SSC MTS Form 2025: एसएससी एमटीएस और हवलदार की निकली भर्ती, जानिए फॉर्म भरने से पहले पूरी जानकारी

You are currently viewing SSC MTS Form 2025: एसएससी एमटीएस और हवलदार की निकली भर्ती, जानिए फॉर्म भरने से पहले पूरी जानकारी
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

SSC MTS Form 2025: वह सभी छात्र जो एसएससी एमटीएस एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं, उन सभी के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है, क्योंकि SSC MTS Form 2025 की नोटिफिकेशन कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा जारी कर दी गई है और ऑनलाइन आवेदन भी शुरू हो चुकी है। 26 जून से अभ्यर्थी एसएससी के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर एसएससी एमटीएस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसलिए हम आपको इस भर्ती से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी और एप्लीकेशन प्रोसेस बताएंगे, जिसे समझकर आप अपनी तैयारी को और भी बेहतर कर सकेंगे।

SSC MTS Form 2025: Overview Table

भर्ती का नामSSC MTS Form 2025
पदों के नाममल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS), हवलदार (Havaldar)
कुल पदों की संख्याMTS – 4375, Havaldar – 1089
आवेदन प्रारंभ तिथि26 जून 2025
आवेदन की अंतिम तिथि24 जुलाई 2025
योग्यता10वीं पास
आवेदन शुल्क₹100
चयन प्रक्रियाकंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT), PET/PST (केवल हवलदार के लिए),
सैलरी (Level 1)₹18,000 – ₹56,900 + भत्ते
एग्जाम मोडComputer Based Test – CBT

SSC MTS Form Notification 2025

दोस्तों, कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा SSC MTS 2025 के लिए Notification जारी कर दिया गया है। इस भर्ती के तहत मल्टी टस्कीग स्टाफ और हवलदार के पदों पर छात्रों की नियुक्ति की जाएगी। जो भी छात्र SSC MTS Form को भरना चाहते हैं, वे सभी 26 जून से 24 जुलाई तक SSC के Official Website पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।यदि आप SSC MTS Bharti की एलिजिबिलिटी, एप्लीकेशन फी, एग्जाम पैटर्न, सिलेक्शन प्रोसेस इत्यादि के बारे में सरल भाषा में जानना चाहते हैं, तो इसमें हम आपको पूरी जानकारी देंगे। इसके साथ ही, यदि आप SSC Havaldar Recruitment 2025 (जिसे SSC MTS Recruitment भी कहा जाता है) का नोटिफिकेशन डाउनलोड करना चाहते हैं, तो उसका लिंक आपको नीचे इम्पोर्टेन्ट लिंक्स के क्षेत्र में मिल जाएगा।अब हम आपको इस भर्ती की स्पष्ट तरीके से जानकारी प्रदान कर रहे हैं, कृपया इसे ध्यान से समझिए।

SSC MTS Exam 2025 Important Date

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि26 जून 2025
एसएससी एमटीएस फॉर्म ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि24 जुलाई 2025
ऑनलाइन फीस भुगतान की अंतिम तिथि24 जुलाई 2025
एग्जाम डेट (संभावित)सितंबर 2025 (उम्मीद की जा रही है)
एडमिट कार्ड जारी होने की तिथिपरीक्षा से 1 सप्ताह पहले
हवलदार PET/PST की तिथिCBT परीक्षा के बाद घोषित की जाएगी

इसे भी पढ़े

2025 में एसएससी एमटीएस के कितने पदों पर बहाली होगी?

जैसा कि आपको पता होगा कि एसएससी एमटीएस के तहत दो पद होते हैं — पहला Multi Tasking Staff, जिसे एमटीएस कहा जाता है, और दूसरा Havaldar। इन दोनों के लिए अलग-अलग पद होते हैं।यदि हम एमटीएस के कुल पदों की बात करें तो इसके बारे में अभी तक कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा कोई जानकारी नहीं दी गई है। वहीं हवलदार के कुल पदों की बात करें तो वह 1075 है। लेकिन यदि आप ऑफिसियल तौर पर पदों की संख्या जानना चाहते हैं, तो आपको थोड़ा सा इंतजार करना होगा। कुछ ही दिनों में SSC के द्वारा MTS के कुल पदों की सूचना जारी कर दी जाएगी।

