Local Train Ticket Online Kaise Book Kare: अब कटेगा लोकल टिकट ऑनलाइन इस ऐप के द्वारा, जानिए ऐप की पूरी जानकारी

WhatsApp ChannelJoin Now
Telegram ChannelJoin Now

Local Train Ticket Online Kaise Book Kare: कई बार ऐसा होता है कि हम टिकट कटवाने जाते हैं और तब तक हमारी ट्रैन खुल जाती है, या हो सकता है अधिक भीड़ होने के कारण आप प्लेटफार्म पर टिकट नहीं कटवा पाते हों। यदि आपके साथ यह समस्या हो रही है तो अब इसका समाधान आ चुका है। अब आप लोकल ट्रैन टिकट ऑनलाइन कटवा सकते हैं। इस लेख में हम आपको Local Train Ticket Online Kaise Book karen , इसकी पूरी जानकारी देने वाले हैं। यदि आप लेख को अंत तक पढ़ते हैं तो आपको यह पता चल जाएगा कि लोकल ट्रैन टिकट ऑनलाइन कैसे काटा जाता है। इसलिए लेख को अंत तक पढ़िए।

Local Train Ticket Online Kaise Book Kare : OverView Table

लेख का नाम Local Train Ticket Online Kaise Book Kare
एप्प का नाम UTS App
टिकट बुकिंग का तरीकाUTS App के माध्यम से ऑनलाइन टिकट बुक किया जा सकता है।
प्रारंभिक जानकारीरजिस्ट्रेशन और प्रोफाइल सेटअप के बाद station और destination station सेलेक्ट करें।
टिकट के प्रकारPaperless Ticket और Paper Ticket
पेमेंट मोडR Wallet, UPI, Debit Card
शर्ते – GPS (Location) ऑन होना चाहिए। – टिकट बुकिंग के बाद कैंसिल नहीं किया जा सकता।
टिकट दिखाने का तरीकाPaperless Ticket में मोबाइल पर दिखाना होता है, Paper Ticket के लिए प्लेटफॉर्म से निकालवाना होता है।
टिकट कैंसिलेशनएक बार ticket बुक हो जाने के बाद उसे cancel नहीं किया जा सकता।
वेरिफिकेशनमोबाइल नंबर पर OTP प्राप्त होता है, जो verify करने के बाद login किया जाता है।

Local Train Ticket Online Kaise Book karen

इसे लेख को जो भी व्यक्ति पढ़ रहे हैं, वे सभी यह जानना चाहते हैं कि local train ticket online kata jata hai। यह जानना आप सभी के लिए आवश्यक भी है, क्योंकि कई बार हम अधिक भीड़ होने की वजह से ticket नहीं कटवा पाते हैं या हमारी ट्रैन छूट जाती है। लेकिन यदि आपको यह पता होगा कि किस तरह से ऑनलाइन लोकल टिकट काटा जा सकता है, तो आपकी यह समस्या दूर हो जाएगी और आपकी गाड़ी भी नहीं छूटेगी।

आपको बता दूं कि ऑनलाइन लोकल टिकट बाय करने के लिए UTS नाम का एक ऐप्प उपलब्ध है। इस ऐप्प के द्वारा कोई भी व्यक्ति local ticket ऑनलाइन कटवा सकता है। इस app के द्वारा local ticket किस तरह से बुक किया जाता है, इसकी जानकारी हम आगे इस लेख में पढ़ने वाले हैं, लेकिन उससे पहले आपको यह जानना होगा कि इस ऐप्प के द्वारा local ticket बुक करने की क्या शर्तें हैं।

Local Train Ticket Online Book karne ki sarte

  • UTS app के द्वारा आप ticket प्लेटफार्म पर आने से पहले ही बुक कर सकते हैं। यदि आप एक बार platform पर आ जाते हैं और वहां से ticket बुक करना चाहते हैं, तो वह संभव हैं लेकिन टिकट पेपरलेस नहीं होगा।
  • यदि आपने एक बार टिकट बुक कर लिया है, तो फिर उसे आप कैंसिल नहीं कर सकते हैं।
  • Ticket बुक करने के लिए आपके मोबाइल का GPS यानी लोकेशन ऑन होना चाहिए।
  • UTS app में आपको दो तरह के ticket बुक करने के ऑप्शन मिलते हैं – एक paperless और दूसरा paper। यदि आप paperless लेते हैं, तो आप मोबाइल के जरिए ticket TT को दिखा सकते हैं, और यदि आप paper सेलेक्ट करते हैं, तो आपको ticket प्लेटफार्म पर निकलवाना होगा।
  • यदि आप paperless ticket कटवाते हैं, तो उस ticket का प्रिंट निकालने की जरूरत नहीं होती।
  • इस app से जब आप train ticket बुक करेंगे, तो जो अगली train होगी, उसके लिए ही ticket बुक होगा।

