Sbi circle based officer bharti 2025: निकली हैं स्टेट बैंक में आधिकारिक के पद पर नौकरी, जानिए क्या होगी पात्रता और अन्य जानकारी

WhatsApp ChannelJoin Now
Telegram ChannelJoin Now

Sbi circle based officer bharti 2025: वे सभी छात्र जो बैंक में नौकरी करना चाहते हैं, उनके लिए स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की तरफ से एक नई भर्ती निकाली गई है, जिसके लिए स्नातक पास छात्र आवेदन कर सकते हैं। आपको बता दें कि SBI बैंक के द्वारा सर्किल बेस्ड ऑफिसर के पदों पर भर्ती निकाली गई है। जो भी छात्र इस फॉर्म के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन सभी को इस लेख को जरूर पढ़ना चाहिए। इस लेख में हम आपको SBI Circle Based Officer Bharti 2025 की पूरी जानकारी हिंदी में देने वाले हैं, साथ ही आपको आवेदन कैसे करना है, इसकी भी जानकारी देंगे।

Overview – SBI Circle Based Officer Recruitment 2025

Post NameSBI Circle Based Officer (CBO)
Total Vacancies2600 + Backlog Vacancies = 2964
Job LocationAcross all states in India
Eligibility CriteriaGraduation from any recognized university
Age LimitMinimum: 21 years, Maximum: 30 years (Relaxation for reserved categories)
Experience RequiredMinimum 2 years of banking experience
Application ModeOnline
Application Start Date9th May 2025
Application Last Date29th May 2025
Selection ProcessOnline Exam, Interview, Document Verification
Application Fee₹750 for General/OBC/EWS, SC/ST/PWD: No Fee
Admit Card Release DateExpected in June or July 2025
Exam DateLikely to be in July 2025

Sbi Circle Based Officer Bharti 2025 Short Notice Details

Screenshot 20250509 215149.Chrome

जितने भी छात्र बैंक में Officer के पदों पर नौकरी करना चाहते हैं, उन सभी के लिए यह लेख बहुत महत्वपूर्ण है। इस लेख में हम आपको SBI Circle Based Officer Bharti 2025 Notification की पूरी जानकारी बताएंगे, ताकि आप इस फॉर्म की पूरी जानकारी सही से समझ सकें और पता कर सकें कि क्या यह फॉर्म आपके लिए है। तो चलिए अब हम आपको कुछ महत्वपूर्ण जानकारी बताते हैं, उसके बाद हम विस्तार से सारी बातें बताएंगे।

सबसे पहले आपको बता दें कि एसबीआई सर्कल बेस्ट ऑफिसर के 2600 पदों पर SBI ने भर्ती निकाली है, जिसके लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन 9 May 2025 से शुरू हो चुका है और आवेदन की अंतिम तिथि 29 May 2025 रखी गई है। यदि आप लोग SBI Circle Based Officer के लिए Online Application करना चाहते हैं या Notification डाउनलोड करना चाहते हैं, तो इसका लिंक हमने आपको नीचे Important Links के क्षेत्र में दिया हुआ है, जहां आप सिर्फ एक क्लिक पर वेबसाइट पर जा सकते हैं और Notification डाउनलोड कर सकते हैं।

Sbi Circle Based Officer Recruitment Important Date

आवेदन कब सुरु होगी?9 मई 2025
Sbi सर्किल बेस्ड ऑफिसर के आवेदन की अंतिम तिथि 29 मई 2025
एडमिट कार्ड कब जाड़ी होगी?अभी सुचना नहीं आया हैं
एग्जाम डेट अभी सुचना नहीं आया हैं

Sbi Circle Based Officer Eligibility Criteria

यदि आप SBI Circle Based Officer फॉर्म को भरना चाहते हैं, तो फॉर्म भरने से पहले आपको Eligibility Criteria के बारे में जानकारी होनी चाहिए। यदि आप बिना जानकारी के फॉर्म भर देते हैं, तो हो सकता है कि आपका फॉर्म रिजेक्ट हो जाए, क्योंकि जो Criteria दी गई है, यदि आप उसे Fulfill नहीं करते हैं, तो आपका फॉर्म रिजेक्ट होना स्वाभाविक है। तो क्या है वह Eligibility Criteria जो SBI Circle Based Officer के लिए रखी गई है — चलिए आपको बताते हैं, ध्यान से समझिए।

