UPSC NDA 2 vacancy 2025: 406 पदों पर निकली हैं भर्ती, जानिए कौन कर सकते आवेदन और अन्य जानकारी

You are currently viewing UPSC NDA 2 vacancy 2025: 406 पदों पर निकली हैं भर्ती, जानिए कौन कर सकते आवेदन और अन्य जानकारी

UPSC NDA 2 vacancy 2025: यदि आप UPSC NDA 2 Exam की तैयारी कर रहे थे और वेकन्सी का इंतजार कर रहे थे, तो आप सभी का इंतजार अब खत्म हो चुका है क्योंकि UPSC NDA 2 Vacancy 2025 की notification जारी कर दी गई है। जितने भी बाहरवीं पास स्टूडेंट्स हैं, वे सभी इस फॉर्म को भर सकेंगे। आपको पूरी जानकारी इस वेकन्सी से संबंधित इस लेख में मिलने वाली है। साथ ही आवेदन कैसे करना है, इसकी भी जानकारी हम आपको इस लेख में देंगे। इसलिए आपसे अनुरोध है कि इस लेख को अंत तक पढ़िए ताकि आपको सभी जानकारी और आवेदन प्रक्रिया की सही जानकारी मिल सके।

UPSC NDA 2 kya Hain ?

दोस्तों, UPSC NDA 2 Recruitment 2025 की जानकारी देने से पहले मैं आपको यह बताना चाहूंगा कि UPSC NDA 2 क्या है, क्योंकि बहुत सारे ऐसे स्टूडेंट्स हैं जिन्हें UPSC NDA 2 की जानकारी नहीं है और उन्हें यह नहीं पता है कि वे UPSC NDA 2 Exam देकर किस पद पर नौकरी पा सकते हैं।सबसे पहले UPSC NDA 2 Bharti की बात करें तो यह भर्ती NDA के द्वारा विभिन्न पदों पर निकाली जाती है, जिसके लिए 12वीं पास और स्नातक पास स्टूडेंट्स आवेदन कर सकते हैं। जो भी स्टूडेंट्स इस एग्जाम को पास करते हैं, उन्हें विभिन्न पदों पर Air Force, Army, Navy और अन्य भारत की डिफेंस एजेंसीज में नौकरी करने का मौका मिलता है।

आपको बता दें कि National Defence Academy का जो एग्जाम होता है, वह UPSC के द्वारा कंडक्ट कराया जाता है, जिस वजह से इसे UPSC NDA 2 Recruitment कहा जाता है।अब हम आपको UPSC NDA 2 Vacancy 2025 की पूरी जानकारी देंगे ताकि आपको यह पता चल सके कि इस भर्ती के लिए यदि आप आवेदन देते हैं तो आप किस पद पर नौकरी कर सकेंगे, क्या एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया होगी, कितने पदों पर भर्ती निकली है, इत्यादि सभी जानकारी आपको मिलने वाली है। इसलिए आप इस लेख को अंत तक ध्यान से पढ़िए

UPSC NDA 2 vacancy 2025 Notification Details In Hindi

लाखों स्टूडेंट्स हैं जो UPSC NDA 2 Bharti का इंतजार कर रहे हैं। उन्हें बता दें कि इस बार NDA के द्वारा 406 पदों पर यह वेकन्सी निकाली गई है, जिसके लिए भारत के जो भी विद्यार्थी मान्यता प्राप्त स्कूल या कॉलेज से किसी भी विषय में 12वीं पास हैं, वे सभी आवेदन कर सकते हैं और NDA के तहत भारत में आर्मी, नेवी और एयर फाॅर्स के विभिन्न पदों पर नौकरी कर सकते हैं।आवेदन करने की प्रक्रिया 28 मई 2025 से शुरू हो चुकी है और आवेदन की अंतिम तिथि 17 जून 2025 रखी गई है। यदि आप UPSC NDA 2 Bharti के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए ऑनलाइन आवेदन UPSC NDA 2 की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं। इस वेबसाइट का लिंक और साथ ही जो यह भर्ती निकली है, उसका नोटिफिकेशन का लिंक हम आपको नीचे इम्पोर्टेन्ट लिंक्स के सेक्शन में दे देंगे, जहां से आप मात्र एक क्लिक में इस नोटिफिकेशन को डाउनलोड कर सकेंगे और साथ ही ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर के आवेदन भी कर सकेंगे। इसलिए Important Links के सेक्शन में अवश्य जाइए।

