Railway Technician Bharti 2025: क्या हैं टेकनीशियन फॉर्म की पात्रता, योग्यता, उम्र, शुल्क पढ़िए पूरी जानकारी

You are currently viewing Railway Technician Bharti 2025: क्या हैं टेकनीशियन फॉर्म की पात्रता, योग्यता, उम्र, शुल्क पढ़िए पूरी जानकारी

Railway Technician Bharti 2025: वह सभी छात्र जो टेकनीशियन भर्ती का इंतजार कर रहे थे, उन सभी का इंतजार अब खत्म हो चुका है क्योंकि रेलवे के द्वारा टेकनीशियन की भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इस लेख में हम आपको बताएंगे कि कौन से छात्र हैं जो इस फॉर्म को भर सकते हैं और Railway Technician Bharti 2025 के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही आपको बता दें, इस भर्ती की पूरी जानकारी हम आपको इस लेख में देने वाले हैं, जिसे पढ़कर आप बहुत आसानी से Railway Technician Bharti के लिए आवेदन कर पाएंगे।

भर्ती का नामRailway Technician Bharti 2025
बोर्ड का नामRailway Recruitment Board (RRB)
पदों की कुल संख्या6238 पद
पोस्ट के नामTechnician Grade 1 & Technician Grade 3
आवेदन प्रक्रियाOnline
आवेदन शुरू होने की तिथि28 जून 2025
आवेदन की अंतिम तिथि28 जुलाई 2025
योग्यता (Grade 1)B.Sc. (Physics), Engineering Diploma आदि
योग्यता (Grade 3)ITI Pass (Related Trade)
आयु सीमा18 से 33 वर्ष
चयन प्रक्रियालेख में पढ़िए
ऑफिशियल वेबसाइटwww.indianrailways.gov.in

Railway Technician Bharti 2025 Details In Hindi

रेलवे के द्वारा CEN 02/2025 Notification जारी किया गया, जिसमें Railway Technician Bharti 2025 की जानकारी दी गई है। इसी जानकारी को हम इस लेख में आप सभी छात्रों के साथ सरल भाषा में साझा करने वाले हैं। सबसे पहले आपको बता दें कि इस बार Technician की भर्ती 6238 पदों पर होगी, जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन 28 जून से 28 जुलाई तक किया जाएगा। जो छात्र आवेदन करना चाहते हैं, वह Railway के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।यदि आप सभी रेलवे टेकनीशियन फॉर्म भरने की पात्रता, चयन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क इत्यादि के बारे में जानना चाहते हैं, तो वह सभी जानकारी हम आपको इस लेख में देने वाले हैं। इसके अलावा यदि आप Railway Technician Recruitment 2025 Notification को डाउनलोड करना चाहते हैं, तो इसका Link आपको नीचे इम्पोर्टेन्ट लिंक के क्षेत्र में मिल जाएगा, जहां से आप इस नोटिफिकेशन को देख पाएंगे।

RRB Technician Bharti 2025 Important Date

इवेंट का नामतिथि
नोटिफिकेशन जारी होने की तिथि27 जून 2025
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि28 जून 2025
आवेदन की अंतिम तिथि28 जुलाई 2025
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि30 जुलाई 2025
आवेदन फॉर्म सुधार (कॉरेक्शन) की तिथि1 अगस्त से 10 अगस्त 2025
स्क्राइब विवरण अपलोड करने की तिथि (यदि लागू)11 अगस्त से 15 अगस्त 2025
कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) की तिथिजल्द घोषित होगी

रेलवे टेक्नीशियन फॉर्म भरने में कितना शुल्क लगेगा?