Multi-Tasking StaffRelease Soon
Havaldar (CBIC & CBN)1075*

SSC MTS Form Apply Fee

जब भी कोई अभ्यर्थी एसएससी एमटीएस फॉर्म को भरता है, तो उसे फॉर्म भरते समय कुछ एप्लीकेशन फी देनी होती है। यह शुल्क छात्रों के केटेगरीज के अनुसार विभिन्न होती है। किस वर्ग के छात्रों और महिलाओं को SSC MTS Form Fill करने में कितना शुल्क देना होगा, इसकी जानकारी नीचे टेबल में दी गई है। इसे पढ़िए और समझिए कि आपके वर्ग में एसएससी एमटीएस के लिए कितनी फी लगेगी।

CategoryFee
General / OBC / EWS₹100
SC / ST / PwBD / Ex‑Servicemen₹0
All Women (any category)₹0

SSC MTS Bharti 2025 Eligibilty Criteria

जो छात्र SSC MTS Bharti 2025 के लिए आवेदन करने वाले हैं, उन सभी को इस फॉर्म को भरने के लिए क्या एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया है, यह जानना आवश्यक है। वैसे तो 10वीं पास छात्र इस फॉर्म को भर सकते हैं, लेकिन इसके साथ क्या नियम हैं और कितनी ऐज होनी चाहिए, यह सभी जानकारी हम आपको इस Eligibility Criteria के क्षेत्र में बताएंगे। इसलिए इसे ध्यान से समझिए।

Educational Qualification

एसएससी एमटीएस भर्ती फॉर्म को भरने के लिए आवेदक को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना आवश्यक है या 10वीं के Exam के बदले आवेदक के पास कोई ऐसा सर्टिफिकेट होना चाहिए जिसे कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा मान्यता प्राप्त हो।आवेदकों को एक बात का और ध्यान रखना है कि जो भी सर्टिफिकेट आवेदक के पास होगा, वह 1 अगस्त 2025 या इससे पहले का होना चाहिए। यदि आपने इसके बाद 10वीं की परीक्षा पास की है, तो आप इस फॉर्म को नहीं भर सकते हैं।

एमटीएस भर्ती के लिए क्या उम्र सीमा रखी गई है?

जैसा कि सभी छात्र जानते हैं कि एसएससी एमटीएस के फॉर्म को भरने के लिए SSC के द्वारा एक ऐज लिमिट तय की जाती है। इसी Age Limit के अंतर्गत आने वाले छात्रों का आवेदन SSC MTS Bharti के लिए स्वीकार किया जाता है।तो सवाल यह है कि यह ऐज लिमिट क्या रखी गई है? तो आपको बता दूं कि न्यूनतम उम्र सीमा तो सभी वर्गों के लिए 18 वर्ष है, लेकिन अधिकतम उम्र सीमा में कई वर्गों को छूट दी गई है, जिसकी जानकारी हम आपको नीचे टेबल में दे रहे हैं। इसे ध्यान से समझिए।

  • एमटीएस के लिए उम्र सीमा – 18 साल से 25 साल
  • हवलदार के लिए उम्र सीमा – 18 साल से 27 साल
वर्ग / श्रेणीअधिकतम आयु में छूट (साल में)
अनुसूचित जाति (SC) / अनुसूचित जनजाति (ST)5 वर्ष
अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC)3 वर्ष
दिव्यांग (PwD – Unreserved)10 वर्ष
दिव्यांग (PwD – OBC)13 वर्ष
दिव्यांग (PwD – SC/ST)15 वर्ष
पूर्व सैनिक (Ex-Servicemen)3 वर्ष (सेवा अवधि घटाकर)
केंद्रीय सरकार के कर्मचारी (UR)40 वर्ष तक
केंद्रीय सरकार के कर्मचारी (SC/ST)45 वर्ष तक
विधवा / तलाकशुदा / परित्यक्ता महिला (UR)35 वर्ष तक
विधवा / तलाकशुदा / परित्यक्ता महिला (SC/ST)40 वर्ष तक

