Rajasthan Police SI Bharti 2025 – Eligibility, Selection Process, Physical, Salary in Hindi

You are currently viewing Rajasthan Police SI Bharti 2025 – Eligibility, Selection Process, Physical, Salary in Hindi
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Rajasthan Police SI Bharti 2025: वह सभी छात्र जो पुलिस की नौकरी करना चाहते हैं उन सभी के लिए राजस्थान राज्य में पुलिस सब इंस्पेक्टर के 1015 पदों पर भर्ती निकालकर आई हुई है जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन 10 अगस्त 2025 से शुरू हो चुका है और आवेदन की अंतिम तिथि 9 सितंबर 2025 है यदि आप सब इंस्पेक्टर बनाना चाहते हैं और इस भर्ती की पूरी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो इसलिए को अंत तक पढ़िए हम आपको पूरी जानकारी देंगे कि किस प्रकार से आप Rajasthan Police SI Bharti 2025 के तहत राजस्थान में सब इंस्पेक्टर की नौकरी कर सकते हैं।

Rajasthan Police SI Bharti 2025: Overview Table

भर्ती का नामRajasthan Police SI Bharti 2025
विभाग का नामराजस्थान पुलिस विभाग
कुल पद1015
आवेदन प्रक्रियाOnline
ऑनलाइन आवेदन शुरू10 अगस्त 2025
अंतिम तारीख9 सितंबर 2025
योग्यताकिसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक
आयु सीमा20 – 25 साल ( उम्र में छूट की जानकारी लेख में पढ़े )
चयन प्रक्रियाWritten Exam → Physical Test (PST/PET) → Medical Test → Document Verification
आवेदन शुल्कश्रेणी के अनुसार (ऑनलाइन भुगतान)
परीक्षा पैटर्नPaper 1: General Hindi (200 Marks) Paper 2: General Knowledge & GS (200 Marks) कुल 400 अंक, समय अवधि 4 घंटे
शारीरिक मानकलेख में विस्तार से पढ़ें ⬇️
सैलरी रेंज (लेवल 11)₹37,800/- से ₹1,19,700/- + भत्ते (HRA, DA, TA आदि)
आधिकारिक वेबसाइटwww.police.rajasthan.gov.in

Rajasthan Police SI Bharti 2025 Details In Hindi

वे सभी छात्र जो सरकारी काम की खोज कर रहे हैं, उन सभी के लिए राजस्थान के अंदर पुलिस Sub Inspector के 1015 पदों पर भर्ती आई हुई है, जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन 10 अगस्त 2025 से 9 सितंबर 2025 तक चलेगा। तो यदि आपने स्नातक पास कर लिया है, तो इस फॉर्म को भर सकते हैं। किस प्रकार से फॉर्म को भरना है, चयन प्रक्रिया क्या है, पात्रता क्या होगी, आवेदन शुल्क कितना लगेगा — यह सभी जानकारी हम आपको इस लेख में देंगे। इसके अलावा, यदि आप Rajasthan Police SI Bharti 2025 Notification PDF Download करना चाहते हैं, तो इसका लिंक आपको नीचे Important Links के क्षेत्र में मिल जाएगा।

Rajasthan Police SI Form Apply Date 2025

Rajasthan Police SI Bharti 2025
आवेदन शुरू होने की तिथि 10 अगस्त 2025
राजस्थान पुलिस सब इंस्पेक्टर फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 9 सितंबर 2025
एडमिट कार्ड होने की तिथि जल्द घोषित होगी
परीक्षा की तारीख जल्दी घोषित होगी

Rajasthan Police SI Qualification 2025?

