Tehsil Development Officer Recruitment 2025: 12वीं पास के लिए निकली तहसील विकास अधिकारी के पदों पर नौकरी जानिए पूरी जानकारी

You are currently viewing Tehsil Development Officer Recruitment 2025: 12वीं पास के लिए निकली तहसील विकास अधिकारी के पदों पर नौकरी जानिए पूरी जानकारी
Tehsil Development Officer Recruitment

Tehsil Development Officer Recruitment 2025: दोस्तों, यदि आप लोग Tehsil Development Officer के पद पर नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं, तो आप सभी के लिए भारत सरकार के विभाग Bhartiya Pashupalan Nigam Limited के द्वारा 2121 पदों पर भर्ती निकाली गई है। यदि आप इस नौकरी को प्राप्त करना चाहते हैं और इसके बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो इस लेख को अंत तक पढ़िए। हम आपको इस लेख में पूरी जानकारी बताएंगे कि किस तरह से आप Bihar Tehsil Development Recruitment के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, क्या eligibility criteria होगी, कितनी salary होगी, इत्यादि जानकारी आपको इस लेख में मिलने वाली है।

Tehsil Development Officer Recruitment 2025 Overview Table

भर्ती का नामTehsil Development Officer Recruitment 2025
विभाग का नामभारतीय पशुपालन निगम लिमिटेड (BPNL)
पद का नामतहसील डेवलपमेंट ऑफिसर
कुल पदों की संख्या2121 पद
आवेदन शुरू होने की तिथि25 अप्रैल 2025
आवेदन की अंतिम तिथि11 मई 2025
चयन प्रक्रियालिखित परीक्षा और इंटरव्यू
परीक्षा का प्रकारMCQ आधारित (50 प्रश्न)
इंटरव्यू अंक50 अंक
सैलरी₹40,000 (लगभग)
आवेदन का माध्यमOnline
ऑफिशियल वेबसाइटVisit

Tehsil Development Officer Recruitment Full Details

Bhartiya Pashupalan Nigam Limited के द्वारा 25 अप्रैल को एक notification जारी किया गया, जिसमें Tehsil Development Officer और कई अन्य पदों पर होने वाली recruitment की जानकारी दी गई है। इस रिक्रूटमेंट से जुड़ी पूरी जानकारी हम आपको इस लेख में बताने वाले हैं।

जैसा कि लेख में हमने आपको बताया कि Tehsil Development Officer के 2121 पदों पर भर्ती निकाली गई है, जिसके लिए भारत के सभी छात्र और छात्राएं आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया 25 अप्रैल से शुरू हो चुकी है और आवेदन की अंतिम तिथि 11 मई 2025 है।

इसके अलावा अन्य जानकारी भी हम आपको इस लेख में देने वाले हैं। साथ ही आपको यह भी बता दें कि नोटिफिकेशन में आपको पूरी डिटेल में Tehsil Development Officer फॉर्म की जानकारी और अन्य पदों की जानकारी मिल जाएगी। आप form को नीचे Important Links के सेक्शन में जाकर download कर सकते हैं। इसके साथ ही आपको आवेदन करने की लिंक और ऑफिसियल वेबसाइट की लिंक भी Important Links के सेक्शन में मिलेगी, जिससे आप डायरेक्ट इन वेबसाइट्स पर जाकर आवेदन कर सकेंगे।

इसे भी पढ़े

Tehsil Development Officer Recruitment: Important Date

Notification Release 25 April 2025
Online Apply Start 25 April 2025
Tehsil Development Officer Apply Last Date11 May 2025
Admit Card Release Date Not Announced
Exam Date Soon

Tehsil Development Officer Eligibility Criteria

यदि आप Tehsil Development Officer के पद पर नौकरी करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा। ऑनलाइन आवेदन के लिए कुछ महत्वपूर्ण शर्तें रखी गई हैं, जिन्हें यदि आप पूरा करते हैं, तो आप इस form को भर सकेंगे और एग्जाम पास करके इस नौकरी को प्राप्त कर सकेंगे। वे शर्तें क्या हैं, वह नीचे दी गई हैं। इसे पढ़िए और समझिए कि क्या आप इस पोस्ट के लिए आवेदन कर सकेंगे या नहीं कर सकेंगे।

Tehsil Development Officer Educational Qualification

  • आवेदक किसी भी विषय में 12वीं पास होना चाहिए,
  • जोकि किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड/संस्थान से पास होना चाहिए।

Age Limit

न्यूनतम उम्र 21 साल
अधिकतम 40 साल

Tehsil Development Officer Vacancy Details

आपको हमने पहले ही बताया है कि 2121 पदों पर Tehsil Development Officer की vacancy निकाली गई है, लेकिन इसकी पूरी जानकारी हम आपको नीचे दे रहे हैं कि किस राज्य में कितने पदों के लिए vacancy निकली है। यदि आप इसे समझ लेंगे तो आप application करते समय सही राज्य का चुनाव कर सकेंगे।

राज्य का नामतहसील विकास अधिकारी पदों की संख्या
उत्तर प्रदेश350
मध्य प्रदेश250
राजस्थान200
छत्तीसगढ़150
बिहार150
झारखंड100
हरियाणा93
पंजाब97
गुजरात150
महाराष्ट्र150
हिमाचल प्रदेश50
उत्तराखंड50
कर्नाटक122
ओडिशा114

