹100
Other Category Zero

DSSSB Jail Warder Post And Others Post Details

नेम ऑफ़ द पोस्टनं. ऑफ़ वैकेंसीज़
सीनियर साइंटिफिक असिस्टेंट (केमिस्ट्री)01
सीनियर साइंटिफिक असिस्टेंट (माइक्रोबायोलॉजी)01
पीजीटी हॉर्टिकल्चर (मेल)01
वार्डन (फॉर मेल ओनली)1,676
पीजीटी इंजीनियरिंग ग्राफिक्स (फीमेल)03
पीजीटी इंजीनियरिंग ग्राफिक्स (मेल)04
पीजीटी एग्रीकल्चर (मेल)05
पीजीटी संस्कृत (मेल)06
आयुर्वेदिक फार्मासिस्ट08
पीजीटी संस्कृत (फीमेल)19
फार्मासिस्ट (आयुर्वेद)19
डोमेस्टिक साइंस टीचर26
लैबोरेटरी टेक्नीशियन30
मलेरिया इंस्पेक्टर37
पीजीटी इंग्लिश (फीमेल)29
पीजीटी इंग्लिश (मेल)64
टेक्नीशियन (ऑपरेशन थिएटर आदि)70
असिस्टेंट (ऑपरेशन थिएटर आदि)120
टोटल नं. ऑफ़ वैकेंसीज़2,119

DSSSB Eligibilty Criteria

Post NameEducational QualificationExperience
Technician (Operation Theatre etc.)10+2 with Science + Operation Room Asstt. Course5 years in relevant OT fields
Pharmacist (Ayurveda)10th pass + Training in Upvaid / Bheshja KalpakNot Required
Warder (Male Only)10+2 (Senior Secondary)Physical Standards Required
Laboratory TechnicianB.Sc. with Chemistry2 years in water/sewage/effluent analysis lab
Sr. Scientific Assistant (Chemistry)PG in Chemistry/Pharmacy/Biochemistry or B.Sc. with Chemistry, Botany, ZoologyPG: 1 year, UG: 3 years in drug analysis
Sr. Scientific Assistant (Microbiology)PG in Microbiology/Pharmacy/Botany/Biochem/Biotech or UG in related sciencesPG: 1 year, UG: 3 years in drug microbiological test

इसे भी पढ़े

DSSSB Jail Warder Bharti 2025 Apply Process

  • DSSSB Jail Warder Bharti 2025 या अन्य पदों पर आवेदन करने के लिए आपको DSSSB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • वेबसाइट पर आपको Notification सेक्शन में Advertisement No. 01/2025 दिखाई देगा, जिस पर क्लिक करके आप नोटिफिकेशन डाउनलोड कर सकते हैं और पढ़ सकते हैं।
  • इसी वेबसाइट पर आपको नीचे की तरफ LINK FOR ONLINE APPLICATION REGISTRATION SYSTEM (OARS) का ऑप्शन मिलेगा, जिस पर क्लिक करना है।
DSSSB Jail Warder Bharti 2025
  • आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें Login और रजिस्ट्रेशन का विकल्प होगा।
  • यदि आप पहली बार इस वेबसाइट से फॉर्म भर रहे हैं, तो आपको Registration पर क्लिक करना होगा।
DSSSB Jail Warder Bharti 2025
  • अब आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा जिसमें आपको अपनी सभी जानकारी भरनी है और एक पासवर्ड बनाना है।
  • इतना करने के बाद आपका Registration सफलतापूर्वक पूरा हो जाएगा। अब आपको लॉगिन पर क्लिक करके अपनी डिटेल भरनी है और Login कर लेना है।
  • लॉगिन करने के बाद आपके सामने Advertisement No. 01/2025 Apply Link ओपन हो जाएगा, जिस पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने DSSSB Jail Warder Bharti 2025 Application Form खुल जाएगा, जिसमें आपको अपनी जानकारी भरनी है, डॉक्यूमेंट अपलोड करने हैं और Fees जमा करनी है।
  • इस प्रकार आप सफलतापूर्वक DSSSB Bharti Form के लिए आवेदन कर सकते हैं।

निष्कर्ष

इस लेख में हमने आपको DSSSB Jail Warder Bharti 2025 के साथ ही कुछ अन्य पदों की जानकारी दी और यह भी बताया कि आप किस प्रकार से इस फॉर्म को भर सकते हैं। यदि आपको यह लेख उपयोगी लगा है, तो इस लेख को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करिए ताकि वे भी इस फॉर्म को भरकर दिल्ली सरकार में सरकारी नौकरी कर सकें। धन्यवाद।

Direct Apply Link Apply
DSSSB Jail Warder Bharti 2025 NotificationDownload
Official WebsiteVisit
Join Whatsapp ChannelJoin
Join Telegram ChannelJoin

FAQs – DSSSB Jail Warder Bharti 2025

DSSSB Jail Warder Bharti 2025 के लिए आवेदन कब से शुरू होंगे?

इस भर्ती के लिए online आवेदन की प्रक्रिया 8 जुलाई 2025 से शुरू हो चुकी है और 7 अगस्त 2025 तक चलेगी।

जेल वार्डर पद के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता क्या है?

जेल वार्डर पद के लिए उम्मीदवार का 12वीं पास होना अनिवार्य है।

DSSSB Jail Warder के कितने पद हैं?

इस भर्ती में Jail Warder के 1,676 पद हैं।

Leave a Reply