SSC MTS Vacancy 2025 Salary

मैंने आपको इस लेख की शुरुआत में ही बताया था कि जो एसएससी एमटीएस की भर्ती निकली है, इसमें दो पद हैं — पहला तो एमटीएस का है और दूसरा हवलदार का है। तो जाहिर सी बात है कि पद अलग-अलग हैं, तो सैलरी भी अलग-अलग होगी। तो इन दोनों की सैलरी क्या होगी, इसकी पूरी जानकारी हम आपको अभी बताने वाले हैं।

एमटीएस की सैलरी कितनी होगी?

जिन छात्रों का Selection SSC MTS Recruitment 2025 के तहत होगा, उन सभी को 7th Pay Commission के तहत Level-1 Salary दी जाएगी, जो कि ₹18,000 से शुरू होगी और अधिकतम ₹56,900 तक होगी। इसके साथ ही Dearness Allowance और अन्य सुविधाएं, जो सरकारी कर्मचारियों को दी जाती हैं, वह भी दी जाएंगी।

एसएससी हवालदार को कितना वेतन मिलेगा?

SSC MTS Havaldar के पदों पर जिन छात्रों का चयन होगा, उनको कितनी Salary मिलेगी, यह सवाल आपके मन में आ रहा है। तो आपको बता दूं कि आपको भी 7th Pay Commission के तहत Level-1 Salary दी जाएगी, जो कि ₹18,000 से शुरू होती है और अधिकतम ₹56,900 तक जाती है। इसके साथ ही आपको Dearness Allowance और अन्य Bhate भी दिए जाएंगे, जिससे आपकी सैलरी और भी बढ़ जाएगी।

SSC MTS Form Me Documents Kya Kya Chahiye?

कई छात्रों का सवाल है कि SSC MTS का फॉर्म भरने में क्या डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता होती है। तो आपको बता देना चाहता हूं कि इसमें अधिक Documents नहीं लगते हैं। बस आपके पास आपका आधार कार्ड, 10वीं की मार्कशीट, सर्टिफिकेट और कास्ट सर्टिफिकेट होना चाहिए। जो छात्र General Category से आते हैं, उन्हें Caste Certificate देने की आवश्यकता नहीं है।इसके अलावा, यदि आप Divyang हैं या किसी अन्य Quota से हैं, जिसका आपको लाभ प्राप्त करना है, तो उसका भी आपको Certificate देना होगा। यदि आप SSC MTS Document List देखना चाहते हैं, तो नीचे मैंने वह भी दे दिया है।

  • आधार कार्ड
  • 10वीं की मार्कशीट / प्रमाण पत्र
  • सिग्नेचर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • जाती प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल

SSC MTS Selection Process 2025

जो छात्र इस बार फॉर्म भर रहे हैं, उन्हें शायद यह नहीं पता होगा कि एसएससी एमटीएस की सिलेक्शन प्रोसेस कैसे होती है। इसके साथ ही हवलदार की चयन प्रक्रिया कैसी होती है, इन दोनों सवालों का जवाब बहुत आसान है।सबसे पहले छात्रों से ऑनलाइन एप्लीकेशन लिया जाता है, जो कि शुरू हो चुकी है। इसके बाद एडमिट कार्ड जारी किया जाता है और छात्रों का एक CBT Exam (Computer Based Test) होता है। इस Exam में जो छात्र अच्छा प्रदर्शन करते हैं, यानी कि कुल वेकन्सी के हिसाब से जो छात्र सबसे अधिक अंक प्राप्त करते हैं, उन्हें सेलेक्ट कर लिया जाता है।अब जिन छात्रों ने एमटीएस के लिए फॉर्म भरा होता है, उनका तो डायरेक्ट डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होता है और उन्हें जोइनिंग लेटर दे दिया जाता है। लेकिन जो छात्र हवलदार के पद के लिए फॉर्म भरते हैं, उन्हें Physical Efficiency Test (PET) और Physical Standard Test (PST) को पास करना होता है। इसके बाद उनका भी डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होता है और फिर उन्हें भी जोइनिंग लेटर दे दिया जाता है।