CategoryApplication Fee
General₹500
OBC₹500
SC₹250
ST₹250
Female (All Categories)₹250
EWS₹250
PwBD₹250
Ex-Servicemen₹250

जिन छात्रों को ₹500 Fees लगेगी, उन्हें ₹400 एग्जाम देने के बाद वापस कर दिया जाएगा और जिन्हें ₹250 फीस लगेगी, उन्हें पूरी फीस एग्जाम देने के बाद बैंक अकाउंट में वापस कर दी जाएगी। ध्यान रखना है, केवल वही छात्र जिन्‍होंने एग्जाम दिया होगा, उन्हीं की Fees वापस की जाएगी।

इसे भी पढ़े

रेलवे टेक्नीशियन पद की पूरी जानकारी

कई छात्रों को यह नहीं पता है कि Technician के अंदर भी बहुत सारे ग्रेड के टेकनीशियन होते हैं, और Railway Technician bharti 2025 के अंदर भी बहुत सारे अलग-अलग टेकनीशियन के पदों पर भर्ती निकली है। जिसकी Post-wise details हम आपको Table के माध्यम से बताएंगे। इसे देखकर आप समझ सकते हैं कि कौन सा Post आपके लिए बेहतर होगा।

पद का नामकुल रिक्तियां
टेक्नीशियन ग्रेड-1 सिग्नल183
टेक्नीशियन ग्रेड-3 ट्रैक मशीन28
टेक्नीशियन ग्रेड-3 ब्लैकस्मिथ113
टेक्नीशियन ग्रेड-3 ब्रिज19
टेक्नीशियन ग्रेड-3 कैरेज एंड वैगन260
टेक्नीशियन ग्रेड-3 डीजल (इलेक्ट्रिकल)105
टेक्नीशियन ग्रेड-3 डीजल (मैकेनिकल)168
टेक्नीशियन ग्रेड-3 इलेक्ट्रिकल / टीआरएस444
टेक्नीशियन ग्रेड-3 इलेक्ट्रिकल (जीएस)202
टेक्नीशियन ग्रेड-3 इलेक्ट्रिकल (टीआरडी)108
टेक्नीशियन ग्रेड-3 ईएमयू90
टेक्नीशियन ग्रेड-3 फिटर (ओएल)213
टेक्नीशियन ग्रेड-3 रेफ्रिजरेशन एंड एयर कंडीशनिंग78
टेक्नीशियन ग्रेड-3 रिवेटर10
टेक्नीशियन ग्रेड-3 एस एंड टी470
टेक्नीशियन ग्रेड-3 वेल्डर (ओएल)132
टेक्नीशियन ग्रेड-3 क्रेन ड्राइवर55
टेक्नीशियन ग्रेड-3 कारपेंटर (वर्कशॉप)30
टेक्नीशियन ग्रेड-3 डीजल (इलेक्ट्रिकल) वर्कशॉप58
टेक्नीशियन ग्रेड-3 डीजल मैकेनिकल वर्कशॉप (पीयू और डब्ल्यूएस)104
टेक्नीशियन ग्रेड-3 इलेक्ट्रिकल वर्कशॉप (पावर एंड टीएल)48
टेक्नीशियन ग्रेड-3 इलेक्ट्रिकल (पीयू और वर्कशॉप)198
टेक्नीशियन ग्रेड-3 फिटर (पीयू और डब्ल्यूएस)2,106
टेक्नीशियन ग्रेड-3 मशीनिस्ट (वर्कशॉप)101
टेक्नीशियन ग्रेड-3 मैकेनिकल (पीयू और डब्ल्यूएस)319
टेक्नीशियन ग्रेड-3 मिलराइट (पीयू और डब्ल्यूएस)57
टेक्नीशियन ग्रेड-3 पेंटर (वर्कशॉप)55
टेक्नीशियन ग्रेड-3 ट्रिमर (वर्कशॉप)17
टेक्नीशियन ग्रेड-3 वेल्डर (पीयू और डब्ल्यूएस)28
टेक्नीशियन ग्रेड-3 वेल्डर (वर्कशॉप)439
कुल पदों की संख्या6,238

रेलवे टेक्नीशियन भर्ती की एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया क्या होगी?

Railway Technician Form को भरने के लिए आवेदकों को दो महत्वपूर्ण पात्रता के नियमों का ध्यान रखना होगा — पहला Age limit और दूसरा Education Qualification। यदि छात्र इन दोनों प्रकार के नियमों का पालन कर लेते हैं, तो बहुत आसानी से Application Form को भर सकेंगे।

रेलवे टेक्नीशियन भारती के लिए उम्र की सीमा क्या होगी?