इसे भी पढ़े

UPSC NDA 2 vacancy 2025: OverView Table

लेख का नाम UPSC NDA 2 vacancy 2025
परीक्षा की तिथि14 सितंबर 2025
कुल पदों की संख्या406 पद
आवेदन प्रारंभ तिथि28 मई 2025
आवेदन की अंतिम तिथि17 जून 2025
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन (UPSC की ऑफिसियल वेबसाइट पर)
योग्यता 12वीं पास या स्नातक पास छात्र आवेदन कर सकते हैं
आयु सीमाआधिकारिक नोटिफिकेशन देखें
पदों के प्रकारआर्मी, नेवी, एयरफोर्स और अन्य डिफेंस एजेंसी के पद

UPSC NDA 2 Exam Important Dates

ऑनलाइन आवेदन सुरु 28 मई 2025
यूपीएससी एनडीए आवेदन की अंतिम तिथि 17 जून 2025
एडमिट कार्ड जाड़ी होने की तिथि परीक्षा से एक सप्ताह पहले
एग्जाम की तारीख 14 सितम्बर

यूपीएससी एनडीए भर्ती फॉर्म आवेदन शुल्क 2025

General, EWS, OBC ₹100
Others कोई चार्ज नहीं

UPSC NDA 2 Form Post wise Details

AcademyWingsNo. of Vacancies
NDAArmy208 (जिसमें 10 महिला उम्मीदवारों के लिए)
Navy42 (जिसमें 05 महिला उम्मीदवारों के लिए)
Air Force – Flying92 (जिसमें 02 महिला उम्मीदवारों के लिए)
Air Force – Ground Duties (Tech)18 (जिसमें 02 महिला उम्मीदवारों के लिए)
Air Force – Ground Duties (Non Tech)10 (जिसमें 02 महिला उम्मीदवारों के लिए)
Naval Academy10+2 Cadet Entry Scheme36 (जिसमें 04 महिला उम्मीदवारों के लिए)

UPSC NDA 2 Eligibilty Criteria kya Hai?

यदि आप UPSC NDA 2 का एग्जाम फॉर्म भरने वाले हैं, तो आपको form भरने से पहले इसकी एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया की जानकारी होनी चाहिए। इस criteria के अंतर्गत सबसे महत्वपूर्ण आपकी एजुकेशन क्वालिफिकेशन और आपकी उम्र सीमा है, जिसकी जानकारी हम आपको देंगे। यदि आप विस्तार से एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया के बारे में पढ़ना चाहते हैं, तो इसके लिए आप नोटिफिकेशन डाउनलोड कर सकते हैं, जिसका लिंक आपको नीचे Important Links के क्षेत्र में मिल जाएगा।

यूपीएससी एनडीए के लिए शैक्षणिक योग्यता

Post Name Qualification
NDA किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से आवेदक 12वीं पास होना चाहिए।
NAआवेदक विज्ञान विषय से 12 वीं किया होना चाहिए।

NDA 2 Form ke liye age kya Honi Chahiye?

जिन अभ्यर्थी का जन्म 02 जनवरी 2007 से 01 जनवरी 2010 के बीच में हुआ होगा वही इस फार्म के लिए आवेदन कर सकते हैं।

यूपीएससी एनडीए का परीक्षा कैसे होगा?

  • सबसे पहले आपका लिखित परीक्षा होगा।
  • इसके बाद इंटरव्यू होगा।

लिखित परीक्षा में क्या पूछा जायेगा और कितने अंक का होगा ?

पेपरअंकप्रश्नों की संख्यासमयसिलेबस
पेपर 1- गणित3001202.5 घंटेबीजगणित, त्रिकोणमिति, ज्यामिति, सांख्यिकी, आदि।
पेपर 2- सामान्य योग्यता परीक्षा (GAT)600150 (अंग्रेज़ी: 50, सामान्य ज्ञान: 100)2.5 घंटेइंग्लिश, सामान्य ज्ञान विज्ञान, इतिहास, भूगोल इत्यादि

नोट – गलत उतर देने पर 1/3 अंक काट लिए जाएंगे।

यूपीएससी एनडीए के इंटरव्यू में क्या प्रश्न पूछे जाएंगे?

