Job Card Number Kaise Nikale 2025: निकालें अपना जॉब कार्ड नंबर मोबाइल से, जानें कैसे

WhatsApp ChannelJoin Now
Telegram ChannelJoin Now

Job Card Number Kaise Nikale 2025: दोस्तों, कई ऐसे लोग हैं जिनका जॉब कार्ड बन चुका है, लेकिन उन्होंने अभी तक अपना जॉब कार्ड डाउनलोड नहीं किया है, या उन्हें पता ही नहीं है कि उनका जॉब कार्ड बना है या नहीं। ऐसी परिस्थिति में आप अपना Job Card Number कैसे निकाल सकते हैं या जॉब कार्ड कैसे डाउनलोड कर सकते हैं, इसकी पूरी जानकारी हम आपको इस लेख में देने वाले हैं।

दोस्तों, आपको बता दें कि Job Card Number Kaise Nikale – यह तो हम आपको इस लेख में बताने ही वाले हैं, साथ ही आपको Job Card List की जानकारी और नया जॉब कार्ड कैसे बनता है, इसकी भी पूरी जानकारी दी जाएगी।तो यदि आप यह सभी जानकारी जानना चाहते हैं, तो इस लेख को अंत तक पढ़िए।

Job Card Number Kaise Nikale 2025 Overview Table

लेख का नामJob Card Number Kaise Nikale 2025
उदेश्य जॉब कार्ड नंबर निकालने की प्रकिया बताना
प्रकिया ऑनलाइन
राज्य सभी राज्य के लिए
शुल्क शून्य
कैसे निकाले जॉब कार्ड नंबर लेख में पढ़िए

Job Card Number Kaise Nikale

इस लेख को हमने सिर्फ उन खास लोगों के लिए लिखा है जो अपना जॉब कार्ड नंबर निकालना चाहते हैं या अपना Job Card download करना चाहते हैं। तो सबसे पहले हम आपको इसकी ही जानकारी देने वाले हैं।

दोस्तों, हम आपको बता दें कि Job Card आप online डाउनलोड कर सकते हैं। जॉब कार्ड की एक official website होती है, जहां पर आपको आपकी पूरी पंचायत की list मिल जाती है। उस लिस्ट में आप अपना Job Card खोज सकते हैं।

यदि आप इस website पर जाना चाहते हैं तो इसका link हम आपको नीचे Important Links के सेक्शन में दे देंगे। और उस वेबसाइट से किस तरह से आपको अपना Job Card Number खोजना है, यह अब हम आपको बताने वाले हैं।

आपको हम एक बात और clear कर देना चाहते हैं कि यह जो मैं प्रक्रिया बता रहा हूं, यह सभी राज्यों के लोगों के लिए होगी। आप चाहे बिहार, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, उत्तराखंड इत्यादि राज्य से हों, आप इस प्रक्रिया को अपनाकर अपना Job Card Number निकाल सकते हैं।तो चलिए अब हम प्रैक्टिकल रूप से प्रक्रिया देखते हैं कि किस तरह से Job Card Number निकालना है।

इसे भी पढ़ें

Online Job Card Number Kaise Nikale Step Step Process

  • यदि आप अपना Job Card निकालना चाहते हैं, तो आपको सबसे पहले अपने राज्य के Job Card की official website पर जाना होगा।
  • सभी websites एक जैसी ही दिखती हैं, इसलिए आपको कोई समस्या नहीं आएगी। सभी राज्यों के जिनका आप Job Card निकालना चाहते हैं, उनके links आपको नीचे मिल जाएंगे। वहां आप अपने राज्य पर क्लिक करके डायरेक्ट official website पर जा सकेंगे।
  • जैसे ही आप official website पर जाएंगे, तो वहां पर सबसे पहले आपसे जिला (District) सेलेक्ट करने के लिए कहा जाएगा, तो आपको अपना District सेलेक्ट करना है।
Job Card Number Kaise Nikale
  • फिर आपको Block सेलेक्ट करना होगा और उसके बाद आपको अपना Panchayat सेलेक्ट करना होगा।
  • जब आप सभी चीजें सही से सेलेक्ट कर लेते हैं, उसके बाद आपको Proceed बटन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने एक नया page ओपन होगा, जहां पर आपको बहुत सारी reports देखने का option मिलेगा।
Job Card Number Kaise Nikale
  • अब आपको सबसे पहले क्षेत्र में Job Card/Employment Register का option मिलेगा, इस पर आपको क्लिक करना है।
  • जैसे ही आप क्लिक करेंगे, तो आपके सामने आपकी Panchayat की पूरी list आ जाएगी, जहां पर जितने भी Job Card धारक हैं, उन सभी का नाम और Job Card Number दिखाई देगा।
Job Card Number Kaise Nikale
  • इस list में आपको अपना नाम या आपके जिस परिवार के सदस्य का Job Card बना है, उसका नाम खोजना है और उस पर क्लिक करना है।
  • जैसे ही आप क्लिक करेंगे, तो आपके सामने जॉब कार्ड ओपन होकर आ जाएगा और Job Card की सभी जानकारी भी आपके सामने दिख जाएगी।
Job Card Number Kaise Nikale
  • इस तरह से आप अपने Job Card को online निकाल सकेंगे और उसका विवरण भी देख सकेंगे कि इस Job Card को कब प्रयोग किया गया है और इस Job Card से कितना लाभ हुआ है।

