Jharkhand ANM Bharti 2025: 3181 पदों पर भर्ती, जानिए फॉर्म की पूरी जानकारी

You are currently viewing Jharkhand ANM Bharti 2025: 3181 पदों पर भर्ती, जानिए फॉर्म की पूरी जानकारी
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Jharkhand ANM Bharti 2025: वे सभी अभ्यर्थी, जो 10वीं पास हैं और 18 महीने का एएनएम कोर्स पूरा कर चुके हैं, उनके लिए झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा 3,181 (बैकलॉग सहित) पदों पर महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता यानी एएनएम के पदों पर भर्ती निकाली गई है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 11 अगस्त 2025 से शुरू होगा। इस भर्ती की पूरी जानकारी हम आपको इस लेख में बताएंगे। यदि आप इस Jharkhand ANM Bharti 2025 के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहती हैं और झारखंड सरकार में सरकारी काम करना चाहती हैं, तो इस लेख को अंत तक पढ़िए।

भर्ती का नामJharkhand ANM Bharti 2025
आयोजक संस्थाJSSC (Jharkhand Staff Selection Commission)
पद का नामएएनएम (Female Health Worker)
कुल पदों की संख्या3,181 पद
शैक्षणिक योग्यता10वीं पास और 18 महीने का एएनएम कोर्स
आवेदन की शुरुआत11 अगस्त 2025
आवेदन की अंतिम तिथि10 सितंबर 2025
आवेदन का माध्यमOnline
नोटिफिकेशन डाउनलोड लिंकImportant Links सेक्शन में उपलब्ध

Jharkhand ANM Bharti 2025 Full Details

झारखंड चयन आयोग यानी जेएसएससी द्वारा 3,181 पदों पर एएनएम की भर्ती निकाली गई है। यदि आप भी इस फॉर्म के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो 11 अगस्त 2025 से 10 सितंबर 2025 तक ऑनलाइन JSSC की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इस लेख में हम आपको झारखंड एएनएम भर्ती 2025 नोटिफिकेशन की पूरी जानकारी देंगे, जिससे आपको इस भर्ती की आवेदन शुल्क, चयन प्रक्रिया, Eligibility Criteria आदि की जानकारी मिल सकेगी और आप आसानी से इस फॉर्म को भर सकेंगी। इसके अलावा, यदि आप झारखंड एएनएम भर्ती 2025 नोटिफिकेशन डाउनलोड करना चाहती हैं, तो इसका लिंक नीचे Important Links के सेक्शन में दिया गया है।

इसे भी पढ़े

Jharkhand ANM Bharti 2025 Important Date

आवेदन शुरू होने की तिथि 11 अगस्त 2025
आवेदन की अंतिम तिथि 10 सितंबर 2025
परीक्षा की तिथि जल्द घोषित होगी
परिणाम कब घोषित होगा जानकारी अभी उपलब्ध नहीं है।

JSSC ANM Post Details 2025

अगर आप यह जानना चाहते हैं कि झारखंड के किस जिले में कितनी वैकेंसी आई है, तो हम आपके लिए पूरी जानकारी लेकर आए हैं। हमने हर जिले के Total Posts को लिस्ट में शामिल किया है ताकि आप आसानी से समझ सकें कि आपके जिले में कितने पदों पर भर्ती हो रही है।

Jharkhand ANM Bharti 2025
District NameTotal Posts
Dhanbad134
Simdega150
Purbi Singhbhum172
Pashchim Singhbhum209
Deoghar92
Ranchi245
Giridih155
Bokaro130
Chatra84
Pakur126
Gumla203
Hazaribagh127
Koderma54
Latehar75
Godda135
Palamu195
Sahebganj99
Dumka228
Garhwa131
Khunti96
Ramgarh63
Lohardaga55
Saraikela-Kharsawan106
Jamtara117
All Districts3,181

Jharkhand ANM Recruitment 2025 Age Limit

अगर आप Jharkhand ANM Bharti 2025 में आवेदन करना चाहते हैं, तो आपकी उम्र की गणना 01 अगस्त 2025 के आधार पर की जाएगी। आवेदन करने के लिए न्यूनतम उम्र 18 साल होनी चाहिए। UR और EWS कैटेगरी के लिए अधिकतम उम्र 40 साल, OBC (OBC-1 और OBC-2) के लिए 42 साल, और महिला उम्मीदवार (UR, EWS, OBC) के लिए 43 साल तय की गई है। वहीं, SC और ST कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम उम्र 45 साल रखी गई है।

UR / EWS40 Years
OBC (OBC-1 / OBC-2)42 Years
Female (UR / EWS / OBC)43 Years
SC / ST45 Years
Age RelaxationAs per Government Rules

Jharkhand ANM Exam Qualification Details

झारखंड एएनएम भर्ती 2025 के लिए उम्मीदवार का 10वीं (मैट्रिक) की परीक्षा न्यूनतम 45% अंकों के साथ उत्तीर्ण होना आवश्यक है। इसके अलावा, उम्मीदवार ने 18 महीने का एएनएम प्रशिक्षण कोर्स पूरा किया हो और उसका झारखंड स्टेट नर्सिंग काउंसिल में पंजीकरण होना अनिवार्य है।

  • उम्मीदवार ने 10वीं कम से कम 45% अंकों के साथ पास की हो।
  • 18 महीने का ANM Training Course पूरा किया हो।
  • Jharkhand State Nursing Council में पंजीकरण (Registration) होना जरूरी है।

