SSC CHSL Recruitment 2025: पात्रता, चयन प्रकिया, शुल्क, इत्यादि की पूरी जानकारी हिंदी में

You are currently viewing SSC CHSL Recruitment 2025: पात्रता, चयन प्रकिया, शुल्क, इत्यादि की पूरी जानकारी हिंदी में
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

SSC CHSL Recruitment 2025: वह सभी अभ्यर्थी जो एसएससी सीएचएसएल परीक्षा फॉर्म 2025 का इंतजार कर रहे थे, उनका इंतजार अब खत्म हो चुका है क्योंकि एसएससी ने सीएचएसएल भर्ती 2025 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है और ऑनलाइन आवेदन भी शुरू हो चुका है। किस तरह से आपको आवेदन करना है, कितना फीस लगेगा, क्या एलिजिबिलिटी है, इत्यादि सभी जानकारी हम आपको इस लेख में बताने वाले हैं। इसलिए आप इस लेख को अंत तक पढ़िए ताकि आपको SSC CHSL Recruitment 2025 की सभी महत्वपूर्ण जानकारी कुछ ही मिनटों में समझ में आ सके और आप भी इस फॉर्म को भरकर बेहतर तैयारी कर सकें।

SSC CHSL Recruitment 2025: Overview Table

परीक्षा का नामSSC CHSL Recruitment 2025
आयोजन संस्थाकर्मचारी चयन आयोग (SSC)
कुल पदों की संख्या3131 पद
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन
आवेदन शुरू होने की तिथि23 जून 2025
आवेदन की अंतिम तिथि18 जुलाई 2025
शैक्षणिक योग्यतान्यूनतम 12वीं पास
चयन प्रक्रियालेख में विस्तार से पढ़े
आवेदन शुल्क₹100

SSC CHSL Recruitment 2025 Details

SSC CHSL Recruitment 2025

कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा 12वीं लेवल का एग्जाम, जो कि CHSL का होता है, उसके लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। वह सभी छात्र जो 12वीं पास हैं और भारत सरकार के विभाग में सरकारी नौकरी करना चाहते हैं, वे सभी इस Form को भर सकते हैं, जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन 23 जून से शुरू हो चुका है। जो छात्र इस Form को भरना चाहते हैं, वे सभी ऑनलाइन जाकर एसएससी के आधिकारिक वेबसाइट पर फॉर्म को भर सकते हैं।इसके अलावा, भर्ती की कुल सीटों की बात करें तो वह 3131 है। यदि आप इस फॉर्म के नोटिफिकेशन को पढ़ना चाहते हैं, तो इसका लिंक आपको नीचे इम्पोर्टेन्ट लिंक्स के क्षेत्र में मिल जाएगा। इसके अलावा हम आपको इस लेख में एलिजिबिलिटी, सिलेक्शन प्रोसेस, एप्लीकेशन फीस और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी भी बताएंगे, इसीलिए लेख को अंत तक पढ़िए।

SSC CHSL Bharti Important Date

Notification Released23rd June 2025
Start Date to Apply Online23rd June 2025
SSC CHSL Recruitment Form Last Date to Apply Online18th July 2025
Last Date to Pay Application Fee19th July 2025
Application Form Correction Window23rd–24th July 2025
Tier 1 Exam Date8th to 18th September 2025
Tier 2 Exam Date (Tentative)February to March 2026

SSC CHSL Form Apply Fees

जब भी छात्र एसएससी के फॉर्म को भरते हैं, तो उन सभी छात्रों से Application Fee ली जाती है या यह शुल्क छात्रों के केटेगरी को देखकर तय की जाती है। आप किस केटेगरी में आते हैं और आपसे कितनी फीस ली जाएगी, इसकी जानकारी हम इस टेबल में दे रहे हैं। इसे पढ़कर आप समझ सकते हैं कि आपको फॉर्म भरने में कितना शुल्क देना होगा।

Genral, EWS,OBC₹100
SC/ST&Others Category Nil
All Category Women Nil

SSC CHSL Bharti Eligibility Criteria

वह सभी छात्र जो SSC का Form भर रहे हैं, उन सभी के लिए SSC के द्वारा कुछ एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया रखे गए हैं, जिन्हें यदि आप पूरा करते होंगे तभी आप इस Form को भर सकते हैं। वह क्या-क्या एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया हैं, जिनका आपको ध्यान रखना होगा, वह हम आपको नीचे बता रहे हैं। इसे ध्यान से समझिए ताकि आपका फॉर्म रिजेक्ट न हो और आप सही तरीके से फॉर्म को भर सकें।