Sbi Circle Based Officer bharti Educational qualification

  • सिर्फ वही अभ्यर्थी फॉर्म को भर सकता है जो किसी भी विषय से स्नातक पास है। इसमें कोई भी क्राइटेरिया नहीं रखी गई है कि आपको किसी विशेष विषय में स्नातक पास होना होगा।
  • आवेदक के पास बैंक में 2 साल का नौकरी करने का Experience होना चाहिए, जिसका प्रमाण भी आवेदक को देना होगा।
  • आपको पता है कि State Bank of India भारत के सभी राज्यों में है, इसलिए यह भर्ती सभी राज्यों के लिए है। आप जिस भी राज्य से यह फॉर्म भरेंगे, वहाँ की Local Language आना जरूरी है।

Age Limit

इस फॉर्म को भरने के लिए जो न्यूनतम उम्र रखी गई है, वह 21 वर्ष है और अधिकतम 30 वर्ष है। यदि आप Reserved Categories में से आते हैं, तो आपको उम्र में छूट मिलती है। किस वर्ग को कितनी उम्र में छूट मिलेगी, इसकी जानकारी नीचे दी गई है। इसमें आप अपने वर्ग के हिसाब से अधिकतम उम्र सीमा में जोड़ सकते हैं, और जो अंतिम उम्र होगी, वही आपकी Maximum Age Limit मानी जाएगी।

एक बात का और ध्यान रखें — उम्र की गणना 30.04.2025 को आधार मानकर की जाएगी।

CategoryAge Relaxation
SC / ST (अनुसूचित जाति / जनजाति)5 वर्ष
OBC (Non-Creamy Layer)3 वर्ष
PwBD (SC/ST)15 वर्ष
PwBD (OBC)13 वर्ष
PwBD (General / EWS)10 वर्ष
Ex-Servicemen, ECOs, SSCOs (5 साल सेवा वाले पात्र उम्मीदवार)5 वर्ष

एसबीआई सर्किल बेस्ड ऑफिसर फॉर्म के लिए आवेदन शुल्क

General, EWS, OBC750 रूपए
SC/ST, PHकोई शुल्क नहीं

State Wise Post Details

State/UTRegular Vacancies
Gujarat (Ahmedabad, DNH, D&D)240
Andhra Pradesh (Amaravati)180
Karnataka (Bengaluru)250
Madhya Pradesh / Chhattisgarh200
Odisha (Bhubaneswar)100
J&K, Ladakh, HP, Haryana, Punjab80
Tamil Nadu / Pondicherry (Chennai)120
North Eastern States100
Telangana (Hyderabad)230
Rajasthan (Jaipur)200
West Bengal, Sikkim, A&N Islands150
Uttar Pradesh (Lucknow)280
Maharashtra (incl. Mumbai Metro, Goa)350
Delhi, Uttarakhand, Haryana30
Kerala / Lakshadweep90
Total 2600 + Backlog Vacancies = 2964

Sbi circle based officer bharti 2025 Online Apply

  • दोस्तों, आपको ऑनलाइन आवेदन करने के लिए State Bank of India की Official Website के Career क्षेत्र में जाना होगा।
  • हमने आपको नीचे Direct Link दिया हुआ है, उस पर क्लिक करके आप Career क्षेत्र में पहुंच सकते हैं।
  • जैसे ही आप वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे, वहां पर आपको SBI Circle Based Officer CBO Recruitment 2025 का लिंक मिल जाएगा। उस पर आपको क्लिक करना है।
  • क्लिक करने के बाद आपको एक Apply Now का बटन दिखेगा, उस पर आपको क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा। यदि आप मोबाइल में वेबसाइट ओपन कर रहे हैं, तो अपने मोबाइल को Landscape Mode में देना होगा, तभी यह वेबसाइट सही से ओपन होगी।
  • वेबसाइट पर आपको New Registration का बटन दिखेगा, उस पर आपको क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने Registration Form खुल जाएगा, जिसमें आपको अपनी पूरी जानकारी भरनी होगी और नया Password बनाना होगा।
  • इस तरह से आपकी Registration Process पूरी हो जाएगी।
  • अब आपको Login का ऑप्शन मिलेगा, उसमें आपको Registration Number, Password और Captcha Code डालकर Submit पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने State Bank Circle Based Officer का फॉर्म खुल जाएगा। इसमें आपको अपनी पूरी जानकारी डालनी है, डॉक्युमेंट अपलोड करने हैं और अंत में Fee Payment कर देनी है।
  • जब आपका Fee Payment हो जाएगा, उसके बाद आपको एक Receipt दी जाएगी। इसे आपको अपने पास संभालकर रखना है, क्योंकि Admit Card डाउनलोड करते समय इसका उपयोग हो सकता है।

Sbi circle based officer Admit Card Kab Ayega?