टेकनीशियन भर्ती के Form को भरने के लिए न्यूनतम Age limit 18 साल होगी और अधिकतम उम्र सीमा वर्गों के अनुसार अलग-अलग होगी। किस वर्ग के लिए कितनी अधिकतम ऐज लिमिट होगी, इसका पता आप नीचे दिए गए टेबल से लगा सकते हैं।

वर्गGrade-I Grade-III
UR33 वर्ष 30 वर्ष
OBC (NCL)36 वर्ष33 वर्ष
SC / ST38 वर्ष35 वर्ष
महिला (UR/OBC/SC)35 / 38 / 40 वर्ष35 / 38 / 40 वर्ष
PwBD (UR/OBC/SC)40 / 43 / 45 वर्ष40 / 43 / 45 वर्ष
Ex-ServicemenUR: +3, OBC: +6, SC/ST: +8 वर्ष (सेवा अवधि घटाकर)

Railway Technician Bharti 2025 Educational Qualification

रेलवे टेकनीशियन भर्ती का फॉर्म कौन भर सकते हैं, यह सवाल आपके मन में जरूर होगा। कई छात्रों को लगता है कि सिर्फ ITI पास छात्र ही यह Form भर सकते हैं, लेकिन ऐसा नहीं है। इन छात्रों के अलावा अन्य योग्यता वाले भी छात्र इस Form को भर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं कि रेलवे टेकनीशियन भर्ती के लिए Education Qualification क्या है, ताकि आप समझ सकें कि क्या यह Form आप भर सकते हैं या नहीं।

📌 पोस्ट का नाम🎓 योग्यता
Technician Grade-I (Signal)✅ B.Sc. (Physics) या ✅ 3 वर्षीय डिप्लोमा (Electronics / Electrical / Computer Science / IT / Instrumentation)
Technician Grade-III✅ 10वीं / मैट्रिक पास और ✅ ITI (NCVT / SCVT से संबंधित ट्रेड में) या ✅ Apprenticeship (संबंधित ट्रेड में)

RRB Technician Selection Process 2025

वे सभी छात्र जो यह जानना चाहते हैं कि Railway Technician की Selection Process क्या होगी, उन्हें बता दें कि हम आपको बहुत आसान भाषा में Technician की चयन प्रक्रिया के बारे में बता रहे हैं। इसे ध्यान से समझें —

CBT EXAM

वे सभी छात्र जो टेकनीशियन भर्ती का फॉर्म भरेंगे, सबसे पहले उनका CBT Exam होगा। CBT का अर्थ होता है Computer Based Exam। कई छात्रों को लगता होगा कि Computer Based Exam है तो Computer से संबंधित क्वेश्चन्स पूछे जाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं है। आपका Exam कंप्यूटर पर होगा, लेकिन जो आपके सिलेबस में क्वेश्चन्स होंगे, वही आपसे पूछे जाएंगे। क्या-क्या क्वेश्चन्स होंगे, यह हम आपको नीचे एग्जाम पैटर्न के सेक्शन में बता देंगे।

Documents Verification

जो छात्र CBT Exam को पास कर लेते हैं, उन सभी को दूसरे Stage के लिए बुलाया जाता है, जहां पर छात्रों के Document Verification होते हैं। यदि छात्र के सभी दस्तावेज़ सही होते हैं, तो उन्हें Selection के तीसरे Stage के लिए बुलाया जाता है, जो इस प्रकार से है –

Medical Exam

जब छात्रों का Document Verification हो जाता है, उसके बाद छात्रों का Medical Exam होता है, जिसमें छात्रों का Technician भर्ती के Medical Standard के हिसाब से चेकअप किया जाता है। यदि सब कुछ सही रहता है, तो उनका चयन RRB Technician bharti 2025 में हो जाएगा।