इसे भी पढ़े

एसएससी सीएचएसएल भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता

एसएससी सीएचएसएल भर्ती 2025 के लिए सिर्फ वही छात्र आवेदन कर सकते हैं जो 12वीं पास हैं। यदि आपने 12th Pass कर लिया है तो आप इस Form को भर सकते हैं। कई ऐसे छात्र हैं जो सिर्फ 10वीं पास हैं और SSC CHSL का फॉर्म भरना चाहते हैं, तो उन्हें बता दें कि आप इस फॉर्म को नहीं भर सकते हैं। सिर्फ 12th पास और जो इससे अधिक पढ़ाई कर चुके हैं, वे इस Form को भर सकते हैं।इसके अलावा, जिन छात्रों ने 12th Level का कोई और एग्जाम पास कर लिया है, वे भी इस फॉर्म को भर सकते हैं। लेकिन कई ऐसे Posts हैं जिन्हें सिर्फ वही छात्र भर सकते हैं जिन्होंने किसी खास विषय में 12वीं पास किया हो। तो चलिए डिटेल में आपको बताते हैं कि किस पोस्ट के लिए 12वीं में कौन-सा विषय होना आवश्यक है।

पोस्ट का नामयोग्यता
DEO / DEO Grade ‘A’ (Consumer Affairs, Food & Public Distribution, Culture Ministry, SSC Head Office)12वीं (साइंस स्ट्रीम) पास होनी चाहिए और गणित विषय होना जरूरी है।
LDC / JSA और अन्य सभी DEO / DEO Grade ‘A’किसी भी स्ट्रीम से 12वीं पास (किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या यूनिवर्सिटी से)।

एसएससी सीएचएसएल फॉर्म भरने की उम्र

जो भी छात्र 12वीं पास हैं और इस फॉर्म को भरना चाहते हैं, उन्हें बता दूं कि इस Form को भरने के लिए एक ऐज लिमिट भी निर्धारित की गई है। यदि आप इस ऐज लिमिट के अंदर आते हैं, तभी आप इस फॉर्म को भर सकते हैं। वह क्या Age Limit है, वह मैं आपको नीचे बता रहा हूं। इसे ध्यान से देखिए।

श्रेणीअधिकतम आयु सीमाआयु में छूट
सामान्य वर्ग 27 वर्ष❌ कोई छूट नहीं
ओबीसी30 वर्ष3 वर्ष की छूट
अनुसूचित जाति / जनजाति 32 वर्ष5 वर्ष की छूट

नोट – उम्र की जानकारी विस्तार से नोटिफिकेशन में पढ़ें

SSC CHSL Salary 2025

जितने भी छात्र इस फॉर्म को भर रहे हैं, उनके मन में यह सवाल जरूर होगा कि यदि वे 2025 में आई हुई SSC CHSL Vacancy को भरते हैं और उनका सिलेक्शन होता है, तो उन्हें कितनी सैलरी मिलेगी। तो आपको बता दूं कि एसएससी सीएचएसएल के तहत आप कई सारे पोस्ट्स पर नौकरी कर सकते हैं, जिनके लिए Salary Structure भी अलग-अलग होता है। किस Post पर आपको कितनी सैलरी मिलेगी, उसका स्ट्रक्चर आप नीचे दिए गए टेबल में देख सकते हैं।

पोस्ट का नामपे लेवलबेसिक वेतन (₹)अनुमानित कुल वेतन (₹)
LDC / JSAलेवल-2₹19,900 – ₹63,200₹28,000 – ₹35,000
PA / SAलेवल-4₹25,500 – ₹81,100₹35,000 – ₹42,000
DEOलेवल-4₹25,500 – ₹81,100₹35,000 – ₹45,000
DEO (Level-5)लेवल-5₹29,200 – ₹92,300₹40,000 – ₹50,000

SSC CHSL Selection Process 2025 Exam

छात्रों के मन में सवाल है कि SSC CHSL Exam 2025 का Selection Process क्या होगा, क्या उन्हें दो एक्साम्स देने होंगे, क्या इंटरव्यू भी होगा और अन्य सभी सवालों के जवाब मैं आपको इस लेख में चयन प्रक्रिया की जानकारी देकर दूंगा।