क्या किया जाएगा?किसके लिए किया जाएगा?
कंप्यूटर पर परीक्षा ली जाएगी (CBT Test)सभी उम्मीदवारों के लिए (MTS और हवलदार दोनों)
शारीरिक जांच होगी (दौड़, लंबाई आदि देखी जाएगी)केवल हवलदार पद के उम्मीदवारों के लिए
दस्तावेज की जांच और मेडिकल टेस्ट किया जाएगावे सभी उम्मीदवार जो चयन में पास हो जाएंगे

एसएससी एमटीएस एग्जाम में किस विषय से कितने प्रश्न पूछे जाएंगे?

एसएससी एमटीएस का एग्जाम कंप्यूटर के माध्यम से होगा, जिसमें मुख्यतः चार विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे। SSC MTS की एक ही Exam होगी, जो कि दो Sessions में आयोजित की जाएगी।यह ध्यान रखिए कि आपका Exam एक ही होगा, लेकिन उसमें 2 Sessions होंगे। यानी जब आप Exam देने के लिए बैठेंगे, तो आपसे दो सेशन में सवाल पूछे जाएंगे।पहले सेशन में कोई भी नेगटिव मार्किंग नहीं होगी, लेकिन दूसरे सेशन में नेगटिव मार्किंग होगी। इसकी पूरी जानकारी और सिलेबस की जानकारी हम आपको नीचे दे रहे हैं, कृपया इसे ध्यान से समझिए।

सेशनविषय का नामप्रश्नों की संख्याकुल अंकनेगेटिव मार्किंग
सेशन 1गणित20 प्रश्न60 अंकनहीं होगी
रीजनिंग20 प्रश्न60 अंकनहीं होगी
सेशन 2सामान्य ज्ञान25 प्रश्न75 अंक1 अंक कटेगा हर गलत उत्तर पर
अंग्रेजी भाषा25 प्रश्न75 अंक1 अंक कटेगा हर गलत उत्तर पर

SSC MTS Exam Pattern 2025

ज्यादातर छात्रों के मन में यह सवाल होता है कि SSC MTS के एग्जाम में क्या Negative Marking होगी, कितने Questions होंगे, कितने Marks का होगा, और कितना टाइम मिलेगा। इन सभी सवालों का जवाब आपको SSC MTS Exam Pattern में मिल जाएगा, जिसे हम आपको नीचे बता रहे हैं। कृपया ध्यान से पढ़िए और समझिए।

एग्जाम पैटर्न जानकारी
कुल प्रश्न90 प्रश्न
कुल अंक270 अंक
कुल समय90 मिनट
परीक्षा का माध्यमहिंदी और अंग्रेजी (अंग्रेजी विषय छोड़कर)
परीक्षा का प्रकारकंप्यूटर पर आधारित ऑनलाइन परीक्षा
नेगेटिव मार्किंगकेवल सेशन 2 में, हर गलत उत्तर पर 1 अंक की कटौती

How To Fill SSC MTS Form 2025

अधिकतर अभ्यर्थी इस फॉर्म को खुद से भरना चाहते हैं, लेकिन उन्हें पता नहीं है कि SSC MTS का Form कैसे भरें। तो आप हमारे द्वारा नीचे बताए गए Steps को Follow करके बहुत आसानी से SSC MTS Form 2025 को भर सकते हैं।