RRB Technician Exam Pattern 2025

वे सभी छात्र जो टेकनीशियन भर्ती का एग्जाम देने वाले हैं, उन सभी को Exam Pattern की जानकारी होनी चाहिए। लेकिन उससे पहले आपको बता दूं कि RRB Technician की Grade 1 और Grade 3, दो Posts के लिए भर्ती निकली है, जिसके लिए शैक्षणिक योग्यता भी अलग-अलग है। हम आपको Grade 1 और Grade 3 दोनों की Exam Pattern की जानकारी देने वाले हैं, तो इसे ध्यान से समझिए।

रेलवे टेकनीशियन ग्रेड 1 एग्जाम पैटर्न

Railway Technician Grade 1 के लिए B.Sc. Physics से पास छात्र आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए क्या Exam Pattern होगा और इन छात्रों से Exam में कितने Questions पूछे जाएंगे, इसकी जानकारी आप नीचे पढ़ सकते हैं —

विषयप्रश्नों की संख्याअंक
General Awareness1010
General Intelligence & Reasoning1515
Basic Science and Engineering4040
Technical Subject (ट्रेड से संबंधित)3535
कुल100100

Rail Technician Grade III Exam Pattern

Railway Technician Grade 3 जैसे ITI पास छात्र भर सकते हैं। यदि आपने ITI कर लिया है और आप भी Form को भरने वाले हैं, तो आपसे किस Subject से कितने Questions पूछे जाएंगे, कितने अंकों के होंगे, क्या Negative Marking होगी आदि जानकारी आप नीचे देख सकते हैं।

SubjectNumber of QuestionsMarks
Mathematics2525
General Intelligence & Reasoning2525
General Science (Physics, Chemistry, Biology)4040
Current Affairs & General Awareness1010
Total100100

टेक्नीशियन भर्ती 2025 एग्जाम पैटर्न से संबंधित आवश्यक नियम

समय अवधि90 मिनट
प्रश्नों का प्रकारMCQ (Objective Type)
निगेटिव मार्किंगप्रत्येक गलत उत्तर पर 1/3 अंक कटेगा

RRB Technician Grade‑1 Salary

जिन भी छात्रों का Selection Grade 1 पद पर RRB Technician Recruitment 2025 के तहत होता है, उन सभी को सातवें वेतन आयोग के तहत Level 5 की सैलरी मिलेगी। यदि हम सातवें वेतन आयोग के तहत लेवल 5 के Basic Pay की बात करें, तो वह लगभग ₹29,200 होगा। इसके साथ ही आपको डिअरनेस अलाउंस और अन्य भत्ते भी मिलेंगे। नीचे Table के माध्यम से आप अपनी In-hand Salary का पता लगा सकते हैं।

Salary Componentअनुमानित ₹ प्रति माह
बेसिक पे (Basic Pay)₹29,200
महंगाई भत्ता (DA – 50%)₹14,600
मकान किराया भत्ता (HRA – 8%-24%)₹2,336 से ₹7,008 तक
यात्रा भत्ता (TA)₹1,000 से ₹3,600 तक
अन्य भत्ते (अनुमानित)₹1,000 – ₹2,000
कुल वेतन (Gross Salary)₹43,000 – ₹49,000 लगभग
इन-हैंड वेतन (Net Salary)₹39,000 – ₹44,000 लगभग

आरआरबी ग्रेड 3 की सैलरी कितनी होगी?

जिन छात्रों का Selection RRB Grade 3 पद के लिए होता है, उन सभी को सातवें वेतन आयोग के तहत Level 2 की बेसिक पे दिया जाएगा, जो कि ₹19,900 प्रति माह होता है। इसके अलावा Railway कर्मचारियों को दिए जाने वाले सभी अन्य भत्ते भी दिए जाएंगे। यदि RRB Grade 3 की In-hand Salary की बात करें, तो वह लगभग ₹32,000 के आसपास होगी। आप नीचे दिए गए टेबल को देखकर अपनी सैलरी का अनुमान लगा सकते हैं।