बहुत से ऐसे छात्र हैं जिन्हें राजस्थान पुलिस सब इंस्पेक्टर पद के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या चाहिए, यह नहीं पता है। आपको बता दूं कि यदि आप किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक पास किए हुए हैं, तो इस फॉर्म को भर सकते हैं।

Read Also

Graduation किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान/ विश्वविद्यालय से स्नातक पास होना आवश्यक है।

RPSC Age Limit 2025

राजस्थान पुलिस SI भर्ती में आपकी न्यूनतम आयु 20 साल और अधिकतम आयु 25 साल होनी चाहिए। अगर आप सामान्य वर्ग की महिला हैं या SC, ST, OBC, शरिया वर्ग के पुरुष हैं, तो आपको अधिकतम आयु में 5 साल की छूट मिलेगी। वहीं, अगर आप SC, ST, OBC, शरिया वर्ग की महिला हैं, तो आपको 10 साल की छूट दी जाएगी। इसके अलावा, अगर आप राज्य सरकार के कर्मचारी हैं, तो आपको 3 साल की अतिरिक्त छूट का लाभ मिलेगा।

न्यूनतम आयुअधिकतम आयुश्रेणी अनुसार छूट
20 साल25 सालसामान्य महिला, SC/ST/OBC/शरिया पुरुष – 5 सालSC/ST/OBC/शरिया महिला – 10 सालराज्य कर्मचारी – 3 साल

Rajasthan Police SI Form Apply Fee 2025

Genral, EWS, BC, EBC (क्रीमी लेयर)₹600
BC, EBC, EWS (नॉन-क्रीमी लेयर)₹400
SC, ST, PwD₹400

Rajasthan Police Sub Inspector Selection Process 2025

यदि आप राजस्थान पुलिस सब इंस्पेक्टर का फॉर्म भर रहे हैं तो आपकी चयन प्रक्रिया मुख्यतः चार चरणों में पूरी होगी। सबसे पहले आपका लिखित परीक्षा होगा। यदि आप उसे पास कर लेते हैं तो आपका फिजिकल टेस्ट होगा। इसे पास करने के बाद आपका एप्टीट्यूड टेस्ट होगा और अंत में आपका इंटरव्यू होगा। यदि आप इन सभी चरणों को पास कर लेते हैं तो आपकी दस्तावेज़ों की जांच की जाएगी। सभी दस्तावेज़ सही होने के बाद आपका सिलेक्शन राजस्थान पुलिस सब इंस्पेक्टर के पद पर हो जाएगा।

PaperSubjectMarks
Paper 1General Hindi200
Paper 2General Knowledge & GS200
Total400
  • लिखित परीक्षा
  • फिजिकल
  • इंटरव्यू
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
  • मेडिकल टेस्ट
  • फाइनल मेरिट लिस्ट

Rajasthan Police SI Written Exam Pattern

अगर आप Rajasthan Police SI Bharti 2025 की तैयारी कर रहे हैं, तो एग्जाम पैटर्न को समझना बहुत जरूरी है। इस परीक्षा में कुल दो पेपर होते हैं—पहला General Hindi और दूसरा General Knowledge & GS। प्रत्येक पेपर 200 अंकों का होता है, यानी कुल मिलाकर 400 अंक का पेपर होगा। परीक्षा की अवधि 4 घंटे की होती है और इसमें निगेटिव मार्किंग भी लागू होती है, जो नियमों के अनुसार होगी। पास होने के लिए प्रत्येक पेपर में कम से कम 36% अंक और कुल मिलाकर 40% अंक हासिल करना जरूरी है। पूरी जानकारी के लिए नीचे दिया गया टेबल देखिए।

Rajasthan SI Hight And Chest Required – PMT

श्रेणीऊँचाईसीना
पुरुष168 सेमी81-86 सेमी
महिला152 सेमीN/A

Rajasthan Police SI Bharti 2025 PET For Male Candidate

अगर आप Rajasthan Police SI Bharti 2025 में शामिल हो रहे हैं, तो PET में आपका प्रदर्शन बहुत मायने रखता है। इसमें आपको 100m Race, Long Jump और Chinning Up जैसे इवेंट्स पूरे करने होते हैं, जिनके आधार पर आपको अंक मिलते हैं। हम यहाँ आपको हर इवेंट के लिए तय समय, दूरी और अंक बता रहे हैं। पूरी जानकारी के लिए नीचे दिया गया टेबल देखिए।

EventPerformance & Marks
100m Race• 14 sec – 40 marks
• 15 sec – 25 marks
• 16 sec – 15 marks
• >16 sec – 0 mark
Long Jump• 15 ft – 30 marks
• 14 ft – 20 marks
• 13 ft – 10 marks
• <13 ft – 0 mark
Chinning Up (Pull-Up)• 7 times – 30 marks
• 6 times – 20 marks
• 5 times – 10 marks
• <5 times – 0 mark