  • सबसे पहले आपको एसएससी के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। आप Google पर SSC Search करके ऑफिसियल वेबसाइट पर जा सकते हैं। इसके अलावा नीचे आपको इम्पोर्टेन्ट लिंक्स के क्षेत्र में ऑफिसियल वेबसाइट का लिंक मिल जाएगा।
  • जब आप SSC के Official Website पर जाएंगे, तो यहां पर आपको Login करने का और New User Registration का ऑप्शन मिलेगा।
  • यदि आपने एसएससी के Official Website से कोई अन्य Form भरा है, तो आपके पास Login ID होगा, जिससे आपको Login करना है। अन्यथा, आपको New User Register Now पर क्लिक करना है।
SSC MTS Form 2025 login page
  • अधिकतर छात्र नए होंगे और Registration करेंगे, तो आप जैसे ही Register Now पर क्लिक करेंगे, आपके सामने एक Registration Form खुलकर आ जाएगा।
  • इस Form में आपको अपनी सभी जानकारी जो मांगी जाएगी, वह फील कर देनी है और सबमिट करना है।
  • इस प्रकार आप एसएससी के ऑफिसियल वेबसाइट पर Registration कर लेंगे और Register हो जाने के बाद आपको Login ID और Password मिलेगा, जिससे आपको Login करना होगा।
  • जब आप लॉगिन कर लेंगे, इसके बाद आपको एसएससी के ऑफिसियल वेबसाइट के Quick Links के क्षेत्र में Apply का बटन मिलेगा,
SSC MTS Form 2025 apply img
  • जिस पर क्लिक करने के बाद Multi Tasking (Non-Technical) Staff Examination, 2025 के सामने Apply का बटन मिलेगा। इस पर आपको क्लिक करना है।
SSC MTS Form 2025
  • अब आपके सामने SSC MTS Online Apply Form खुल जाएगा, जिसमें आपको अपनी पूरी जानकारी भरनी है, डाक्यूमेंट्स अपलोड करने हैं, और यदि आपको फी लगती है, तो Fee Payment कर देनी है।
  • जब आप फॉर्म को भरकर फाइनल सबमिट कर देते हैं, तो आपको एक रिसीप्ट दी जाती है, जिसे आपको संभालकर अपने पास रख लेना है।

निष्कर्ष

इस लेख में हमने SSC MTS Form 2025 की पूरी जानकारी दी, जैसे कि पदों की संख्या, आवेदन प्रक्रिया, उम्र सीमा, सैलरी, चयन प्रक्रिया, एग्जाम पैटर्न, और जरूरी दस्तावेज़ आदि।अगर यह जानकारी आपके लिए उपयोगी रही है तो इस लेख को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करिए ताकि वे भी समय पर आवेदन कर सकें। धन्यवाद!

Direct Apply PageApply
SSC MTS Form 2025 NotificationDownload
Official WebsiteVisit
Join Whatsapp ChannelJoin
Join Telegram ChannelJoin

FAQs – SSC MTS Form 2025

एसएससी एमटीएस फॉर्म भरने की फीस कितनी है?

SSC MTS के फॉर्म को भरने की फीस ₹100 है। लेकिन यदि आप SC, ST, Divyang (PwD) कैटेगरी से आते हैं या फिर किसी भी वर्ग की महिला अभ्यर्थी हैं, तो आपको कोई भी शुल्क नहीं देना होगा।

एसएससी एमटीएस फॉर्म 2025 को भरने के लिए क्या जनरल केटेगरी के छात्रों को जाती प्रमाण पत्र लगेगा?

नहीं, यदि आप जनरल केटेगरी से आते हैं, तो आपको कास्ट सर्टिफिकेट की आवश्यकता नहीं होगी। लेकिन यदि आप फॉर्म भरते समय EWS Quota सेलेक्ट करते हैं, तो आपको ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट देना अनिवार्य होगा।

क्या एसएससी हवलदार के पोस्ट के लिए फिजिकल टेस्ट होगा?

हां, जो छात्र एसएससी हवलदार का फॉर्म भरते हैं, उन्हें परीक्षा के बाद फिजिकल टेस्ट (शारीरिक दक्षता परीक्षा और शारीरिक मानक परीक्षण – PET/PST) भी देना होगा। यह टेस्ट चयन प्रक्रिया का आवश्यक हिस्सा होता है।

Ritik Raushan (author)

मेरा नाम ऋतिक है, मैं niyuktidarpan.com वेबसाइट का संस्थापक और लेखक हूं। मैं अपने लेखों के माध्यम से पाठकों को मुख्य रूप से सरकारी भर्ती से जुड़ी सभी जानकारी साझा करता हूं। इसके साथ ही, इस वेबसाइट पर जो भी लेख लिखे जाते हैं, उनकी जाँच भी करता हूं ताकि आप तक सभी जानकारी सटीक पहुँचे।

Leave a Reply