Salary Structureअनुमानित राशि (₹ प्रति माह)
बेसिक पे (Basic Pay)₹19,900
महंगाई भत्ता (DA – 50%)₹9,950
मकान किराया भत्ता (HRA – 8% से 24%)₹1,592 – ₹4,776
यात्रा भत्ता (TA)₹1,000 – ₹2,000
अन्य भत्ते (अनुमानित)₹500 – ₹1,000
कुल वेतन (Gross Salary)₹33,000 – ₹37,600 लगभग
इन-हैंड वेतन (Net Salary)₹30,000 – ₹34,000 लगभग

Railway Technician Vacancy 2025 Apply Process

  • Railway Technician Vacancy 2025 के लिए Online Apply करने के लिए सबसे पहले आपको Railway की Official Website पर जाना होगा।
  • आप Official Website पर Google पर सर्च करके जा सकते हैं या नीचे इम्पोर्टेन्ट लिंक के क्षेत्र में आपको Direct Link मिल जाएगा।
Railway Technician Bharti 2025
  • जैसे ही आप रेलवे की वेबसाइट ओपन करेंगे, वहां पर आपको Grade 1 और Grade 3 दो Notification दिखाई देंगे और सामने में Apply का Button दिखाई देगा।
  • आप जिस भी Post के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, उसके सामने वाले Apply Button पर आपको क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद आपके सामने Login Page खुलकर आ जाएगा। यदि आपने रेलवे की वेबसाइट से हाल में ही कोई फॉर्म भरा है, तो आपके पास Login Details होंगे, जिससे आप लॉगिन कर सकते हैं।
Railway Technician Bharti 2025
  • यदि आप रेलवे की वेबसाइट से पहली बार फॉर्म भर रहे हैं, तो लॉगिन पेज पर आपको Create an Account का विकल्प मिलेगा, जिस पर आपको क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने रजिस्ट्रेशन का फॉर्म खुल जाएगा, जिसमें आपको अपनी पूरी जानकारी भरनी है और एक नया पासवर्ड सेट करना है।
  • जैसे ही आप रजिस्ट्रेशन कर लेते हैं, फिर से आपको लॉगिन पेज पर आना है और अब आपके पास लॉगिन आईडी और पासवर्ड होगा, जिससे आपको Login करना है।
  • Login करने के बाद आपके सामने टेकनीशियन भर्ती का Form खुल जाएगा, जिसमें आपको अपनी पूरी जानकारी भरनी होगी, साथ ही मांगे गए Documents को Upload करना होगा और Fees Payment करनी होगी।
  • Fees Payment करने के बाद आपको एक Final Receipt मिलेगा, जिसे आपको अपने पास सुरक्षित रखना है।
  • इस प्रकार आप सफलतापूर्वक RRB Technician Vacancy 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

निष्कर्ष

यदि आपने Railway Technician Bharti 2025 इस लेख को अंत तक पढ़ा होगा, तो मुझे उम्मीद है कि आपने Railway Technician Vacancy की सभी महत्वपूर्ण जानकारी को समझ लिया होगा और आप भी Form भरने की तैयारी कर रहे होंगे। यदि वास्तव में यह लेख आपके लिए उपयोगी रहा है, तो इस लेख को अपने दोस्तों के साथ शेयर करिए, ताकि उन्हें भी इस फॉर्म की जानकारी मिल सके। धन्यवाद।

Direct Apply LinkApply
Railway Technician Bharti 2025 Notification PDFDownload
Official WebsiteVisit
Join Whatsapp ChannelJoin
Join Telegram ChannelJoin

FAQs – Railway Technician Bharti 2025

रेलवे टेक्नीशियन फॉर्म को भरने की अंतिम तिथि क्या है?

अभ्यर्थी इस फॉर्म के लिए 28 जुलाई 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।

Ritik Raushan (author)

मेरा नाम ऋतिक है, मैं niyuktidarpan.com वेबसाइट का संस्थापक और लेखक हूं। मैं अपने लेखों के माध्यम से पाठकों को मुख्य रूप से सरकारी भर्ती से जुड़ी सभी जानकारी साझा करता हूं। इसके साथ ही, इस वेबसाइट पर जो भी लेख लिखे जाते हैं, उनकी जाँच भी करता हूं ताकि आप तक सभी जानकारी सटीक पहुँचे।

Leave a Reply