CBT 1 Exam

जो भी छात्र इस Form को भरेंगे, उन सभी का सबसे पहले Admit Card आएगा और फिर Tier 1 Exam होगा। दरअसल, Tier 1 एग्जाम कंप्यूटर के माध्यम से लिया जाता है, इसीलिए इसे CBT कहा जाता है। CBT का अर्थ होता है कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट। इस एग्जाम में आपसे कितने प्रश्न पूछे जाएंगे, वह आपको नीचे दिए गए एग्जाम पैटर्न की जानकारी में मिल जाएगा। जो भी छात्र इस एग्जाम को पास कर लेंगे, उन्हें आगे एक और एग्जाम पास करना होगा।

CBT 2 Exam

वह सभी अभ्यर्थी जिन्होंने टियर 1 एग्जाम दिया होगा, उन सभी में से जितनी भी Posts होंगी, उनके गुना छात्रों को Tier 2 Exam के लिए चुना जाएगा। और जो भी छात्र Tier 2 Exam को पास कर लेंगे, उन्हें अंतिम सिलेक्शन के लिए अंतिम Test पास करना होगा।

Skill Test / Typing Test

टियर 2 एग्जाम के साथ ही छात्रों का स्किल टेस्ट और टाइपिंग टेस्ट भी होता है। जो भी छात्र कंप्यूटर से संबंधित पोस्ट्स चुनते हैं, उनका Typing Test लिया जाता है, और अन्य पदों के लिए स्किल टेस्ट आयोजित किया जाता है। इसके बाद एक फाइनल लिस्ट तैयार की जाती है, और जो भी छात्र फाइनल लिस्ट में आते हैं, उनका Selection SSC CHSL Recruitment 2025 के तहत हो जाता है।

SSC CHSL CBT 1 Exam Pattern in Hindi

परीक्षा का तरीकाऑनलाइन (कंप्यूटर आधारित टेस्ट)
समय अवधि60 मिनट (1 घंटा)
कुल प्रश्नों की संख्या100 प्रश्न
कुल अंक200 अंक
प्रश्नों का प्रकारवस्तुनिष्ठ (Objective Type – MCQs)
नेगेटिव मार्किंगहर गलत उत्तर पर 0.5 अंक कटेंगे
विषय विषय और अंक की जानकारी आगे आप इस लेख में पढ़ेंगे

एसएससी सीएचएसएल दूसरी परीक्षा का एग्जाम पैटर्न

परीक्षा CBT
क्वेश्चन टाइप Objective MCQs + Skill Test/Typing Test
परीक्षा मॉडुल (Section-I और Section-II) + Section-III (टेस्ट/प्रैक्टिकल के लिए)
समय अवधि1 घंटे (प्रत्येक सेक्शन के लिए) + स्किल टेस्ट के लिए अलग समय
नेगेटिव मार्किंगगलत उत्तर पर 1 अंक की कटौती (Section-I और II में)

एसएससी सीएचएसएल एग्जाम 2025 में किस विषय से कितने अंकों के प्रश्न आएंगे?

आप सभी को पता होगा कि SSC CHSL Exam को Crack करने के लिए हमें दो एक्साम्स पास करने होते हैं। सबसे पहले हम यह जान लेते हैं कि SSC CHSL Tier 1 Exam में किस विषय से कितने अंकों के प्रश्न पूछे जाते हैं, उसके बाद हम Tier 2 के विषय में आपको बताएंगे।

टियर 1 एग्जाम के विषय और अंक

विषयप्रश्नों की संख्याअंक
General Intelligence & Reasoning2550
Quantitative Aptitude2550
English Language2550
General Awareness2550
कुल100200 अंक
  • परीक्षा हिंदी या अंग्रेज़ी दोनों भाषाओं में होती है (सिवाय इंग्लिश सेक्शन के)।
  • हर सही जवाब पर 2 अंक मिलते हैं।
  • हर गलत जवाब पर 0.5 अंक काटे जाते हैं।

एसएससी सीएचएसएल टियर 2 परीक्षा में कितने प्रश्न आते हैं और किस विषय से आते हैं?

SectionSubjectNumber of QuestionsTotal Marks
Section-IMathematical Abilities3090
Reasoning and General Intelligence3090
Section-IIEnglish Language and Comprehension40120
General Awareness2060
Section-IIITyping Test (for LDC/JSA)Qualifying Only
Data Entry Skill Test (for DEO)Qualifying Only