Rajasthan Police SI Bharti 2025 PET For Female Candidate

EventPerformance & Marks
100m Race• 17 sec – 40 marks
• 18 sec – 25 marks
• 19 sec – 15 marks
• >19 sec – 0 mark
Long Jump• 10 ft – 30 marks
• 09 ft – 20 marks
• 08 ft – 10 marks
• <08 ft – 0 mark
Putting in Shot• 16 ft – 30 marks
• 15 ft – 20 marks
• 14 ft – 10 marks
• <14 ft – 0 mark

Rajasthan Police SI Salary 2025 Details In Hindi

अगर आप Rajasthan Police Sub Inspector के पद पर चयनित होते हैं, तो आपका Pay Scale ₹37,800 से ₹1,19,700 प्रति माह तक रहेगा। इसमें ₹4,200 का Grade Pay शामिल है और यह Pay Matrix Level 11 के अंतर्गत आता है। इसके अलावा आपको HRA (मकान किराया भत्ता), DA (महंगाई भत्ता), TA (यात्रा भत्ता) और अन्य भत्ते भी मिलेंगे, जिससे आपकी कुल सैलरी और बढ़ जाएगी।

Pay Scale₹37,800 – ₹1,19,700 प्रति माह
Basic Pay₹37,800
Grade Pay₹4,200
Pay LevelLevel 11
AllowancesHRA, DA, TA और अन्य भत्ते (नियम अनुसार)
Gross Salary (Approx.)₹74,000 – ₹76,000
Deductions (Approx.)₹8,000 – ₹9,000
In-hand Salary (Approx.)₹65,000 – ₹67,000

How Fill Rajasthan Police SI Bharti 2025 Form

  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • “Starts One Time Registration” पर क्लिक करें।
  • किसी एक लॉगिन विकल्प से पोर्टल में प्रवेश करें।
  • OTR फॉर्म को सही-सही भरकर सबमिट करें और OTR डिटेल्स सुरक्षित रखें।
  • अब “Job Openings & Vacancies” सेक्शन में जाकर भर्ती के आगे दिए गए “Apply” बटन पर क्लिक करें।
  • लॉगिन करें और आवेदन फॉर्म भरें।
  • मांगे गए सभी दस्तावेज स्कैन करके अपलोड करें।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • फॉर्म सबमिट करें और एप्लीकेशन स्लिप का प्रिंट निकाल लें।

निष्कर्ष

जितने भी छात्र Rajasthan Police SI Bharti 2025 का फॉर्म भरने वाले हैं, उन सभी के लिए यह लेख बहुत उपयोगी रहा होगा। इस लेख में हमने आप सभी को इस भर्ती से संबंधित जो भी महत्वपूर्ण जानकारी होती है, वह सभी देने की कोशिश की है और मुझे उम्मीद है कि आप सभी को यह लेख पसंद आया होगा। यदि पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें ताकि उन्हें इस भर्ती की पूरी जानकारी हिंदी में मिल सके। धन्यवाद।

Direct Apply PageApply Now
Rajasthan Recruitment Portal Visit
Bihar Police Constable Driver Bharti 2025 NotificationDownload
Official WebsiteVisit
Join Whatsapp ChannelJoin
Join Telegram ChannelJoin

FAQs – Rajasthan Police SI Bharti 2025

राजस्थान पुलिस SI भर्ती 2025 में कुल कितने पद हैं?

इस बार कुल 1015 पदों पर भर्ती निकाली गई है। इनमें विभिन्न कैटेगरी के अनुसार आरक्षण लागू होगा, जिसकी पूरी सूची ऑफिशियल नोटिफिकेशन में उपलब्ध है।

राजस्थान पुलिस SI भर्ती 2025 का आधिकारिक नोटिफिकेशन PDF कहां से डाउनलोड कर सकते हैं?

इसका Official Notification PDF आप भर्ती की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं या फिर इस लेख के Important Links सेक्शन में दिए गए डायरेक्ट लिंक से भी डाउनलोड कर सकते हैं।

Leave a Reply