New Job Card Kaise Banayen

यदि आप गरीब परिवार से आते हैं और अपना MNREGA Job Card बनवाना चाहते हैं, तो आप बहुत आसानी से अपना जॉब कार्ड बनवा सकते हैं और जॉब कार्ड के तहत जो भी लाभ सरकार के द्वारा दिए जाते हैं, उन्हें प्राप्त कर सकते हैं।

Job Card बनवाने के लिए आपको अपने नजदीकी Block में जाना होता है, और वहां पर आपको एक आवेदन देना होता है कि हम गरीब हैं और हमें रोजगार की आवश्यकता है, इसलिए हम Job Card बनवाना चाहते हैं।

इसके साथ ही आपको अपने documents अटैच करने होते हैं। जब आप documents जमा कर देते हैं, तो उसके कुछ ही दिनों के अंदर आपका Job Card बनकर तैयार हो जाता है।आपका Job Card बना है या नहीं, यह आप ऊपर बताई गई प्रक्रिया को follow करके check कर सकते हैं।

आपको अपने Job Card को देखने के लिए अपने राज्य पर क्लिक करना है। जैसे ही आप राज्य पर क्लिक करेंगे, तो आप अपने राज्य की official website पर पहुंच जाएंगे और ऊपर बताई गई प्रक्रिया को follow करके अपना Job Card Number निकाल सकेंगे और उसे download भी कर सकेंगे।

राज्य / केंद्र शासित प्रदेश का नाम
उत्तर प्रदेश
महाराष्ट्र
बिहार
पश्चिम बंगाल
मध्य प्रदेश
तमिलनाडु
राजस्थान
कर्नाटक
गुजरात
आंध्र प्रदेश
ओडिशा
तेलंगाना
केरल
झारखंड
असम
छत्तीसगढ़
पंजाब
हरियाणा
दिल्ली
उत्तराखंड
हिमाचल प्रदेश
त्रिपुरा
मणिपुर
मेघालय
नगालैंड
गोवा
अरुणाचल प्रदेश
मिजोरम
सिक्किम
अंडमान और निकोबार द्वीप समूह
चंडीगढ़
दादरा और नगर हवेली और दमन और दीव
लक्षद्वीप
लद्दाख

निष्कर्ष

कई लोग ऐसे हैं जिन्हें जॉब कार्ड की आवश्यकता हो गई है और उनका जॉब कार्ड भी बना हुआ है लेकिन उनके पास जॉब कार्ड का नंबर नहीं है। ऐसी स्थिति में वह किस तरह से ऑनलाइन जॉब कार्ड नंबर निकाल सकते हैं, इसकी पूरी जानकारी हमने आपको इस लेख में दी है। यदि आपने इस लेख को पढ़कर Job Card Number Kaise Nikale यह समझ लिया है, तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करिए ताकि उनको भी यह जानकारी प्राप्त हो सके।

FAQs – Job Card Number Kaise Nikale

जॉब कार्ड नंबर कैसे निकाले?

आप अपनी Job Card के नंबर को NREGA की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन निकाल सकते हैं।

क्या मैं अपनी जॉब कार्ड नंबर को किसी और को दे सकता हूँ?

जॉब कार्ड नंबर के बिना काम नहीं मिल सकता, क्योंकि यह आपके द्वारा किए गए कार्य को रिकॉर्ड करने के लिए जरूरी होता है।

You are currently viewing Job Card Number Kaise Nikale 2025: निकालें अपना जॉब कार्ड नंबर मोबाइल से, जानें कैसे

Ritik Raushan (author)

मेरा नाम ऋतिक है, मैं niyuktidarpan.com वेबसाइट का संस्थापक और लेखक हूं। मैं अपने लेखों के माध्यम से पाठकों को मुख्य रूप से सरकारी भर्ती से जुड़ी सभी जानकारी साझा करता हूं। इसके साथ ही, इस वेबसाइट पर जो भी लेख लिखे जाते हैं, उनकी जाँच भी करता हूं ताकि आप तक सभी जानकारी सटीक पहुँचे।