ICMR-NIRT Recruitment 2025: LDC, UPC और असिस्टेंट के पदों पर भर्ती, जानिए पूरी जानकारी

WhatsApp ChannelJoin Now
Telegram ChannelJoin Now

ICMR-NIRT Recruitment 2025: आईसीएमआर एनआईआरटी, जो कि भारत सरकार का एक विभाग है, इसके अंतर्गत Upper Level Clerk, Lower Level Clerk और Assistant के कुल 16 पदों पर भर्ती निकाली गई है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 25 जुलाई से शुरू हो चुका है। यदि आप इस फॉर्म को भरना चाहते हैं और आईसीएमआर एनआईआरटी में सरकारी नौकरी करना चाहते हैं, तो इस लेख में हम आपको ICMR-NIRT Recruitment 2025 की पूरी जानकारी देंगे। इसे पढ़कर आप जान पाएंगे कि आपको यह फॉर्म भरना है या नहीं, और फॉर्म भरने के लिए क्या पात्रता, आवेदन शुल्क आदि लगते हैं। इन सभी जानकारी को प्राप्त करने के लिए लेख को अंत तक पढ़ते रहिए।

भर्ती का नामICMR NIRT Recruitment 2025
विभागआईसीएमआर एनआईआरटी (भारत सरकार का विभाग)
कुल पद16
पदों के नामLower Division Clerk, Upper Division Clerk, Assistant
आवेदन शुरू होने की तिथि25 जुलाई 2025
आवेदन की अंतिम तिथि14 अगस्त 2025
आवेदन मोडऑनलाइन
योग्यताLDC – 12वीं पास, UDC/Assistant – ग्रेजुएशन पास

ICMR-NIRT Recruitment 2025 Job Full Details

1000087537

भारत सरकार का विभाग आईसीएमआर एनआईआरटी द्वारा LDC, UPC और असिस्टेंट के पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए न्यूनतम 12वीं पास छात्र आवेदन कर सकते हैं। भारतीय नागरिकों के लिए अन्य पात्रता और शैक्षणिक योग्यता की विस्तृत जानकारी हम आगे इस लेख में बताएंगे। फिलहाल आपको बता दें कि भर्ती के लिए 25 जुलाई 2025 से आवेदन शुरू हो चुका है और आवेदन की अंतिम तिथि 14 अगस्त 2025 रखी गई है। यदि आप इस फॉर्म के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो इसकी पूरी जानकारी हम आपको इस लेख में देंगे। इसके साथ ही यदि आप ऑफिसियल नोटिफिकेशन पढ़ना चाहते हैं, तो इसका लिंक आपको नीचे Important Links के सेक्शन में मिल जाएगा।

Read Also –

ICMR-NIRT LDC And Other Post Important Date

इवेंटतिथि
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि25 जुलाई 2025
आवेदन की अंतिम तिथि14 अगस्त 2025
फीस भुगतान की अंतिम तिथि14 अगस्त 2025
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथिजल्द अपडेट होगी
परीक्षा की तिथिजल्द घोषित की जाएगी

ICMR-NIRT Various Post Details And Total Seat

ICMR-NIRT bharti 2025 के तहत कुल 16 पदों पर भर्ती निकाली गई है, जिसमें से लोअर डिवीज़न क्लर्क के 10 पद हैं, असिस्टेंट के 5 पद हैं और अपपर डिवीज़न क्लर्क का 1 पद है।

पद का नामपदों की संख्या
Lower Division Clerk10
Assistant5
Upper Division Clerk1
कुल पद16

ICMR-NIRT Various Post Age Limit

Assistant18 साल30 साल
Upper Division Clerk18 साल27 साल
Lower Division Clerk18 साल27 साल

ICMR-NIRT Vacancy 2025 Qualification

Assistantमान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन पास + कंप्यूटर का अच्छा ज्ञान (MS Office/PowerPoint)
Upper Division Clerkग्रेजुएशन पास + कंप्यूटर पर टाइपिंग स्पीड (अंग्रेजी 35 w.p.m. या हिंदी 30 w.p.m.)
Lower Division Clerk12वीं पास + कंप्यूटर पर टाइपिंग स्पीड (अंग्रेजी 35 w.p.m. या हिंदी 30 w.p.m.)