Tier 2 एग्जाम की महत्वपूर्ण बातें

  • इस परीक्षा में आपको कुल 120 प्रश्न पूछे जाएंगे और ये सभी वस्तुनिष्ठ (Objective Type) होंगे, यानी हर प्रश्न के चार विकल्प होंगे, जिनमें से एक सही चुनना होगा।
  • परीक्षा का कुल अंक 360 मार्क्स का होगा, जिसमें हर सही उत्तर पर 3 अंक मिलेंगे।
  • अगर आप कोई उत्तर गलत कर देते हैं तो आपके 1 अंक काट लिए जाएंगे। यह नेगेटिव मार्किंग Section-I और Section-II में लागू होती है।
  • Section-III में जो टाइपिंग टेस्ट (LDC/JSA) और डाटा एंट्री स्किल टेस्ट (DEO) लिया जाता है, वह सिर्फ क्वालिफाइंग नेचर का होता है। इसका मतलब है कि इसमें पास होना जरूरी है लेकिन इसके अंक मेरिट में नहीं जोड़े जाते।
  • यह पूरी परीक्षा कंप्यूटर पर ऑनलाइन होगी। यानी आपको कंप्यूटर पर ही प्रश्नों को हल करना होगा।
  • इंग्लिश सेक्शन को छोड़कर, बाकी प्रश्न हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में पूछे जाते हैं।

SSC CHSL Recruitment 2025 Form Apply Process

  • एसएससी सीएचएसएल भर्ती 2025 का फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले आपको SSC की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। इस वेबसाइट का लिंक आपको नीचे इम्पोर्टेन्ट लिंक्स के क्षेत्र में मिल जाएगा।
  • वेबसाइट पर जाने के बाद आपको रजिस्टर का ऑप्शन मिलेगा, इस पर आपको क्लिक करना है। यदि आपने एसएससी की वेबसाइट से पहले किसी अन्य Form को भरा है तो आपको लॉगिन का ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक करना है।
  • यदि आपने पहले SSC का कोई और फॉर्म भरा होगा, तो आपको उस समय User ID और पासवर्ड मिला होगा। उसी के जरिए आपको Login करना है। यदि आप पासवर्ड भूल गए हैं, तो आप फॉरगॉट पासवर्ड के ऑप्शन का उपयोग कर सकते हैं।
SSC CHSL Recruitment 2025
  • जो छात्र पहली बार रजिस्टर करेंगे, उन्हें भी Register करने के बाद लॉगिन ID और पासवर्ड मिलेगा, जिसके द्वारा उन्हें भी Login करना है।
  • जब छात्र सफलतापूर्वक लॉगिन कर लेंगे, उसके बाद उन्हें एसएससी सीएचएसएल रिक्रूटमेंट 2025 का अप्लाई लिंक दिखेगा, उस पर आपको क्लिक करना है।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने फॉर्म खुल जाएगा। इसमें आपको अपनी पूरी जानकारी भरनी है, मांगे गए डाक्यूमेंट्स अपलोड करने हैं और फीस पेमेंट कर देनी है।
  • इसके बाद आपको एक रिसीप्ट मिल जाएगी। इस रिसीप्ट को आपको संभालकर रखना है, क्योंकि एडमिट कार्ड डाउनलोड करते समय इसका उपयोग हो सकता है।
  • इस प्रकार आप SSC CHSL Recruitment 2025 का ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं।

निष्कर्ष

वे सभी छात्र जिन्होंने इस लेख को अंत तक पढ़ा है, उन सभी को SSC CHSL Recruitment 2025 से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हो चुकी होगी। इस लेख में आपने जो भी जानकारी पढ़ी है, वह पूर्ण रूप से सत्य है और नोटिफिकेशन को पढ़कर बताई गई है। इसलिए यदि आपको यह लेख पसंद आया है, तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करिए और नीचे दिए गए इम्पोर्टेन्ट लिंक्स के क्षेत्र से SSC CHSL का नोटिफिकेशन डाउनलोड करके विस्तार से पढ़िए।

Direct Apply PageApply
SSC CHSL Recruitment 2025 NotificationDownload
Official WebsiteVisit
Join Whatsapp ChannelJoin
Join Telegram ChannelJoin

FAQs – SSC CHSL Recruitment 2025

एसएससी सीएचएसएल के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या है?

आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का 12वीं पास होना अनिवार्य है। कुछ पदों के लिए विशेष विषय के साथ 12वीं पास करना आवश्यक हैं।

SSC CHSL 2025 में कितनी कुल वैकेंसी निकाली गई है?

इस बार एसएससी सीएचएसएल भर्ती 2025 में कुल 3131 पदों पर भर्ती निकाली गई है।

SSC CHSL Recruitment 2025 के लिए आवेदन कब से शुरू हुआ है?

SSC CHSL 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 23 जून 2025 से शुरू हो चुकी है।

Leave a Reply