RRC NCR Apprentice Bharti 2025: 1763 आईटीआई अप्रेंटिस की भर्ती, जानिए पूरी जानकारी

WhatsApp ChannelJoin Now
Telegram ChannelJoin Now

RRC NCR Apprentice Bharti 2025 : उत्तर मध्य रेलवे (North Central Railway) द्वारा अप्रेंटिस एक्ट 1961 के तहत विभिन्न ट्रेडों में अप्रेंटिस की भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी गई है। इस भर्ती के लिए कुल 1763 पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। इच्छुक उम्मीदवार 18 सितम्बर 2025 से आवेदन कर सकते हैं और आवेदन करने की आखिरी तारीख 17 अक्टूबर 2025 तय की गई है। यदि आप रेलवे में ट्रेनिंग प्राप्त कर भविष्य में नौकरी पाना चाहते हैं, तो RRC NCR Apprentice Bharti 2025 आपके लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है। इस लेख में हम आपको इस भर्ती से जुड़ी पूरी जानकारी देंगे।

RRC NCR Apprentice Bharti 2025 Overview Table

भर्ती का नामRRC NCR Apprentice Bharti 2025
विभागनॉर्थ सेंट्रल रेलवे (North Central Railway)
विज्ञापन संख्याRRC/NCR/Act Apprentice 01/2025
कुल पद1763
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
ऑनलाइन आवेदन शुरू18 सितम्बर 2025
ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख17 अक्टूबर 2025
आयु सीमान्यूनतम 15 वर्ष और अधिकतम 24 वर्ष (आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छूट)
शैक्षणिक योग्यता10वीं पास (कम से कम 50% अंकों के साथ) और संबंधित ट्रेड में आईटीआई पास
चयन प्रक्रियामेरिट लिस्ट (10वीं और आईटीआई अंकों के आधार पर)
प्रशिक्षण अवधि1 वर्ष
स्टाइपेंडराज्य सरकार के नियमों के अनुसार
आधिकारिक वेबसाइटrrcpryj.org

RRC NCR Apprentice Post Details

डिवीजन/वर्कशॉपट्रेडसीटें
Prayagraj DivisionFitter – 581, Welder – 22, Carpenter – 16, Painter – 12, Armature Winder – 47, Crane – 8, Machinist – 15, Electrician – 2703
Jhansi DivisionFitter – 240, Electrician – 120, Mechanic (DSL) – 57, Painter – 4, Carpenter – 6, Welder – 13, Turner – 3, Machinist – 4, COPA – 50497
HQ / NCR / PrayagrajStenographer (English) – 7, Stenographer (Hindi) – 7, COPA – 12, Multimedia & Web Page Designer – 4, Computer Networking Technician – 232
Jhansi WorkshopFitter – 119, Welder – 57, Machinist – 20, Painter – 17, Electrician – 21, Stenographer (Hindi) – 1235
Agra DivisionFitter – 80, Electrician – 125, Welder – 15, Machinist – 5, Carpenter – 5, Painter – 5, ICT System Maintenance – 8, Plumber – 5, Draughtsman (Civil) – 5, Stenographer (English) – 4, Wireman – 13, Mechanic cum Operator (Electronics Communication) – 15, Health Sanitary Inspector – 6, Multimedia & Web Designer – 5296

👉 Grand Total: 1763 पद

Read Also

RRC NCR Apprentice Bharti 2025 Age Limit

श्रेणीन्यूनतम आयुअधिकतम आयु
सभी श्रेणी के लिए15 वर्ष24 वर्ष
OBC27 वर्ष
SC / ST29 वर्ष
PwBD34 वर्ष
Ex-Servicemenसेवा अवधि + 3 वर्ष

📌 आयु की गणना 16 सितम्बर 2025 के आधार पर की जाएगी।

RRC NCR Apprentice Bharti 2025 Qualification

इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों के पास 10वीं पास और आईटीआई (ITI) ट्रेड सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है।

  • उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक/10वीं परीक्षा न्यूनतम 50% अंकों के साथ पास होना चाहिए।
  • उम्मीदवार को संबंधित ट्रेड में आईटीआई पास होना चाहिए।
  • आईटीआई प्रमाणपत्र NCVT/SCVT द्वारा मान्यता प्राप्त होना आवश्यक है।

महत्वपूर्ण बातें

  • जिन उम्मीदवारों के 10वीं और आईटीआई के परिणाम 16 सितम्बर 2025 तक घोषित नहीं हुए हैं, वे आवेदन करने के पात्र नहीं होंगे।
  • जिन उम्मीदवारों ने आईटीआई में फेल किया है वे आवेदन नहीं कर सकते।
  • इंजीनियरिंग ग्रेजुएट और डिप्लोमा धारक इस भर्ती के लिए पात्र नहीं हैं।