UTI App se Local Train Ticket Online Kaise Book karen – Step By Step Process

  • Ticket बुक करने के लिए आपको सबसे पहले Google Play Store से UTS app इंस्टॉल कर लेना है।
Local Train Ticket Online Kaise Book Kare
  • जैसे ही एप्प इंस्टॉल हो जाए, आपको उसे ओपन करना है। आपके सामने कुछ इस तरह का इंटरफेस दिख जाएगा।
  • आपको सबसे पहले प्रोफाइल वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है और उसके बाद रजिस्टर के बटन पर क्लिक करना है।
  • अब आपसे कुछ जानकारी पूछी जाएगी और Password सेट करने के लिए कहा जाएगा। आपको अपनी जानकारी भरनी है और अपना Password सेट करके Register के बटन पर क्लिक करना है।
  • वेरिफिकेशन के लिए आपके मोबाइल नंबर पर जो आपने डाला होगा, OTP जाएगा। वह ओटीपी इंटर करना है और वेरीफाई पर क्लिक करना है।
  • अब आपका अकाउंट बन गया होगा। अब आपको लॉगिन पर क्लिक करना है, अपना मोबाइल नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगिन बटन पर क्लिक करना है।
  • जब लॉगिन हो जाएगा, तो आपके सामने Home Page ओपन हो जाएगा, जहां पर आपको सबसे पहले अपना Station सेलेक्ट करना है जहाँ से आप गाड़ी में चढ़ेंगे, और फिर दूसरे ऑप्शन में आपको जहां जाना है, वह सेलेक्ट कर लेना है।
  • अब नीचे आपको दो ऑप्शन मिलेंगे – Next Train का और दूसरा Get Fare का। आप पहले ऑप्शन को सेलेक्ट करके यह पता कर सकते हैं कि अगली Train कौन सी है, और दूसरे ऑप्शन को सेलेक्ट करके आप Train Ticket बुक कर सकते हैं।
  • Train Ticket बुक करने के लिए आपको Get Fare पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने बहुत सारे ऑप्शन खुल जाएंगे, जिसमें आपको Adult और Child सेलेक्ट करना होगा और Payment सेलेक्ट करने का जो तीन महत्वपूर्ण ऑप्शन हैं, उन्हें समझना होगा।
  • Adult वाले ऑप्शन में पहले से एक सेलेक्ट रहता है। यदि आप अकेले हैं तो उसे वैसे ही रहने दें, और यदि आपके साथ और लोग हैं तो आप संख्या बढ़ा सकते हैं।
  • यदि आपके साथ कोई बच्चा है, तो आप Child वाले ऑप्शन में उसकी संख्या सेलेक्ट कर सकते हैं।
  • तीसरा और सबसे अंतिम जो आपको ऑप्शन मिलता है, वह होता है Payment का। यहाँ पर पहले से R Wallet सेलेक्ट रहता है। यदि आपके पास R Wallet का एक्सेस है तो आप उससे Payment कर सकते हैं, नहीं तो आपको UPI और Debit Card का ऑप्शन मिलता है, उस पर क्लिक करना है।
  • यदि आपको इनमें से कुछ समझ नहीं आता है, तो आप केवल Payment ऑप्शन सेलेक्ट कीजिए और Book Ticket पर क्लिक कर दीजिए।
  • इसके बाद आपको पेमेंट करना है और आपका Train Ticket सफलतापूर्वक बुक हो जाएगा।
  • जब आपके पास TT आता है और आपको टिकट दिखाने की आवश्यकता होती है, तो आपको एक ऑप्शन मिलता है Show Ticket का। उस पर क्लिक करना है, और जैसे ही आप क्लिक करेंगे तो आपका Ticket दिख जाएगा, जिसे आप TT को दिखा सकते हैं।

Local Train Ticket Online Kaise Book Kare: Video Tutorial

निष्कर्ष

जितने भी लोग लोकल टिकट ऑनलाइन कटवाना चाहते थे लेकिन उन्हें कोई भी तरीका नहीं पता था, उन सभी के लिए यह लेख बहुत महत्वपूर्ण रहा होगा। इस लेख में हमने आपको ऑनलाइन UTS App के द्वारा Local Ticket कैसे काटा जाता है, इसकी पूरी जानकारी दी है। यदि आपको यह लेख पसंद आया है, तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करिए ताकि वे भी जान सकें कि Local Train Ticket Online Kaise Book Kare। धन्यवाद

UTS App Link Download UTS App
Home Page Visit

FAQs – Local Train Ticket Online Kaise Book Kare

UTS App क्या है?

UTS App एक मोबाइल एप्लिकेशन है, जिसके द्वारा आप local train tickets ऑनलाइन बुक कर सकते हैं।

क्या मैं UTS App से एक बार ticket बुक करने के बाद उसे cancel कर सकता हूं?

पेपरलेस टिकट कैंसिल नहीं होगा लेकिन यदि आप पेपर वाला टिकट सेलेक्ट करते हैं और आप ने टिकट प्रिंट नहीं करबाया हैं या जड़नी सुरु नहीं हुई हैं तो आप कैंसिल कर सकते हैं।

You are currently viewing Local Train Ticket Online Kaise Book Kare: अब कटेगा लोकल टिकट ऑनलाइन इस ऐप के द्वारा, जानिए ऐप की पूरी जानकारी
Local Train Ticket Online Kaise Book Kare

Ritik Raushan (author)

मेरा नाम ऋतिक है, मैं niyuktidarpan.com वेबसाइट का संस्थापक और लेखक हूं। मैं अपने लेखों के माध्यम से पाठकों को मुख्य रूप से सरकारी भर्ती से जुड़ी सभी जानकारी साझा करता हूं। इसके साथ ही, इस वेबसाइट पर जो भी लेख लिखे जाते हैं, उनकी जाँच भी करता हूं ताकि आप तक सभी जानकारी सटीक पहुँचे।