SBI Circle Based Officer का Admit Card कब आएगा, इसकी आधिकारिक जानकारी फिलहाल नहीं दी गई है, लेकिन कई सूत्रों से यह पता चल रहा है कि आपका Exam जुलाई के महीने में हो सकता है। इसलिए, ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि Admit Card जुलाई के पहले सप्ताह में या जून के अंतिम सप्ताह में सूचना के माध्यम से जारी किया जा सकता है।

CBO Exam Kab Hoga?

कई छात्राओं का सवाल है कि CBO का एग्जाम कब होगा। आपको बता दें कि इसका एग्जाम जुलाई के महीने में होने वाला है। किस तारीख को आपका एग्जाम होगा, यह तो आपको एडमिट कार्ड आने के बाद ही पता चलेगा। और Admit Card जारी होने की सूचना आपको जून या जुलाई के महीने में मिल सकती है।

एसबीआई सर्किल बेस्ड ऑफिसर की 2600 वेकन्सी हैं या 2964

यदि आप SBI Circle Based Officer के लिए ऑनलाइन आवेदन कर रहे हैं, तो आपको कहीं जगह 2600 भर्ती दिखाई दी होगी और कहीं 2964। आपको बता दें कि इस बार जो Exam होगा, उसमें 2964 लोगों का चयन किया जाएगा, लेकिन उनमें से 2600 लोगों को ही Joining Letter मिलेगा। इसके अलावा, जिनका चयन होगा, उन्हें Reserve के लिए रखा जाएगा, यानी भविष्य में जब सीट खाली होगी, तो उन छात्रों को Joining Letter दे दिया जाएगा।

अंतिम शब्द

इस लेख में हमने आप सभी को SBI Circle Based Officer Recruitment 2025 की जानकारी दी। हमने आपको बताया कि किस तरह से आप लोग 2600 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, और इसके लिए क्या एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया है, कब एग्जाम होगा, Admit Card कब आएगा, तमाम जानकारी हमने आपको इस लेख में दी। मुझे उम्मीद है कि आपको यह पसंद आया होगा। यदि पसंद आया है, तो इसे अपने और भी दोस्तों के साथ शेयर करें। धन्यवाद।

इसे भी पढ़े

Direct Apply Online link Apply Now
Sbi circle based officer Notice PDFDownload
Official Website Visit
Join Whatsapp Join
Join Telegram Join

FAQs – Sbi circle based officer bharti 2025

एसबीआई सर्कल बेस्ट ऑफिसर के लिए न्यूनतम उम्र 21 वर्ष और अधिकतम उम्र 30 वर्ष है। आरक्षित वर्गों को उम्र में छूट दी जाती है, जिसकी जानकारी नोटिफिकेशन में दी गई है।

एसबीआई सर्कल बेस्ट ऑफिसर के लिए न्यूनतम उम्र 21 वर्ष और अधिकतम उम्र 30 वर्ष है। आरक्षित वर्गों को उम्र में छूट दी जाती है, जिसकी जानकारी नोटिफिकेशन में दी गई है।

एसबीआई सर्कल बेस्ट ऑफिसर भर्ती 2025 का परीक्षा कब होगा?

SBI Circle Based Officer परीक्षा जुलाई के महीने में होने की संभावना है। Admit Card जारी होने के बाद आपको परीक्षा की तारीख की जानकारी मिल जाएगी।

एसबीआई सर्कल बेस्ट ऑफिसर के लिए चयनित उम्मीदवारों को कब Joining Letter मिलेगा?

इस भर्ती में 2964 लोगों का चयन किया जाएगा, लेकिन 2600 लोगों को ही Joining Letter मिलेगा। बाकी चयनित उम्मीदवारों को भविष्य में जोइनिंग लेटर दिया जाएगा।

You are currently viewing Sbi circle based officer bharti 2025: निकली हैं स्टेट बैंक में आधिकारिक के पद पर नौकरी, जानिए क्या होगी पात्रता और अन्य जानकारी

Ritik Raushan (author)

मेरा नाम ऋतिक है, मैं niyuktidarpan.com वेबसाइट का संस्थापक और लेखक हूं। मैं अपने लेखों के माध्यम से पाठकों को मुख्य रूप से सरकारी भर्ती से जुड़ी सभी जानकारी साझा करता हूं। इसके साथ ही, इस वेबसाइट पर जो भी लेख लिखे जाते हैं, उनकी जाँच भी करता हूं ताकि आप तक सभी जानकारी सटीक पहुँचे।