ICMR-NIRT 2025 Bharti Salary

पदपे लेवल (7वां CPC)बेसिक पे इन हैंड सैलरी
Lower Division Clerk (LDC)लेवल 2₹19,900 – ₹63,200करीब ₹28,000 – ₹33,000
Upper Division Clerk (UDC)लेवल 4₹25,500 – ₹81,100करीब ₹36,000 – ₹42,000
Assistantलेवल 6₹35,400 – ₹1,12,400करीब ₹49,984 (DA, HRA, TA शामिल)

ICMR-NIRT Job Joining Process?

जो छात्र ICMR NIRT भर्ती परीक्षा 2025 का फॉर्म भर रहे हैं, उन्हें सबसे पहले लिखित परीक्षा देनी होगी, जो कि कंप्यूटर के माध्यम से आयोजित की जाएगी। जो छात्र इसमें उत्तीर्ण होंगे, उनका Skill Test होगा, जिसमें कंप्यूटर से संबंधित पात्रता से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे। जो छात्र इस टेस्ट को पास कर लेंगे, उनका Document Verification किया जाएगा और उसके बाद Medical Test करवाने के बाद Joining Letter दे दिया जाएगा।

ICMR-NIRT Form Apply Process 2025

  • आईसीएमआर एनआईआरटी फॉर्म भरने के लिए आप सभी को डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करना है जैसे ही आप क्लिक करेंगे आप आईसीएमआर के ऑफिसियल वेबसाइट के अप्लाई पेज पर पहुंच जाएंगे।
  • आपको New User Click Here to Registration का ऑप्शन मिलेगा इस पर क्लिक करना है।
1000087536
  • आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा जिसमें आपको अपनी जानकारी भरकर के रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करनी है।
1000087538
  • प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपके Login ID और Password दिया जाएगा जिसके द्वारा आपको लॉगिन करना है।
  • अब आपके सामने फॉर्म फिल करने का पेज ओपन होगा, आपको अपनी पूरी जानकारी देनी है, आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने हैं और अंत में आवेदन शुल्क दे करके फाइनल सबमिट करना है।
  • इस प्रकार खुद से आईसीएमआर एनआईआरटी फॉर्म 2025 के लिए आवेदन कर सकेंगे।

निष्कर्ष

दोस्तों इस लेख में हमने आप सभी को ICMR-NIRT Recruitment 2025 के बारे में पूरी जानकारी दी और बताया कि किस प्रकार से आप इस फॉर्म को भरकर सरकारी नौकरी प्राप्त कर सकते हैं। यदि आप सभी को यह लेख पसंद आया है या आपके लिए उपयोगी रहा है तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करिए। धन्यवाद।

Direct Apply LinkApply
ICMR-NIRT Recruitment 2025 NotificationDownload
Notice View
Official WebsiteVisit
Join Whatsapp ChannelJoin
Join Telegram ChannelJoin

FAQs – ICMR-NIRT Recruitment 2025

आईसीएमआर एनआईआरटी रिक्रूटमेंट 2025 में कुल कितने पद निकाले गए हैं?

आईसीएमआर एनआईआरटी रिक्रूटमेंट 2025 के तहत कुल 16 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें 10 पद लोअर डिवीजन क्लर्क के, 1 पद अपर डिवीजन क्लर्क का और 5 पद असिस्टेंट के होंगे।

लोअर डिवीजन क्लर्क पद के लिए योग्यता क्या है?

लोअर डिवीजन क्लर्क के लिए उम्मीदवार का 12वीं पास होना जरूरी है और कंप्यूटर पर टाइपिंग की जानकारी होनी चाहिए। टाइपिंग स्पीड 35 w.p.m. in English या 30 w.p.m. in Hindi on Computer होनी चाहिए।

आईसीएमआर एनआईआरटी रिक्रूटमेंट 2025 के लिए आवेदन कैसे करें?

आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। वहां New User Click Here to Registration पर क्लिक करना होगा। रजिस्ट्रेशन के बाद Login ID और Password मिलेगा जिससे लॉगिन करके फॉर्म भरना होगा, दस्तावेज अपलोड करने होंगे और आवेदन शुल्क देकर Final Submit करना होगा।

You are currently viewing ICMR-NIRT Recruitment 2025: LDC, UPC और असिस्टेंट के पदों पर भर्ती, जानिए पूरी जानकारी