RRB JE CBT 2 Result Out 2025

You are currently viewing RRB JE CBT 2 Result Out 2025
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

RRB JE CBT 2 Result Out 2025: दोस्तों, रेलवे द्वारा Junior Engineer के पद पर आयोजित की गई परीक्षा का CBT 2 Result घोषित कर दिया गया है। आप रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना Score Card अब चेक कर सकते हैं। Score Card कैसे चेक करना है, इसकी पूरी जानकारी हम आपको इस लेख में देने वाले हैं।

इसके साथ ही आपको यह भी बता दें कि Important Links के सेक्शन में आपको Score Card डाउनलोड करने का लिंक मिल जाएगा, जहां से आप डायरेक्ट अपने CBT 2 Exam का Score Card डाउनलोड कर सकते हैं।

RRB JE CBT 2 Result Out 2025 Details

रेलवे के द्वारा Junior Engineer CBT 2 का रिज़ल्ट घोषित कर दिया गया है। आप अपना Score Card रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। आपको बता दें कि रेलवे द्वारा पूर्व में कई ज़ोन का CBT 2 Exam Result पहले ही घोषित कर दिया गया था, लेकिन जो 7 ज़ोन बचे हुए थे, उनका रिज़ल्ट आज यानी 21 जुलाई 2025 को रेलवे द्वारा जारी किया गया है।

यदि आपने Junior Engineer CBT 2 का एग्जाम दिया था, तो जल्द से जल्द रेलवे की वेबसाइट पर जाकर अपना रिज़ल्ट चेक करें। इसके अलावा, आप नीचे दिए गए Important Links सेक्शन में जाकर भी अपना रिज़ल्ट देख सकते हैं।

RRB Junior Engineer CBT 2 Result Check Kaise Kare

  • रिजल्ट चेक करने के लिए आपको रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
  • आवेदन करते समय जिस Registration Number से आपने लॉगिन किया था, उस Registration Number और Password को डालकर लॉगिन करना है।
  • आपका प्रोफाइल खुल जाएगा, यहीं पर आपको Score Card डाउनलोड करने का लिंक मिलेगा। उस पर क्लिक करना है और अपना Score Card डाउनलोड करना है।
City (शहर)Download PDFTotal Candidates (कुल उम्मीदवार)
RRB CBT 2Score Card
ChandigarhDownload PDF354
GorakhpurDownload PDF259
SiliguriDownload PDF27
ChennaiDownload PDF652
BhopalDownload PDF482
PatnaDownload PDF246

निष्कर्ष

इस लेख में हमने आप सभी को RRB JE CBT 2 Result Out 2025 होने की जानकारी दी और बताया कि किस प्रकार से आप बहुत आसानी से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। मुझे उम्मीद है कि आप सभी को यह लेख पसंद आया होगा। यदि लेख पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करिए।

FAQs – RRB JE CBT 2 Result Out 2025

RRB JE CBT 2 Result 2025 कब जारी किया गया है?

रेलवे द्वारा 21 जुलाई 2025 को CBT 2 Result जारी कर दिया गया है।

RRB JE CBT 2 का रिजल्ट कहां से चेक करें?

आप रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर Login करके अपना Score Card चेक कर सकते हैं।

Ritik Raushan (author)

मेरा नाम ऋतिक है, मैं niyuktidarpan.com वेबसाइट का संस्थापक और लेखक हूं। मैं अपने लेखों के माध्यम से पाठकों को मुख्य रूप से सरकारी भर्ती से जुड़ी सभी जानकारी साझा करता हूं। इसके साथ ही, इस वेबसाइट पर जो भी लेख लिखे जाते हैं, उनकी जाँच भी करता हूं ताकि आप तक सभी जानकारी सटीक पहुँचे।

Leave a Reply