Jharkhand ANM Salary 2025

Jharkhand ANM Bharti 2025

जो भी छात्र महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता (नर्स) के पद के लिए आवेदन कर रहे हैं, उन्हें हर महीने वेतन आयोग के तहत Level-4 की सैलरी दी जाएगी। इसका Pay Band ₹5200 – ₹20200 और Grade Pay ₹2400 है। 7th Pay Commission के अनुसार इस लेवल की शुरुआती Basic Pay ₹25,500 होती है, इसके अलावा आपको सरकारी नियमों के अनुसार अन्य भत्ते भी दिए जाएंगे।

जानकारीविवरण
Pay Band₹5200 – ₹20200
Grade Pay₹2400
Level (7th CPC)Level – 04
वेतनमान (Pay Scale)₹5200 – ₹20200 + ₹2400 GP
संशोधित (7th CPC) Basic Pay₹25,500 से शुरू

Jharkhand ANM Nurse Selection Process 2025

इस भर्ती में आपका चयन एक मुख्य परीक्षा के माध्यम से होगा, जो CBT या OMR आधारित होगी। इसमें नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी। परीक्षा हिंदी और अंग्रेज़ी दोनों भाषाओं में कराई जाएगी। जो छात्र परीक्षा को पास करेंगे, उनका दस्तावेज़ सत्यापन किया जाएगा और उसके बाद फाइनल लिस्ट जारी की जाएगी। यदि इस लिस्ट में आपका नाम होगा, तो आपको झारखंड एएनएम भर्ती 2025 के तहत चयनित कर लिया जाएगा और उन्हें ANM का सरकारी काम मिल जायेगा।

प्रक्रियाजानकारी
चयन प्रक्रियामुख्य परीक्षा (CBT/OMR आधारित), दस्तावेज सत्यापन और फाइनल मेरिट लिस्ट

JSSC ANM Recruitment 2025 Selection Process

इस भर्ती की परीक्षा ऑफलाइन (OMR) या ऑनलाइन (CBT) माध्यम से कराई जाएगी। इसमें कुल 50 प्रश्न होंगे और हर प्रश्न का सही उत्तर देने पर 1 अंक मिलेगा। परीक्षा की अवधि 60 मिनट होगी और इसमें नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी। यह परीक्षा हिंदी और अंग्रेज़ी दोनों भाषाओं में होगी और इसका सिलेबस एएनएम ट्रेनिंग कोर्स पर आधारित रहेगा।

परीक्षा का माध्यमOffline (OMR) या Online (CBT)
प्रश्नों का प्रकारObjective (Multiple Choice)
कुल प्रश्न50
कुल अंक50
प्रति प्रश्न अंक1 अंक
परीक्षा की अवधि60 मिनट
नेगेटिव मार्किंगनहीं होगी
परीक्षा की भाषाहिंदी और अंग्रेज़ी
सिलेबसANM Training Curriculum पर आधारित

JSSC ANM Form apply kaise Kare

  • जेएससी एएनएम का फॉर्म भरने के लिए आपको जेएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करने का विकल्प मिलेगा, जिस पर क्लिक करके फॉर्म भरना होगा और रजिस्ट्रेशन पूरा करना होगा।
  • रजिस्ट्रेशन के बाद आपको लॉगिन आईडी और पासवर्ड मिलेगा, जिसकी मदद से JSSC की वेबसाइट पर लॉगिन करना होगा।
  • लॉगिन करने के बाद आपको JSSC ANM Form 2025 Apply Link दिखाई देगा, जिस पर क्लिक करना होगा।
  • फॉर्म में सभी जानकारी भरनी होगी, डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे और आवेदन शुल्क जमा करके फाइनल सबमिट करना होगा।
  • इस तरह आप JSSC ANM Form 2025 को सफलतापूर्वक भर पाएंगे।

निष्कर्ष

वे सभी छात्र, जो झारखंड राज्य में सरकारी काम करना चाहते हैं, उनके लिए यह लेख बहुत महत्वपूर्ण रहा होगा क्योंकि इस लेख में हमने आपको Jharkhand ANM Bharti 2025 की पूरी जानकारी दी और बताया कि किस प्रकार आप इस फॉर्म को भरकर एएनएम यानी नर्स के पद पर नौकरी पा सकती हैं। यदि यह लेख आपके लिए उपयोगी रहा है, तो इसे अपने सभी दोस्तों के साथ शेयर करिए ताकि उन्हें भी इस भर्ती की जानकारी मिल सके।

Direct Apply LinkApply ( Active Soon )
Jharkhand ANM Bharti 2025 NotificationDownload
Short NoticeDownload notice
Official WebsiteVisit
Join Whatsapp ChannelJoin
Join Telegram ChannelJoin

FAQs – Jharkhand ANM Bharti 2025

झारखंड एएनएम भर्ती 2025 के लिए आवेदन कब से शुरू होंगे?

झारखंड एएनएम भर्ती 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन 11 अगस्त 2025 से शुरू होंगे।

झारखंड एएनएम भर्ती 2025 में कितने पद निकाले गए हैं?

इस भर्ती में कुल 3,181 पदों पर भर्ती निकाली गई है।

एएनएम फॉर्म को कौन भर सकते हैं?

महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता (ANM) के फॉर्म को सिर्फ महिलाएं ही भर सकते हैं जिन्होंने झारखंड से एएनएम का कोर्स पूरा किया हो।

Leave a Reply