RRC NCR Apprentice Bharti 2025 Selection Process

  • मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी 10वीं के अंक और ITI के अंकों के औसत के आधार पर।
  • यदि दो उम्मीदवारों के अंक समान होते हैं, तो अधिक उम्र वाले उम्मीदवार को प्राथमिकता दी जाएगी।
  • अगर जन्मतिथि भी समान है तो जिस उम्मीदवार ने पहले 10वीं पास की होगी, उसे वरीयता दी जाएगी।
  • चयनित उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा।
  • अंतिम चयन तभी होगा जब उम्मीदवार का मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट और सभी मूल दस्तावेज सही पाए जाएंगे।

RRC NCR Apprentice Bharti 2025 Exam Pattern

परीक्षा का प्रकारविवरण
लिखित परीक्षानहीं होगी
इंटरव्यूनहीं होगा
मेरिट लिस्ट10वीं और आईटीआई के अंकों के औसत पर आधारित
दस्तावेज़ सत्यापनचयनित उम्मीदवारों को बुलाया जाएगा
मेडिकल टेस्टअनिवार्य होगा

How To Fill RRC NCR Apprentice Form 2025 

  1. सबसे पहले उम्मीदवार RRC NCR की आधिकारिक वेबसाइट rrcpryj.org पर जाएं।
  2. होम पेज पर जाकर Apprentice Recruitment 2025 Online Application Link पर क्लिक कीजिए।
  3. अब आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा – इसके लिए अपना नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी भरिए।
  4. रजिस्ट्रेशन के बाद, लॉगिन करके आवेदन फॉर्म में व्यक्तिगत विवरण, शैक्षणिक योग्यता, और ITI ट्रेड की जानकारी भरिए।
  5. इसके बाद अपने जरूरी दस्तावेज़ (10वीं मार्कशीट, ITI सर्टिफिकेट, जाति प्रमाणपत्र, फोटो, हस्ताक्षर आदि) अपलोड कीजिए।
  6. सामान्य व ओबीसी उम्मीदवारों को ₹100 आवेदन शुल्क ऑनलाइन (डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग) से जमा करना होगा।
    • SC/ST/महिला/PwBD उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं लगेगा।
  7. पूरी जानकारी सही भरने के बाद फॉर्म सबमिट कीजिए और उसका प्रिंट आउट निकाल कर सुरक्षित रखिए।
  8. चयनित होने पर उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल फिटनेस टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा।

RRC NCR Apprentice Bharti 2025 Salary / Stipend

इस भर्ती में चयनित उम्मीदवारों को नौकरी नहीं बल्कि 1 वर्ष का प्रशिक्षण (Apprenticeship Training) दिया जाएगा। इस दौरान उन्हें सरकार द्वारा तय नियमों के अनुसार स्टाइपेंड (प्रशिक्षण भत्ता) प्रदान किया जाएगा।

प्रशिक्षण अवधिस्टाइपेंड (लगभग)
1 वर्ष₹7,000 – ₹9,000 प्रतिमाह (राज्य सरकार के नियम अनुसार)

📌 ध्यान रहे – यह भर्ती केवल प्रशिक्षण के लिए है, अप्रेंटिसशिप पूरी होने के बाद रेलवे में स्थायी नौकरी की गारंटी नहीं होती।

निष्कर्ष

वे सभी उम्मीदवार जो रेलवे में अप्रेंटिस ट्रेनिंग करना चाहते हैं, उनके लिए यह RRC NCR Apprentice Bharti 2025 एक अच्छा मौका है। इस लेख में मैंने आपको आवेदन तिथि, कुल पद, शैक्षणिक योग्यता, चयन प्रक्रिया, स्टाइपेंड और आवेदन प्रक्रिया की पूरी जानकारी दी है। अगर आप 10वीं और आईटीआई पास हैं, तो आप इस भर्ती के लिए पात्र हैं। मुझे उम्मीद है कि यह जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित होगी और अब आपको यह स्पष्ट हो गया होगा कि आप इस फॉर्म के लिए पात्र हैं या नहीं। यदि यह लेख अच्छा लगे तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर कीजिए। धन्यवाद।

Important Links

Direct Apply LinkApply
MP MPPGCL Online Form 2025 NotificationDownload
Official WebsiteVisit
Join Whatsapp ChannelJoin
Join Telegram ChannelJoin

FAQs – RRC NCR Apprentice Bharti 2025

RRC NCR Apprentice Bharti 2025 के लिए आवेदन कब से शुरू होंगे?

इसके लिए ऑनलाइन आवेदन 18 सितम्बर 2025 से शुरू हो चुके हैं।

क्या इस भर्ती में लिखित परीक्षा होगी?

नहीं, इसमें कोई लिखित परीक्षा या इंटरव्यू नहीं होगा। चयन केवल 10वीं और आईटीआई के अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट से होगा।

Ritik Raushan (author)

मेरा नाम ऋतिक है, मैं niyuktidarpan.com वेबसाइट का संस्थापक और लेखक हूं। मैं अपने लेखों के माध्यम से पाठकों को मुख्य रूप से सरकारी भर्ती से जुड़ी सभी जानकारी साझा करता हूं। इसके साथ ही, इस वेबसाइट पर जो भी लेख लिखे जाते हैं, उनकी जाँच भी करता हूं ताकि आप तक सभी जानकारी सटीक पहुँचे।