यदि आप लिखित परीक्षा पास कर लेते हैं और आपका इंटरव्यू होता है, तो उसमें आपसे कौन-कौन से प्रश्न पूछे जाएंगे, यह कितने अंकों का होगा, और आपको कैसी तैयारी करके जाना चाहिए—इसकी जानकारी हम आपको देने वाले हैं। इसे ध्यान से समझिए ताकि आप interview में अच्छे मार्क्स प्राप्त कर सकें और आपका नाम final merit list में आ सके।

  • इंटरव्यू 5 दिनों का होगा जिसमें निचे दिए सभी टेस्ट होंगे –
  • स्क्रीनिंग
  • माइंड टेस्ट
  • ग्रुप वर्क टेस्ट
  • पर्सनल इंटरव्यू
  • अंत में डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन होगा इसके बाद फाइनल मेरिट लिस्ट निकलती हैं।

UPSC NDA 2 vacancy 2025 Apply Process

यदि आप NDA 2 Vacancy के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको UPSC की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। इसका link हम आपको नीचे Important Links के क्षेत्र में दे देंगे। इसके साथ ही यदि आप सीधे डायरेक्ट एप्लीकेशन पेज पर जाना चाहते हैं, तो उसका link भी आपको मिल जाएगा।उस लिंक पर क्लिक करने के बाद, यदि आप पहली बार आवेदन कर रहे हैं तो आपको registration form भरना होगा। इसके बाद आपको एक user ID और password मिलेगा, जिसके द्वारा आपको ऑनलाइन एप्लीकेशन पूरा करना है।

यदि आप ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको YouTube पर UPSC NDA 2 Vacancy Online Apply Full Process का वीडियो देखना है। उसके बाद ही खुद से आवेदन करना है।यदि आप खुद से आवेदन नहीं करना चाहते हैं, तो आप अपने नजदीकी साइबर कैफ जा सकते हैं। वहां से भी आप बहुत आसानी से इस form के लिए आवेदन करवा सकेंगे।

UPSC NDA 2 Vacancy Correction Window Open Date?

यदि आप UPSC NDA 2 form को भर रहे हैं और आपने कोई गलती कर दी है, तो आप उसे फिर से सुधार नहीं पाएंगे क्योंकि इस फॉर्म के लिए कोई भी correction window ओपन नहीं होगा। इसलिए जब आप इस फॉर्म को भरें, तो बारीकी से सभी फॉर्म में दी गई जानकारी को पढ़ें, उसके बाद ही फॉर्म को भरें ताकि आपसे कोई भी गलती न हो।यदि आपने गलती कर दी, तो आपका फॉर्म भी रिजेक्ट हो सकता है और आपको रिफंड भी नहीं मिलेगा।

UPSC NDA 2 Exam Result Date?

अभी UPSC के द्वारा NDA 2 Exam की result date का अनाउंसमेंट नहीं किया गया है। आपको बता दें कि इस भर्ती की परीक्षा 14 सितंबर को होने वाली है। उसके कुछ दिनों बाद ही इस एग्जाम का result भी घोषित कर दिया जाएगा।यानी यदि आपका एग्जाम सितंबर में है, तो आपका रिजल्ट अक्टूबर तक घोषित हो सकता है।

निष्कर्ष

इस लेख में हमने आपको UPSC NDA 2 Vacancy 2025 से जुड़ी सभी जानकारी दी है। यदि आपने इस लेख को पूरा पढ़ा होगा तो आपने जाना होगा कि किस तरह से हम UPSC NDA 2 form को भर सकते हैं, इसके लिए क्या क्राइटेरिया है और कितने पदों पर वेकन्सी निकली है।मुझे उम्मीद है कि आप सभी को यह लेख पसंद आया होगा। यदि आपको यह लेख पसंद आया है तो इस लेख को अपने और दोस्तों के साथ शेयर करिए। धन्यवाद

Apply Direct LinkApply
UPSC NDA 2 vacancy 2025 Notification PDFDownload
Official WebsiteVisit
Join Whatsapp ChannelJoin
Join Telegram ChannelJoin

FAQs -UPSC NDA 2 vacancy 2025

UPSC NDA 2 Exam कब होगी?

UPSC NDA 2 Exam 14 सितंबर 2025 को आयोजित की जाएगी।

UPSC NDA 2 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?

आवेदन की अंतिम तिथि 17 जून 2025 है।

Ritik Raushan (author)

मेरा नाम ऋतिक है, मैं niyuktidarpan.com वेबसाइट का संस्थापक और लेखक हूं। मैं अपने लेखों के माध्यम से पाठकों को मुख्य रूप से सरकारी भर्ती से जुड़ी सभी जानकारी साझा करता हूं। इसके साथ ही, इस वेबसाइट पर जो भी लेख लिखे जाते हैं, उनकी जाँच भी करता हूं ताकि आप तक सभी जानकारी सटीक पहुँचे।

Leave a Reply