Tehsil Development Officer Salary

Tehsil Development Officer के पद पर यदि आप लोग नौकरी करते हैं, तो आप सभी को सातवें वेतन आयोग के तहत वेतन दिया जाएगा। इसके साथ ही जितने भी benefits एक सरकारी कर्मचारी को दिए जाते हैं, वे सभी आपको मिलेंगे। जब आप joining करेंगे, तो आपकी starting salary लगभग ₹40,000 के आसपास होगी, जो कि समय के साथ-साथ बढ़ती रहेगी।

In Hand Salary ₹40000
Allowance Included

Tehsil Development Officer Bharti Selection Process

तहसील विकास अधिकारी के लिए जब आप आवेदन करेंगे, उसके बाद एक सूचना जारी की जाएगी जिसमें आपके एग्जाम की जानकारी होगी और इसके लिए admit card भी जारी किया जाएगा। जब आप exam qualify कर लेंगे, उसके बाद आपका इंटरव्यू होगा। यदि आप अच्छा performance करते हैं, तो आपका सिलेक्शन हो जाएगा।

  • Written Exam (MCQ Based)
  • Interview
  • Final Merit List
Written Exam50 Marks
Interview 50 Marks

तहसील विकास अधिकारी चयन प्रकिया

  • सबसे पहले तहसील विकास अधिकारी की एग्जाम होगी, जिसमें आपसे MCQ based 50 questions पूछे जाएंगे। हर एक सही उत्तर पर आपको एक अंक मिलेगा और यदि आप गलत उत्तर देते हैं, तो कोई भी negative marking नहीं होगी। यदि आप qualify करना चाहते हैं, तो आपको इस exam में कम से कम 50% marks लाने होंगे, तभी आप अगले स्टेज यानी interview के लिए क्वालीफाई हो सकेंगे।
  • जब आप एग्जाम क्वालीफाई कर लेते हैं, तो आपका इंटरव्यू होगा, जिसके लिए एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा। आपका इंटरव्यू 50 अंकों का होगा, जिसमें आपको कम से कम 50% मार्क्स लाने होंगे।
  • जब आप exam और interview दोनों क्वालीफाई कर लेते हैं, उसके बाद देखा जाएगा कि आपने कुल कितने मार्क्स स्कोर किए हैं। यदि आप 2121 की rank list में आते हैं, तो आपका सिलेक्शन कर लिया जाएगा।
Subject Question Marks
English88
Hindi 88
Math 88
Reasioning 88
Daily Science 88
Basic Computer1010
Total 5050

Tehsil Development Officer Recruitment Application Fee

Tehsil Development Officer Application Fee ₹944
Payment Online

Tehsil Development Officer Online Apply Kaise Karen

  • आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले official website पर जाना होगा। इस वेबसाइट का लिंक हम आपको नीचे Important Links के क्षेत्र में दिए हैं, वहां पर क्लिक करके डायरेक्ट website पर जा सकते हैं।
  • Website पर आपको Apply Online का ऑप्शन मिलेगा, उस पर आपको क्लिक करना होगा।

Tehsil Development Officer Recruitment 2025

  • आपके सामने एक सूचना ओपन हो जाएगी, जिसे आपको पढ़ना है, और सूचना के अंदर ही आपको सबसे ऊपर अप्लाई ऑनलाइन का बटन दिखेगा, उस पर आपको क्लिक करना होगा।
Tehsil Development Officer Recruitment 2025
  • आवेदन करने का फॉर्म आपके सामने खुल जाएगा, जिसमें आपको सबसे पहले Select Job पर क्लिक करना है और तहसील विकास अधिकारी पर क्लिक करना है।
Tehsil Development Officer Recruitment 2025
  • इसके बाद आपको जो भी जानकारी form में मांगी गई है, वह सभी आपको डालनी होगी और अपना फोटोग्राफ और सिग्नेचर अपलोड करना होगा। इसके बाद नेक्स्ट बटन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको payment करना होगा, और जो भी रिसीप्ट आपको मिले payment करने के बाद, उसे अपने पास रखना है। इस receipt के द्वारा ही आप आगे अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे और exam दे सकेंगे।

निष्कर्ष

इस लेख के माध्यम से हमने आपको Tehsil Development Officer Recruitment 2025 की सभी महत्वपूर्ण जानकारी बताई और अंत में application की प्रक्रिया भी बताई। मुझे उम्मीद है कि आपको यह लेख बहुत पसंद आया होगा। यदि पसंद आया है, तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करिए ताकि वह भी इस नौकरी को प्राप्त करें और अपना career बना सकें। धन्यवाद।

Direct Apply Link Apply Now
Short Notice View
Tehsil Development Officer and Other Post NotificationView
Official Website Visit
Join Whatsapp For New Update Join

FAQs – Tehsil Development Officer Recruitment

Tehsil Development Officer के पद के लिए आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?

Application की अंतिम तिथि 11 मई 2025 है। इसके बाद आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

क्या तहसील विकास अधिकारी की परीक्षा में नेगटिव मार्किंग है?

नहीं, exam में नेगटिव मार्किंग नहीं है। केवल सही उत्तर पर 1 अंक मिलते हैं।

Leave a Reply